बुधवार, 16 अक्टूबर 2013

19 साल की युवती ने एकसाथ चार बच्‍चों को जन्‍म दिया

मैसूर. कर्नाटक में 19 साल की युवती ने एकसाथ चार बच्‍चों को जन्‍म दिया। इनमें दो लड़के और दो लड़कियां हैं। युवती ने मैसूर के चेलूवांबा अस्‍पताल में इन बच्‍चों को जन्‍म दिया। डॉक्‍टरों के मुताबिक, युवती और चारों बच्‍चे स्‍वस्‍थ हैं। इन बच्‍चों का जन्‍म विजयदशमी के ठीक एक दिन बाद मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे हुआ। जिस युवती ने चार बच्‍चों को जन्‍म दिया है, उसका नाम नंदनी है और वह चमारंजनगारा जिले की रहने वाली है। नंदनी के पति का नाम महेश है और वह पेशे से किसान हैं। एकसाथ चार बच्‍चे घर आने से महेश बेहद खुश है।
19 साल की युवती ने एकसाथ चार बच्‍चों को जन्‍म दिया
डॉक्‍टरों के मुताबिक, 10 लाख में कोई एक महिला ऐसी होती है, जो चार बच्‍चों को जन्‍म देती है। यह बहुत ही रेयर केस है। चेलूवांबा अस्‍पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉक्‍टर बीएस कृष्‍णमूर्ति ने बताया कि नंदिनी को सोमवार को अस्‍पताल लाया गया था। नंदनी ने पहली बार बच्‍चों को जन्‍म दिया है। उसके बच्‍चों का वजन 1.1 से लेकर 1.5 किलो तक है।

डॉक्‍टर कृष्‍णमूर्ति ने बताया कि 10 साल पहले उनके सामने एक ऐसा मामला सामने आया था, जब मैसूर के ग्रामीण इलाके की एक महिला ने चार बच्‍चों को जन्‍म दिया था। बता दें कि मैसूर के चेलूवांबा अस्‍पताल में प्रतिदिन 40 से 45 डिलीवरी होती हैं, लेकिन खास बात यह है कि इस अस्‍पताल में प्रति माह औसतन 12 जुड़वां बच्‍चे जन्‍म लेते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें