बुधवार, 16 अक्टूबर 2013

बाड़मेर विचित्र बालक का जन्म ,तीन पाँव तीन हाथ दो मुंह


बाड़मेर विचित्र बालक का जन्म ,तीन पाँव तीन हाथ दो मुंह 




बाड़मेर शहर के राजकीय अस्पताल के शिशु वार्ड में बुधवार को एक महिला ने विचियरा बालक को जन्म दिया। इस बालक के तीन पाँव ,तीन हाथ ,दो मुंह थे ,बालक थोड़ी देर बाद मृत घोषित कर दिया गया ,लोगो को सूचना मिली तो बालक को देखने वालो की भरी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगो के लिए कोतुहल का विषय हो गया बालक।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें