बुधवार, 16 अक्टूबर 2013

सूरत से आई किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार


सूरत से आई किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार 
जोधपुरसूरत से जोधपुर आई एक किशोरी से कुछ लोगों द्वारा शोभावतों की ढाणी इलाके की एक फैक्ट्री में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह दो आरोपी पीडि़ता को वापस सप्लायर के पास छोडऩे जा रहे थे, तभी शास्त्री नगर पुलिस ने संदेह के आधार पर उन्हें पकड़ लिया। पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने फैक्ट्री मालिक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शास्त्री नगर पुलिस इस मामले में एक स्थानीय महिला और उसके दो साथियों के बारे में तहकीकात कर रही है। 

डीसीपी (पश्चिम) अजयपाल लांबा ने बताया कि मंगलवार अलसुबह शास्त्री नगर थानाधिकारी खलील अहमद की टीम ने करीब 5 बजे गश्त के दौरान दो युवकों के साथ एक किशोरी को संदिग्ध हालात में घूमते हुए देखा। पुलिस टीम संदेह के आधार पर इन्हें थाने ले गई और महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में किशोरी से पूछताछ की, तो उसने खुद के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की जानकारी दी। पुलिस ने इस संबंध में अजय, मोनिका, राजू उर्फ राजकुमार जैन, फैक्ट्री मालिक श्याम दाधीच, लक्ष्मण और महिपाल राणा के खिलाफ गैंग रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने मूलतया रोहट के बीठू हाल शोभावतों की ढाणी निवासी श्याम दाधीच, शोभावतों की ढाणी निवासी लक्ष्मण मेघवाल और चूरू के सोमासर निवासी महिपाल जाट को गिरफ्तार किया गया है।

मोनिका ने बुलाया, दो अन्य ने आरोपियों के हवाले किया

जांच अधिकारी एसीपी (पश्चिम) चंचल मिश्रा के अनुसार प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि मोनिका ने पीडि़ता को राजू उर्फ राजकुमार जैन और अजय के मार्फत सोमवार को जोधपुर बुलाया था। इन्होंने उसे एक होटल में रुकवाया और रात को शोभावतों की ढाणी निवासी लक्ष्मण मेघवाल पुत्र कानाराम और चूरू के सोमासर निवासी महिपाल जाट पुत्र रामसिंह के हवाले कर दिया। ये दोनों आरोपी किशोरी को शोभावतों की ढाणी इलाके में श्याम दाधीच पुत्र मिश्रीलाल की फैक्ट्री में ले गए। वहां तीनों ने उससे ज्यादती की। मंगलवार अलसुबह करीब 5 बजे लक्ष्मण और महिपाल उसे वापस होटल छोडऩे जा रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि मोनिका के खिलाफ पूर्व में पीटा के तहत चालान भी हो चुका है। बंगाल की पीडि़ता के सूरत से जोधपुर पहुंचने तक के तथ्यों की पुलिस पड़ताल कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें