बुधवार, 16 अक्टूबर 2013

मेरी अडंरगारमेंट तक धोते थे अश्मित"

मेरी अडंरगारमेंट तक धोते थे अश्मित"

मुबंई। अपने कारनामों से हमेशा विवादों में रहने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने अपने पुराने प्रेमी अश्मित पटेल के बारे एक बड़ा खुलासा किया हैं।

वीना ने कहा कि बिग बॉस सीजन 4 मे अश्मित पटेल अडंरगारमेंट धोते थे लेकिन मैं यह बता दूं कि केवल मैं अस्मित के अंडरगारमेंट नहीं धोती थी,अस्मित भी मेरे अंडरगारमेंट धोता था और वो भी अपने मन और पूरे प्यार से। वीना मलिक को अश्मित के साथ अंतिम बार फिल्म "सुपरमॉडल" मे देखा गया था।

मीडिया से बातचीत के दौरान वीना से पूछा गया कि क्या उनके (वीना-अश्मित) बीच कॉल्ड वॉर से उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री पर कोई असर पड़ेगा। तो वीना कहती है कि नहीं-नहीं,बल्कि केमिस्ट्री और ज्यादा नजर आएंगी। इससे पहले सवाल में वीना ने शर्लिन चोपड़ा को पोर्न स्टार कह डाला तो खुद के इंटरनेशनल हस्ती बनाने से भी नहीं चुकीं।

वीना ने कहा कि बिग बॉस सीजन 4 में जब हम एक साथ थे,तो उस समय हमारे बीच में बहुत कुछ था,इतना कुछ कि अश्मित तो बिग बॉस में कभी-कभी मेरी लान्शरे (अंडरवीयर) तक धोते थे। कभी-कभी मैं अश्मित को अपनी हाई हील्स से मार देती।

उसके बाद हम अलग हो गए। और अब जब दोबारा एक साथ बड़े पर्दे पर हमारी केमिस्ट्री को नया मोड़ मिलने जा रहा है, तो ऎसे में हम भला पीछे क्यों हटे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें