बुधवार, 16 अक्टूबर 2013

राजस्थान विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन प्रक्रिया अगले महीने



जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में वष्ाü 2014 की परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इस बार अब तक की तैयारी के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया नवम्बर माह में ही शुरू हो पाएगी। अभी तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए निविदा प्रक्रिया ही चल रही है। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि पिछली बार की भारी खामियों से सबक लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी प्रक्रिया को छात्रों के हित में बनाने की तैयारी कर दी है। इस बार आवेदन प्रक्रिया किसी एक फर्म से करवाने की बजाय दो फर्मो को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए बकायदा नियम बनाए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय की तैयारी के मुताबिक स्नातक स्तर (यूजी) और स्नातकोत्तर स्तर (पीजी ) के आवेदन पत्र अलग-अलग फर्मो के माध्यम से भरवाए जाएंगे। दोनों आवेदन अलग-अलग फर्मो से करवाने के कारण काम में देरी नहीं होगी।
राजस्थान विश्वविद्यालय परीक्षा आवेदन प्रक्रिया अगले महीने


देरी का खामियाजा भुगता छात्रों ने

पिछले साल आवेदन प्रक्रिया में देरी का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ा था। जनवरी तक पीजी की आवेदन प्रक्रिया चलती रही थी। इसके बाद एन समय पर परीक्षा केंद्र बदलने पर भी देरी हुई। इस पूरी प्रक्रिया के कारण परीक्षा परिणाम देरी से आए जिसके चलते कई छात्रों को दूसरे संस्थानों में प्रवेश से वंचित होना पड़ा था।




- आवेदन प्रक्रिया के लिए निविदा जारी कर दी गई है। नवम्बर में परीक्षा आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार सब समय पर हो रहा है।

- डॉ. पी. एल. रैगर, परीक्षा नियंत्रक, राजस्थान विवि

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें