झुंझुनूं। आसाराम के काले कारनामें उजागर होने के बाद कल एक और बाबा पर महिला के यौन शोषण का आरोप लगा है। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के बगड थाना इलाके में अशोक नगर स्थित पाबूधाम आश्रम के संचालक के खिलाफ एक महिला श्रद्धालू ने छेड़छाड़ करने और जबरन कपडे फाड़ने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार डूलाना महेन्द्रगढ निवासी महिला ने दर्ज मामले में कहा है कि वह सात आठ साल से आश्रम पर आती रही है। पिछले हफ्ते भी वह आश्रम में गई थी। वहां आश्रम के संचालक मलसिंह पुत्र लादू सिंह राजपूत ने उसे अलग कमरे में बुलाया तथा छेड़छाड़ करने लगा और छीना झपटी कर कपडे फाड़ दिए। वह बचकर भागने लगी। आरोपी ने उसे धमकी दी कि वह तंत्र विद्या से उसे मिट्टी में मिला देगा।
कहा जाता है कि कथित बाबा मलसिंह के बगड़ स्थित आश्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता तथा प्रशासन एवं पुलिस के कई अधिकारी आते रहते हैं। इससे बाबा का आम लोगों पर बड़ा प्रभाव रहता है। लोगों का कहना है कि कथित बाबा मलसिंह भगवा वस्त्र धारण करने से पहले शराब का धंधा करता था कि अचानक वह बाबा बनकर पाबूजी की सेवा करने लगा। उसके आश्रम में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा तथा उत्तरप्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालू आने लगे और वह बड़ा साधू बन गया।
नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में आसाराम प्रकरण के बाद पुलिस भी इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेने लगी हैं। झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि महिला की शिकायत पर मलसिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 एवं 508 के तहत प्रकरण दर्ज कर महिला थाना प्रभारी ने जांच शुरू कर दी हैं।
पुलिस के अनुसार डूलाना महेन्द्रगढ निवासी महिला ने दर्ज मामले में कहा है कि वह सात आठ साल से आश्रम पर आती रही है। पिछले हफ्ते भी वह आश्रम में गई थी। वहां आश्रम के संचालक मलसिंह पुत्र लादू सिंह राजपूत ने उसे अलग कमरे में बुलाया तथा छेड़छाड़ करने लगा और छीना झपटी कर कपडे फाड़ दिए। वह बचकर भागने लगी। आरोपी ने उसे धमकी दी कि वह तंत्र विद्या से उसे मिट्टी में मिला देगा।
कहा जाता है कि कथित बाबा मलसिंह के बगड़ स्थित आश्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता तथा प्रशासन एवं पुलिस के कई अधिकारी आते रहते हैं। इससे बाबा का आम लोगों पर बड़ा प्रभाव रहता है। लोगों का कहना है कि कथित बाबा मलसिंह भगवा वस्त्र धारण करने से पहले शराब का धंधा करता था कि अचानक वह बाबा बनकर पाबूजी की सेवा करने लगा। उसके आश्रम में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा तथा उत्तरप्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालू आने लगे और वह बड़ा साधू बन गया।
नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में आसाराम प्रकरण के बाद पुलिस भी इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेने लगी हैं। झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप का कहना है कि महिला की शिकायत पर मलसिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 एवं 508 के तहत प्रकरण दर्ज कर महिला थाना प्रभारी ने जांच शुरू कर दी हैं।