रविवार, 15 सितंबर 2013

विकास के लिए राज्यसरकार कृत संकलिपत

जिला मुख्यालय पर राजीव सेवा केन्द्रों का लोकार्पण

विकास के लिए राज्यसरकार कृत संकलिपत


बाडमेर, 15 सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कहा है कि सरकार आमजन के साथ और विकास के लिए कृत संकलिपत है। आधुनिक युग में संचार की महत्ती भूमिका है तथा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्æ इस दिशा में फायदे मंद साबित होंगे। वह रविवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट तथा जिला परिषद में निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के लोकार्पण के पश्चात भगवान महावीर टाउन हाल में आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर चौधरी ने बताया कि राजीव गांधी सेवा केन्æों के निर्माण से जिला मुख्यालय पर आने वाले ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे आवश्यकता सेवाएं बिजली पानी के बिल का जमा होना, नामान्तरण संबंधी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त करना आदि सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही इन केन्द्रों पर उनके विश्राम के लिए पुख्ता प्रबन्ध किया गया है। कलेक्ट्रेट में निर्मित सेवा केन्द्र में क्षेत्रीय सांसद का कार्यालय भी स्थापित किया जाएगा जहां सांसद से परिवेदनाएं प्रस्तुत की जा सकेगी। उन्होने बताया कि बाडमेर में रिफार्इनरी के निर्माण से जिले समेत प्रदेश का चहुमुखी विकास होगा। उन्होने 22 सितम्बर को रिफार्इनरी के शिलान्यास के मौके पर अधिक से अधिक संख्या में लोगों से भाग लेने का आहवान किया।
चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने बिजली, पानी एवं सड़क निर्माण सहित ग्रामीण विकास के सपने को पूर्ण किया है। बीपीएल चयनित परिवारों का राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता मुहैया करार्इ जा रही है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, निशुल्क दवा वितरण योजना, 10 लाख बीपीएल परिवारों को मुख्यमंत्री आवास लोक सेवा गांरटी अधिनियम, 2011 योजना व बीपीएल परिवार को 1 रूपए किलो गेहूं की योजना के बारे में विस्तार से बताया। 
इस मौके पर क्षेंत्रीय सांसद हरीश चौधरी ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास को लेकर कोर्इ कमी नहीं आने देगें। उन्होने कहा कि विकास को विवाद से जोडना उचित नहीं है तथा विकास में सभी की सामुहिक सहभागिता आवश्यक है। उन्होने बताया कि इतिहास गवाह है कि जो लोग समय के साथ नहीं चले है वे विकास से पिछड गये है। उन्होने उम्मीद जतार्इ कि आने वाले समय में बाडमेर तथा जैसलमेर देश का नेतृत्व करेंगे तथा यहां ऊर्जा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सम्भावनाएं विकसित होगी। 
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्æ भवन विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होने कहा कि राजीव गांधी सेवा केन्æों में कम्प्यूटरों के माध्यम से भुमि संबंधी कार्यो की सूचनाएं सुलभ हो सकेगी। कार्यक्रम को विधायक मेवाराम जैन तथा पदमाराम मेघवाल, श्रम सलाहकार समिति के अध्यक्ष गफूर अहमद तथा पशुपालन कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष खेताराम देवासी, बालोतरा सहकारी भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खान ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू समेत जिले के प्रधान, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य समेत बडी संख्या में जन प्रतिनिधि तथा अधिकारी उपसिथत थे। प्रारम्भ में अतिरिक्त कलेक्टर अरूण पुरोंहित ने स्वागत भाषण दिया तथा अन्त में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. जसवन्तसिंह मायला ने किया।
-2-
अधिस्वीकृत पत्रकारों को लैपटाप वितरित
बाडमेर, 15 सितम्बर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप रविवार को जिले के अधिस्वीकृत पत्रकारों को लेपटाप वितरित किये गये।
जिला मुख्यालय पर निर्मित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र के लोकार्पण के पश्चात भगवान महावीर टाउन हाल में आयोजित समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, क्षेत्रीय सांसद हरीश चौघरी, जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, विधायक मेवाराम जैन तथा पदमाराम मेघवाल ने समारोह के दौरान अधिस्वीकृत पत्रकार भूरचन्द जैन, अचलेश्वर आर्य, भंवरलाल पंवार, गौरी शंकर शर्मा तथा चन्द्र प्रकाश व्यास को लैपटाप का वितरण किया। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी ने प्रभारी मंत्री को मुख्यमंत्री की अधिस्वीकृत पत्रकारों को लैपटाप वितरण की घोषणा की जानकारी दी। 
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें