मानवेन्द्र सिंह सोमवार से बाड़मेर के दौरे पर।
बाड़मेर:- 15 सितम्बर
पूर्व सांसद बाड़मेर जैसलमेर मानवेन्द्रसिंह 16 सितम्बर से बाड़मेर जिले के दौरे पर आयेगें। पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह 16 सितम्बर से विधानसभा बाड़मेर,बायतू,पचपदरा के विभिन्नन ग्रांम पंचायत मुख्यालयों पर ग्रामीणों से रूबरू होगे।
पूर्व सांसद अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 सितम्बर को बाड़मेर में आयोजित रामकथा में भाग लेगें साथ ही बाड़मेर में अल्पसख्यक भाजपा कार्यकर्ताओं जिला सम्मेलन में भाग लेगें । । पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह 17 सितम्बर को राज्य स्तरीय खो खो ख्ेालकूद प्रतियोगिता के समापन्न समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगें । 18 सितम्बर को विधानसभा बायतु के भाजपा कार्यकताओ का जाजवा में कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेगें । पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह 19 सितम्बर को बाड़मेर विधानसभा क्षेैत्र के भाजपा कार्यकताओ से रूबरू हो कर आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेगें ।
इसी प्रकार पूर्व सांसद 20 सितम्बर को बाड़मेर मुख्यालय पर जिले के अन्य विभानसभा क्षैत्रों के भाजपा कार्यकताओं से रूबरू होकर चुनाव संबंधी चर्चा करेगें । 21 सितम्बर को बालोतरा में महाविधालय अखिल भारतीय परिशद कार्यालय का उदघाटन करेगें। साथ विधानसभा पचपदरा के कार्यकताओें से रूबरू होगें ।
पूर्व सांसद बाड़मेर जैसलमेर मानवेन्द्रसिंह 16 सितम्बर से बाड़मेर जिले के दौरे पर आयेगें। पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह 16 सितम्बर से विधानसभा बाड़मेर,बायतू,पचपदरा के विभिन्नन ग्रांम पंचायत मुख्यालयों पर ग्रामीणों से रूबरू होगे।
पूर्व सांसद अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 सितम्बर को बाड़मेर में आयोजित रामकथा में भाग लेगें साथ ही बाड़मेर में अल्पसख्यक भाजपा कार्यकर्ताओं जिला सम्मेलन में भाग लेगें । । पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह 17 सितम्बर को राज्य स्तरीय खो खो ख्ेालकूद प्रतियोगिता के समापन्न समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगें । 18 सितम्बर को विधानसभा बायतु के भाजपा कार्यकताओ का जाजवा में कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेगें । पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह 19 सितम्बर को बाड़मेर विधानसभा क्षेैत्र के भाजपा कार्यकताओ से रूबरू हो कर आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेगें ।
इसी प्रकार पूर्व सांसद 20 सितम्बर को बाड़मेर मुख्यालय पर जिले के अन्य विभानसभा क्षैत्रों के भाजपा कार्यकताओं से रूबरू होकर चुनाव संबंधी चर्चा करेगें । 21 सितम्बर को बालोतरा में महाविधालय अखिल भारतीय परिशद कार्यालय का उदघाटन करेगें। साथ विधानसभा पचपदरा के कार्यकताओें से रूबरू होगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें