रविवार, 15 सितंबर 2013

रिफायनरी शिलान्यास से पहले नाजिम अली को हटाना घातक साबित हो सकता हें सरकार के लिए

बाड़मेर और गुडा पुलिस उप अधीक्षक के तबादले 

रिफायनरी शिलान्यास से पहले नाजिम अली को हटाना घातक साबित हो सकता हें सरकार के लिए 

बाड़मेर राज्य सरकार की कार्मिक विभाग नवे आदेश जरी कर बाड़मेर के पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान का तबादला कर उन्हें कोटा भेज हें वाही गुडा दीप्ती अर्जुन सिओङ्घ को बदल मंगलाराम कलबी को लगाया हें। बाड़मेर पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली को कोटा जैसी महत्वपूर्ण स्थान पर लगा कर सरकार ने उन्हें एक तरह से बेहतरीन सेवाओ का पुरुस्कार ही दिया हें मगर आगामी सप्ताह बाड़मेर में विवादों के बीच श्री मति सोनिया गाँधी के पचपदरा में रिफायनरी के शिलान्यास से पहले उनका तबादला सरकार के लिए मुशीबत कड़ी कर सकता हें। रिफायनरी के शिलान्यास कार्यक्रम का विरोध की घोषण रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति कर चुकी हें ऐसे में कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था भंग होने की आशंका हें ,बाड़मेर में एक मात्र दबंग पुलिस ऑफिसर नाजिम अली इस अछे से हेंडल करने में सक्षम थे उनका खौफ अपराधियों पर सीधा हें। उनसे असामाजिक तत्व कांपते हें। उनके रहते शांति व्यवस्था की उम्मीद की जा सकती थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें