रविवार, 15 सितंबर 2013

चीन और यूरोप तक मार करने में सक्षम मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण



लंबी दूरी की परमाणु सक्षम अग्नि 5 मिसाइल का ओड़िशा के तट पर व्हीलर द्वीप से दूसरा परीक्षण किया गया. यह मिसाइल 5000 किलोमीटर तक परमाणु हमला करने में सक्षम है. पिछले साल अप्रैल में इसका पहला टेस्ट हुआ था.
अग्नि-5
यह मिसाइल चीन तक मार करने की क्षमता रखती है. यानी इसकी जद में दुनिया के महत्वपूर्ण शहर बीजिंग, शंघाई से लेकर तेहरान तक होंगे. इसकी पहुंच यूरोप तक भी है. 5000 किलोमीटर तक रेंज के मिसाइल दुनिया के सिर्फ पांच देशों के पास है. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् के स्थायी सदस्यों चीन, फ्रांस, रूस, अमेरिका और ब्रिटेन के पास ही इतनी लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार हैं.


यह मिसाइल 1000 किलो तक के परमाणु हथियार को ले जा सकती है. 50 टन भारी यह मिसाइल 17 मीटर (56 फुट) लंबी है.


इस सफल परीक्षण से भारत की सामरिक शक्तियों में इजाफा हुआ है.


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें