मंगलवार, 20 अगस्त 2013

भारत ने चीन को ठेंगा दिखा लद्दाख में उतारा 'सुपर हर्क्युलीज'

नई दिल्ली।। लद्दाख में भारत ने चीन को पहली बार अपनी 'ताकत' दिखाई है। चीन की तमाम चेतावनियों को ठेंगा दिखाते हुए भारतीय वायुसेना ने मंगलवार सुबह लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल (LAC) से कुछ ही दूर दौलत बेग ओल्डी हवाई पट्टी पर अपना C-130 जे सुपर हर्क्युलीज एयरक्राफ्ट उतारा। लद्दाख में चीन की बढ़ती घुसपैठ की घटनाओं के बाद सुपर हर्क्युलीज को LAC के बिल्कुल करीब उतारने को चीन को कड़ा संदेश देने के तौर पर देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि चीन को जैसे ही सुपर हर्क्युलीज को लद्दाख भेजने की भनक लगी, उसने विरोध जताना शुरू कर दिया था। उसने लद्दाख में सुपर हर्क्युलीज को न उतारने की चेतावनी दी थी। भारत ने अपनी ही जमीन पर अपना विमान न उतारने की चीन की इस धमकी को नजरंदाज कर दिया। वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुपर हर्क्युलीज कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन तेजबीर सिंह और 'वेल्ड वाइपर्स' की टुकड़ी के साथ इस हवाई पट्टी पर उतरा। इसके बाद वह वापस हिंडन एयरबेस लौट आया।

वायुसेना के अधिकारी के मुताबिक सुपर हर्क्युलीज की मदद से वासुसेना थलसेना को इस बेहद ऊंचाई वाली पोस्ट पर जरूरी साजो-समान तुरंत मुहैया कराने में सक्षम होगी। यही नहीं युद्ध के हालात में सैनिक टुकड़ी को इस पोस्ट तक मूव कराने में सुपर हर्क्युलीज की भूमिका अहम रहेगी।अक्साई चिन इलाके के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर की यह हवाई पट्टी 16614 फीट (5065 मीटर) ऊंचाई पर है। दौलत बेग ओल्डी भारतीय सेना की बेहद अहम पोस्ट है। यह चीन की ओर जाने वाले पुराने सिल्क रूट को जोड़ती है। 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने यह बेस बनाया था। पिछले काफी सालों से इस बेस को इतनी अहमियत नहीं दी जा रही थी। हाल के महीनों में भारतीय सेना ने इस बेस पर अपनी गतिविधियां तेज की हैं।

भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना ने मिलकर इस बेस को फिर से ऐक्टिवेट किया। पिछले दिनों 43 साल बाद दो इंजन वाले AN-32 एयरक्राफ्ट को यहां उतारा गया। वासुसेना ने इसके बाद 20 टन तक भार ले जाने में सक्षम C-130J सुपर हर्क्युलीज को उताने का फैसला किया।

तेल में मिलावट का खेल, पेट्रोल में मिला पानी

अजमेर। शहर में एक बार फिर पेट्रोल में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। मंगलवार को पुष्कर रोड पेट्रोल पंप पर से भराए गए पेट्रोल में पानी निकला, इससे लोगों के दुपहिया और चौपहिया वाहन जाम हो गए। नाराज लोगों ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ कर दी । साथ ही लोगों ने पैसे वापस करने की मांग को लेकर सैल्समेन से धक्कामुक्की भी की।तेल में मिलावट का खेल, पेट्रोल में मिला पानी
इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज हुए हैं। वहीं पेट्रोल पंप संचालक ने तोड़फोड़ करने पर मामला दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि ये वहीं पेट्रोल पंप है जिसका "राजस्थान पत्रिका" के कुछ दिनों पहले किए गए स्टिंग ऑपरेशन में कम पेट्रोल देने का मामला सामने आया था। लेकिन कंपनी और प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ये था मामला
कुछ लोगोें ने मंगलवार को शहर के पुष्कर रोड पर स्थित कीर्ति इंडियन पेट्रोल पंप से पेट्रोल भराया था। इसके बाद कुछ दूर जाने के बाद रास्ते मे वाहन रूक गए और जाम हो गए। इस पर वाहन मालिकों ने वाहनों की जांच कराई तो उसमें पेट्रोल में पानी मिला होना पाया गया। इस पर वाहन मालिक भड़क गए। उन्होंने पेट्रोल पंप पर जाकर शिकायत दर्ज कराई और पैसे वापस करने की मांग की। लेकिन पेट्रोल पंप कर्मियों ने गलती मानने से इनकार कर दिया। नाराज लोगों की सेल्समैंस से धक्कामुक्की हो गई और लोगों ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ कर दी। इस पर दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। पेट्रोल पंप मालिक अशोक माथुर की रिपोर्ट पर तोड़फोड़ करने पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया।

सीवरेज से टेंक में मिला पानी!
पेट्रोल में पानी मिलने के बारे में सफाई देते हुए पंप संचालक ने बताया कि पास में ही सीवरेज लाइन का काम चल रहा है। इसके चलते खुदाई हो रही है इस कारण सीवरेज का पानी टैंक में मिल गया। वहीं सुबह जब तेल की डेन्सिटी चैक और जांच की गई तो उसमें कोई मिलावट सामने नहीं आई थी। इस कारण सीवरेज का पानी मिलने की बात लोगों के गले नहीं उतर रही कि पानी मिलने की जानकारी होने केबाद भी पेट्रोल पंप मालिक ने कार्रवाई क्यों नहीं की। जबकि तेल रिसाव के कारण बड़ा हादसा भी हो सकता है।

"पत्रिका" ऑपरेशन ने गड़बड़ी पकड़ी थी
इसी पेट्रोल पंप पर "पत्रिका"के संवाददाता ने तेल के खेल में गड़बड़ी पकड़ी थी। इसके चलते सामने आया था कि पंप कर्मी निर्घारित मात्रा से कम तेल देते थे और बचे हुए तेल को दूसरी जगह खाली कर ग्राहकों को चूना लगा रहे थेेे। बावजूद इसके प्रशान और तेल कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

राखी पर बढ़ा राज्य का मान, मिला अमृतादेवी सम्मान

नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा पंचायत समिति के गांव रानीपुरा में काले हिरणों और वन्यजीवों की सुरक्षा एवं सरंक्षण में कार्यरत संस्था श्री दादू पर्यावरण संस्थान को राष्ट्रीय अमृतादेवी विश्नोई वन्य प्राणी संरक्षण पुरस्कार-2010 देकर समानित किया गया है। राखी पर बढ़ा राज्य का मान, मिला अमृतादेवी सम्मान
केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण सचिव डॉ. वी. राजागोपालन ने नई दिल्ली के हेबीटॉट सेन्टर में मंगलवार को समारोह में संस्था के अध्यक्ष बाबू लाल मीणा और संस्था के सरंक्षक आईएएस पीआर मीणा को पुरस्कार स्वरूप एक लाख रूपये नकद तथा प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया।

समारोह के बाद संस्था के अध्यक्ष मीणा ने बताया कि अस्सी के दशक में इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने हिरणों के शिकार का विरोध करते हुए काले हिरणों एवं अन्य वन्यजीवों का बचाने का बीडा उठाया था। यहां के ग्रामीण वर्षो से बिना किसी सरकारी सहायता के चारा-पानी आदि की व्यवस्था भी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसे और सुव्यवस्थित तरीके से चलाने के लिये वर्ष 2004 में स्थानीय युवकों और ग्रामीणों ने संगठित हो कर श्री दादू पर्यावरण संस्थान नामक संगठन बनाया और पूरे क्षेत्र में शिकार रोकथाम, चारागाह विकास, जल-चारा व्यवस्था का कार्य शुरू किया गया। इसी का परिणाम है कि आज इस क्षेत्र में 1200-1400 से अधिक कृष्णमृग निर्भिक होकर घूमते नजर आते हें।

उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने इस क्षेत्र में कृष्णमृगों की बहुलता को देखते हुए इस क्षेत्र को 1984 में आखेट निषिद्घ क्षेत्र घोषित कर दिया है, लेकिन स्थानीय ग्रामीण ही खेतों-खलिहानों में इन्हें सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान कर रहे हैं।

रक्षाबंधन पर बहन को मोबाइल दे भाई:अदालत

नई दिल्ली। बीच में पढ़ाई छोड़कर शादी करने के लिए परिवार की धमकियों का सामना कर रही लड़कियों के बचाव में न्यायालय बार-बार आगे आया है। इस बार, न्यायालय ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए ऎसी ही एक लड़की को बचाया और उसके भाई से कहा कि भविष्य में आपात स्थिति के लिए रक्षाबंधन पर वह अपनी बहन को मोबाइल का उपहार दे।रक्षाबंधन पर बहन को मोबाइल दे भाई:अदालत
न्यायाधीश हिमा कोहली ने एक मामले की सुनवाई में ये निर्देश दिए जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय की द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने अपने माता-पिता और भाई से सुरक्षा की मांग की है। छात्रा ने आरोप लगाया था कि उसके माता-पिता और भाई उसे हर तरह की धमकियां देते हैं, यहां तक कि उसे शारीरिक रूप से प्रताडित भी करते हैं।

अदालत की कार्यवाही के दौरान 22 वर्षीया युवती के परिवार ने भरोसा दिलाया कि जब तक युवती को मंजूर नहीं होगा, तब तक वह उसे शादी करने के लिए विवश नहीं करेंगे और करियर संवारने में उसकी मदद भी करेंगे।

लड़की द्वारा आशंका जताने पर न्यायालय ने गोविंदपुरी के एसएचओ को गश्त कर्मचारियों और पुलिस स्टेशन का नंबर देने का निर्देश दिया। पता चला था कि अपने भाई से हुए झगड़े में लड़की ने अपना मोबाइल तोड़ दिया था इसलिए अदालत ने भाई से कहा कि इस रक्षाबंधन पर वह अपनी बहन को उपहार में मोबाइल दे।

भारत निर्माण जन सूचना अभियान में अनेक प्रचार कार्यक्रम आयोजित ।



भारत निर्माण जन सूचना अभियान में अनेक प्रचार कार्यक्रम आयोजित ।

बाडमेर 20 अगस्त भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर एंवम सिरोही इकार्इयो दवारा दिनांक 15 से 19 अगस्त तक भारत निर्माण जन सूचना अभियानपाली जिले के मारवाड जक्शन में अनेक प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।

अभियान के समापनसमारोह को सम्बोनिधत करते जिला प्रमुख श्री खुशवीर सिंह जोजावर ने बताया कि विषय विशेषज्ञो की जानकारी के बाद आयोजित होने वाली प्रश्नोतरी प्रतियोगिता अनूठी एंवम ग्रामीणो को जागरूक करने की कडी में मील का पत्थर है ।

उन्होने बताया किइस तरह के आयोजन से ग्रामीणजन को सरकार की योजनाओ में होने वाले लाभ की जानकारी के साथ उनके मन के संशय को दूर करने में भी आसानी होती है।

सरकार को ऐसे कार्यक्रम अधिक संख्या में आयोजित करने से लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त करने में आसानी होती है ।

प्रचार अभियान में प्रधान हरिओम कंवर.विकासअधिकारी महावीसिंह इत्यादि ने महानरेगा.निर्मल भारत अभियान.राष्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन.खाध सुरक्षा योजना.इनिदराआवास.विधवापेशन.वृध्दावस्थापेशनइत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की ।

जागरूकता के लिये गीत एंवम नाटक तथा रेली आयोजित

डीएफपी बाडमेर-सिरोही दवारा अभियान प्रचार कार्यक्रमो के तहत मारवाड जक्शन पंचायत समिति के मारवाड जक्शन.चवाडिया.जोगडावास.खारडी.ददोड.हेमालिया वासखुर्द.चिरपटिया.बारसा.बिटुडाकला.खारची.सूर्यनगर.सरयाली.राणावास में मोखिक सन्देश.फोटाप्रर्दशनी.गीतएंवम नाटक फिल्म प्रर्दशन.नुक्कड नाटको.विचार गोष्ठीयो पेदल रेलीइत्यादि के माध्यम से सरकार की अनेक योजनाओ की जानकारी ग्रामीणो को प्रदान की ं गयी ।

जैसलमेर महिला कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धाजंलि



जैसलमेर महिला कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धाजंलि

इकीसवीं सदी के प्रेरणा के स्त्रोत थे राजीव गांधी - श्रीमतीचौहान


जैसलमेर । भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्व राजीव गांधी के जन्म दिवस सदभावना दिवस पर जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष प्रेमलता चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया तथा उनके चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धाजंलि दी गर्इ । महिला कांगेस द्वारा आयोजित सदभावना दिवस पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुऐ अध्यक्षा श्रीमती चौहान ने कहा कि पूर्व प्रघानमंत्री की सोच सदभावना से जुड़ी थी तथा वह कमजोर से कमजोर वर्ग को उपर उठाकर सबको बराबरी पर समानता के साथ खड़ा करना चाहते थें । वह राष्ट्रीय अखण्डता को सर्वोप्रिय मानते थें । महिला कांग्रेस की संतोष देवी ने बताया कि इस अवसर पर जिला अध्यक्षा प्रेमलता चौहान ने बैठक में उपसिथत सभी महिलाओं को सदभावना व भार्इ चारे के साथ चलते हुऐ देष की एकता व अखण्डता को बनाये रखने की शपथ दिलार्इ । र्कायक्रम में पदाधिकारी सहित कर्इ महिलाओं ने अपनी उपसिथति दी ।

सदभावना दिवस का आयोजन


सदभावना दिवस का आयोजन

मेरी पृथ्वी मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत पौधरोपण


बाड़मेर 20 अगस्त। भारत के पूर्व प्रधान मंत्री व भारत रतन स्व0 श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस को सदभावना दिवस के रूप में नेहरू युवा केन्द्र व क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नेहरू युवा मंडल बामणोर भंवरषाह व राजीव गांधी यूथ कल्ब दुधु के सहयोग से गांव दुधु मनाया गया। इस दिन गांव में विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया। नेहरू युवा मंडल व मेन्टर कल्ब के अध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि इस दिन गांव में रैली निकाल कर युवाओ को जागृत करने के साथ ही संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नोडल अधिकारी अचलाराम ने युवाओ को राजीव गांधी के जीवन दर्षन से अवगत कराया उन्होने अपने उदबोधन में कहा कि आज जिस संचार क्रांति को हम देख रहे है यह राजीव गांधी की देन है । राजीव जी की दूरदृषिट से ही हमे पानी,संचार,बिजली,के क्षेत्र में विषेष सफलता हासिल हुर्इ। इसी दिन गांव में 50 से अधिक पौधे भी लगाये गये।

समाजिक कार्यकत्र्ता हरिराम कस्वा ने युवाओ को पर्यावरण के महत्व से अवगत कराया तथा उन्होने कहा कि राजीव गांधी युवाओ को सता में भागीदार बनाना चाहते थे इसलिये उन्होने युवाओ को 18 वर्ष में मतदान करने का अधिकार दिलाया। कस्वा ने इस अवसर उपसिथत युवा जन को सदभावना की शपथ दिलार्इ। कार्यक्रम में राजीव गांधी यूथ कल्ब दुधु के अध्यक्ष पेमाराम,सचिव मोहन लाल,सहित कर्इ युवाओ ने अपने विचार रखे।

मेन्टर कल्ब बामणोर भंवरषाह ने कार्यक्रम में बताया कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन की ओर से स्वाधीनता दिवस से प्रारंभ हुए अभियान श्मेरी पृथ्वी मेरी जिम्मेदारीश्के तहत मेन्टर कल्ब बामणोर भंवरषाह द्वारा मुकने का तला,भैरू की ढाणी,वाडा वेरा,सारणपुरा,लूणू नाडी,खतियो का तला में प्रत्येक दिवस 50-50 पौधे लगाकर अभियान के तहत 550 पोधे लगाये गये। इस अभियान में मयूर उ0प्रा0वि0 के प्रधानाध्यापक,मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मण राम,सचिव महेष चौधरी का सहयोग रहा । मेन्टर कल्ब के अध्यक्ष लक्ष्मण राम चौधरी ने कहा कि आज से शुरू हो रहे श्सदभावना पखवाड़ाश्के तहत मंडल द्वारा क्षेत्र में युवाओ हेतु विभिन्न गतिविधियो को आयोजन किया जायेगा। प्रारंभ में अतिथियो द्वारा राजीव गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें अपने श्रद्वासुमन अर्पित किये।



जवानों ने कहा 'पधारो म्हारी लाडो



जवानों ने कहा 'पधारो म्हारी लाडो

-अभियान के तहत बहनों ने सरहद पर बांधी सैनिकों को राखी, बेटी का मनाया जन्मदिन

बाडमेर। रक्षाबंधन के मौके पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने महाअभियान 'पधारो म्हारी लाडो के साथ पशिचमी सीमा पर पहुंची। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांधकर उनकी लम्बी आयु की दुआ की। सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुनाबाव बीएसएफ के अधिकारी विरेंद्र काजला, चौहटन पंचायत समिति प्रधान शमा बानो, पीएमओ डा. एचके सिंगल, जिला आर्इर्इसी समन्वयक विनोद बिश्नोर्इ व हेल्पेज इंडिया के केदार शर्मा सहित अन्य जवान मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन आर्इर्इसी अनुभाग, केयर्न इंडिया व हेल्पेज इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस दौरान नन्ही बचिचयों का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया।

इस अवसर पर अपने भाव व्यक्त करते हुए बीएसएफ अधिकारी विरेंद्र काजला ने कहा कि सीमा पर डयूटी करते हुए अक्सर त्यौहारों के मौकों पर हम अपने परिवार से दूरी महसूस करते हैं। लेकिन आज पहली बार हमें बहुत खुशी और सम्मान का अहसास हो रहा है। काजला ने कहा कि हमें आज सरहद पर भी परिवार-सा माहौल लग रहा है, हमें इस बात की खुशी है कि हमारे बारे में भी आमजन इस सिददत से सोचते हैं। कार्यक्रम की शुरूआत पंचायत समिति प्रधान शमा बानो ने जवानों को राखी बांध कर की। इस अवसर पर पुष्पा, शोभना, लीला, इंदू, निशा, रौनक और मन्नत ने सैनिक भार्इयों के राखी बांधी। प्रधान शमा बानो ने कहा कि उनके लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, जब वो देश के सुरक्षा प्रहरियों के बीच मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि जवान सरहद पर चौबिसों घण्टे तैनात रहकर हमारी सुरक्षा करते हैं। ऐसे में हमारा भी दायित्व है कि हम भी उन्हें परिवार के सदस्यों की भांति स्नेह और सम्मान दें। पीएमओ डा. एचके सिंगल ने कहा कि देश के कोने-कोने से सीमा सुरक्षा बल के जवान सरहद पर तैनात रहकर देश की सुरक्षा करते हैं। रक्षाबंधन, होली व दिपावली जैसे त्यौहारों पर ये खुद को अकेला महसूस करते हैं, आज के कार्यक्रम का मकसद इन जवानो ंको यह महसूस करवाना है कि हम भी उनके साथ हैं। आर्इर्इसी कोर्डिनेटर विनोद बिश्नोर्इ ने कहा कि बीएसएफ के जवान हमारे परिवार के सदस्य हैं और इनके साथ त्यौंहार मनाकर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उददेश्य यह बताना भी है कि बेटे और बेटियों की समाज में बराबर की महत्ता है, जिसे सरहद से लेकर समाज के हर सदस्य को समझना होगा। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डा. सुरेंद्र चौधरी ने किया।

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बीएसएफ के जवानों के बीच पहुंचकर चौहटन प्रधान शमा बानो ने सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की। शमा बानो ने न केवल जवानों को राखी बांधी वरन उनसे देश की बेटियों की हिफाजत का संकल्प भी दिलाया। उल्लेखनीय है कि प्रधान शमा बानो अभियान के पहले दिन से जुड़ी हुर्इ हैं और हर कार्यक्रम में शिरकत करती हैं। हेल्पेज इंडिया के केदार शर्मा ने कहा कि जिला प्रमुख मदनकौर और प्रधान शमा बानो के मार्गदर्शन में यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

पधारो म्हारी लाडो अभियान की सराहना

बीएसएफ जवानों ने स्वास्थ्य विभाग के 'पधारो म्हारी लाडो अभियान की सराहना करते हुए कहा कि समाज में बेटे और बेटियों के भेदभाव को मिटाने में ऐसे अभियान मील का पत्थर साबित होते हैं। बीएसएफ अधिकारी विरेंद्र काजला ने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में बेटियां बेटों से पीछे नहीं है। सेना में भी बेटियां बेटों की भांति देश की सरहदों की हिफाजत कर रही हैं। इस मौके पर पधारो म्हारी लाडो अभियान के तहत चार वर्षीय बच्ची रौनक और मन्नत का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। पहली बार सरहद पर मनाए गए जन्मदिन में बीएसएफ के जवानों ने उत्साह के साथ भाग लिया। केयर्न की ओर से सभी जवानों को उपहार भी दिए गए।

बाड़मेर मे रिफाइनरी के लिए जमीन अन्तरित नहीं की गई है - केन्द्रीय पेट्रालियम राज्य मंत्री

 रिफायनरी पर सच उगला केंद्र सरकार ने पढ़िए ख़ास  खबर

 बाड़मेर मे रिफाइनरी के लिए जमीन अन्तरित नहीं की गई है - केन्द्रीय पेट्रालियम राज्य मंत्री 

जितेन्द्र जांगिड सिवाना


रिफाइनरी के सभी उत्पादों के निकास व खरीद के विपणन का अधिकार एचपीसीएल का होगा, 


बाड़मेर बीकोनर संासद अर्जुन मेघवाल बाडमेर मे रिफायनरी की स्थापना के बारे मे पूछा प्रश्न नई दिल्ली। 20 अगस्त 2013। लोक सभा मे बीकानेर संासद अर्जुन राम मेघवाल द्वारा राजस्थान के बाड़मेर मे रिफायनरी की स्थापना के संबंध में अतांराकित प्रश्न पूछा गया। सांसद मेघवाल राजस्थान के बाडमेर जिले मे प्रस्तावित तेल शोधनशाला के लिए भूिम अधिग्रहण तथा वाणिज्यिक उत्पादन के आरंभ के बारे मे प्रश्न पूछा गया जिसके जवाब मे पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री पनबाका लक्ष्मी ने बताया कि राजस्थान सरकार ने प्रस्तावित रिफाइनरी के लिए पाचपाद्रा के निकट 4800 एकड सरकारी भूमि की पहचान की है जो अभी जेवी (संयुक्त उद्यम) कम्पनी को अन्तरित की जानी है। रिफायनरी की यंात्रिक पूर्णता शून्य तारीख से 4 वर्ष के भीतर हो जाएगी जो सभी सांविधिक अनुमोदनो की प्राप्ति की तारीख से शुरू होगी। मंत्री ने बताया की एमओयू के अनुसार राजस्थान सरकार को रिफायनरी मे वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने के वर्ष से शुरू होने वाले 15 वर्षो की अवधि के लिए 3736 करोड़ रूपये का ब्याज मुक्त ऋण देना है। इसके साथ ही राजस्थान सरकार जेवी कम्पनी को निमाणर््ा और उत्पादन दोनो के लिए जल उपलब्ध करवायेगी तथा निजी पावर के लिए प्रदीप्त करने / गैस उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी। एचपीसीएल के पास रिफाइनरी द्वारा उत्पादित सभी उत्पादों के निकास और खरीद के संबंध में विपणन अधिकार रहेगा। सांसद अर्जुन मेघवाल ने कहा है कि जब राजस्थान सरकार द्वारा जमीन, पानी, बिजली तथा 15 वर्षों के लिए 3736 करेाड रूपये ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है फिर भी राजस्थान सरकार की हिस्सेदारी मात्र 26 प्रतिशत ही होगी और उत्पादित सभी उत्पादों के निकास व खरीद के विपणन का अधिकार भी नहीं होगा, यह अधिकार एचपीसीएल को होगा। रिफायनरी की स्थापना के लिए प्रदेश के संसाधन व वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के बाद भी रिफायनरी का लाभ प्रदेश की जनता को उनके हक के बराबर नहीं मिलेगा। सं । 

मिसाल बनी ज़िंदगी: देह व्यापार से मंदिर निर्माण का सफर



रतलाम: देह व्यापार के दलदल से निकलना आसान नहीं होता, मगर मध्य प्रदेश के रतलाम में लीलाबाई ने इसकी अद्भुत मिसाल पेश की है. लीलाबाई ने न केवल अपने समाज में व्याप्त कुरीति से तौबा कर ली है, बल्कि एक मंदिर भी बनवाया है. अब वह अपने समाज की अन्य महिलाओं को भी सुधरने का संदेश दे रही है.
फाइल फोटो
चिकनाका की रहने वाली लीलाबाई चौहान का नाता बांछड़ा जाति से है. इस जाति की महिलाएं देह व्यापार कर अपना और परिवार का भरण पोषण करती हैं. लीलाबाई भी कुछ समय पहले तक यही किया करती थी, मगर उसे यह रास नहीं आ रहा था. अंतरद्वंद्व से जूझती लीलाबाई के भीतर भक्ति की ऐसी लगन लगी कि उसने अपने गांव में ही हनुमान एवं शिव मंदिर बनवाया.

समाज के पारंपरिक व्यापार से किनारा करने के साथ लीलाबाई ने सीतामऊ के एरा गांव के भेरु सिंह चौहान से विवाह रचाया और फिर उसकी जिंदगी ही बदल गई. लीलाबाई ने मंदिर के पास ही मकान बनाया और जमीन खरीदकर पति के साथ खेती करने लगी.

लीलाबाई के पास 10 बीघा जमीन है. इस जमीन में से उसने पांच बीघा जमीन मंदिर की गतिविधियों के संचालन के लिए दान दे दी है. लीलाबाई चाहती हैं कि महिलाएं इस दलदल से निकलें और समाज की मुख्यधारा से जुडें.

लीलाबाई ने कहा, "मैंने महिलाओं को शब्दों से नहीं अपने जीवन के जरिए संदेश देने की कोशिश की है. समाज में प्रचीनकाल से ही चली आ रही प्रथा के चलते देह व्यापार को अपनाना पड़ा. लेकिन जब समझ आई तो उसे छोड़ने में एक पल भी नहीं लगाया. मंदिर बनवाया, विवाह किया और आज आम महिला की तरह जीवन जी रही हूं. आगे भी प्रयास रहेगा कि समाज के लिए जो कुछ कर सकूं वह करूं."

देह व्यापार के दलदल से बाहर निकल चुकीं लीलाबाई अपने जीवन को ईश्वर की भक्ति में लगाना चाहती हैं और जीवनयापन के लिए उनका मजदूरी करने का विचार है. लीलाबाई समाज की उन महिलाओं के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं.

कोर्ट में पेशी के दौरान आतंकी टुंडा को पड़ा ‘थप्पड़’


नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान कुख्यात आतंकी अब्दुल करीम टुंडा पर हमला हुआ है। आज रिमांड खत्म होने के बाद टुंडा को कोर्ट में पेश किया गया है। टुंडा पर ये हमला कोर्ट परिसर के बाहर हुआ है।

दरअसल कोर्ट परिसर के बाहर पहले ही घात लगाए बैठे दो लोगों ने टुंडा को देखते ही उसपर झपट पड़ा। टुंडा को केवल एक थप्पड़ ही लगा, जिसके बाद पुलिस ने दोनों हमलावरों को दबोच लिया। पुलिस हमलावरों को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक दोनों हमलावर खुद को हिन्दू सेना का सदस्य बता रहा है। जिसमें एक का नाम विष्णु गुप्ता है। हमले के बाद टुंडा को कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने टुंडा को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। साथ ही अदालत ने इस केस की कार्यवाही को रिकॉर्ड करने का आदेश दिया है।गौरतलब है कि भारत के सर्वाधिक मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों में से एक सैयद अब्दुल करीम उर्फ टुंडा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है।

सड़क पर उतरे हिंदू संगठन,इंदौर के चंदन नगर में कर्फ्यू



इंदौर। राखी के दिन इंदौर के चंदन नगर में मंगलवार को बवाल मच गया। अंबार नगर के नाले में गाय कटी हुई मिली थी, इसी को लेकर नाराज लोग सड़क पर उतर आए। इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने धार रोड पर चक्काजाम कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण होने के चलते इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है और सशस्त्र पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।
सड़क पर उतरे हिंदू संगठन,इंदौर के चंदन नगर में कर्फ्यू



गौरतलब है कि अंबार नगर स्थित नाले में सुबह एक गाय के अवशेष मिलने की खबर कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र में फैल गई थी। जब इसकी जानकारी हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को लगी तो बड़ी संख्या में वह सड़कों पर उतर आए और जाम लगा दिया। वह आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। चक्काजाम से धार रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। वहीं पूरा माहौल तनाव पूर्ण हो गया था।
हंगामे की सूचना पर पुलिस का दल भी वहां पहुंच गया था। पहले थाने का स्टाफ वहां पहुंचा और समझाबुझाकर हटाने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला इस पर अफसरों को सूचना दी। 

सूचना मिलने पर सीएसपी आरएस घुरैया और चंदन नगर तथा अन्नपूर्णा टीआई वहां पहुंच गए थे। इधर अंबार नगर से शुरू हुआ चक्काजाम धीरे-धीरे चंदन नगर चौराहे की ओर बड़ रहा है, इसी के चलते वहां पर विवाद की संभावना बन रही है। अफसर वहां घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं। 

गौरतलब है कि दो दिन पहले भी ही चंदन नगर में एक युवक के साथ मारपीट को लेकर हंगामा हुआ था और लोगों ने इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की थी। चक्का जाम के दौरान पथराव में कई गाडियों के कांच फूटे और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया था। तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर विघ्न संतोषियों को खदेड़ा था और रात भर क्षेत्र में गश्त कर इलाके पर नजर रखे हुए थे।

बीजेपी ने सरकार को घेरा,मांगी पीएम से सफाई



नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिन (20 अगस्त) पर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट खाद्य सुरक्षा विधेयक को पारित कराने का सपना खटाई में पड़ता दिख रहा है। मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल भाजपा ने प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस दिया। भाजपा का कहना था कि रूपए की गिरती कीमत,कोयला घोटाले की फाइले गुम होने व विश्व हिन्दू परिषद को 84 कोसी यात्रा की अनुमति न देने के मसले पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।
बीजेपी ने सरकार को घेरा,मांगी पीएम से सफाई


उधर,तेलंगाना मुद्दे को लेकर तेलुगुदेशम पार्टी के सांसदों के विरोध और नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच कुछ भी सुनाई नहीं पड़ रहा था। हंगामे के हालात राज्यसभा में भी बने और आखिरकार पहले राज्यसभा और बाद में लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।




कुछ देर बाद राज्यसभा में कार्यवाही फिर शुरू हुई,कोयला घोटाले की फाइल गुम होने के मसले पर राज्यसभा में केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने सफाई देने की कोशिश की लेकिन विपक्ष उससे संतुष्ट नहीं हुआ। बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री को बुलाए जाने की मांग की। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया और कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।




उधर, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि कोयला घोटाले संबंधी समस्त कागजात सीबीआई को सौंपे जाने थे। ऎसे में कुछ फाइले गुम होने की बात सामने आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें कोई न कोई कांग्रेस नेता शामिल है। फाइलें और कागजात कब तक मिल जाएंगे इस बारे में प्रधानमंत्री सदन में आकर खुद आश्वस्त करें।




प्याज समेत अन्य आवश्यक जिंसों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के विरोध में वामपंथी दलों और श्रीलंका में होने वाले राष्ट्रकुल सम्मेलन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाग न लेने की मांग को लेकर अन्नाद्रमुक के सदस्यों के सदन के बीचों बीच आ जाने तथा नारेबाजी शुरू करने के चलते लोकसभा की कार्यवाही साढे ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।




मालूम हो कि खाद्य सुरक्षा विधेयक पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर लोकसभा में आज चर्चा होनी है। संभावना है कि लोकसभा में खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुरू कर सकती हैं। सरकार की कोशिश है कि विधेयक को हर हाल में पारित करा लिया जाए। इस बिल पर अब तक नानुकर करने वाली सपा को कांग्रेस ने राजी कर लिया है,सपा अब इस बिल का समर्थन कर सकती है। फिर भी मौजूदा हालात के मद्देनजर विधेयक का मंगलवार को पारित होना मुश्किल भी लग रहा है।




हालांकि सरकार से लेकर पार्टी के स्तर पर इसके लिए तैयारी की गई है। एक ओर जहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री केवी थॉमस, ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश और महिला और बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ के साथ विधेयक को पारित कराने के रणनीति बनाई। वहीं सदन में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो इसके लिए संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ भाजपा, सपा, बसपा और टीडीपी को साधने में लगे रहे। विधेयक पर सरकार को समर्थन देने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री थॉमस ने सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से बात की।




विपक्ष के तेवर तीखे,सरकार पड़ी नरम




सरकार ने विपक्ष के तेवर देखते हुए कहा कि वह खाद्य सुरक्षा विधेयक पर विपक्ष के व्यावहारिक संशोधनों को स्वीकार करने को तैयार है लेकिन वह इसे सरकारी संशोधन के रूप में लाने के पक्ष में है। संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि विपक्ष द्वारा पेश किए गए करीब दो सौ संशोधनों पेश किए गए हैं। इनमें से हम ऎसे सभी सश्ंाोधनों को मानने को तैयार है जो व्यावहारिक एवं स्वीकारने योग्य हों। सोनिया भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ देर शाम तक इस विधेयक को पारित कराने को लेकर चर्चा करती रहीं। कमलनाथ और राजीव शुक्ला भी विपक्षी दलों के साथ लगातार संपर्क में बने रहे।




दो चुनौतियां




कांग्रेस के सामने मुश्किल यह है कि हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्य 20 अगस्त से इस कानून को लागू करने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन संसद से अब तक यह विधेयक पारित नहीं हुआ है। सरकार के सामने दूसरी चुनौती विधेयक को राज्यसभा से भी पारित कराने की है।

सनी देओल भी उतरेंगे राजनीति के मैदान में

मुंबई। बॉलीवुड के ही मैन धर्मेन्द्र के पुत्र सनी देओल भी अब राजनीति के मैदान में अपना जौहर दिखा सकते हंै। चर्चा है कि सनी अब फिल्मों के बाद राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी शुरूआत कर सकते हैं। सनी देओल भी उतरेंगे राजनीति के मैदान में
बताया जाता है कि सनी आगामी लोकसभा चुनाव में अकाली दल के टिकट पर लुधियाना से चुनाव लड़ सकते हैं। इसके पूर्व वर्ष 2009 के चुनाव में सनी ने अकाली दल का प्रचार किया था।

उल्लेखनीय है कि धर्मेन्द्र ने भी समाज सेवा के लिए राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा था। धर्मेन्द्र राजस्थान के बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर लोक सभा सदस्य रह चुके हंै।

यदि सनी राजनीति के क्षेत्र में उतरते हैं तो वह अमिताभ बच्चन,सुनील दत्त, राजेश खन्ना,शत्रुघन सिन्हा,राज बब्बर,संजय दत्त एवं गोविन्दा जैसे सितारों की फेहरिस्त में शामिल हो जाएंगे।

नकदी बांटने पर सरकार से जवाब मांगा

जयपुर। हाईकोर्ट ने सरकारी योजनाओं के तहत नकद राशि बांटने के मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 27 अगस्त तक टालते हुए जवाब के लिए महाधिवक्ता को याचिका की कॉपी देने को कहा है। नकदी बांटने पर सरकार से जवाब मांगा
मुख्य न्यायाधीश अमिताभ रॉय व न्यायाधीश वी.एस. सिराधना की खण्डपीठ ने अनिल शेखावत की जनहित याचिका पर सोमवार को यह कार्यवाही की।

प्रार्थी पक्ष ने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार मनरेगा में 100 दिन का काम पूरा करने वालों को 2100 रूपए, बीपीएल परिवारों को साड़ी-कम्बल के बदले 1500 रूपए दे रही है, जो इस साल होने वाले चुनाव में वोट डालने के लिए मतदाताओं को प्रलोभन देने के समान है।

सरकार जनता के ट्रस्टी के रूप में कार्य करती है, ऎसे में जनता की गाढ़ी कमाई से जमा धन को सरकार इस तरह नहीं लुटा सकती