इंदौर। राखी के दिन इंदौर के चंदन नगर में मंगलवार को बवाल मच गया। अंबार नगर के नाले में गाय कटी हुई मिली थी, इसी को लेकर नाराज लोग सड़क पर उतर आए। इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने धार रोड पर चक्काजाम कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण होने के चलते इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है और सशस्त्र पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।
गौरतलब है कि अंबार नगर स्थित नाले में सुबह एक गाय के अवशेष मिलने की खबर कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र में फैल गई थी। जब इसकी जानकारी हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को लगी तो बड़ी संख्या में वह सड़कों पर उतर आए और जाम लगा दिया। वह आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। चक्काजाम से धार रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। वहीं पूरा माहौल तनाव पूर्ण हो गया था।
हंगामे की सूचना पर पुलिस का दल भी वहां पहुंच गया था। पहले थाने का स्टाफ वहां पहुंचा और समझाबुझाकर हटाने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला इस पर अफसरों को सूचना दी।
सूचना मिलने पर सीएसपी आरएस घुरैया और चंदन नगर तथा अन्नपूर्णा टीआई वहां पहुंच गए थे। इधर अंबार नगर से शुरू हुआ चक्काजाम धीरे-धीरे चंदन नगर चौराहे की ओर बड़ रहा है, इसी के चलते वहां पर विवाद की संभावना बन रही है। अफसर वहां घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं।
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी ही चंदन नगर में एक युवक के साथ मारपीट को लेकर हंगामा हुआ था और लोगों ने इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की थी। चक्का जाम के दौरान पथराव में कई गाडियों के कांच फूटे और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया था। तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर विघ्न संतोषियों को खदेड़ा था और रात भर क्षेत्र में गश्त कर इलाके पर नजर रखे हुए थे।
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी ही चंदन नगर में एक युवक के साथ मारपीट को लेकर हंगामा हुआ था और लोगों ने इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की थी। चक्का जाम के दौरान पथराव में कई गाडियों के कांच फूटे और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया था। तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर विघ्न संतोषियों को खदेड़ा था और रात भर क्षेत्र में गश्त कर इलाके पर नजर रखे हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें