नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान कुख्यात आतंकी अब्दुल करीम टुंडा पर हमला हुआ है। आज रिमांड खत्म होने के बाद टुंडा को कोर्ट में पेश किया गया है। टुंडा पर ये हमला कोर्ट परिसर के बाहर हुआ है।
दरअसल कोर्ट परिसर के बाहर पहले ही घात लगाए बैठे दो लोगों ने टुंडा को देखते ही उसपर झपट पड़ा। टुंडा को केवल एक थप्पड़ ही लगा, जिसके बाद पुलिस ने दोनों हमलावरों को दबोच लिया। पुलिस हमलावरों को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक दोनों हमलावर खुद को हिन्दू सेना का सदस्य बता रहा है। जिसमें एक का नाम विष्णु गुप्ता है। हमले के बाद टुंडा को कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने टुंडा को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। साथ ही अदालत ने इस केस की कार्यवाही को रिकॉर्ड करने का आदेश दिया है।गौरतलब है कि भारत के सर्वाधिक मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों में से एक सैयद अब्दुल करीम उर्फ टुंडा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें