मंगलवार, 20 अगस्त 2013

तेल में मिलावट का खेल, पेट्रोल में मिला पानी

अजमेर। शहर में एक बार फिर पेट्रोल में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। मंगलवार को पुष्कर रोड पेट्रोल पंप पर से भराए गए पेट्रोल में पानी निकला, इससे लोगों के दुपहिया और चौपहिया वाहन जाम हो गए। नाराज लोगों ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ कर दी । साथ ही लोगों ने पैसे वापस करने की मांग को लेकर सैल्समेन से धक्कामुक्की भी की।तेल में मिलावट का खेल, पेट्रोल में मिला पानी
इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज हुए हैं। वहीं पेट्रोल पंप संचालक ने तोड़फोड़ करने पर मामला दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि ये वहीं पेट्रोल पंप है जिसका "राजस्थान पत्रिका" के कुछ दिनों पहले किए गए स्टिंग ऑपरेशन में कम पेट्रोल देने का मामला सामने आया था। लेकिन कंपनी और प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ये था मामला
कुछ लोगोें ने मंगलवार को शहर के पुष्कर रोड पर स्थित कीर्ति इंडियन पेट्रोल पंप से पेट्रोल भराया था। इसके बाद कुछ दूर जाने के बाद रास्ते मे वाहन रूक गए और जाम हो गए। इस पर वाहन मालिकों ने वाहनों की जांच कराई तो उसमें पेट्रोल में पानी मिला होना पाया गया। इस पर वाहन मालिक भड़क गए। उन्होंने पेट्रोल पंप पर जाकर शिकायत दर्ज कराई और पैसे वापस करने की मांग की। लेकिन पेट्रोल पंप कर्मियों ने गलती मानने से इनकार कर दिया। नाराज लोगों की सेल्समैंस से धक्कामुक्की हो गई और लोगों ने पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ कर दी। इस पर दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। पेट्रोल पंप मालिक अशोक माथुर की रिपोर्ट पर तोड़फोड़ करने पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया।

सीवरेज से टेंक में मिला पानी!
पेट्रोल में पानी मिलने के बारे में सफाई देते हुए पंप संचालक ने बताया कि पास में ही सीवरेज लाइन का काम चल रहा है। इसके चलते खुदाई हो रही है इस कारण सीवरेज का पानी टैंक में मिल गया। वहीं सुबह जब तेल की डेन्सिटी चैक और जांच की गई तो उसमें कोई मिलावट सामने नहीं आई थी। इस कारण सीवरेज का पानी मिलने की बात लोगों के गले नहीं उतर रही कि पानी मिलने की जानकारी होने केबाद भी पेट्रोल पंप मालिक ने कार्रवाई क्यों नहीं की। जबकि तेल रिसाव के कारण बड़ा हादसा भी हो सकता है।

"पत्रिका" ऑपरेशन ने गड़बड़ी पकड़ी थी
इसी पेट्रोल पंप पर "पत्रिका"के संवाददाता ने तेल के खेल में गड़बड़ी पकड़ी थी। इसके चलते सामने आया था कि पंप कर्मी निर्घारित मात्रा से कम तेल देते थे और बचे हुए तेल को दूसरी जगह खाली कर ग्राहकों को चूना लगा रहे थेेे। बावजूद इसके प्रशान और तेल कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें