भारत निर्माण जन सूचना अभियान में अनेक प्रचार कार्यक्रम आयोजित ।
बाडमेर 20 अगस्त भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर एंवम सिरोही इकार्इयो दवारा दिनांक 15 से 19 अगस्त तक भारत निर्माण जन सूचना अभियानपाली जिले के मारवाड जक्शन में अनेक प्रचार कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।
अभियान के समापनसमारोह को सम्बोनिधत करते जिला प्रमुख श्री खुशवीर सिंह जोजावर ने बताया कि विषय विशेषज्ञो की जानकारी के बाद आयोजित होने वाली प्रश्नोतरी प्रतियोगिता अनूठी एंवम ग्रामीणो को जागरूक करने की कडी में मील का पत्थर है ।
उन्होने बताया किइस तरह के आयोजन से ग्रामीणजन को सरकार की योजनाओ में होने वाले लाभ की जानकारी के साथ उनके मन के संशय को दूर करने में भी आसानी होती है।
सरकार को ऐसे कार्यक्रम अधिक संख्या में आयोजित करने से लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त करने में आसानी होती है ।
प्रचार अभियान में प्रधान हरिओम कंवर.विकासअधिकारी महावीसिंह इत्यादि ने महानरेगा.निर्मल भारत अभियान.राष्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन.खाध सुरक्षा योजना.इनिदराआवास.विधवापेशन.वृध्दावस्थापेशनइत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
जागरूकता के लिये गीत एंवम नाटक तथा रेली आयोजित
डीएफपी बाडमेर-सिरोही दवारा अभियान प्रचार कार्यक्रमो के तहत मारवाड जक्शन पंचायत समिति के मारवाड जक्शन.चवाडिया.जोगडावास.खारडी.ददोड.हेमालिया वासखुर्द.चिरपटिया.बारसा.बिटुडाकला.खारची.सूर्यनगर.सरयाली.राणावास में मोखिक सन्देश.फोटाप्रर्दशनी.गीतएंवम नाटक फिल्म प्रर्दशन.नुक्कड नाटको.विचार गोष्ठीयो पेदल रेलीइत्यादि के माध्यम से सरकार की अनेक योजनाओ की जानकारी ग्रामीणो को प्रदान की ं गयी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें