बुधवार, 7 अगस्त 2013

महात्मा ईसरदास जयंती कल, भजन संध्या आज


महात्मा ईसरदास जयंती कल, भजन संध्या आज 
बाड़मेर. महात्मा ईसरदास बारहठ 

धूमधाम से मनेगी 555वीं जयंती, भादरेस में बहेगी भक्तिरस की सरिता

बाड़मेर
भादरेस नगर में महात्मा ईसरदास बारहठ की 555वीं जयंती गुरुवार को उत्साह के साथ मनाई जाएगी। भादरेस के चारण कुल चिंतामणी ईसरा सो परमेश्वरा से विभूषित ईसरदास बारहठ का 555 वां जन्म दिवस सुबह नौ बजे हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इससे पूर्व बुधवार को भजन संध्या, काव्य पाठ, चिरजाएं की प्रस्तुति देने के लिए गुजरात के प्रसिद्ध भजन गायक व स्थानीय गायक कलाकार शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है। 

मंदिर को रोशनी से सजाया गया। विशाल टेंट, पानी, बिजली की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम कंकू केसर मां गढ़वाड़ा राजसमंदर, पूज्य श्री सुआ बाईसा जुडिय़ा जोधपुर व स्वामी प्रतापपुरी महाराज तारातरा मठ के सानिध्य में आयोजित होगा। भादरेस में स्थित महात्मा ईसरदास मंदिर की सजावट की जा रही है। समारोह स्थल पर छाया,पानी के माकूल प्रबंध किए जा रहे हैं। कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां में जुटे हैं। मंदिर समिति सदस्यों ने बताया कि बुधवार को रात्रि जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक शानदार प्रस्तुतियां देंगे। गुरुवार सुबह 7.30 बजे हवन व महाआरती होगी। इसी दिन 9.30 बजे 12 बजे तक व्याख्यान एवं विचार गोष्ठी होगी। दोपहर 12 से सांय 4 बजे तक महाप्रसादी वितरित की जाएगी।

ये है ईसरदास की मान्यताएं व चमत्कार

ईसर नाम अराधियां, कष्ट न व्यापे कोय।

जो चावे सुखमीवरों, हरिरस चित में होय।।


संत शिरोमणि, भक्तवर, महात्मा कवि ईसरदास जो ईसरा परमेश्वर के नाम से जगत प्रसिद्ध है। लोक देवता बाबा रामदेव की तरह ईसरदास भी सभी जातियों के देवता माने जाते हैं। इनके चमत्कारों की फेहरिस्त काफी लंबी है। काव्य ग्रंथों के उल्लेख के अनुसार भादरेस में दीपावली के मेराइये (दीपक) व होली की ज्योति स्वत: ही प्रज्ज्वलित होते हैं। ईसरदास जी के बाजरी के भंडार की जली हुई बाजरी भक्तों को आज भी खोदने पर मिलती है। जिनको बाजरी मिलती है उनके घर में जली बाजरी रखने पर भखारी की बजारी ईसरदास जी के परचे से कभी खत्म नहीं होती है। ईसरदास का धूप करके इनके नाम की तांती बांधने पर बिच्छू का जहर तुरंत उतर जाता है। ईसरदास की सच्ची श्रद्धा से पूजने व उनकी आराधना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है। गुजरात में ईसरदास ने मांडण भक्त के सामने पल में मांस व शराब का अपनी करामात से प्रसाद व अमृत बना दिया। गुजरात के आयरो द्वारा राज्य का कर समय पर नहीं भरा जाने पर ईसरदास ने इसके चांद उगने तक अपनी जमानत दी। चांद उगने के दिन भी रकम नहीं हो सकती तो ईसरदास ने अपनी करामात से चन्द्रमा को छिपा दिया। जिसके कारण बादशाह ने उन्हें ईसरा परमेश्वर की उपाधि दी। अमरेली के राजा विजाजी सरवैया के पुत्र कर्ण की सांप डसने से मौत हो गई। अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट जा रहे थे। उस वक्त ईसरदास ने अर्थी श्मशान घाट पर रुकवा दी। देवताओं की आराधना करके उनको जीवित किया।

मंगलवार, 6 अगस्त 2013

बाड़मेर सरकारी समाचार । आज की खबरें



आधार सप्ताह का आयोजन 19 से
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा

बाड़मेर, 6 अगस्त। जिले में यूआर्इडी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 19 से 23 अगस्त तक आधार सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। आधार सप्ताह के दौरान दौड, क्वींज, निबन्ध लेखन सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों कार्यक्रमों के आयोजन बाबत व्यवस्थाएं सुनिशिचत करने के निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि सप्ताह का आगाज 19 अगस्त को प्रात: 6.30 बजे आधार दौड के साथ होगा। आधार दौड स्थानीय अंहिसा सर्किल से पुलिस लार्इन तक आयोजित की जाएगी जिसमें जन प्रतिनिधियों के अलावा आमजन, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा विधार्थी शामिल होंगे। उन्होने बताया कि 21 अगस्त को मुल्तानमल भीखचन्द राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय गांधी चौक में स्कूली तथा महाविधालय छात्रों की क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार इसी विधालय में 22 अगस्त को स्कूली तथा महाविधाल के छात्रों के बीच निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, 23 अगस्त को स्कूली बच्चोंं की आधार रैली गांधी चौक से रेल्वे स्टेशन तक निकाली जाएगी तथा इसी दिन प्रात: 10.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में आधार के स्थायी पंजीयन केन्द्र का उदघाटन किया जाएगा।

उन्होने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्थाएं सुनिशिचत करने निर्देश दिए। उन्होने प्रत्येक गतिविधि के लिए प्रभारी अधिकारी तय कर उन्हें अपने कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

-0-

सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक 12 को
बाडमेर, 6 अगस्त। सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों के सन्दर्भ में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक 12 अगस्त को प्रात: 11.45 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0) पृथ्वीराज दवे ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।

-0-

छात्रवृति हेतु आवेदन पत्र आमनित्रत

बाडमेर, 6 अगस्त। पूर्व सैनिकों की नियमित अध्ययनरत छात्रछात्राओं को वर्ष 2013-14 के लिए छात्रवृति दिये जाने हेतु आवेदन पत्र आमनित्रत किये गये है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर पी.एस. भाटी ने बताया कि छात्रवृति हेतु विगत कक्षा में 6 से 12 तक 55 प्रतिशत एवं हायर एजुकेशन व तकनीकी शिक्षा में 60 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है। कक्षा 6 से 8 तक केवल छात्राओं को ही छात्रवृति देय है। उन्होने बताया कि आवेदन की अनितम तिथि 31 अगस्त, 2013 निर्धारित की गर्इ है। आवेदन पत्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते है।

-0-

एंटनी बोले तैयार हैं हम, सेनाप्रमुख करेंगे पुंछ का दौरा



जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकी पर हुए पाकिस्तान के हमले को लेकर रक्षा मंत्री एके एंटनी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि भारतीय सेना जरूरी कदम उठाने को पूरी तरह तैयार है।
Image Loading



इस घटना के बाद सेनाप्रमुख जनरल बिक्रम सिंह पुंछ का दौरा करेंगे, जहां नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में छह भारतीय सैनिकों के गश्ती दल पर घात लगा कर हमला किया गया, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए, जबकि एक सैनिक बच गया।



एंटनी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब सोमवार आधी रात के बाद कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हुए एक आतंकवादी हमले में पांच भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। लोकसभा में एक बयान में एंटनी ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करता हूं कि हमारी सेना नियंत्रण रेखा की पवित्रता कायम रखने के लिए जरूरी कदम उठाने को पूरी तरह तैयार है।



एंटनी के अनुसार, सोमवार आधी रात बाद एक बजे जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों के एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया गया। गश्ती दल में एक नॉन-कमिशंड ऑफिसर और पांच अन्य रैंक के जवान शामिल थे।



उन्होंने कहा कि इस हमले में पांच भारतीय सैनिक शहीद हो गए और एक घायल हो गया। हमले को भारी हथियारों से लैस लगभग 20 आतंकवादियों ने अंजाम दिया। उनके साथ पाकिस्तानी सेना की वर्दी में अन्य लोग भी थे।



रक्षा मंत्री ने घटना की निंदा की और कहा कि भारत ने कूटनीतिक माध्यमों से पाकिस्तान के सामने कड़ा विरोध प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष की समान अवधि में घुसपैठ के दोगुने प्रयास हुए हैं।



एंटनी के मुताबिक सेना ने जुलाई और अगस्त में जम्मू एवं कश्मीर से लगी नियंत्रण रेखा पर 19 कट्टर आतंकवादियों का सफाया करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि हम पहले ये इंतजार करेंगे कि इस मामले में पाकिस्तान की तरफ से क्या जवाब आता है, फिर अपनी कार्रवाई करेंगे। एदूसरी तरफ, सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अब नियंत्रण रेखा पर चौकसी और बढ़ा दी गई है।

खैरात बांटने से गरीबी दूर नहीं होने वाली: राहुल



इलाहाबाद। योजना आयोग की ओर से गरीबी रेखा की नई परिभाषा पर देश में छिड़ी बहस को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने और हवा दे दी है। उन्होंने गरीबीकी नई परिभाषा गढ़ दी है। राहुल के मुताबिक गरीबी सिर्फ मानसिक स्थिति है।



इसका भोजन, रुपये और भौतिक वस्तुओं की कमी से कोई लेना-देना नहीं है। उनका मानना है कि खैरात बांटने से गरीबी दूर होने वाली नहीं है। जब तक लोग खुद में आत्मविश्वास नहीं लाएंगे गरीबी के चक्रव्यूह को तोड़ना असंभव है।



राहुल गांधी झूंसी स्थित गोविंद वल्लभ पंत सामाजिक शोध संस्थान के दलित रिसोर्स सेंटर द्वारा सोमवार को आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। राहुल ने कहा, 'सरकार गरीबों के लिए चाहे जितनी कल्याणकारी योजनाएं बनाए, गरीब गरीबी की बेड़ियों से तब तक आजाद नहीं होगा, जब तक वह खुद के अंदर आत्मविश्वास और आत्मशक्ति नहीं पैदा कर लेता। खैरात बांटने से गरीबी दूर नहीं होने वाली। नि:स्संदेह जनजातीय समुदाय के सामने कई तरह की समस्याएं हैं पर उनका हल भी उनके ही अंदर से आएगा।

राहुल ने इस दौरान उपस्थित समूह को बतौर वोटर अपने साथ जोड़ने की भी कोशिश की। कहा कि मैं आपकी मुश्किलें जानना चाहता हूं। आपके घर आना चाहता हूं। आपसे एक दो दिन का नहीं, स्थाई रिश्ता बनाना चाहता हूं।' कार्यक्रम में इलाहाबाद, वाराणसी, चित्रकूट, जौनपर, सुल्तानपुर व चंदौली जिलों से आए मूसर,बांसकोड, सपेरा, कंजर और नट जैसी जनजातियों के लोग मौजूद थे। राहुल ने इनकी समस्याएं सुनी और इन्हें दूर करने का भरोसा भी दिया।

क्लेम के बदले 60 हजार की रिश्वत मांगी

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने मंगलवार सुबह एक होटल में मध्यप्रदेश रोडवेज मुख्यालय भोपाल के यूडीसी और इंदौर डिपो के परिचालक को 60 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। क्लेम के बदले 60 हजार की रिश्वत मांगी
ब्यूरों के महानिरीक्षक संजीव नार्जरी ने बताया कि यूडीसी जगदीश प्रसाद शर्मा एवं परिचालक भीमदान ने परिवादी जोधपुर के पाल रोड़ निवासी लक्ष्मण प्रसाद वैष्णव से एक दुर्घटना क्लेम मामले में छह लाख 63 हजार रूपए के चैक की एवज में साठ हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी।

नार्जरी ने बताया कि रावत होटल मे ठहरे जगदीश प्रसाद और भीमदान से 68 हजार रूपए नकद एवं सात लाख रूपए के क्लेम का एक अन्य चैक तथा दो क्लेम के कागजात बरामद किए गए है।

उन्होंने बताया कि लक्ष्मण प्रसाद वैष्णव की बेटी सावित्री की वर्ष 2005 में मध्यप्रदेश रोडवेज से भोपाल से जोधपुर आते समय बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई थी। जिसका मोटरयान क्लेम बीमा अदालत में क्लेम पास किया गया था। जिसमें छह लाख 63 हजार रूपए का क्लेम पास किया था।

आरपीएससी की विज्ञप्ति में राजस्थानी के पद क्यों नहीं?भेजे गए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

आरपीएससी की विज्ञप्ति में राजस्थानी के पद क्यों नहीं?

अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ने जताई नाराजगी

 भेजे गए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

बाड़मेर . अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति ने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी व्याख्याता भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति में राजस्थानी विषय का एक भी पद नहीं रखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। इस आशय का ज्ञापन सोमवार को जिला कलेक्टर के मार्फ़त मुख्यमंत्री को भेज राजस्थानी व्याख्याताओ के पदों पर भर्ती निकलने की मांग की . समिति संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी और जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता के नेतृत्व में महासचिव जीतेन्द्र छंगानी ,दीप सिंह रणधा ,मोटियार परिषद् के जिला पाटवी हिन्दू सिंह तामलोर ,जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा ,गनपत सिंह भाटी ताणु ,छात्र परिषद् अध्यक्ष जीतेन्द्र फुलवारिया ,मोतियर परिषद् के सह संयोजक दिग्विजय सिंह चुली ,सवाई चावड़ा ,दीपक जेलिया ,ओम प्रकाश त्रिवेदी ,राजू सिंह भुरटिया ,सहित समिति के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने अतिरिक जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सुपुर्द किया . संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के अनुसार इस मुद्दे को लेकर समिति के अग्रिम संगठन राजस्थानी मोट्यार परिषद, मायड़भाषा राजस्थानी छात्र मोर्चा, राजस्थानी चिंतन परिषद व राजस्थानी महिला परिषद के कार्यकर्ता ने सोमवार को प्रदेशभर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया । भाटी ने आक्रोश व्यक्त किया कि आरपीएससी की विज्ञप्ति में राजस्थानी व्याख्याता के लिए पद नहीं होने से उन हजारों योग्यताधारी युवाओं की मंशाओं पर पानी फिर गया है जो इस विषय के व्याख्याता बनने के सपने संजोए हुए थे। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में राजस्थानी व्याख्याता के 50 से अधिक पद रिक्त हैं तथा इन पदों हेतु राज्य सरकार ने स्कूलों को बजट भी आवंटित कर रखा है। जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने कहा कि आरटेट व सेकंड ग्रेड भर्ती में भी पड़ोसी प्रांतों की भाषाओं को महत्त्व मिलता है, मगर प्रदेश की प्रमुख भाषा राजस्थानी के लिए कोई स्थान नहीं है। ऐसे में प्रदेश की भाषा और साहित्य का अध्ययन करने वाले युवाओं को निराश होना पड़ता है। वहीं स्कूलों में इस विषय के व्याख्याता के पद रिक्त होने से शिक्षण बाधित होता है। उन्होंने कहा कि आरपीएससी ने आरएएस परीक्षा में तो राजस्थानी को कुछ महत्त्व दिया है, मगर स्कूलों में इसके व्याख्याता के पदों को भरने की ओर ध्यान नहीं दिए जाने से प्रदेश के भावी प्रतिभागियों का भाषा-ज्ञान सुदृढ़ नहीं होगा और वे अपने ही प्रांत में पिछड़ जाएंगे।

13 दलित परिवारों को गांव से बाहर निकाला

भीलवाड़ा। राजस्थान के पंचों ने तुगलकी फरमान जारी कर एक दलित समुदाय का जीना मुहाल कर दिया है। भीलवाड़ा जिले की आसिंद स्थित श्योपुरा गांव के पंचों के इस फरमान के बाद रंगा स्वामी समाज के 13 परिवारों को गांव से बहिष्कृत कर दिया गया है। अब इन परिवारों नेगांव के पास करणी सराय में शरण ले रखी है। 13 दलित परिवारों को गांव से बाहर निकाला

उधर,जिला प्रशासन को जैसे ही मामले की जानकारी मिली बहिष्कृत परिवारों की मदद के लिए टीम रवाना कर दी। फिलहाल,एसडीएम समेते कई आला अधिकारी आसिंद में पीडित परिवारों के बीच पहुंच चुके हैं और समझा-बूझाकर मामला शांत करने की कोशिश में जुटे हैं।
जानकारी के अनुसार आसिंद पंचायत समिति के गांव श्योपुरा में विभिन्न जाति और समुदायों के लोग एक साथ रहते हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षो से यहां रंगास्वामी समुदाय के परिवारों को लेकर गांव में असंतोष पनपा हुआ है। रंगास्वामी परिवार पूर्व में सारंगी बजाकर खानाबदोश की तरह जीवन यापन करते थे। लेकिन समय के साथ उन्होंने पम्परागत धंधा छोड़ दिया और अब पशुओं की खरीद-फरोख्त का व्यवसाय करने लगे हैं। यह कारोबार भी गांववालों के बीच विवाद का एक कारण रहा है। 

चोरी के आरोपों से घिरे परिवार

स्थानीय सूत्रों के अनुसार गांव से बहिष्कृत परिवार और गांव वालों के बीच लम्बे समय से अनबन रही है। गांव वालों कई बार आरोप लगा चुके हैं कि गांव में होने वाली चोरियों के पीछे रंगास्वामी परिवारों का हाथ रहा है। इसकों लेकर कई बार पुलिस केस भी हो चुके हैं। यहीं नहीं गांव के चारागाह भी इन परिवारों की वजह से बर्बाद हो जाते हैं। पंचों की माने तो गांव के चारागाह गांव वालों के पशुओं के लिए न कि इन परिवारों के कारोबार के लिए। ये परिवार पशुधन का कारोबार करते हैं और सैकड़ों पशु गांव में डेरा जमाए रहते हैं, जो गांव के पशुओं के हक वाले चारागाह चट कर जाते हैं।

रेप की कोशिश करने वाले को बना दिया नामर्द

भुवनेश्वर। ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में एक महिला ने बलात्कार की कोशिश करने वाले को नपुसंक बना दिया। 19 साल के युवक को गंभीर अवस्था में यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका दावा है कि महिला ने बिना किसी वजह के उस पर हमला किया। 25 साल की महिला और 19 साल का युवक एक ही गांव के रहने वाले हैं।


इनका गांव राजधानी भुवनेश्वर से 120 किलोमीटर दूर आया हुआ है। महिला और युवक ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस दोनों की शिकायत की जांच कर रही है। महिला चार बच्चों की मां है। उसने शिकायत में कहा है कि सोमवार को वह केले के पत्ते लेने के लिए मंदिर गई थी। वहां युवक ने उसे छेड़ा और बलात्कार करने की कोशिश की।



केले की पत्तियां काटने के लिए वह अपने साथ चाकू ले गई थी। उस चाकू से युवक के अंडकोष काट दिए। वहीं युवक का कहना है कि महिला तांत्रिक है। वह अपने जाल में फंसाकर उसे एक सुनसान स्थान पर ले गई और उसके प्राइवेट पार्ट काट दिए। पुलिस को जादू टोने वाले बात गले नहीं उतर रही है। जगतसिंहपुर के एसपी सत्यव्रत भोई ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमने बयान दर्ज कर लिए हैं। इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या हमला आत्मरक्षा के लिए किया गया था या नहीं?

भाभी से रेप, एमएमएस किया सार्वजनिक

चंडीगढ़/बहल। देवर-भाभी के पवित्र रिश्ते को दागदार करने वाली एक घटना में न केवल देवर ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म किया बल्कि इसका एमएमएस बनाकर सार्वजनिक भी कर डाला।भाभी से रेप, एमएमएस किया सार्वजनिक
सूचना के अनुसार चचेरे देवर जोगेन्द्र ने भाभी को पेट दर्द के दवा के नाम पर नशीली दवा खिला दी और बेसुध पीडित के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने इसका एमएमएस भी बना डाला।

महिला ने जब इसकी जानकारी पति को बताईतो जोगेन्द्र के साथ उसकी हाथापाई हुई और मामला पंचायत तक पहुंच गया। बताया जाता है कि पंचायत में आरोपी ने माफी मांगी और दुबारा किसी भी तरह की हरकत नहीं करने का भरोसा दिलाया।

पीडिता के अनुसार इसकेबाद फिर से आरोपी ने उससे छेड़छाड़ की और धमकी दी कि किसी को भी कुछ बताया तो जान से मार देगा। इतना ही नहीं उसने पूर्व में बनाए एमएमएस को सार्वजनिक कर दिया।
सोमवार को पीडित महिला ने पति के साथ बहल थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया गया और बयान लिए गए

पोकरण विधायक की धमकी के बाद खौफ के साए में जीरहा पुलिस का जवान ।। .सुरक्षा की गुहार की सरकार से



पोकरण विधायक की धमकी के बाद खौफ के साए में जीरहा पुलिस का जवान  

 .सुरक्षा की गुहार की सरकार से


जैसलमेर जैसलमेर राजस्थान में सरहद इलाके जैसलमेर -बाड़मेर इलाके में गाजी फ़क़ीर परिवार
का इतना आंतक दबदबा है कि सरहद के सुल्तान के कुनबे के आदेश के बिना कोई अधिकारी अपनी मर्जी से कर पता। दो रोज पूर्व विधायक सेल मोहम्मद के खिलाफ जैसलमेर पुलिस में मुक़दमा दर्ज करने वाले पुलिस के जवान फ़क़ीर परिवार की और से ध्जम्की मिलाने के बाद वह सहम हुआ हें। कारवाही या हाथ लगा दे तो उसका जीना मुश्किल कर दिया जाता है ऐसा नहीं है कि गहलोत सरकार ने वरिष्ठ कांग्रेसीनेता गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट खोलने पर जैसलमेर एसपी पंकज चौधरी कातबादला कर दिया। ऐसे कई अधिकारी और कर्मचारी है जो कि इनके आतंक से डरेऔर सहमे है हम ऐसे ही एक पुलिस कांस्टेबल पपुराम से मुखातीब करते हैजिसने कांग्रेस विधायक शाले मोहमद के पट्रोल पम्प पर एक लपके को पकड़ने नेकी कोश्शि कि तो खुद रसूखदार ने कांग्रेस विधायक शाले मोहमद ने उसे अपने केबिन में लेकर मारपीट की और यह धमकी दे डाली कि अगर आगे कभी भी मेरे इलाके में कभी नजर आया तो पेट्रोल से यहीं पर जला दुगा अब यह पुलिस कांस्टेबल खोफ के साए में जी रहा है इसने अब जैसलमेर से अपना तबादला करने की माग के साथ अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार की हें।




पपुराम की कहानी बताने से पहले हम आपको गाजी फ़क़ीर जिसे सरहद का सुलतान कहा जाता है जिसका दबदबा सरहद के उस पार भी है गाजी फ़क़ीर परिवार का जैसलमेर जिले में पूरा दबदबा है क्योकि इन इलाके में सिन्धी मुसलमान लाखो की तादाद में रहते है जोकि अपना धर्म गुरु गाजी फ़क़ीर को मानते है गाजी फ़क़ीर परिवार का राजनितिक रसूख का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है हर चुनाव से पहले उनके अनुयाई उनके फतवे का इन्तजार करते है अब इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि इन इलाको अधिकरियो और कर्मचारियों में इनका कितना खोफ होगा


पुलिस कांस्टेबल पपुराम ही इस परिवार से सताया हुआ एक कांस्टेबल है जिसे यह पता नहीं था कि उसने रसूखदार ने कांग्रेस विधायक शाले मोहमद के पेट्रोल पम्प से किसी अपराधी को गिरफ्तार करने का क्या अंजाम होगा पुलिस कांस्टेबल पपुराम केअनुसार लपको को पकड़ते के लिए पेट्रोल पम्प पहुच गया था इस दोहरान ही कांग्रेस विधायक शाले मोहमद भी वही पर थे उसने पुलिस कांस्टेबल पपुराम जब लपके को पकड़ रहा था तो शाले मोहमद उसे अपने केबिन में ले गए उसके बाद उसके साथ जो कुछ भी हुआ वो दिल दहलाने वाला है पुलिस कांस्टेबल पपुराम के अनुसार कांग्रेस विधायक शाले मोहमद ने मारपीट भी की और गली गलोच भी की साथ केबिन में बिठा दियाउसके बाद मुझे अपने साथियों ने एसपी साहब को फोन किया उसके बाद मुझे कांग्रेस विधायक शाले मोहमद ने छोड़ा लेकिन साथ में यह धमकी भी दी कि आगेकभी भी मेरे इलाके में कभी नजर आया तो पेट्रोल से यह पर जला दुगा

अब पपुराम को इस बात की चिंता सता रही है कि पंकज चोधरी के जाने के बाद उसके साथ कभी कुछ हो सकता है और धमकिया भी मिल रही है अब पपू को इस बात का डर सता रहा है कि उसने रसूखदार ने कांग्रेस विधायक शाले मोहमद के खिलाफ मामला तो दर्ज करवा दिया लेकिन अब मुझे यह पर सुरक्षा मिलनी चाहिए और साथ ही मेरा तबदाला कर दिया जाए यह पर मुझे जान का खतरा है मेने अभी एसपी पंकज चोधरी से गुजारिश की है कि आने वाले एसपी साहब को। मेरी सुरक्षा के बारे में कहकर जाए

इस मामले में पुलिस ने मारपीट और राजकीय कार्य में बाधा का मामला दो दिन पहले ही दर्ज किया है जिसकी जाच डी सीबी की दी गई है अबपपुराम पिछले कई दिनों से खोफ के साए में जी रहा है अब सबसे बड़ा सवाल यहहै कि इस तरह से कोई भी अधिकारी और कर्मचारी किस तरह अपनी डियूटी ईमानदारी से निभाए आखिर सूबे की गहलोत सरकार ने सरकार एसपी पंकज चौधरी का तबादला को यह दलील देकर अपना पल्लाझाड़ दिया कि रूटीन ट्रांसफर है। इसे तूल न दिया जाए। लेकिन अब सरकार कांस्टेबल पपुराम के मामले में केसे अपनापल्ला झाडेगी। सरकार सुरक्षा कब मुहैओय कराएगी


--

मुलायम ने फोड़ा सियासी बम, कहा- राष्ट्रपति तक जानते थे कि गिरेगा विवादित ढांचा



समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने राजनीति में भूचाल ला दिया है. उनका कहना है कि 1992 में बाबरी विध्वंस की जानकारी तब के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा थी, लेकिन उन्होंने इसे रुकवाने का प्रयास नहीं किया. मुलायम ने यह भी कहा कि उन्होंने काफी कोशिश की कि ऐसा न हो, लेकिन 6 दिसंबर 1992 को मस्जिद गिरा दी गई.

सपा चीफ ने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद वे एक किताब लिखने जा रहे थे. किताब शुरू भी कर दी थी, लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया. उन्होंने कहा, 'मुझे रोका गया. मुझसे कहा गया कि कई नेताओं का पर्दाफाश हो जाएगा.'
मुलायम सिंह यादव ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा, '4 दिसंबर 1992 को हालात पर चर्चा करने के लिए एक बैठक हुई थी, जब बीजेपी और उसके समर्थकों ने अयोध्या में मस्जिद को गिराने का फैसला किया था. राष्ट्रपति से मिलने और उनसे हस्तक्षेप की मांग करने का फैसला किया गया. शंकर दयाल शर्मा उस समय राष्ट्रपति थे. हमने उन्हें एक पत्र दिया. हमने उनसे कहा कि मस्जिद को गिराया जाएगा. शंकर दयाल शर्मा ने पत्र पढ़ा और हमसे चर्चा की. उन्होंने इधर-उधर देखा और तब उन्होंने हमसे कहा कि उम्मीद है कि आप किसी से नहीं कहेंगे. उसके बाद उन्होंने कहा कि मस्जिद निश्चित तौर पर गिराई जाएगी. शंकर दयाल शर्मा ने यह कहा.'

यादव ने कहा कि उन्होंने उस वक्त सरकार से काफी बातचीत करने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने नहीं सुना और 6 दिसंबर 1992 को मस्जिद गिरा दी गई.










भारतीय चौकी पर पाकिस्तान ने किया हमला, 5 जवान शहीद

पाकिस्तान के सैनिकों ने बीती रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगी एक भारतीय चौकी पर हमला किया, जिसमें पांच जवानों की मौत हो गई। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के सैनिकों ने कल मध्य रात्रि में भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ की तथा नियंत्रण रेखा के इस पार सरला चौकी पर घात लगाकर हमला किया।
Image Loading
सूत्रों ने कहा कि हमले में पांच भारतीय सैनिकों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिए कहा कि मुझे सुबह के समय इस खबर के बारे में बताया गया कि नियंत्रण रेखा पर हमारे पांच सैनिक मारे गए हैं। उनके परिजनों के साथ मेरी पूरी संवेदना है।

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सामान्य बनाने अथवा इनमें सुधार में कोई मदद नहीं मिलती है तथा पाकिस्तानी सरकार की हालिया पहलों पर सवालिया निशान लगाता है। दिल्ली में सेना के सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

इस घटना का असर भारत-पाकिस्तान वार्ता की बहाली पर पड़ सकता है। बातचीत की बहाली इस महीने के आखिर में होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर मुलाकात कर सकते हैं।

भारतीय चौकी पर हमले से कुछ घंटे पहले बीएसएफ का एक जवान जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के उस पार से हुई गोलीबारी में घायल हो गया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ सेक्टर में नारायणपुर चौकी पर पाकिस्तानी सीमा से कल दिन में 3:55 बजे गोलीबारी की गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सीमा की ओर से दो बार गोलियां चलाई गईं और ये गोलियां हेड कांसटेबल राम निवास मीना (20 बटालियन) को लगीं।

बीते 27 जुलाई को बीएसएफ का जवान पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से दो बार किए गए संघर्षविराम के उल्लंघन के दौरान घायल हो गया था। उस दिन पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ और कठुआ में भारत-पाक सीमा के निकट की भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर 10 घंटों के भीतर दो बार गोलाबारी की थी।

पाकिस्तान ने पिछली तीन जुलाई को उस वक्त पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया था जब ये पुलिसकर्मी पुंछ के सब्जियान में एक जुलाई को आईडी विस्फोट के मारे गए पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव लेने गए थे।

पिछली 12 जुलाई को पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लिगे पिंडी इलाके में भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की थी। 22 जुलाई को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की थी।

बारहट गए, एसपी गोदारा ने संभाली कुर्सी



बारहट गए, एसपी गोदारा ने संभाली कुर्सी 


बाड़मेर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सवाईसिंह गोदारा ने सोमवार को एसपी का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान एसपी राहुल मनहरदान बारहट ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाया। इस पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पहले दिन एसपी गोदारा ने अधीनस्थ अधिकारियों से जिले की पुलिस व्यवस्था और अन्य जानकारियां ली। एसपी गोदारा ने कहा कि जिले में सौहार्द व शांति का माहौल बनाए रखने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास को पुलिस कायम रखेगी। अधिकारी पेडिंग मामलो को त्वरित गति से निपटाएं ताकि पीडि़त पक्ष को जल्दी न्याय मिल सके

पड़ोसी जिले जैसलमेर के भणियाणा गांव के गोदारा 1991 बैच में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में सलेक्ट हुए। प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग-अलग पदों पर रहते हुए गोदारा 2003 में एएसपी पद पर पदोन्नत हुए। गोदारा ने नागौर, जोधपुर, जयपुर में एएसपी के पदों पर कार्य किया। जोधपुर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में कार्य करने के दौरान ही गोदारा को राज्य सरकार ने आईपीएस बनाया। सवाईसिंह बाड़मेर के 47वें एसपी हैं। आईपीएस बनाने के बाद सरकार ने पहली बार गोदारा को एसपी बनाकर बाड़मेर की कमान सौंपी है। 



एसपी गोदारा ने बताया कि गोदारा ने बताया कि रिफाइनरी प्रोजेक्ट की स्थापना की घोषणा बाड़मेर में होने के बाद यहां पुलिस की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे होने से यह जिला अपने आप में पहले से ही महत्वपूर्ण है। शहरी क्षेत्र में पुलिस का काम उसके फैसलों से देखा जाता है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में मामलों में हुई कार्रवाई से देखा जाता है। तेल व खनिज के अकूत भंडारों से बाड़मेर के विकास की रफ्तार तेज हो गई। सबको को साथ लेकर सरहदी क्षेत्र में शांति व सौहार्द का वातावरण माहौल बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। हमारा प्रयास होगा कि महिलाओं और बच्चों के अधिकारों का कहीं पर भी हनन नहीं हो। वहीं जिले में कहीं पर भी कमजोर पर अत्याचार नहीं हो। 




करीब 15 महीने तक जिला पुलिस की कमान संभालने वाले आईपीएस राहुल मनहरदान बारहट को जोधपुर के आरपीटीसी में कमांडेंट के पद पर स्थानांतरित किया गया है। एटीएस जयपुर और जालोर में एसपी रहने के बाद बारहट को सरकार ने बाड़मेर भेजा था। बारहट 2007 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है। बारहट की पत्नी आईपीएस ममता बिश्नोई वर्तमान में इंटेलीजेंस एसपी जोधपुर के पद पर कार्यरत है। रिलीव होने से पहले जिले के कई प्रबुद्ध नागरिकों ने बारहट के निवास पहुंच उन्हें बाड़मेर की कानून व्यवस्था को बेहतर तरीके से संचालित करने पर बधाई दी। एसपी के तौर पर बारहट के कार्यकाल में जिले में पुलिस ने हर घटना के बाद होने वाली प्रतिक्रिया को कंट्रोल किया। इससे जिले की शांति व्यवस्था कायम रही। वहीं कई बड़ी घटनाओं जैसे- हत्या, सामूहिक ज्यादती आदि में त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया।

11 साल की लड़की आइंस्टाइन से भी तेज!

लंदन।। ब्रिटेन में 11 साल की एक लड़की का इंटेलिजेंट कोशंट (आईक्यू) महान साइंटिस्ट आइंस्टाइन से भी तेज मापा गया है।Cerys-Cooksammy-Parnell
मेंसा आईक्यू टेस्ट में उसने 162 का स्कोर खड़ा किया है। यह सबसे ऊंचा स्कोर है। इस तरह उसका दिमाग स्टीफन हॉकिंग और अल्बर्ट आइंस्टाइन से भी तेज पाया गया है।

सेरीज कुकसैमी-पारनेल छठी क्लास में पढ़ती है। वह अपने पिता का 142 का स्कोर पछाड़ना चाहती थी, इसलिए उसने मेंसा आईक्यू टेस्ट में हिस्सा लिया।हैरानी की बात तब हुई जब उसने न सिर्फ पिता का स्कोर पछाड़ा बल्कि रेकॉर्ड स्कोर दर्ज किया। नॉर्थम्पटन की सेरीज ने 27 जुलाई को इस टेस्ट में हिस्सा लिया था।

संसद में गूंजेगा एमएलए के पिता की हिस्ट्रीशीट



कांग्रेस विधायक और जिला प्रमुख के पिता की हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद हटाए गए जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी का मामला भाजपा संसद में उठाएगी। राज्य के भाजपा सांसदों को प्रदेश नेतृत्व की ओर से गाजी फकीर की 48 साल पुरानी हिस्ट्रीशीट से सम्बन्धी दस्तावेज मुहैया कराए गए है, जिससे वे अध्ययन कर सके। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव इस मामले को लेकर केन्द्रीय नेताओं के सम्पर्क में हैं।

भाजपा सांसद अर्जुन मेघवाल ने बताया कि वे इस मामले को संसद में उठाएंगे, उन्होंने आज भी शून्यकाल के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया था, लेकिन सदन स्थगित होने के कारण मामला नहीं उठा सके। अन्य सांसद भी इस मामले को अलग-अलग दिन संसद में उठाएंगे। भाजपा इस मुद्दे को आगामी विधानसभा चुनाव तक हवा देना चाहती है। पार्टी इस मामले को लेकर जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों में धरने-प्रदर्शन का कार्यक्रम बना रही है। वहीं जैसलमेर जिले के कई क्षेत्र आज भी पुलिस अधीक्षक तबादला किए जाने के विरोध में बंद रहे। पोकरण से कांग्रेस विधायक शालेह मोहम्मद और जैसलमेर के जिला प्रमुख अब्दुला फकीर के पिता गाजी फकीर का पाकिस्तान सीमा पर सटे जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों में पिछले 50 साल से जबरदस्त वर्चस्व है। वे पाकिस्तान के पीर-पगारों के अनुयायी और भारत में उनके प्रतिनिधि के तौर पर कई सालों से काम कर रहे है। वे पीर-पगारों से मिलने पाकिस्तान जाते रहे है। उनका संदेश अपने समाज में प्रचारित करते है।

आपराधिक रिकॉर्ड के कारण गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट 31 जुलाई, 1965 की खोली गई थी। हिस्ट्रीशीट में पाकिस्तान से आने वाले संदिग्ध लोगों को संरक्षण देने, राष्ट्र विरोधी कार्रवाई में शामिल होने, सीआईडी-आईबी की रिपोर्ट की बातें लिखी गई है।

पुलिस के मुताबिक गाजी फकीर भारत-पाक के बीच होने वाली अवैध तस्करी, तस्करों को संरक्षण, पाक सीमा से अवैध आवाजाही हथियारों की तस्करी, पाक से सटे क्षेत्रों में लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काकर राष्ट्र विरोधी हरकतें करता रहा है। चार साल पहले पाक सीमा पर भारतीय रेंजरों द्वारा पकड़ी गई 58 किलो हेरोइन मामले में भी वह आरोपी है। पाकिस्तान में भी गाजी फकीर के सम्बन्ध ऊपर तक है। उसके रसूख के कारण ही दोनों देशों के कुख्यात तस्कर सीकिया को पाकिस्तान में जमानत मिली बताई।

गौरतलब है कि गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट 31 जुलाई 1965 को खोली गई थी। तब से गाजी का नाम कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटरों में दर्ज था। जैसलमेर के पूर्व एसपी अंशुमान भोमिया का तबादला 31 मई 11 को हुआ और ममता विश्नोई ने 18 मई 11 को कार्यभार ग्रहण किया। इस बीच पचास दिन तक जैसलमेर में एसपी पद खाली रहा। तब एएसपी गणपतलाल ने मामला विश्नोई के ज्वाइन करने से पांच दिन पहले 12 मई 11 को गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट बंद कर दी जबकि आरपीआर नियम कहता है कि हिस्ट्रीशीट का फैसला सिर्फ एसपी ही कर सकता है।

गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट बंद करने का आधार उनकी उम्र और आचरण को बनाया गया है। उनकी उम्र 70 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है। और काफी समय से किसी आपराधिक गतिविधियों में उनकी भूमिका सामने नहीं आई है। राजस्थान सीआईबी सीबी के एडीजी कपिल गर्ग ने जून में निकाले आदेश में कहा कि कई मामलों में अफसर राजस्थान पुलिस नियम 4.13 के तहत हिस्ट्रीशीट बंद कर देते हैं जो गलत है।

हिस्ट्रीशीट पर नियम 4.12 लागू होता है। इसके अनुसार हिस्ट्रीशीट मृत्युपरांत ही बंद की जा सकती है। यदि वह व्यक्ति आपराधिक गतिविधियों में नहीं है तो हिस्ट्रीशीट को व्यक्तिगत पंजिका में शामिल कर दें। व्यक्तिगत पंजिका भी मृत्युपरांत ही बंद की जा सकती है।