लंदन।। ब्रिटेन में 11 साल की एक लड़की का इंटेलिजेंट कोशंट (आईक्यू) महान साइंटिस्ट आइंस्टाइन से भी तेज मापा गया है।
मेंसा आईक्यू टेस्ट में उसने 162 का स्कोर खड़ा किया है। यह सबसे ऊंचा स्कोर है। इस तरह उसका दिमाग स्टीफन हॉकिंग और अल्बर्ट आइंस्टाइन से भी तेज पाया गया है।
सेरीज कुकसैमी-पारनेल छठी क्लास में पढ़ती है। वह अपने पिता का 142 का स्कोर पछाड़ना चाहती थी, इसलिए उसने मेंसा आईक्यू टेस्ट में हिस्सा लिया।हैरानी की बात तब हुई जब उसने न सिर्फ पिता का स्कोर पछाड़ा बल्कि रेकॉर्ड स्कोर दर्ज किया। नॉर्थम्पटन की सेरीज ने 27 जुलाई को इस टेस्ट में हिस्सा लिया था।
मेंसा आईक्यू टेस्ट में उसने 162 का स्कोर खड़ा किया है। यह सबसे ऊंचा स्कोर है। इस तरह उसका दिमाग स्टीफन हॉकिंग और अल्बर्ट आइंस्टाइन से भी तेज पाया गया है।
सेरीज कुकसैमी-पारनेल छठी क्लास में पढ़ती है। वह अपने पिता का 142 का स्कोर पछाड़ना चाहती थी, इसलिए उसने मेंसा आईक्यू टेस्ट में हिस्सा लिया।हैरानी की बात तब हुई जब उसने न सिर्फ पिता का स्कोर पछाड़ा बल्कि रेकॉर्ड स्कोर दर्ज किया। नॉर्थम्पटन की सेरीज ने 27 जुलाई को इस टेस्ट में हिस्सा लिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें