मंगलवार, 6 अगस्त 2013

भारतीय चौकी पर पाकिस्तान ने किया हमला, 5 जवान शहीद

पाकिस्तान के सैनिकों ने बीती रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगी एक भारतीय चौकी पर हमला किया, जिसमें पांच जवानों की मौत हो गई। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के सैनिकों ने कल मध्य रात्रि में भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ की तथा नियंत्रण रेखा के इस पार सरला चौकी पर घात लगाकर हमला किया।
Image Loading
सूत्रों ने कहा कि हमले में पांच भारतीय सैनिकों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिए कहा कि मुझे सुबह के समय इस खबर के बारे में बताया गया कि नियंत्रण रेखा पर हमारे पांच सैनिक मारे गए हैं। उनके परिजनों के साथ मेरी पूरी संवेदना है।

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सामान्य बनाने अथवा इनमें सुधार में कोई मदद नहीं मिलती है तथा पाकिस्तानी सरकार की हालिया पहलों पर सवालिया निशान लगाता है। दिल्ली में सेना के सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

इस घटना का असर भारत-पाकिस्तान वार्ता की बहाली पर पड़ सकता है। बातचीत की बहाली इस महीने के आखिर में होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर मुलाकात कर सकते हैं।

भारतीय चौकी पर हमले से कुछ घंटे पहले बीएसएफ का एक जवान जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के उस पार से हुई गोलीबारी में घायल हो गया। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ सेक्टर में नारायणपुर चौकी पर पाकिस्तानी सीमा से कल दिन में 3:55 बजे गोलीबारी की गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सीमा की ओर से दो बार गोलियां चलाई गईं और ये गोलियां हेड कांसटेबल राम निवास मीना (20 बटालियन) को लगीं।

बीते 27 जुलाई को बीएसएफ का जवान पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से दो बार किए गए संघर्षविराम के उल्लंघन के दौरान घायल हो गया था। उस दिन पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ और कठुआ में भारत-पाक सीमा के निकट की भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर 10 घंटों के भीतर दो बार गोलाबारी की थी।

पाकिस्तान ने पिछली तीन जुलाई को उस वक्त पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया था जब ये पुलिसकर्मी पुंछ के सब्जियान में एक जुलाई को आईडी विस्फोट के मारे गए पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव लेने गए थे।

पिछली 12 जुलाई को पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लिगे पिंडी इलाके में भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की थी। 22 जुलाई को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें