मंगलवार, 6 अगस्त 2013

पोकरण विधायक की धमकी के बाद खौफ के साए में जीरहा पुलिस का जवान ।। .सुरक्षा की गुहार की सरकार से



पोकरण विधायक की धमकी के बाद खौफ के साए में जीरहा पुलिस का जवान  

 .सुरक्षा की गुहार की सरकार से


जैसलमेर जैसलमेर राजस्थान में सरहद इलाके जैसलमेर -बाड़मेर इलाके में गाजी फ़क़ीर परिवार
का इतना आंतक दबदबा है कि सरहद के सुल्तान के कुनबे के आदेश के बिना कोई अधिकारी अपनी मर्जी से कर पता। दो रोज पूर्व विधायक सेल मोहम्मद के खिलाफ जैसलमेर पुलिस में मुक़दमा दर्ज करने वाले पुलिस के जवान फ़क़ीर परिवार की और से ध्जम्की मिलाने के बाद वह सहम हुआ हें। कारवाही या हाथ लगा दे तो उसका जीना मुश्किल कर दिया जाता है ऐसा नहीं है कि गहलोत सरकार ने वरिष्ठ कांग्रेसीनेता गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट खोलने पर जैसलमेर एसपी पंकज चौधरी कातबादला कर दिया। ऐसे कई अधिकारी और कर्मचारी है जो कि इनके आतंक से डरेऔर सहमे है हम ऐसे ही एक पुलिस कांस्टेबल पपुराम से मुखातीब करते हैजिसने कांग्रेस विधायक शाले मोहमद के पट्रोल पम्प पर एक लपके को पकड़ने नेकी कोश्शि कि तो खुद रसूखदार ने कांग्रेस विधायक शाले मोहमद ने उसे अपने केबिन में लेकर मारपीट की और यह धमकी दे डाली कि अगर आगे कभी भी मेरे इलाके में कभी नजर आया तो पेट्रोल से यहीं पर जला दुगा अब यह पुलिस कांस्टेबल खोफ के साए में जी रहा है इसने अब जैसलमेर से अपना तबादला करने की माग के साथ अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार की हें।




पपुराम की कहानी बताने से पहले हम आपको गाजी फ़क़ीर जिसे सरहद का सुलतान कहा जाता है जिसका दबदबा सरहद के उस पार भी है गाजी फ़क़ीर परिवार का जैसलमेर जिले में पूरा दबदबा है क्योकि इन इलाके में सिन्धी मुसलमान लाखो की तादाद में रहते है जोकि अपना धर्म गुरु गाजी फ़क़ीर को मानते है गाजी फ़क़ीर परिवार का राजनितिक रसूख का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है हर चुनाव से पहले उनके अनुयाई उनके फतवे का इन्तजार करते है अब इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि इन इलाको अधिकरियो और कर्मचारियों में इनका कितना खोफ होगा


पुलिस कांस्टेबल पपुराम ही इस परिवार से सताया हुआ एक कांस्टेबल है जिसे यह पता नहीं था कि उसने रसूखदार ने कांग्रेस विधायक शाले मोहमद के पेट्रोल पम्प से किसी अपराधी को गिरफ्तार करने का क्या अंजाम होगा पुलिस कांस्टेबल पपुराम केअनुसार लपको को पकड़ते के लिए पेट्रोल पम्प पहुच गया था इस दोहरान ही कांग्रेस विधायक शाले मोहमद भी वही पर थे उसने पुलिस कांस्टेबल पपुराम जब लपके को पकड़ रहा था तो शाले मोहमद उसे अपने केबिन में ले गए उसके बाद उसके साथ जो कुछ भी हुआ वो दिल दहलाने वाला है पुलिस कांस्टेबल पपुराम के अनुसार कांग्रेस विधायक शाले मोहमद ने मारपीट भी की और गली गलोच भी की साथ केबिन में बिठा दियाउसके बाद मुझे अपने साथियों ने एसपी साहब को फोन किया उसके बाद मुझे कांग्रेस विधायक शाले मोहमद ने छोड़ा लेकिन साथ में यह धमकी भी दी कि आगेकभी भी मेरे इलाके में कभी नजर आया तो पेट्रोल से यह पर जला दुगा

अब पपुराम को इस बात की चिंता सता रही है कि पंकज चोधरी के जाने के बाद उसके साथ कभी कुछ हो सकता है और धमकिया भी मिल रही है अब पपू को इस बात का डर सता रहा है कि उसने रसूखदार ने कांग्रेस विधायक शाले मोहमद के खिलाफ मामला तो दर्ज करवा दिया लेकिन अब मुझे यह पर सुरक्षा मिलनी चाहिए और साथ ही मेरा तबदाला कर दिया जाए यह पर मुझे जान का खतरा है मेने अभी एसपी पंकज चोधरी से गुजारिश की है कि आने वाले एसपी साहब को। मेरी सुरक्षा के बारे में कहकर जाए

इस मामले में पुलिस ने मारपीट और राजकीय कार्य में बाधा का मामला दो दिन पहले ही दर्ज किया है जिसकी जाच डी सीबी की दी गई है अबपपुराम पिछले कई दिनों से खोफ के साए में जी रहा है अब सबसे बड़ा सवाल यहहै कि इस तरह से कोई भी अधिकारी और कर्मचारी किस तरह अपनी डियूटी ईमानदारी से निभाए आखिर सूबे की गहलोत सरकार ने सरकार एसपी पंकज चौधरी का तबादला को यह दलील देकर अपना पल्लाझाड़ दिया कि रूटीन ट्रांसफर है। इसे तूल न दिया जाए। लेकिन अब सरकार कांस्टेबल पपुराम के मामले में केसे अपनापल्ला झाडेगी। सरकार सुरक्षा कब मुहैओय कराएगी


--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें