मंगलवार, 6 अगस्त 2013

क्लेम के बदले 60 हजार की रिश्वत मांगी

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने मंगलवार सुबह एक होटल में मध्यप्रदेश रोडवेज मुख्यालय भोपाल के यूडीसी और इंदौर डिपो के परिचालक को 60 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। क्लेम के बदले 60 हजार की रिश्वत मांगी
ब्यूरों के महानिरीक्षक संजीव नार्जरी ने बताया कि यूडीसी जगदीश प्रसाद शर्मा एवं परिचालक भीमदान ने परिवादी जोधपुर के पाल रोड़ निवासी लक्ष्मण प्रसाद वैष्णव से एक दुर्घटना क्लेम मामले में छह लाख 63 हजार रूपए के चैक की एवज में साठ हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी।

नार्जरी ने बताया कि रावत होटल मे ठहरे जगदीश प्रसाद और भीमदान से 68 हजार रूपए नकद एवं सात लाख रूपए के क्लेम का एक अन्य चैक तथा दो क्लेम के कागजात बरामद किए गए है।

उन्होंने बताया कि लक्ष्मण प्रसाद वैष्णव की बेटी सावित्री की वर्ष 2005 में मध्यप्रदेश रोडवेज से भोपाल से जोधपुर आते समय बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई थी। जिसका मोटरयान क्लेम बीमा अदालत में क्लेम पास किया गया था। जिसमें छह लाख 63 हजार रूपए का क्लेम पास किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें