मंगलवार, 6 अगस्त 2013

बाड़मेर सरकारी समाचार । आज की खबरें



आधार सप्ताह का आयोजन 19 से
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा

बाड़मेर, 6 अगस्त। जिले में यूआर्इडी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत 19 से 23 अगस्त तक आधार सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। आधार सप्ताह के दौरान दौड, क्वींज, निबन्ध लेखन सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों कार्यक्रमों के आयोजन बाबत व्यवस्थाएं सुनिशिचत करने के निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि सप्ताह का आगाज 19 अगस्त को प्रात: 6.30 बजे आधार दौड के साथ होगा। आधार दौड स्थानीय अंहिसा सर्किल से पुलिस लार्इन तक आयोजित की जाएगी जिसमें जन प्रतिनिधियों के अलावा आमजन, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा विधार्थी शामिल होंगे। उन्होने बताया कि 21 अगस्त को मुल्तानमल भीखचन्द राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय गांधी चौक में स्कूली तथा महाविधालय छात्रों की क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार इसी विधालय में 22 अगस्त को स्कूली तथा महाविधाल के छात्रों के बीच निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, 23 अगस्त को स्कूली बच्चोंं की आधार रैली गांधी चौक से रेल्वे स्टेशन तक निकाली जाएगी तथा इसी दिन प्रात: 10.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में आधार के स्थायी पंजीयन केन्द्र का उदघाटन किया जाएगा।

उन्होने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्थाएं सुनिशिचत करने निर्देश दिए। उन्होने प्रत्येक गतिविधि के लिए प्रभारी अधिकारी तय कर उन्हें अपने कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

-0-

सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक 12 को
बाडमेर, 6 अगस्त। सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों के सन्दर्भ में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक 12 अगस्त को प्रात: 11.45 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0) पृथ्वीराज दवे ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।

-0-

छात्रवृति हेतु आवेदन पत्र आमनित्रत

बाडमेर, 6 अगस्त। पूर्व सैनिकों की नियमित अध्ययनरत छात्रछात्राओं को वर्ष 2013-14 के लिए छात्रवृति दिये जाने हेतु आवेदन पत्र आमनित्रत किये गये है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर पी.एस. भाटी ने बताया कि छात्रवृति हेतु विगत कक्षा में 6 से 12 तक 55 प्रतिशत एवं हायर एजुकेशन व तकनीकी शिक्षा में 60 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है। कक्षा 6 से 8 तक केवल छात्राओं को ही छात्रवृति देय है। उन्होने बताया कि आवेदन की अनितम तिथि 31 अगस्त, 2013 निर्धारित की गर्इ है। आवेदन पत्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते है।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें