जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकी पर हुए पाकिस्तान के हमले को लेकर रक्षा मंत्री एके एंटनी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि भारतीय सेना जरूरी कदम उठाने को पूरी तरह तैयार है।
इस घटना के बाद सेनाप्रमुख जनरल बिक्रम सिंह पुंछ का दौरा करेंगे, जहां नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में छह भारतीय सैनिकों के गश्ती दल पर घात लगा कर हमला किया गया, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए, जबकि एक सैनिक बच गया।
एंटनी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब सोमवार आधी रात के बाद कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हुए एक आतंकवादी हमले में पांच भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। लोकसभा में एक बयान में एंटनी ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करता हूं कि हमारी सेना नियंत्रण रेखा की पवित्रता कायम रखने के लिए जरूरी कदम उठाने को पूरी तरह तैयार है।
एंटनी के अनुसार, सोमवार आधी रात बाद एक बजे जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों के एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया गया। गश्ती दल में एक नॉन-कमिशंड ऑफिसर और पांच अन्य रैंक के जवान शामिल थे।
उन्होंने कहा कि इस हमले में पांच भारतीय सैनिक शहीद हो गए और एक घायल हो गया। हमले को भारी हथियारों से लैस लगभग 20 आतंकवादियों ने अंजाम दिया। उनके साथ पाकिस्तानी सेना की वर्दी में अन्य लोग भी थे।
रक्षा मंत्री ने घटना की निंदा की और कहा कि भारत ने कूटनीतिक माध्यमों से पाकिस्तान के सामने कड़ा विरोध प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष की समान अवधि में घुसपैठ के दोगुने प्रयास हुए हैं।
एंटनी के मुताबिक सेना ने जुलाई और अगस्त में जम्मू एवं कश्मीर से लगी नियंत्रण रेखा पर 19 कट्टर आतंकवादियों का सफाया करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि हम पहले ये इंतजार करेंगे कि इस मामले में पाकिस्तान की तरफ से क्या जवाब आता है, फिर अपनी कार्रवाई करेंगे। एदूसरी तरफ, सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अब नियंत्रण रेखा पर चौकसी और बढ़ा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें