सिख दंगा मामले में सज्जन कुमार बरी
नई दिल्ली। एक विशेष सीबीआई कोर्ट ने 1984 के सिख दंगा मामले में कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। सज्जन कुमार पर पांच लोगों की हत्या का आरोप था। इस मामले में बाकी पांच आरोपियों को दोषी करार दिया गया।
सज्जन कुमार व पांच लोगों पर दो नवंबर 1984 को दिल्ली के कैंटोनमेंट क्षेत्र में
सिखों पर हमले के लिए भीड़ को भड़काने का आरोप था। इस दंगे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली से कांग्रेसी सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ तीन मामलों में से यह एक था। दंगों में भूमिका को लेकर जिन अन्य लोगों पर मामला चल रहा है वे हैं - बलवान खोखर,किशन खोखर,महेंद्र यादव,गिरधारी लाल व कप्तान भागमल।
नानावटी आयोग के सिफारिश पर सज्जन के खिलाफ 2005 में मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई ने सज्जन व अन्य आरोपियों के खिलाफ 2010 में दो चार्जशीट दायर की थीं।
मंगलवार, 30 अप्रैल 2013
लालू की रैली में चैता और कव्वाली
लालू की रैली में चैता और कव्वाली
पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों में कथित दरार के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 15 मई को पटना के गांधी मैदान में परिवर्तन रैली के माध्यम से न केवल अपनी ताकत दिखाएगी, बल्कि 1990 के दशक की राजद की रैलियों की झलक भी इसमें देखने को मिलेगी। रैली में आने वालों के मनोरंजन के लिए चैता गीत और कव्वाली का आयोजन किया जा रहा है।
राजद के एक नेता के अनुसार, रैली में भाग लेने के लिए लोग 14 मई से ही पटना पहुंचने लगेंगे। उनका मानना है कि यह रैली बिहार में अब तक हुई सभी रैलियों से न केवल बड़ी होगी, बल्कि वर्तमान सरकार की उसी दिन से उल्टी गिनती भी शुरू हो जएगी।
राजद के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल यादव के अनुसार, परिवर्तन रैली में 10 लाख से ज्यादा लोगों के भाग लेने की संभावना है। रैली में भाग लेने वालों के ठहरने के लिए विधायक आवास के अतिरिक्त संजय गांधी स्टेडियम, गांधी मैदान के अंदर के फुटपाथ और गंगा के तट पर व्यवस्था की गई है।
रैली में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए कई स्थानों पर चैता गीत के आयोजन किए जाएंगे तो लोगों के मनोरंजन के लिए कहीं छोटू छलिया, खेसारी लाल यादव तो कहीं बादल बबाली के गीत व संगीत कार्यक्रम का भी प्रबंध होगा। कुछ स्थानों पर कव्वाली का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए लखनऊ से खास कव्वालों को बुलाया गया है।
यादव का कहना है कि पिछले कई महीने से लालू प्रसाद खुद राज्य के कई इलाकों में परिवर्तन यात्रा के दौरान लोगों को रैली में आने का न्यौता दे रहे हैं। उधर, राजद के मुख्य सचेतक सम्राट चौधरी का कहना है कि राज्य के सभी क्षेत्रों में राजद के कायकर्ता घूम-घूमकर लोगों से इस सरकार से मुक्ति के लिए परिवर्तन रैली में भाग लेने की अपील कर रहे हैं। लालू के बेटे तेजस्वी यादव भी परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए जगह-जगह दौरा कर लोगों को रैली में आने का न्यौता दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दो मई को पार्टी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें रैली की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में राज्य के सभी जिलाध्यक्षों को भी बुलाया गया है, ताकि यह तय किया जा सके किन लोगों को कहां ठहराया जाएगा और उनके खाने-पीने की कहां और क्या व्यवस्था होगी?
पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों में कथित दरार के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 15 मई को पटना के गांधी मैदान में परिवर्तन रैली के माध्यम से न केवल अपनी ताकत दिखाएगी, बल्कि 1990 के दशक की राजद की रैलियों की झलक भी इसमें देखने को मिलेगी। रैली में आने वालों के मनोरंजन के लिए चैता गीत और कव्वाली का आयोजन किया जा रहा है।
राजद के एक नेता के अनुसार, रैली में भाग लेने के लिए लोग 14 मई से ही पटना पहुंचने लगेंगे। उनका मानना है कि यह रैली बिहार में अब तक हुई सभी रैलियों से न केवल बड़ी होगी, बल्कि वर्तमान सरकार की उसी दिन से उल्टी गिनती भी शुरू हो जएगी।
राजद के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल यादव के अनुसार, परिवर्तन रैली में 10 लाख से ज्यादा लोगों के भाग लेने की संभावना है। रैली में भाग लेने वालों के ठहरने के लिए विधायक आवास के अतिरिक्त संजय गांधी स्टेडियम, गांधी मैदान के अंदर के फुटपाथ और गंगा के तट पर व्यवस्था की गई है।
रैली में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए कई स्थानों पर चैता गीत के आयोजन किए जाएंगे तो लोगों के मनोरंजन के लिए कहीं छोटू छलिया, खेसारी लाल यादव तो कहीं बादल बबाली के गीत व संगीत कार्यक्रम का भी प्रबंध होगा। कुछ स्थानों पर कव्वाली का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए लखनऊ से खास कव्वालों को बुलाया गया है।
यादव का कहना है कि पिछले कई महीने से लालू प्रसाद खुद राज्य के कई इलाकों में परिवर्तन यात्रा के दौरान लोगों को रैली में आने का न्यौता दे रहे हैं। उधर, राजद के मुख्य सचेतक सम्राट चौधरी का कहना है कि राज्य के सभी क्षेत्रों में राजद के कायकर्ता घूम-घूमकर लोगों से इस सरकार से मुक्ति के लिए परिवर्तन रैली में भाग लेने की अपील कर रहे हैं। लालू के बेटे तेजस्वी यादव भी परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए जगह-जगह दौरा कर लोगों को रैली में आने का न्यौता दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दो मई को पार्टी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें रैली की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में राज्य के सभी जिलाध्यक्षों को भी बुलाया गया है, ताकि यह तय किया जा सके किन लोगों को कहां ठहराया जाएगा और उनके खाने-पीने की कहां और क्या व्यवस्था होगी?
पकड़ा गया सरकार,सीबीआई का झूठ
पकड़ा गया सरकार,सीबीआई का झूठ
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई को राजनीतिक चंगुल से छुड़ाना है। यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट ने कोयला घोटाले पर सीबीआई की ओर से दाखिल किए गए हलफनामे पर सुनवाई करते हुए की। कोर्ट ने यह व्यवस्था भी दी है कि सीबीआई के सभी लंबित मामलों की निगरानी सीवीसी करे।
इतना बड़ा विश्वासघात किया
शीर्ष कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट साझा करने से पूरी प्रक्रिया पर असर पड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के वकील से पूछा,इस जांच रिपोर्ट को सरकार के साथ साझा करने के बारे में कोर्ट को अंधेरे में क्यों रखा गया। कोर्ट ने कहा कि हलफनामे में परेशान करने वाली बात है। यह इतना बड़ा विश्वासघात है जिसने पूरी नींव का हिला कर रख दिया है। सीबीआई को राजनीतिक आकाओं से सलाह लेने की जरूरत नहीं है। हमारी प्राथमिकता सीबीआई को राजनीतिक दखल से मुक्त रखना है।
सोमवार तक जवाब दे सीबीआई
सुप्रीमकोर्ट ने सीबीआई के कामकाज के रवैये पर भी अंगुली उठाई और उससे सोमवार तक इस बात का जवाब मांगा है कि स्टेटस रिपोर्ट में क्या क्या बदलाव हुए और ये बदलाव किसके कहने से हुए। जब बदलाव हुए तब मिटिंग में कौन-कौन मौजूद थे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को यह सुनिश्चित करने को कहा था कि स्टेट्ट रिपोर्ट राजनीतिक नेतृत्व को नहीं दिखाई जाएगी।
हलफनामे में बदलाव से किरकिरी
सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने हलफनामे में कहा था कि कोयला घोटाले पर बनी स्टेट्स रिपोर्ट को कानून मंत्री अश्विनी कुमार,प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों और कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव को दिखाई गई थी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि रिपोर्ट में बदलाव किए गए थे या नहीं। एक समाचार पत्र का दावा है कि रिपोर्ट में 20 फीसदी बदलाव किए गए थे। कोर्ट की कानून मंत्री,प्रधानमंत्री कार्यालय और कोयला मंत्रालय की भूमिका को लेकर कड़ी टिप्पणी से यूपीए सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है।
सरकार में हलचल,बचाव में उतरे मंत्री
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद सरकार में हलचल मची है और मंत्री अहमद पटेल प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे हैं। उधर,केन्द्रीय मंत्री जगदम्बिका पाल ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि कोरट की टिप्पणी और फैसले में अंतर होता है। यह कोर्ई निर्णय नहीं है। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने भी कहा कि टिप्पणी को फैसला कहना गलत होगा। जब भी फैसला आएगा हम उसका सम्मान करेंगे।
नया हलफनामा दायर करेंगे:सिन्हा
सुप्रीमकोर्ट की सख्त टिप्पणी से सवालों के घेरे में आई सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा कि एजेंसी कोर्ट की व्यवस्था का स्वागत करती है। हम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे और तय समय में नया हलफनामा दायर करेंगे।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई को राजनीतिक चंगुल से छुड़ाना है। यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट ने कोयला घोटाले पर सीबीआई की ओर से दाखिल किए गए हलफनामे पर सुनवाई करते हुए की। कोर्ट ने यह व्यवस्था भी दी है कि सीबीआई के सभी लंबित मामलों की निगरानी सीवीसी करे।
इतना बड़ा विश्वासघात किया
शीर्ष कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट साझा करने से पूरी प्रक्रिया पर असर पड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के वकील से पूछा,इस जांच रिपोर्ट को सरकार के साथ साझा करने के बारे में कोर्ट को अंधेरे में क्यों रखा गया। कोर्ट ने कहा कि हलफनामे में परेशान करने वाली बात है। यह इतना बड़ा विश्वासघात है जिसने पूरी नींव का हिला कर रख दिया है। सीबीआई को राजनीतिक आकाओं से सलाह लेने की जरूरत नहीं है। हमारी प्राथमिकता सीबीआई को राजनीतिक दखल से मुक्त रखना है।
सोमवार तक जवाब दे सीबीआई
सुप्रीमकोर्ट ने सीबीआई के कामकाज के रवैये पर भी अंगुली उठाई और उससे सोमवार तक इस बात का जवाब मांगा है कि स्टेटस रिपोर्ट में क्या क्या बदलाव हुए और ये बदलाव किसके कहने से हुए। जब बदलाव हुए तब मिटिंग में कौन-कौन मौजूद थे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को यह सुनिश्चित करने को कहा था कि स्टेट्ट रिपोर्ट राजनीतिक नेतृत्व को नहीं दिखाई जाएगी।
हलफनामे में बदलाव से किरकिरी
सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने हलफनामे में कहा था कि कोयला घोटाले पर बनी स्टेट्स रिपोर्ट को कानून मंत्री अश्विनी कुमार,प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों और कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव को दिखाई गई थी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि रिपोर्ट में बदलाव किए गए थे या नहीं। एक समाचार पत्र का दावा है कि रिपोर्ट में 20 फीसदी बदलाव किए गए थे। कोर्ट की कानून मंत्री,प्रधानमंत्री कार्यालय और कोयला मंत्रालय की भूमिका को लेकर कड़ी टिप्पणी से यूपीए सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है।
सरकार में हलचल,बचाव में उतरे मंत्री
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद सरकार में हलचल मची है और मंत्री अहमद पटेल प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे हैं। उधर,केन्द्रीय मंत्री जगदम्बिका पाल ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि कोरट की टिप्पणी और फैसले में अंतर होता है। यह कोर्ई निर्णय नहीं है। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने भी कहा कि टिप्पणी को फैसला कहना गलत होगा। जब भी फैसला आएगा हम उसका सम्मान करेंगे।
नया हलफनामा दायर करेंगे:सिन्हा
सुप्रीमकोर्ट की सख्त टिप्पणी से सवालों के घेरे में आई सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा कि एजेंसी कोर्ट की व्यवस्था का स्वागत करती है। हम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे और तय समय में नया हलफनामा दायर करेंगे।
दो युवतियों से रेप,एक हुई प्रेगनेंट
दो युवतियों से रेप,एक हुई प्रेगनेंट
इंदौर। इंदौर शहर के दो थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर लंबे समय तक दो युवतियों का देह शोषण करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसमें से एक युवती गर्भवती हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पलासिया थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि एलआईजी कॉलोनी में रहने वाला सुनील सोलंकी ने उससे प्रेम संबंध बनाने के बाद शादी करने का वादा करते हुए देह शोषण करता रहा। इस दौरान आरोपी युवती से 50 हजार रूपए नगद और सोने के जेवर भी ले लिए।
युवती के अनुसार आरोपी सुनील की बहन उसकी सहेली थी और उसका भाई सुनील और वह एक निजी कंपनी में काम करते थे। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गए। युवती क ो शादी करने का झांसा देने के दौरान आरोपी सुनील ने दूसरी युवती से विवाह कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इसी प्रकार एक अन्य मामले में 23 वर्षीय युवती ने मारूतिनगर में रहने वाले सौरभ शुक्ला के खिलाफ भी शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है। युवती भंवरकुआं थाना क्षेत्र के एक होस्टल मे रहती है और उसके सौरभ से प्रेम संबंध हो गए थे।
सौरभ युवती को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जिससे युवती गर्भवती हो गई। इस दौरान सौरभ ने ग्वालियर में दूसरी युवती से शादी कर ली। महिला पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर। इंदौर शहर के दो थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर लंबे समय तक दो युवतियों का देह शोषण करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसमें से एक युवती गर्भवती हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पलासिया थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि एलआईजी कॉलोनी में रहने वाला सुनील सोलंकी ने उससे प्रेम संबंध बनाने के बाद शादी करने का वादा करते हुए देह शोषण करता रहा। इस दौरान आरोपी युवती से 50 हजार रूपए नगद और सोने के जेवर भी ले लिए।
युवती के अनुसार आरोपी सुनील की बहन उसकी सहेली थी और उसका भाई सुनील और वह एक निजी कंपनी में काम करते थे। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गए। युवती क ो शादी करने का झांसा देने के दौरान आरोपी सुनील ने दूसरी युवती से विवाह कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इसी प्रकार एक अन्य मामले में 23 वर्षीय युवती ने मारूतिनगर में रहने वाले सौरभ शुक्ला के खिलाफ भी शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है। युवती भंवरकुआं थाना क्षेत्र के एक होस्टल मे रहती है और उसके सौरभ से प्रेम संबंध हो गए थे।
सौरभ युवती को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जिससे युवती गर्भवती हो गई। इस दौरान सौरभ ने ग्वालियर में दूसरी युवती से शादी कर ली। महिला पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
प्रेमिका को थप्पड़ पर आशिक ने ली जान
प्रेमिका को थप्पड़ पर आशिक ने ली जान
जयपुर। दोस्त की पत्नी से एक तरफा प्रेम करने वाले आशिक एक थप्पड़ का बदला लेने के चक्कर में हत्यारा बन बैठा। दोस्त का पत्नी को थप्पड़ मारना उसे इतना नागवार गुजरा कि उसने उसकी हत्या कर दी। राजधानी में यह वाकया बीते दिन प्रतापनगर थाना क्षेत्र का है जहां टैंक में मिला शव पुलिस के लिए पहले बन गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वह पुलिस के सामने जुर्म कबूल चुका है।
डीसीपी (ईस्ट) श्वेता धनखड़ ने बताया कि बीते दिन जगतपुरा की अवधपुरी कॉलोनी में सूने प्लॉट के पानी के टैंक से दुर्गध आने की सूचना मिली थी। पुलिस ने टैंक से लालसोट-मंडावरी व हाल मनोहरपुरा कच्ची बस्ती निवासी छोटूलाल वाल्मीकि (28) के शव को बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि मृतक गुरूवार रात से लापता था।
कॉल डिटेल से जुड़ी कड़ी
सबसे अंत में छोटू ने पत्नी अनीता से बात की थी। अनीता ने बताया कि गुरूवार रात छोटूलाल और उसके दोस्त सोनू ने घर में शराब पी। उससे झगड़ा कर छोटू सोनू के साथ चला गया और लौटा ही नहीं।
हरकतों ने पकड़वाया आरोपी
छोटूलाल के नहीं लौटने पर परिजनों ने सोनू से पूछताछ की। उसने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही और जवाहर सर्किल थाने में छोटू के परिजनों पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगा लिखित शिकायत दी। इसके बाद से उसके परिजनों को सोनू पर शक हो गया। एक तरफा प्रेम करता था आरोपी। पूछताछ में सोनू ने जुर्म कबूल लिया।
ओरापी की जुबानी
सोनू ने पुलिस को बताया कि वह छोटूलाल की पत्नी अनीता से एक तरफा प्रेम करता था। छोटूलाल ने अनीता को उसके सामने ही थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद सोनू ने उसे सबक सिखाने की ठानी। सोनू उसको सूने प्लॉट में शराब पिलाने ले गया। यहां मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को टैंक में डालकर घर आ गया।
जयपुर। दोस्त की पत्नी से एक तरफा प्रेम करने वाले आशिक एक थप्पड़ का बदला लेने के चक्कर में हत्यारा बन बैठा। दोस्त का पत्नी को थप्पड़ मारना उसे इतना नागवार गुजरा कि उसने उसकी हत्या कर दी। राजधानी में यह वाकया बीते दिन प्रतापनगर थाना क्षेत्र का है जहां टैंक में मिला शव पुलिस के लिए पहले बन गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वह पुलिस के सामने जुर्म कबूल चुका है।
डीसीपी (ईस्ट) श्वेता धनखड़ ने बताया कि बीते दिन जगतपुरा की अवधपुरी कॉलोनी में सूने प्लॉट के पानी के टैंक से दुर्गध आने की सूचना मिली थी। पुलिस ने टैंक से लालसोट-मंडावरी व हाल मनोहरपुरा कच्ची बस्ती निवासी छोटूलाल वाल्मीकि (28) के शव को बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि मृतक गुरूवार रात से लापता था।
कॉल डिटेल से जुड़ी कड़ी
सबसे अंत में छोटू ने पत्नी अनीता से बात की थी। अनीता ने बताया कि गुरूवार रात छोटूलाल और उसके दोस्त सोनू ने घर में शराब पी। उससे झगड़ा कर छोटू सोनू के साथ चला गया और लौटा ही नहीं।
हरकतों ने पकड़वाया आरोपी
छोटूलाल के नहीं लौटने पर परिजनों ने सोनू से पूछताछ की। उसने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही और जवाहर सर्किल थाने में छोटू के परिजनों पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगा लिखित शिकायत दी। इसके बाद से उसके परिजनों को सोनू पर शक हो गया। एक तरफा प्रेम करता था आरोपी। पूछताछ में सोनू ने जुर्म कबूल लिया।
ओरापी की जुबानी
सोनू ने पुलिस को बताया कि वह छोटूलाल की पत्नी अनीता से एक तरफा प्रेम करता था। छोटूलाल ने अनीता को उसके सामने ही थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद सोनू ने उसे सबक सिखाने की ठानी। सोनू उसको सूने प्लॉट में शराब पिलाने ले गया। यहां मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को टैंक में डालकर घर आ गया।
बछड़ों के अवैध परिवहन पर 11 जनों के खिलाफ मामला दर्ज
बछड़ों के अवैध परिवहन पर 11 जनों के खिलाफ मामला दर्ज
बाड़मेर बाड़मेर से गुजरात ले जाए जा रहे गोउ धन को सांचोर पुलिस ने बरामद कर लिया .गोउ धन को गुजरात बुचाद्खाने ले जाया जा रहा था .पुलिस थाने में अवैध बछड़ों के परिहवन करने व गोहत्या को लेकर 11 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी भाखराराम पुत्र हीराराम जाति विश्नोई निवासी दाता ने न्यायालय में इस्तगासा दायर कर बताया की अल्फ पुत्र उमर जाति मुसलमान निवासी राधनपुर, दिलावर खां पुत्र शकूर खां मुसलमान निवासा कोटड़ा पुलिस थाना शिव, दशरथ पुत्र कालुराम ठाकुर निवासी मेनड़ गुजरात, अरबाव पुत्र आमद जाति मुसलमान निवासी देतानी जिला बाड़मेर, एलीस पुत्र साजन जाति मुसलमान निवासी राधनपुर, दिलावर खां पुत्र छोटे खां जाति मुसलमान निवासी कोटड़ा जिला बाड़मेर, शबीर पुत्र निशार अहमद मुसलमान निवासी नागलपुर, हाजी खां पुत्र आमद जाति मुसलमान निवासी देताणी जिला बाड़मेर, याकूब भाई पुत्र ब\'चु भाई मुसलमान निवासी खेरालु मेहसाणा, हाजी पुत्र इस्माइल मुसलमान निवासी खेरालु मेहसाणा व जसुबभाई पुत्र बघल भाई मुसलमान निवासी खेरालु मेहसाणा के विरुद्ध इस्तगासा दायर कर बताया कि उक्त मुलजिमों ने 18 अप्रैल की शाम अवैध तरीके से क्षमता से \'यादा बछड़ों को ट्रक में भर कर कत्ल के लिए गुजरात ले जा रहे थे। जिसपर गोभक्तों की सूचना पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर बछड़ों को गोलासन स्थित गोशाला को सुपुर्द किया, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की।
बाड़मेर बाड़मेर से गुजरात ले जाए जा रहे गोउ धन को सांचोर पुलिस ने बरामद कर लिया .गोउ धन को गुजरात बुचाद्खाने ले जाया जा रहा था .पुलिस थाने में अवैध बछड़ों के परिहवन करने व गोहत्या को लेकर 11 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी भाखराराम पुत्र हीराराम जाति विश्नोई निवासी दाता ने न्यायालय में इस्तगासा दायर कर बताया की अल्फ पुत्र उमर जाति मुसलमान निवासी राधनपुर, दिलावर खां पुत्र शकूर खां मुसलमान निवासा कोटड़ा पुलिस थाना शिव, दशरथ पुत्र कालुराम ठाकुर निवासी मेनड़ गुजरात, अरबाव पुत्र आमद जाति मुसलमान निवासी देतानी जिला बाड़मेर, एलीस पुत्र साजन जाति मुसलमान निवासी राधनपुर, दिलावर खां पुत्र छोटे खां जाति मुसलमान निवासी कोटड़ा जिला बाड़मेर, शबीर पुत्र निशार अहमद मुसलमान निवासी नागलपुर, हाजी खां पुत्र आमद जाति मुसलमान निवासी देताणी जिला बाड़मेर, याकूब भाई पुत्र ब\'चु भाई मुसलमान निवासी खेरालु मेहसाणा, हाजी पुत्र इस्माइल मुसलमान निवासी खेरालु मेहसाणा व जसुबभाई पुत्र बघल भाई मुसलमान निवासी खेरालु मेहसाणा के विरुद्ध इस्तगासा दायर कर बताया कि उक्त मुलजिमों ने 18 अप्रैल की शाम अवैध तरीके से क्षमता से \'यादा बछड़ों को ट्रक में भर कर कत्ल के लिए गुजरात ले जा रहे थे। जिसपर गोभक्तों की सूचना पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर बछड़ों को गोलासन स्थित गोशाला को सुपुर्द किया, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की।
मूंगचूरी की बोरियों के नीचे छिपा के रखा था 40 लाख अवैध शराब जब्त कर
बाड़मेर - लोहावट पुलिस ने सोमवार को कोलू पाबूजी के पास मेगा हाईवे पर एक ट्रक से एक हजार अवैध शराब जब्त कर तीन जनों को गिरफ्तार किया। ट्रक में नीचे शराब की पेटियां भरी थी और ऊपर मूंगचूरी की बोरियां। पुलिस ने बताया कि शराब हरियाणा निर्मित है और सांचौर ले जा रहे थे।
जब्त शराब करीब 40 लाख रुपए की है। सूचना पर फलौदी पुलिस उप अधीक्षक केसर सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे एवं ट्रक को जब्त कर आरोपी सुखराम पुत्र श्री धुडाराम निवासी नांद जाति जाट, ओमप्रकाश पुत्र श्री भंवरलाल जाति जाट निवासी बांसडाऊ, धोरीमन्ना बाड़मेर, थानाराम पुत्र श्री गोरखा राम जाति जाट निवासी नोखड़ा, गुड़ामालानी के है। यह सभी आरोपी बाड़मेर जिले के है।
जब्त शराब करीब 40 लाख रुपए की है। सूचना पर फलौदी पुलिस उप अधीक्षक केसर सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे एवं ट्रक को जब्त कर आरोपी सुखराम पुत्र श्री धुडाराम निवासी नांद जाति जाट, ओमप्रकाश पुत्र श्री भंवरलाल जाति जाट निवासी बांसडाऊ, धोरीमन्ना बाड़मेर, थानाराम पुत्र श्री गोरखा राम जाति जाट निवासी नोखड़ा, गुड़ामालानी के है। यह सभी आरोपी बाड़मेर जिले के है।
"सरबजीत को कृत्रिम रूप से जिंदा रखा गया है"
"सरबजीत को कृत्रिम रूप से जिंदा रखा गया है"
अमृतसर। सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा है कि उन्हें लगता है कि सरबजीत को कृत्रिम रूप से जिंदा रखा गया है। दलबीर ने पाकिस्तान सरकार पर सरबजीत को खराब इलाज देने काआरोप लगाया।
दलबीर ने मंगलवार को एक अखबार से कहा,अगर पाकिस्तानी डाक्टर मेरे भाई को ब्रेन डैड घोषित कर देते हैं तो भी मैं उन्हें सरबजीत का वेंटिलेटर हटाने नहीं दूंगी जबतक कि भारत से डाक्टरों का एक दल यहां आकर उसकी सेहत की जांच नहीं करता। दलबीर ने कहा,लाहौर में भारतीय उच्चायोग की एक टीम ने अस्पताल जाकर सरबजीत की मेडिकल रिपोर्ट ली है।
दलबीर ने कहा,मेडिकल ट्रीटमेंट से मैं बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हूं। सरबजीत की हालत में बिल्कुल सुधार नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि उसे कृत्रिम रूप से जिंदा रखा गया है। दलबीर ने कहा कि डाक्टर उन्हें सही बात नहीं बता रहे और इस बारे में उन्हें अंधरे में रखा गया है। दलबीर ने भारत सरकार से एक और भावुक अपील करते हुए कहा,मेरी सरकार को मेडिकल विशेषज्ञों का एक दल सरबजीत की देखरेख के लिए पाकिस्तान भेजना चाहिए।
दलबीर ने कहा कि वे सरबजीत के बाएं हाथ के अंगूठे पर स्याही का निशान देखकर हैरान रह गई। मुझे लगता है कि पाकिस्तान सरकार ने किसी दस्तावेज पर उसका अंगूठा लिया होगा। उल्लेखनीय है कि सरबजीत पर लहौर की कोट लखपत जेल में जानलेवा हुआ था। उस पर 26 अप्रेल को कैदियों ने हमला किया था। तभी से उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
अमृतसर। सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा है कि उन्हें लगता है कि सरबजीत को कृत्रिम रूप से जिंदा रखा गया है। दलबीर ने पाकिस्तान सरकार पर सरबजीत को खराब इलाज देने काआरोप लगाया।
दलबीर ने मंगलवार को एक अखबार से कहा,अगर पाकिस्तानी डाक्टर मेरे भाई को ब्रेन डैड घोषित कर देते हैं तो भी मैं उन्हें सरबजीत का वेंटिलेटर हटाने नहीं दूंगी जबतक कि भारत से डाक्टरों का एक दल यहां आकर उसकी सेहत की जांच नहीं करता। दलबीर ने कहा,लाहौर में भारतीय उच्चायोग की एक टीम ने अस्पताल जाकर सरबजीत की मेडिकल रिपोर्ट ली है।
दलबीर ने कहा,मेडिकल ट्रीटमेंट से मैं बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हूं। सरबजीत की हालत में बिल्कुल सुधार नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि उसे कृत्रिम रूप से जिंदा रखा गया है। दलबीर ने कहा कि डाक्टर उन्हें सही बात नहीं बता रहे और इस बारे में उन्हें अंधरे में रखा गया है। दलबीर ने भारत सरकार से एक और भावुक अपील करते हुए कहा,मेरी सरकार को मेडिकल विशेषज्ञों का एक दल सरबजीत की देखरेख के लिए पाकिस्तान भेजना चाहिए।
दलबीर ने कहा कि वे सरबजीत के बाएं हाथ के अंगूठे पर स्याही का निशान देखकर हैरान रह गई। मुझे लगता है कि पाकिस्तान सरकार ने किसी दस्तावेज पर उसका अंगूठा लिया होगा। उल्लेखनीय है कि सरबजीत पर लहौर की कोट लखपत जेल में जानलेवा हुआ था। उस पर 26 अप्रेल को कैदियों ने हमला किया था। तभी से उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
एकता कपूर के ऑफिस,स्टूडियो पर छापे
एकता कपूर के ऑफिस,स्टूडियो पर छापे
मुंबई। इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार सुबह बालाजी टेलीफिल्म्स के कार्यालय,स्टूडियो व बॉलीवुड निर्माता एकता कपूर व उनके पिता अभिनेता जितेंद्र के घर पर छापे मारे।
छापे की कार्रवाई सुबह 10 बजे शुरू हुई। छापे एकता व जितेंद्र के घरों सहित एकसाथ आठ ठिकानों पर मारे गए। सूत्रों के अनुसार 35 अधिकारी छापे की कार्रवाई कर रहे थे। इस संबंध में और जानकरी अभी नहीं मिली है।
मुंबई। इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार सुबह बालाजी टेलीफिल्म्स के कार्यालय,स्टूडियो व बॉलीवुड निर्माता एकता कपूर व उनके पिता अभिनेता जितेंद्र के घर पर छापे मारे।
छापे की कार्रवाई सुबह 10 बजे शुरू हुई। छापे एकता व जितेंद्र के घरों सहित एकसाथ आठ ठिकानों पर मारे गए। सूत्रों के अनुसार 35 अधिकारी छापे की कार्रवाई कर रहे थे। इस संबंध में और जानकरी अभी नहीं मिली है।
इंटरनेट से स्पर्म खरीदे,बेटी को करा प्रेगनेंट
इंटरनेट से स्पर्म खरीदे,बेटी को करा प्रेगनेंट
लंदन। एक और बच्चे का मोह एक महिला पर इस तरह चढ़ा कि उसने अपनी 14 वर्षीय बेटी को स्पर्म डोनोर इंजेक्शन से प्रेगनेंट कर दिया। यह जानकारी ब्रिटेन के एक जज ने दी। सोमवार को हाई कोर्ट के जज पीटर जैक्सन ने कहा कि मां ने बच्चे के खातिर अनैतिक और स्वार्थी रास्ता अपनाया।
ब्रिटेन में गोद लिए तीन बच्चों के साथ्ज्ञ रह रही अमरीकी मूल की तलाकशुदा महिला ने यह रास्ता इसलिए अपनाया क्योंकि उसे चौथा बच्चा गोद लेने से मना कर दिया गया था। योजना के मुताबिक महिला ने डनमार्क स्थित कंपनी से इंटरनेट के जरिए स्पर्म के इंजेक्शन खरीदे ताकि वह अपनी बड़ी बेटी को उनकी मदद से प्रेगनेंट कर सके।
जज ने बताया कि इसके महिला ने अपनी 14 वर्षीय बेटी को गर्भधारण करने के लिए दबाव डाला,जिसके लिए वह तैयार हो गई। किशोरी ने जज को दिए अपने बयान में कहा कि मां के इस सुझाव से हैरानी हुई थी,लेकिन मैंने सोचा अगर ऎसा करती हूं तो मां मुझे और ज्यादा प्यार करेगी। मेरी मां पक्के इरादों वाली महिला है और अगर उसे कुछ चाहिए तो वह यह सुनिश्चित करती है कि उसके इरादे के बीच कोई नहीं आए।
हालांकि किशोरी को पहले गर्भधारण के बाद गर्भपात हुआ था। छह और कोशिशों के बाद वह गर्भधारण कर सकी और जुलाई 2011 में उसने एक बेटे को जन्म दिया। किशोरी ने बताया कि उसकी मां कि इच्छा थी की लड़की हो।
मामला प्रकाश में किशोरी की मां के हरकतों के कारण आया। बच्चे के जन्म के बाद किशोरी बच्चे को दूध पिलाना चाहती थी,लेकिन उसकी मां इसके खिलाफ थी जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सरकार को इसकी सूचना दे दी जिसके बाद दोनों बच्चों को शिशु गृह ले जाया गया। इसके बाद मामला अदालत पहुंचा जिसके बाद किशोरी की मां को बच्ची पर क्रूरता के आरोप में पांच साल की सजा सुनाई गई।
लंदन। एक और बच्चे का मोह एक महिला पर इस तरह चढ़ा कि उसने अपनी 14 वर्षीय बेटी को स्पर्म डोनोर इंजेक्शन से प्रेगनेंट कर दिया। यह जानकारी ब्रिटेन के एक जज ने दी। सोमवार को हाई कोर्ट के जज पीटर जैक्सन ने कहा कि मां ने बच्चे के खातिर अनैतिक और स्वार्थी रास्ता अपनाया।
ब्रिटेन में गोद लिए तीन बच्चों के साथ्ज्ञ रह रही अमरीकी मूल की तलाकशुदा महिला ने यह रास्ता इसलिए अपनाया क्योंकि उसे चौथा बच्चा गोद लेने से मना कर दिया गया था। योजना के मुताबिक महिला ने डनमार्क स्थित कंपनी से इंटरनेट के जरिए स्पर्म के इंजेक्शन खरीदे ताकि वह अपनी बड़ी बेटी को उनकी मदद से प्रेगनेंट कर सके।
जज ने बताया कि इसके महिला ने अपनी 14 वर्षीय बेटी को गर्भधारण करने के लिए दबाव डाला,जिसके लिए वह तैयार हो गई। किशोरी ने जज को दिए अपने बयान में कहा कि मां के इस सुझाव से हैरानी हुई थी,लेकिन मैंने सोचा अगर ऎसा करती हूं तो मां मुझे और ज्यादा प्यार करेगी। मेरी मां पक्के इरादों वाली महिला है और अगर उसे कुछ चाहिए तो वह यह सुनिश्चित करती है कि उसके इरादे के बीच कोई नहीं आए।
हालांकि किशोरी को पहले गर्भधारण के बाद गर्भपात हुआ था। छह और कोशिशों के बाद वह गर्भधारण कर सकी और जुलाई 2011 में उसने एक बेटे को जन्म दिया। किशोरी ने बताया कि उसकी मां कि इच्छा थी की लड़की हो।
मामला प्रकाश में किशोरी की मां के हरकतों के कारण आया। बच्चे के जन्म के बाद किशोरी बच्चे को दूध पिलाना चाहती थी,लेकिन उसकी मां इसके खिलाफ थी जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सरकार को इसकी सूचना दे दी जिसके बाद दोनों बच्चों को शिशु गृह ले जाया गया। इसके बाद मामला अदालत पहुंचा जिसके बाद किशोरी की मां को बच्ची पर क्रूरता के आरोप में पांच साल की सजा सुनाई गई।
2 रूपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल
2 रूपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल
नई दिल्ली। आम आदमी को महंगाई से थोड़ी और राहत मिल सकती है। मंगलवार को पेट्रोल 2 रूपए सस्ता हो सकता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट के चलते तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम में कमी कर सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम फिलहाल 99 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से चल रहे हैं।
15 अप्रेल को पेट्रोल की कीमत में 1 रूपए की कमी गई थी। यह एक महीने में तीसरी कटौती थी। पेट्रोल की कीमत में जो कटौती की गई थी उसमें स्थानीय सेल्स टैक्स और वैट शामिल नहीं था।
2 अप्रेल को पेट्रोल के दाम में 85 पैसे की कटौती की गई थी। इससे पहले 16 मार्च को पेट्रोल 2 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से सस्ता हुआ था।
नई दिल्ली। आम आदमी को महंगाई से थोड़ी और राहत मिल सकती है। मंगलवार को पेट्रोल 2 रूपए सस्ता हो सकता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट के चलते तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम में कमी कर सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम फिलहाल 99 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से चल रहे हैं।
15 अप्रेल को पेट्रोल की कीमत में 1 रूपए की कमी गई थी। यह एक महीने में तीसरी कटौती थी। पेट्रोल की कीमत में जो कटौती की गई थी उसमें स्थानीय सेल्स टैक्स और वैट शामिल नहीं था।
2 अप्रेल को पेट्रोल के दाम में 85 पैसे की कटौती की गई थी। इससे पहले 16 मार्च को पेट्रोल 2 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से सस्ता हुआ था।
केंद्रीय मंत्री जोशी पर कसेगा शिकंजा!
केंद्रीय मंत्री जोशी पर कसेगा शिकंजा!
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आईपीएल-5 के लिए भुगतान में गड़बड़ी के मामले में केन्द्रीय मंत्री एवं राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सीपी जोशी समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिक जांच (पीई) दर्ज करने का निर्णय किया है। भ्रष्टाचार मामलात की राजधानी स्थित विशेष अदालत ने गत 10 अप्रेल को आईपीएल सीजन-5 के लिए भुगतान में गड़बड़ी के मामले में सीपी जोशी और अन्य के खिलाफ एसीबी को जांच करने के आदेश दिए थे।
एसीबी की विधि शाखा से परीक्षण करवाने के बाद सोमवार को इस मामले में पीई दर्ज करने का निर्णय किया गया है। मंगलवार को जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच शुरू की जाएगी। राजसमंद के कांकरोली निवासी प्रेम नारायण सनाढ्य की ओर से दायर इस्तगासे पर अदालत ने एसीबी को जांच करके 22 मई तक जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। आरसीए चुनाव में गड़बड़ी को लेकर एसीबी में जोशी के खिलाफ पहले भी प्राथमिकी जांच चल रही है।
ये जांच के दायरे में
एसीबी ने जोशी समेत आरसीए के उपाध्यक्ष विवेक व्यास, सचिव के.के. शर्मा, एसएमएस स्टेडियम स्थित आरसीए कार्यालय के अधीक्षक मनीष जोशी तथा सक्षम इवेंट्स कम्पनी के मालिक सतीश गोपालन को भी जांच के दायरे मे रखा है। इस्तगासे में इन पर भी मिलीभगत कर हेराफेरी का आरोप लगाया था। सीपी जोशी समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिक जांच का निर्णय किया गया है।
अजीत सिंह, एडीजी, एसीबी
कामों का ठेका एक ऎसी फर्म को दे दिया गया, जिसके पास खेल आयोजन का अनुभव ही नहीं है। ठेका भी दो करोड़ से ज्यादा राशि का दे दिया गया, जबकि काम एक करोड़ का भी नहीं था।
बिना निविदा दे दिया था ठेका
वर्ष 2012 में आईपीएल के आठ मैच जयपुर में हुए थे। इसके लिए आरसीए ने बिना निविदा जारी किए आयोजन की तैयारियों से संबंधित कार्य का जिम्मा सक्षम इवेंट्स कंपनी को दे दिया था। इसके बदले कम्पनी को 2 करोड़ 30 लाख का भुगतान किया गया। एसीबी के मुताबिक आरोप है कि एक करोड़ के काम के लिए 2.30 करोड़ का भुगतान किया गया। फ्लड लाइट व एयरकंडीशनर जैसे कार्यो के लिए आईपीएल के नाम पर भुगतान कर दिया, जबकि ये सुविधाएं पहले से मौजूद हैं। कैटरिंग, विद्युत व्यवस्था, वाई-फाई, पार्किग और मेंटेनेंसे जैसे काम के लिए दो-दो कम्पनियों को भुगतान कर दिया गया।
बाड़मेर शख्शियत मदन बारुपाल ...हर दिल अज़ीज़
बाड़मेर शख्शियत मदन बारुपाल ...हर दिल अज़ीज़
लेखन की दुनिया में अपना नाम
बाड़मेर बाड़मेर जिले के युवा वर्ग में कई चहरे हें जिन्होंने अपने दम पर पहचान बने .इनमे मदन बारुपाल का नाम प्रमुखता से आता हें .मदन बारुपाल को लिखने का बड़ा शौक था जिसके चलते पढाई के दौरान छोटी बड़ी पत्र पत्रिकाओ में लिखते रहते थे ,ऊर्जा टाइम्स जैसी पत्रिका में उन्होंने प्रयावरण को लेकर खूब लिखा ,बाद में उहे प्रतिभा के बल पर दैनिक भास्कर में रिपोर्टर से ब्यूरो प्रमुख तक पहुंचे .सरहदी सुरक्षा को लेकर उन्होंने खूब लिखा .सुरक्षा और बॉर्डर उनका प्रिय विषय रहा हें ,बाड़मेर के पत्रकारों में इस विषय पर उनके मुकाबले कोई नहीं हें ,प्रयावरण के उनके प्रति समर्पण को सलाम करता हूँ ,उन्होंने प्रयावरण सरंक्षण के लिए कई सायकिल यात्राए अपने साथियो के साथ की ,जिनमे बाड़मेर से मुनाबाव तक प्रयावरण जागरूकता सायकिल यात्रा यादगार बन पडी थी ,बारुपाल की प्रतिभा से समाज के लोग भी समय समय पर लाभान्वित हुए ,अभी वो महन्रेग में आई ई सी के मनेजर पद पर कार्यरत हें ,जन्हा उन्होंने कई पुसते लिखी ,दोकुमेंत्रियो का निर्देशन किया ,उनका प्रस्तुतिकरण लाजवाब हें इसी की बदौलत बाड़मेर को नरेगा में राष्ट्रीय स्तर पर सामान मिला ,उन्हें अक्सर राष्ट्रीय स्तर के सेमिनारो में आमंत्रित किया जाता हें ,अपनी प्रतिभा कदम पर अपना अलज मुकाम बनाया वही अपने दोस्तों में बेहद लोक प्रिय भी हे ,हर जरूरतमंद की मदद करना उनकी फितरत में शामिल हें .मेरे अज़ीज़ मित्रो में शुमार मदन बारुपाल की प्रतिभा का मैं पूरा सम्मान करता हूँ ,आकाशवाणी और दूरदर्शन के लिए वे काम करते हें .रडवा गाँव के रहने वाले बारुपाल जिला प्रशासन से कई बार समानित हुए .उनके उज्जवल भविष्य की कामनाए
लेखन की दुनिया में अपना नाम
बाड़मेर बाड़मेर जिले के युवा वर्ग में कई चहरे हें जिन्होंने अपने दम पर पहचान बने .इनमे मदन बारुपाल का नाम प्रमुखता से आता हें .मदन बारुपाल को लिखने का बड़ा शौक था जिसके चलते पढाई के दौरान छोटी बड़ी पत्र पत्रिकाओ में लिखते रहते थे ,ऊर्जा टाइम्स जैसी पत्रिका में उन्होंने प्रयावरण को लेकर खूब लिखा ,बाद में उहे प्रतिभा के बल पर दैनिक भास्कर में रिपोर्टर से ब्यूरो प्रमुख तक पहुंचे .सरहदी सुरक्षा को लेकर उन्होंने खूब लिखा .सुरक्षा और बॉर्डर उनका प्रिय विषय रहा हें ,बाड़मेर के पत्रकारों में इस विषय पर उनके मुकाबले कोई नहीं हें ,प्रयावरण के उनके प्रति समर्पण को सलाम करता हूँ ,उन्होंने प्रयावरण सरंक्षण के लिए कई सायकिल यात्राए अपने साथियो के साथ की ,जिनमे बाड़मेर से मुनाबाव तक प्रयावरण जागरूकता सायकिल यात्रा यादगार बन पडी थी ,बारुपाल की प्रतिभा से समाज के लोग भी समय समय पर लाभान्वित हुए ,अभी वो महन्रेग में आई ई सी के मनेजर पद पर कार्यरत हें ,जन्हा उन्होंने कई पुसते लिखी ,दोकुमेंत्रियो का निर्देशन किया ,उनका प्रस्तुतिकरण लाजवाब हें इसी की बदौलत बाड़मेर को नरेगा में राष्ट्रीय स्तर पर सामान मिला ,उन्हें अक्सर राष्ट्रीय स्तर के सेमिनारो में आमंत्रित किया जाता हें ,अपनी प्रतिभा कदम पर अपना अलज मुकाम बनाया वही अपने दोस्तों में बेहद लोक प्रिय भी हे ,हर जरूरतमंद की मदद करना उनकी फितरत में शामिल हें .मेरे अज़ीज़ मित्रो में शुमार मदन बारुपाल की प्रतिभा का मैं पूरा सम्मान करता हूँ ,आकाशवाणी और दूरदर्शन के लिए वे काम करते हें .रडवा गाँव के रहने वाले बारुपाल जिला प्रशासन से कई बार समानित हुए .उनके उज्जवल भविष्य की कामनाए
ग्वार की दूसरी फसल में गुजरात अव्वल
ग्वार की दूसरी फसल में गुजरात अव्वल
अहमदाबाद।कृषि के क्षेत्र में दस वर्ष से दो अंकों की वृद्धि दर हांसिल कर रहा गुजरात इस वर्ष ग्वार की दूसरी फसल लेने में सफल होने जा रहा है। ऎसा करने वाला ये देश का पहला राज्य होगा। वैसे राजस्थान और हरियाणा भी ऎसी ही कोशिश कर चुके हैं, लेकिन उन्हें खास सफलता हाथ नहीं लगी। गुजरात के सौराष्ट्र, उत्तर व मध्य गुजरात के करीब तीन लाख हैक्टेयर इलाके में ग्वार की दूसरी फसल की बुवाई हुई है, फसल में फलियां अच्छी आ रही हैं, जिसमें करीब 25 लाख बोरी (ढाई लाख टन) उत्पादन होने का अनुमान है।
ऎसा होने की स्थिति में दूसरी फसल के साथ गुजरात ग्वार उत्पादन में राजस्थान की बराबरी करने के साथ उसे पीछे भी छोड़ सकता है, क्योंकि इससे पहले गुजरात मुख्य खरीफ के सीजन में करीब 25 लाख बोरी ग्वार का उत्पादन कर चुका है। देश में ग्वार उत्पादन में राजस्थान ही वषोंü से अव्वल रहा है।
गत वर्ष मुख्य सीजन में राजस्थान में 50 लाख बोरी, हरियाणा में 35 लाख बोरी ग्वार का उत्पादन हुआ था और गुजरात 25 लाख बोरियों के साथ तीसरे स्थान पर था। अब मई में दोबारा आ रही ग्वार की सफल फसल में भी 25 लाख बोरी ग्वार उत्पादन का अनुमान है। ऎसे में ये राजस्थान की बराबरी कर लेगा या आगे हो जाएगा। विश्व का 80 प्रतिशत ग्वार उत्पादन भारत में होता है।
25 लाख बोरी उत्पादन का अनुमान- ग्वार के बड़े कमीशन एजेंट दलाल राजेन्द्रकुमार एंड कंपनी के शंभूभाई ने बताया कि गत वर्ष 2012 में ग्वार तीन सौ रूपए किलो (30 हजार रूपए क्विटल)तक के भाव पर बिका। जो अमूमन आठ से 15 रूपए प्रति किलो ही बिकता था। अभी अप्रेल में भी ग्वार का भाव 8 0 रूपए किलो (आठ हजार रूपए क्विटल) पर है। जून-जुलाई-12 की मुख्य फसल आई थी तो इसका 25 लाख बोरी उत्पादन हुआ था। कंपनी के ही राजूभाई ने बताया कि अब फरवरी-13 में बोई गई फसल आने वाली है, जिसमें भी 25 लाख बोरी उत्पादन का अनुमान है। देश में अन्य कहीं भी दोबारा इसकी बुवाई नहीं हुई है। सिर्फ गुजरात ही मई में ग्वार की फसल देगा, जिससे यहां के किसानों को इसके बेहतर भाव मिलेंगे। देश से ज्यादा विदेशों में इसकी मांग ज्यादा रहती है।
कम लगता है पानी
जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय के सब्जी अनुसंधान केन्द्र के अध्यक्ष डॉ.ए.वी.बारड का कहना है कि जून 2012 में कम बरसात होने व बाजार में इसके ऊंचे दाम मिलने से फरवरी-13 में अहमदाबाद से लेकर जूनागढ़ तक हाइवे के दोनों किनारों के खेतों में व पूरे सौराष्ट्र इलाके में इसकी दूसरी बार इसकी बुवाई की गई है। ये पहली बार हो रहा है। गत वर्ष कुछ क्षेत्र में प्रायोगिक स्तर पर दोबारा ग्वार की बुवाई की गई थी। इस बार इसका रकबा काफी बढ़ा है और आगामी वर्ष इसमें और वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। अन्य फसलों में जहां 7-8 दिन में पानी देने की जरूरत होती है वहीं ग्वार में 15 से 20 दिन में पानी देना होता है।
इन क्षेत्रों में आता है काम
ग्वार में 70 फीसदी पशु का चारा और 30 फीसदी गम निकलता है। गम का उपयोग सबसे ज्यादा तेल उत्पादन क्षेत्र में, विस्फोटक निर्माण में, पेपर उद्योग, कपड़ा उद्योग, मेडिसिन, खाद्य पदार्थ (आइस्क्रीम, केक, ब्रेड निर्माण) सहित पचासों वस्तुओं के निर्माण में होता है। विदेशों में इसकी मांग बहुत है।
मौसम की मार, भाव की तेजी का असर
जूनागढ़ के किसान मावजीभाई करसनभाई का कहना है मौसम की मार से गत वर्ष बाजरी, ज्वार और मूंगफली की फसल तो नष्ट हो गई। अब इसी का सहारा है, क्योंकि इसमें ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। डीसा के एक अन्य किसान शंकरभाई पटेल का कहना ग्वार की पैदावार लागत को देखते हुए अन्य फसलों की तुलना में अच्छी है। फिर इसके दाम भी गत वर्ष अच्छे मिले थे, इस वर्ष भी ठीक हैं, लिहाजा इसकी दोबारा बुवाई की है।
अहमदाबाद।कृषि के क्षेत्र में दस वर्ष से दो अंकों की वृद्धि दर हांसिल कर रहा गुजरात इस वर्ष ग्वार की दूसरी फसल लेने में सफल होने जा रहा है। ऎसा करने वाला ये देश का पहला राज्य होगा। वैसे राजस्थान और हरियाणा भी ऎसी ही कोशिश कर चुके हैं, लेकिन उन्हें खास सफलता हाथ नहीं लगी। गुजरात के सौराष्ट्र, उत्तर व मध्य गुजरात के करीब तीन लाख हैक्टेयर इलाके में ग्वार की दूसरी फसल की बुवाई हुई है, फसल में फलियां अच्छी आ रही हैं, जिसमें करीब 25 लाख बोरी (ढाई लाख टन) उत्पादन होने का अनुमान है।
ऎसा होने की स्थिति में दूसरी फसल के साथ गुजरात ग्वार उत्पादन में राजस्थान की बराबरी करने के साथ उसे पीछे भी छोड़ सकता है, क्योंकि इससे पहले गुजरात मुख्य खरीफ के सीजन में करीब 25 लाख बोरी ग्वार का उत्पादन कर चुका है। देश में ग्वार उत्पादन में राजस्थान ही वषोंü से अव्वल रहा है।
गत वर्ष मुख्य सीजन में राजस्थान में 50 लाख बोरी, हरियाणा में 35 लाख बोरी ग्वार का उत्पादन हुआ था और गुजरात 25 लाख बोरियों के साथ तीसरे स्थान पर था। अब मई में दोबारा आ रही ग्वार की सफल फसल में भी 25 लाख बोरी ग्वार उत्पादन का अनुमान है। ऎसे में ये राजस्थान की बराबरी कर लेगा या आगे हो जाएगा। विश्व का 80 प्रतिशत ग्वार उत्पादन भारत में होता है।
25 लाख बोरी उत्पादन का अनुमान- ग्वार के बड़े कमीशन एजेंट दलाल राजेन्द्रकुमार एंड कंपनी के शंभूभाई ने बताया कि गत वर्ष 2012 में ग्वार तीन सौ रूपए किलो (30 हजार रूपए क्विटल)तक के भाव पर बिका। जो अमूमन आठ से 15 रूपए प्रति किलो ही बिकता था। अभी अप्रेल में भी ग्वार का भाव 8 0 रूपए किलो (आठ हजार रूपए क्विटल) पर है। जून-जुलाई-12 की मुख्य फसल आई थी तो इसका 25 लाख बोरी उत्पादन हुआ था। कंपनी के ही राजूभाई ने बताया कि अब फरवरी-13 में बोई गई फसल आने वाली है, जिसमें भी 25 लाख बोरी उत्पादन का अनुमान है। देश में अन्य कहीं भी दोबारा इसकी बुवाई नहीं हुई है। सिर्फ गुजरात ही मई में ग्वार की फसल देगा, जिससे यहां के किसानों को इसके बेहतर भाव मिलेंगे। देश से ज्यादा विदेशों में इसकी मांग ज्यादा रहती है।
कम लगता है पानी
जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय के सब्जी अनुसंधान केन्द्र के अध्यक्ष डॉ.ए.वी.बारड का कहना है कि जून 2012 में कम बरसात होने व बाजार में इसके ऊंचे दाम मिलने से फरवरी-13 में अहमदाबाद से लेकर जूनागढ़ तक हाइवे के दोनों किनारों के खेतों में व पूरे सौराष्ट्र इलाके में इसकी दूसरी बार इसकी बुवाई की गई है। ये पहली बार हो रहा है। गत वर्ष कुछ क्षेत्र में प्रायोगिक स्तर पर दोबारा ग्वार की बुवाई की गई थी। इस बार इसका रकबा काफी बढ़ा है और आगामी वर्ष इसमें और वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। अन्य फसलों में जहां 7-8 दिन में पानी देने की जरूरत होती है वहीं ग्वार में 15 से 20 दिन में पानी देना होता है।
इन क्षेत्रों में आता है काम
ग्वार में 70 फीसदी पशु का चारा और 30 फीसदी गम निकलता है। गम का उपयोग सबसे ज्यादा तेल उत्पादन क्षेत्र में, विस्फोटक निर्माण में, पेपर उद्योग, कपड़ा उद्योग, मेडिसिन, खाद्य पदार्थ (आइस्क्रीम, केक, ब्रेड निर्माण) सहित पचासों वस्तुओं के निर्माण में होता है। विदेशों में इसकी मांग बहुत है।
मौसम की मार, भाव की तेजी का असर
जूनागढ़ के किसान मावजीभाई करसनभाई का कहना है मौसम की मार से गत वर्ष बाजरी, ज्वार और मूंगफली की फसल तो नष्ट हो गई। अब इसी का सहारा है, क्योंकि इसमें ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। डीसा के एक अन्य किसान शंकरभाई पटेल का कहना ग्वार की पैदावार लागत को देखते हुए अन्य फसलों की तुलना में अच्छी है। फिर इसके दाम भी गत वर्ष अच्छे मिले थे, इस वर्ष भी ठीक हैं, लिहाजा इसकी दोबारा बुवाई की है।
कार समेत अन्तरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया
कार समेत अन्तरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया
सांचौर। उपखण्ड मुख्यालय के दाता गांव की सरहद में पुलिस ने एक अन्तरराज्यीय चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की कार जब्त की। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी अन्नराजसिंह राजपुरोहित को मुखबिर से सूचना मिली कि गणपतलाल विश्नोईपुर एक संदिग्ध कार लेकर सरनाऊ सरहद में लेकर घूम रहा है। जिस पर पुलिस ने दाता सरहद में नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान सरनाऊ की तरफसे आ रही कार को रूकवाकर तलाशी ली।तलाशी के दौरान पूछताछ में कार चालक गणपतलाल विश्नोई निवासी पुर ने उक्त वाहन पड़ौसी राज्य गुजरात के भुज गांव से चुराना स्वीकार किया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर मुलजिम गणपतलाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।आरोपित से पुलिस को चोरी के ओर अन्य वाहनों के राज खोलने की संभावना है।
पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
पुलिस ने पुर निवासी गणपतलाल विश्नोईको गत 9 जनवरी 2013 को रात्रि गश्त के दौरान चोरी की जीप व 16 सोलर बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया था। उस दौरान गणपतलाल के वाहन से चार छत पंखे, प्रिन्टर व स्केनर भी जब्त किया गया था।
अन्तरराज्यीय चोर
पुर निवासी गणपतलाल अन्तराज्यीय चोर है। इससे और भी चोरी के राज खुलने की संभावना है।
-अन्नराजसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी, सांचौर
सांचौर। उपखण्ड मुख्यालय के दाता गांव की सरहद में पुलिस ने एक अन्तरराज्यीय चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की कार जब्त की। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी अन्नराजसिंह राजपुरोहित को मुखबिर से सूचना मिली कि गणपतलाल विश्नोईपुर एक संदिग्ध कार लेकर सरनाऊ सरहद में लेकर घूम रहा है। जिस पर पुलिस ने दाता सरहद में नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान सरनाऊ की तरफसे आ रही कार को रूकवाकर तलाशी ली।तलाशी के दौरान पूछताछ में कार चालक गणपतलाल विश्नोई निवासी पुर ने उक्त वाहन पड़ौसी राज्य गुजरात के भुज गांव से चुराना स्वीकार किया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर मुलजिम गणपतलाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।आरोपित से पुलिस को चोरी के ओर अन्य वाहनों के राज खोलने की संभावना है।
पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
पुलिस ने पुर निवासी गणपतलाल विश्नोईको गत 9 जनवरी 2013 को रात्रि गश्त के दौरान चोरी की जीप व 16 सोलर बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया था। उस दौरान गणपतलाल के वाहन से चार छत पंखे, प्रिन्टर व स्केनर भी जब्त किया गया था।
अन्तरराज्यीय चोर
पुर निवासी गणपतलाल अन्तराज्यीय चोर है। इससे और भी चोरी के राज खुलने की संभावना है।
-अन्नराजसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी, सांचौर
सदस्यता लें
संदेश (Atom)