बछड़ों के अवैध परिवहन पर 11 जनों के खिलाफ मामला दर्ज
बाड़मेर बाड़मेर से गुजरात ले जाए जा रहे गोउ धन को सांचोर पुलिस ने बरामद कर लिया .गोउ धन को गुजरात बुचाद्खाने ले जाया जा रहा था .पुलिस थाने में अवैध बछड़ों के परिहवन करने व गोहत्या को लेकर 11 जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी भाखराराम पुत्र हीराराम जाति विश्नोई निवासी दाता ने न्यायालय में इस्तगासा दायर कर बताया की अल्फ पुत्र उमर जाति मुसलमान निवासी राधनपुर, दिलावर खां पुत्र शकूर खां मुसलमान निवासा कोटड़ा पुलिस थाना शिव, दशरथ पुत्र कालुराम ठाकुर निवासी मेनड़ गुजरात, अरबाव पुत्र आमद जाति मुसलमान निवासी देतानी जिला बाड़मेर, एलीस पुत्र साजन जाति मुसलमान निवासी राधनपुर, दिलावर खां पुत्र छोटे खां जाति मुसलमान निवासी कोटड़ा जिला बाड़मेर, शबीर पुत्र निशार अहमद मुसलमान निवासी नागलपुर, हाजी खां पुत्र आमद जाति मुसलमान निवासी देताणी जिला बाड़मेर, याकूब भाई पुत्र ब\'चु भाई मुसलमान निवासी खेरालु मेहसाणा, हाजी पुत्र इस्माइल मुसलमान निवासी खेरालु मेहसाणा व जसुबभाई पुत्र बघल भाई मुसलमान निवासी खेरालु मेहसाणा के विरुद्ध इस्तगासा दायर कर बताया कि उक्त मुलजिमों ने 18 अप्रैल की शाम अवैध तरीके से क्षमता से \'यादा बछड़ों को ट्रक में भर कर कत्ल के लिए गुजरात ले जा रहे थे। जिसपर गोभक्तों की सूचना पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर बछड़ों को गोलासन स्थित गोशाला को सुपुर्द किया, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें