कार समेत अन्तरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया
सांचौर। उपखण्ड मुख्यालय के दाता गांव की सरहद में पुलिस ने एक अन्तरराज्यीय चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की कार जब्त की। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी अन्नराजसिंह राजपुरोहित को मुखबिर से सूचना मिली कि गणपतलाल विश्नोईपुर एक संदिग्ध कार लेकर सरनाऊ सरहद में लेकर घूम रहा है। जिस पर पुलिस ने दाता सरहद में नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान सरनाऊ की तरफसे आ रही कार को रूकवाकर तलाशी ली।तलाशी के दौरान पूछताछ में कार चालक गणपतलाल विश्नोई निवासी पुर ने उक्त वाहन पड़ौसी राज्य गुजरात के भुज गांव से चुराना स्वीकार किया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर मुलजिम गणपतलाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।आरोपित से पुलिस को चोरी के ओर अन्य वाहनों के राज खोलने की संभावना है।
पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
पुलिस ने पुर निवासी गणपतलाल विश्नोईको गत 9 जनवरी 2013 को रात्रि गश्त के दौरान चोरी की जीप व 16 सोलर बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया था। उस दौरान गणपतलाल के वाहन से चार छत पंखे, प्रिन्टर व स्केनर भी जब्त किया गया था।
अन्तरराज्यीय चोर
पुर निवासी गणपतलाल अन्तराज्यीय चोर है। इससे और भी चोरी के राज खुलने की संभावना है।
-अन्नराजसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी, सांचौर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें