शनिवार, 27 अप्रैल 2013

थानाधिकारी पर लगाया राजीनामे का आरोप


थाना प्रभारी ने कहा 30 हजार लो और राजीनामा कर लो 


न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठी युवती, थानाधिकारी पर कार्रवाई में शिथिलता बरतने का आरोप



पोकरण अश्लील एसएमएस के खिलाफ पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट में मुख्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर एक युवती शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई। युवती ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने की बजाए 30 हजार रुपए में राजीनामा करवाने का प्रलोभन दिया। थाना प्रभारी ने आरोप को गलत बताया। युवती द्वारा दिए जा रहे धरने के समर्थन में कई लोग भी धरने पर बैठे। 

युवती ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा 20 अप्रैल को अश्लील एसएमएस कर उसे परेशान किया गया। इस संबंध में उसने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद युवकों द्वारा रास्ता रोककर परेशान किया गया। जिस पर 22 अप्रैल को पुन: पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के कारण आरोपी शहर में खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। 

कई लोगों ने दिया समर्थन 

युवती द्वारा थानाधिकारी के खिलाफ धरने पर बैठे होने के कारण क्षेत्र के कई लोगों तथा जनप्रतिनिधियों ने उसका समर्थन किया और वे भी धरने पर बैठे। युवती के साथ गोमट सरपंच इस्माइल खां मेहर, उम्मेदसिंह, नैनू खां, शिव गहलोत, ओझा राम, गिरधारीलाल माली, तेजाराम, दामोदर, संतोष कुमार सहित कई लोगों ने धरने पर बैठकर युवती को न्याय दिलाने की मांग की। 

थानाधिकारी पर लगाया राजीनामे का आरोप 

युवती ने थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा पर आरोप लगाते हुए बताया कि युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के दौरान थानाधिकारी ने कहा कि राजीनामा कर लो और उन लोगों से तीस हजार रुपए दिला दूंगा। युवती ने बताया कि राजीनामे के लिए मना करने पर थानाधिकारी द्वारा दुव्र्यवहार किया गया। साथ ही मुकदमा वापस लेने का दबाव डाला। 

थानाधिकारी के माफी मांगने के बाद टूटी हड़ताल


थानाधिकारी के माफी मांगने के बाद टूटी हड़ताल 


अधिवक्ताओं की हड़ताल दूसरे दिन समाप्त, कार्य सुचारू 


पोकरण  बार एसोसिएशन पोकरण के सदस्य एडवोकेट फिरोज खां मेहर के साथ थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा द्वारा किए गए दुव्र्यवहार को लेकर एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा शुरू की गई पेनडाउन हड़ताल शुक्रवार को खत्म गई। थानाधिकारी को हटाने की मांग को लेकर हड़ताल पर गए अधिवक्ताओं के चलते न्यायिक कार्यों के साथ साथ नोटेरी, रजिस्ट्री संबंधी तमाम कार्य बंद रहे। 

शुक्रवार को बार एसोसिएशन सभागार में वकीलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिवक्ताओं ने डिप्टी कल्याणमल बंजारा से मिलकर थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा को पोकरण थाना से हटाने की मांग की। इस दौरान बिलाकीदास छंगाणी, आशाराम चांडक, त्रिभुवन पुरोहित, उम्मेदसिंह राठौड़, चंदनसिंह राठौड़ शामिल थे। थानाधिकारी को हटाने की मांग को लेकर वकीलों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही।

जेल से कराता था तस्करी,कुख्यात तस्कर श्रवण बाबल गिरफ्तार


कुख्यात तस्कर श्रवण बाबल गिरफ्तार 



आरोपी कुख्यात तस्कर व दिनेश मांजू हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है



  सिवाना   सिवाना सरहद में डेढ़ माह पूर्व सात सौ कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब से लदी ट्रक को पकडऩे व उस ट्रक को गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए ट्रक के आगे एस्कोर्ट कर रही अल्टो कार से पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए थे। इस मामले में मुख्य आरोपी श्रवण बाबल पुत्र हरसुखराम विश्नोई निवासी फिटकासनी को थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ ने केंद्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ ने बताया कि इस मामले में आरोपी जगदीश, नैनाराम, विकास व गणपत को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
जेल से कराता था तस्करी

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि जयपुर केंद्रीय कारागृह में बंद कुख्यात तस्कर श्रवण ने अपने मोबाइल फोन से अपने सहयोगियों के मार्फत तस्करी के लिए हरियाणा से अवैध शराब गुजरात पहुंचाने का कार्य किया था। वह शराब श्रवण की ही थी। उस दौरान तस्करी में प्रयुक्त वाहन अल्टो कार, पिस्टल व कारतूस भी श्रवण के ही थे। श्रवण बाबल आले दर्जे का शराब व मादक पदार्थों का तस्कर है, इसके विरुद्ध कई प्रकरण दर्ज है। लूणी थाने में दर्ज श्यामलाल हत्याकांड का यह मुख्य आरोपी है, जो इसी प्रकरण में जयपुर केंद्रीय कारागृह में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। बाड़मेर में हुए दिनेश मांजू हत्याकांड में भी यह मुख्य आरोपी है। निंबाहेडा, चितौड़, मंदसोर व पाली आदि जिलों में उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हंै। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।

किसान आज उतरेंगे सड़कों पर

किसान आज उतरेंगे सड़कों पर 



 गुड़ामालानी



भारतीय किसान संघ के बैनर तले 11वें दिन भी सरकार की अनदेखी के कारण किसान दो सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे। धरने के जिला प्रभारी अचलाराम जाणी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जब सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती तब तक धरना अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार शांतिपूर्ण तरीके के आंदोलन से मांगें मान लें अन्यथा सरकार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। संघ के जिलाध्यक्ष खंगाराराम चौधरी ने कहा कि मौसम आधारित बीमा सरकार हटा दें एवं किसानों की मांगों पर तत्काल विचार नहीं करती है तो किसान अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे। तहसील प्रचार प्रमुख कुंभाराम प्रजापत ने बताया कि शनिवार को संघ के बैनर तले सरकार की अनदेखी के कारण किसान एकजुट होकर रैली निकालेंगे। रैली मुख्य सर्किल से रवाना होकर बाजार होते हुए वापस धरना स्थल पर पहुंचेगी। इस दौरान किसान अपनी दो सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपेंगे। धरने पर उपाध्यक्ष आईदान राम सारण, जिला कोषाध्यक्ष लच्छाराम, खेमाराम, मांगाराम देवासी, नारणाराम सहित कई किसान बैठे। धरने पर एक दर्जन से अधिक किसान अनशन पर रहे।

फसल बीमा को लेकर किसानों का धरना जारी

सिणधरीत्न मौसम आधारित फसल बीमा समाप्त करने और नर्मदा का नहरी क्षेत्र विस्तार की मुख्य मांग को लेकर अड़े किसानों का धरना 11वें दिन भी जारी रहा। तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसानों धरना स्थल पर मौजूद थे। इस दौरान भाकिसं के जिला उपाध्यक्ष कानाराम सांई ने किसानों को मौसम आधारित फसल बीमा के जटिल प्रावधानों की जानकारी देते हुए इसे किसानों के साथ धोखा करार दिया। वहीं तहसील उपाध्यक्ष डूंगराराम सांई ने सरकार व प्रशासन को जगाने के लिए अधिक से अधिक किसानों को दिन-प्रतिदिन धरना स्थल पर उपस्थित होने का आह्वान किया। धरना स्थल पर उपस्थित किसानों को मंगलसिंह सिवाना सहित अन्य किसान वर्ग के सदस्यों ने संबोधित किया। इस बीच जोधाराम भील, हरदाराम कलबी, तुलसाराम लोलावा, जुगताराम लूणाकला आदि क्रमिक धरने पर रहे। किसानों ने तहसीलदार अशोक कुमार पटेल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों को दोहराया तथा मांगे नहीं मानने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने और आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

विधायक पर भ्रमित करने का लगाया आरोप


विधायक पर भ्रमित करने का लगाया आरोप 

बाड़मेर  कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव छगनलाल जाटव ने प्रेस नोट जारी कर विधायक मेवाराम जैन पर जटिया समाज को भ्रमित करने का आरोप लगाया है।

जाटव ने बताया कि जटिया समाज के युवक लालचंद (लालू) हत्याकांड को लेकर नाराज चल रहे समाज के लोगों को लुभाने के लिए विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के नाम से गुरुवार को सफेद आकड़ा में कार्यक्रम प्रायोजित किया। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता कम, सरकारी कर्मचारी और कमठा मजदूर शामिल थे। समाज के युवक लालू की हत्या के आरोपित राजनीतिक संरक्षण के कारण आज भी खुले में घूम रहे हैं और विधायक समाज को भ्रमित कर रहे हैं। जाटोल ने विधायक से लालू हत्याकांड मामले में न्याय के लिए पैरवी करने की अपील भी की है। वहीं जटिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोसांई ने भी विधायक की ओर से समाज के प्रतिनिधि मंडल के नहीं मिलने के बयान पर बताया कि पीडि़त परिवार के साथ कई बार विधायक से न्याय दिलाने की मांग की थी। यदि समय रहते न्याय नहीं मिला तो आगामी चुनाव में जटिया समाज मौजूदा जनप्रतिनिधियों व सरकार के खिलाफ कठोर फैसला लेगा।

पीएम खत्री को बाड़मेर संभाग का चीफ इंजीनियर नियुक्त किया

डिस्कॉम ने बाड़मेर को बनाया जोन

जोधपुर जोधपुर डिस्कॉम प्रशासन ने जोधपुर व बीकानेर के बाद बाड़मेर को नया जोन घोषित किया है। यहां पर चीफ इंजीनियर का पद सृजित करते हुए डिस्कॉम मुख्यालय के मुख्य अभियंता पीएम खत्री को बाड़मेर संभाग का चीफ इंजीनियर नियुक्त किया है। डिस्कॉम एमडी एके गुघ्ता ने एक आदेश जारी बाड़मेर को नया संभागीय मुख्यालय बनाया है। इसके तहत अब बाड़मेर सर्कल के अलावा जालोर व जैसलमेर सर्कल को भी इसमें शामिल किया है। इसी तरह जोधपुर जोन के चीफ इंजीनियर के.सी.गोदानी के पास अब जोधपुर शहर व जिला वृत्त, पाली और सिरोही वृत्त रहेंगे। इससे पूर्व डिस्कॉम में बीकानेर व जोधपुर दो जोन थे, जहां पर मुख्य अभियंता स्तर का अधिकारी बैठता था। अब बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर की बिजली संबंधी शिकायतों का निवारण करने सहित विभिन्न प्रकार के कार्य निपटाने के लिए बाड़मेर में मुख्य अभियंता स्तर का अधिकारी बैठेगा। इसके लिए मुख्य अभियंता खत्री को लगाया गया है।

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

भारतीय कैदी सरबजीत पर घातक हमला

भारतीय कैदी सरबजीत पर घातक हमला

लाहौर/नई दिल्ली। पाकिस्तान में लाहौर के समीप कोट लखपत जेल में बंदी भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर शुक्रवार को कुछ अन्य कैदियों ने घातक हमला कर दिया जिससे उसे सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। लहूलुहान सरबजीत को जेल में ही प्रारंभिक उपचार उपलब्ध कराया गया लेकिन बाद में उसे लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उसे अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। आरंभिक सूचनाओं के अनुसार सरबजीत पर जेल में बंद पांच अन्य कैदियों ने मध्याह्न भोजन के दौरान हमला किया। उसके सिर पर ईट से हमला किया गया। उच्च सुरक्षावाली कोट लखपत जेल में सरबजीत को पृथक बैरक में रखा गया था। दोपहर भोजन के दौरान उसकी कुछ अन्य कैदियों से कहासुनी हो गई जिसके बाद उस पर हमला किया गया।

जेल अधिकारियों के अनुसार सरबजीत पर हमला करने वाले कैदियों की पहचान कर ली गइ्र है तथा अलग बैरक में ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। इस वारदात के बारे में पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई आधिकारिक ब्योरा नहीं दिया गया है। भारत सरकार ने भी इस बारे में अभी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। सरबजीत को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाई गई है। सरबजीत और उसके परिवार वालों का कहना है कि पहचान संबंधी भूल के कारण यह मामला बनाया गया है। भारत ने सरबजीत की रिहाई के लिए कूटनीतिक स्तर पर काफी प्रयास किए हैं।

घोड़े पर सवार होकर शादी करने आई दुल्हनियां

इंदौर।। 25 साल की रजनी, लॉ स्टूडेंट हैं। शादी में रजनी दुल्हन की तरह सज धजकर घोड़े पर बैठीं और बारात लेकर दूल्हे के घर तक गईं। शादी के एक घंटे लंबे जुलूस और नाच-गाने के कार्यक्रम के बाद वह मंडप में पहुंची और दूल्हे के आगे शादी का प्रस्ताव रखा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की इस कहानी पर शायद ही किसी को विश्वास हो, लेकिन यह हकीकत है जो यहां सतवाड़ा गांव की एक शादी में दिखाई दी।marriage
एक अलग तरह की परंपरा 'कन्या घतारी' का पालन पाटीदार समुदाय करता रहा है, जहां दुल्हन अपनी ही बारात लेकर दूल्हे के घर तक जाती है। लंबे वक्त से भुला सी दी गई परंपरा एक बार फिर जीवित होती दिखाई दी। समुदाय के वरिष्ठ लोगों ने रजनी के इस कदम का समर्थन किया और परंपरा को फिर से जीवित किए जाने के लिए उसकी तारीफ भी की।

दो दिन पहले ही विवाह के बंधन में बंधी रजनी को अभी भी घोड़े पर बैठकर दूल्हे के घर तक बारात लेकर जाना थोड़ा अटपटा लगता है। लेकिन, वह मानती हैं कि यह जरूरी था। रजनी कहती हैं कि यह तरीका महिलाओं के सशक्तीकरण में मदद करेगा और समाज में मौजूद कुछ बुराइयों का खात्मा भी करेगा।आम तौर पर, बारात लेकर दुहन के घर तक जाने को लड़के अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं, लेकिन सरकारी सेवा में कार्यरत 30 साल के प्रवीण पाटीदार के लिए यह गर्व का मौका था कि उनकी दुल्हन बारात लेकर उसके घर आई। प्रवीण और रजनी शादी के बंधन में बंधे।

दूल्हे के पिता इश्वरलाल पटेल ने बताया कि शादी का कार्ड एक महीने पहले ही छपवा दिया गया था, जिसमें महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए इस परंपरा का जिक्र भी था। उन्होंने कहा, परिवार की इच्छा थी कि होने वाली बहू बारात लेकर घर तक आए।

परपंरा के मुताबिक, पहले दुल्हन को उसके माता-पिता नारियल भेंट करते हैं। इसके बाद, लड़की घोड़े पर सवार होकर बारात लेकर दूल्हे के घर तक पहुंचती है।

इसके बाद लड़की मंडप तक आती है और दूल्हे के आगे शादी का प्रस्ताव रखती है। लड़की दूल्हे से पूछती है कि क्या वह उसके साथ विवाह के बंधन में बंधना चाहेगा। परिवार के लोग दुल्हन का स्वागत करते हैं और इसके बाद शादी संपन्न हो जाती है।

अस्पताल की छत ढही,दर्जनों दबे

अस्पताल की छत ढही,दर्जनों दबे
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कस्तूरबा अस्पताल के महिला वार्ड की छत भरभरा कर गिर जाने से मलबे में दबे करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इतने ही लोगों के अभी भी दबे होने की आशंका है।

शहर के भेल क्षेत्र मे स्थित कस्तूरबा अस्पताल के महिला वार्ड की छत शाम को अचानक भरभरा कर गिर गई। छत गिरने से वार्ड में मौजूद महिला मरीज और उनके परिजन मलबे में दब गए। जानकारी मिलते ही अविलंब नगरनिगम जिला प्रशासन सीआईएसएफ और भेल प्रशासन का अमले ने मौके पर पहुंच कर मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है।

राहत और बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अभी तक एक दर्जन से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अभी भी मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका है। बाहर निकाले गए लोगों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। शेष लोगों को ज्यादा चोटे नहीं आई है।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन विकास मंत्री बाबूलाल गौर भोपाल नगर निगम की महापौर कृष्णा गौर क्षेत्रीय विधायक विश्वास सारंग शहर कांग्रेस अध्यक्ष पी.सी.शर्मा कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव सहित जिला प्रशासन एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

सूत्रों के अनुसार कस्तूरबा अस्पताल में निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान दो मंजिला महिला वार्ड की छत अचानक गिर गई। इस अस्पताल का संचालन भेल प्रशासन द्वारा किया जाता है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर नेताओं और आसपास की जनता का हुुजुम लग गया। अत्यधिक भीड़ होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में भी कुछ देर बाधा पहुंची थी।

गांवों और ढांणियों में पानी-बिजली के पुख्ता प्रबन्धों पर जोर


जैसलमेर पंचायत समिति की बैठक में हुई चर्चा
गांवों और ढांणियों में पानी-बिजली के पुख्ता प्रबन्धों पर जोर
सामाजिक सरोकारों की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वन करें - क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी
       जैसलमेर, 26 अप्रेेल/क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी ने ग्रामीण विकास की गतिविधियों का पूरा-पूरा लाभ आम ग्रामीणों तक पहुंचाने तथा ग्राम्य विकास की तमाम योजनाओंं और कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियोें को दिए हैं और कहा है कि सरकार की मंशा के अनुरूप जरूरतमन्दों को लाभान्वित करें तथा ग्राम्य विकास का सुनहरा परिदृश्य दिखाने में भरपूर भागीदारी अदा करें।
       क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी ने शुक्रवार को जैसलमेर के डीआरडीआर हाल में जैसलमेर पंचायत समिति की आम बैठक में संभागियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इसकी अध्यक्षता प्रधान मूलाराम चौधरी ने की।
       बैठक में जिलाप्रमुख अब्दुला फकीरपोकरण विधायक शाले मोहम्मदजैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटीजिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवलअतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानकाउपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी सहित पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विचार रखे।
       क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी ने सरकार के पेंशन महाभियानमुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास एवं इन्दिरा आवास योजना सहित सामाजिक सरोकारों से जुड़ी तमाम योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की और ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज अधिकारियों से कहा कि वे इन योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ ग्रामीणों को दिलाने के लिए पूरी गंभीरता के साथ दायित्व निभाएं। क्षेत्रीय सांसद ने चेतावनी दी कि सामाजिक कल्याण की योजनाओं और कार्यक्रमों मेें ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
       जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में आए बदलाव को रेखांकित करते हुए ज्यादा से ज्यादा कार्य संपादन पर जोर दिया।
       पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने क्षेत्रीय विकास योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए विभागों से गंभीरता बरतने का आह्वान किया और कहा कि ढाणियों के विकास से संबंधित प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार किया जाना जरूरी है।
       जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण के लिए दीर्घकालीन योजनाओं व त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। प्रधान मूलाराम चौधरी ने जैसलमेर पंचायत समिति में विकास गतिविधियोें को और अधिक बेहतर बनाने के लिए समन्वित भागीदारी को और अधिक संबल प्रदान किए जाने की आवश्यकता जताई। बैठक का संचालन आनंद जगाणी ने किया। विभिन्न जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्याओं तथा विकास की जरूरतों पर विचार रखे। अधिकारियों ने ग्रामीण विकास के लिए विभागीय प्रयासों पर प्रकाश डाला।
      पानी-बिजली की पुख्ता व्यवस्था करने पर जोर
       बैठक में मौजूदा गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली एवं पेयजल से संबंधित विभागों को और अधिक सक्रिय तथा गंभीर स्वरूप प्रदान करनेग्रामीण क्षेत्रों में लंबित विद्युत कनेक्शन जारी करने,गांवों और ढांणियों में पेयजल का समुचित प्रबन्ध करने,राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का व्यापक क्रियान्वयन,विद्यालयों के क्रमोन्नयनमुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना का लाभ पहुंचानेबीआरजीएफ से संबंधित गतिविधियों की रूपरेखा स्वयंसेवी संस्थाओं की बजाय पंचायतों को सौंपनेगांवों और ढांणियों में पेयजल उपलब्धता के प्रभावी प्रयास करने आदि पर चर्चा की गई।
---000---
शिक्षक पुरस्कारों के लिए दो मई तक भिजवाएं प्रस्ताव
       जैसलमेर, 26 अप्रेल/जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों से कहा गया है कि राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कारों के लिए अपने विद्यालय से संबंधित प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) के कार्यालय में दो मई तक अनिवार्य रूप से भिजवाएं। यह निर्देश जिला शि़क्षा अधिकारी (माध्यमिक) के.पी. सिंह ने दिए हैं।
---000---
जिला कलक्टर ने समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए
जैसलमेर मेंं जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक
       जैसलमेर, 26 अप्रेल/जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जिले की जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों से गंभीरता के साथ काम करने को कहा है। जिला कलक्टर ने कहा कि जो भी समस्याएं विभाग के सामने आती हैं उनका तत्काल निराकरण किया जाए ताकि समस्याओं का समय पर निस्तारण होने के साथ ही प्रभावित लोगों को राहत प्राप्त हो सके।
       जिला कलक्टर ने शुक्रवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानकाजिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल,उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरीसदस्यों शंकरलाल मालीखटन खां एवं सुमेरसिंह सोढ़ा सहित विभिन्न अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें पंजीबद्ध मामलों में परिवादियों के समक्ष संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की गई और निर्णायक समाधान की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। इसमेंं प्रमुख तौर पर पानी-बिजली की समस्याओंचिकित्सालयी जांचों में सामने आने वाली कमियों के निराकरण आदि पर चर्चा हुई।

पान सिंह के गांव से निकला एक और चैंपियन

पान सिंह के गांव से निकला एक और चैंपियन

भोपाल। एथलीट से डाकू बने पान सिंह तोमर की उपलब्घियों से तो सभी वाकिफ हैं। अब पान सिंह के गांव से एक और एथलीट दुनिया में नाम रोशन करने को तैयार है। बात हो रही है मध्य प्रदेश के भिड़ौसा गांव निवासी अंकित शर्मा की। अंकित ने 17वीं फेडरेशन कप नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान लंबी कूद में स्वर्ण जीता है। उन्होंने 7.1 मीटर लंबी छलांग लगाई, जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

हालांकि उनके गांव में सुविधाओं का अभाव है। अंकित कहते हैं कि हमारे गांव में एक भी ट्रैक नहीं है। अंकित ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि पान सिंह पर फिल्म बनने के बाद गांव को कुछ सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। साथ ही उन्होंने इस बात की उम्मीद जताई कि उनके प्रदर्शन से लोगों को पता चलेगा कि भिड़ौसा में कितनी प्रतिभा है। अंकित ने कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि एक स्थानीय कोच ने मेरी प्रतिभा को पहचाना और मुझे भारतीय खेल प्राधिकरण के सेंटर से संपर्क करने का सुझाव दिया। हालांकि भिड़ौसा में बहुत से टैलेंटेड एथलीट हैं, जो कमाल कर सकते हैं।

चैंपियन एथलीट थे पान सिंह

पान सिंह तोमर स्टीपलचेज के चैंपियन थे। वह सात सालों तक राष्ट्रीय स्तर पर स्टीपलचेजिंग में चैंपियन रहे। 3000 मीटर स्टीपलचेज में 9 मिनट 4 सेकंड का उनका रेकॉर्ड राष्ट्रीय स्तर पर 10 साल तक कोई तोड़ नहीं पाया।

जैसलमेर लोद्रवा गाव के पास मिली अज्ञात लाश शिनाख्त जोधपुर के नागरिक के रूप में

लोद्रवा गाव के पास मिली अज्ञात लाश शिनाख्त जोधपुर के नागरिक के रूप में

मोबार्इल के आधार पर मृतक की हुर्इ शिनाख्त


जैसलमेर जिले के लोदरवा गाँव की सरहद पर अज्ञात लाश मिलाने से सनसनी फेल गई .ग्रामीणों ने पुलिस को शव मिलाने की सूचना दी .पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के अनुसार हरी सिंह पुत्र नाथु सिंह जाति राजपूत नि0 लोद्रवा थाना जैसलमेर ने उपसिथत थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि आज दिनांक 26.04.13 को वक्त करीब 10-11 बजे मै मेरे गांव से मवेशी हाकने दक्षिण दिशा मे बन विभाग के एरिया की तरफ गया तो देखा कि एक बबुल के पेड की छाया मे जमीन पर एक अज्ञात व्यकित की लाश पडी थी। जिसकी उम्र करीब 40-45 साल है। अज्ञात व्यकित की मृत्यु गर्मी, प्यास या किसी बीमारी के कारण हुर्इ है। जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर में मर्ग दर्ज कर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया, सुचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर पंकज चौधरी, अति0 पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, उप अधीक्षक पुलिस जैसलमेर शायरसिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर वीरेन्द्र सिंह निपु मय चिमना राम उप निरीक्षक व जाब्ता के मौका पर पहुंचे तथा उच्चाधिकारियों एवं थानाधिकारी द्वारा मौका का निरीक्षण किया गया व अज्ञात लाश की यथा सिथति में फोटो गा्रफी व विडियो गा्रफी करवार्इ गर्इ। आस पास के क्षेत्र में मृतक अज्ञात की पहचान के बारे मे जानकारी की गर्इ। मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी उचित निर्देश दिये। पुलिस जाब्ता द्वारा मृतक के शरीर को टटोलने पर मृतक की जेब मे पर्स में मिले कागजात व मोबार्इल नम्बरो के आधार पर जानकारी करने पर अज्ञात मृतक का नाम ओम प्रकाश पुत्र स्व0 जसवंत सिंह जाति राजपूत नि0 किला रोड जुनी बागर नागौरी गेट के पास जोधपुर होना ज्ञात हुआ है। मृतक की लाश वारिसान के इंतजार मे मोर्चरी रूम जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर मे रखवार्इ गर्इ है। जांच जारी है।

66 बमों को डिफ्यूज करने का काम पूरा

छासठ बम निष्क्रिय किये बाड़मेर में बरामद हुए 

66 बमों को डिफ्यूज करने का काम पूरा
राहत की सांस ली प्रशसन और नागरिको ने 


बाड़मेर -- करीब तीन महीने पहले बाड़मेर में बरामद हुए 66 बमों को डिफ्यूज करने का काम सेना के बम निरोधक दस्ते ने शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे जालिपा स्थित आर्मी फायरिंग रेंज में सावधानी पूर्वक कर दिया . बड़ोदा से आई सेना के करीब 12 सदस्यों की टीम ने इस काम को अंजाम दिया । एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया था ।इस काम में करीब दो घंटे लग गए .बमों को निष्क्रिय करने के बाद अधिकारियो और नागरिको ने राहत की सांस ली पंद्रह पंद्रह बमों को एक साथ चार चक्रों में निष्क्रिय किया .बम डिफ्यूज के धमाको से आस पास का क्षेत्र दहल गया .पूर्व में सूचना देने के कारन अफरा तफरी नहीं फेली .छह चरणों में बमों को डिफ्यूज किया गया

तीन माह से बमों के ढेर पर बैठा था बाड़मेर का बॉर्डर होमगार्ड परिसर। पुणे से यहां पहुंचा सेना का बम निरोधक दस्ता भी इतने सारे बम देख सकते में था । परिसर में मिले 66 जिंदा बमों को डिफ्यूज करने का काम शुक्रवार को कर दिया । पूरी एहतियात के साथ इस काम को अंजाम दिया गया । आसपास के दो गांवों को खाली कर पुलिस ने लोगों को भी सावधानी बरतने के आदेश दिए हैं।

इन बमों को डिफ्यूज करने के लिए बाड़मेर के होमगार्ड परिसर से छह ट्रकों में लादकर 15 किलोमीटर दूर आर्मी की फायरिंग रेंज जालिपा में लाया गया था इसके लिए नेशनल हाइवे 15 को शुक्रवार तड़के 4 बजे से बंद कर दिया गया था क्योंकि जरा सी चूक किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकतीथी । यह बम इतने खतरनाक थे कि इनके फटने से करीब आठ किलोमीटर के इलाके में असर पड़ सकता था । बमों के मिलने के बाद से ही इलाके के लोग दहशत में थे ।

फिलहाल बाड़मेर जिला प्रशासन, पुलिस और सेना पूरी सतर्कता के साथ बमों को डिफ्यूज करने का काम पूर्ण कर हें । सेना के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि बिना किसी लापरवाही के इस काम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सके।जिसमे वो सफल रहे .मौके पर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ,उप अधीक्षक नाजिम अली ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ,उप खंड अधिकारी विनीता सिंह सहित कई प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे ,

श्रीमती कल्पना डिण्डोर ने बांसवाड़ा पीआरओ का पदभार ग्रहण किया


श्रीमती कल्पना डिण्डोर ने बांसवाड़ा पीआरओ का पदभार ग्रहण किया
       
बांसवाड़ा, 26 अप्रेल/राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क सेवा की अधिकारी श्रीमती कल्पना डिण्डोर ने शुक्रवार को बांसवाड़ा के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया।
       राज्य सरकार ने गुरुवार रात श्रीमती कल्पना डिण्डोर को बांसवाड़ा पीआरओ पद पर नियुक्त करने का आदेश जारी किया था। बांसवाड़ा पीआरओ का पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीमती कल्पना डिण्डोर ने जिला कलक्टर कुंजबिहारी गुप्ता तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर वृद्धिचंद गर्ग से मुलाकात की।
       श्रीमती कल्पना डिण्डोर वागड़ उदयपुर संभाग भर में राज्य सूचना एवं जनसंपर्क सेवा में आने वाली पहली महिला अधिकारी हैं।

पृथ्वी के करीब से गुजर सकता है क्षुद्रग्रह

पृथ्वी के करीब से गुजर सकता है क्षुद्रग्रह
मास्को। आकार में 20 मीटर व्यास वाली एक खगोलीय संरचना पृथ्वी की सतह से बेहद नजदीक से गुजरेगी। आने वाले 13 सालों में यह संरचना पृथ्वी के बहुत करीब 8,620 किलोमीटर की दूरी- से गुजरेगी जो कि काफी खतरनाक हो सकता है।


एक इतालवी खगोलशास्त्री के अनुसार मिलान के नजदीक स्थित सरमनो खगोलीय वेधशाला के खगोलशास्त्री फ्रांसेस्को मैंका ने कहा क्षुद्रग्रह (2013 जीएम 3) का प्रक्षेप वक्र,14 अप्रैल 2026 को पृथ्वी के केंद्र से 15,000 किलोमीटर के दायरे में आ सकता है अथवा पृथ्वी की सतह से 8,620 किलोमीटर दूर से गुजर सकता है। हालांकि बाद का आंकड़ा पृथ्वी की एक त्रिज्या से थोड़ा अधिक है और 35,700 किलोमीटर की भूस्थिर कक्षा के भीतर है।


अरिजोना स्थित माउंट लेमन वेधशाला द्वारा "2013 जीएम 3" की अप्रैल में खोज की गई लेकिन अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी "नासा" (दि नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनेस्ट्रेशन) की पहले की गणना बताती है कि यह पृथ्वी की सतह से 39,000 किलोमीटर दूर से होकर गुजरेगा।


समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार,मैंका ने कहा कि क्षुद्रग्रह पृथ्वी से 74,000 किलोमीटर दूर से गुजर सकता है। खगोलशास्त्री मैंका ने कहा कि क्षुद्रग्रह के प्रक्षेपवक्र के सटीक निर्धारण के लिए और अधिक अध्ययन की जरूरत है। वहीं नासा का अनुमान है कि 2028 से 2113 के बीच पृथ्वी के साथ "2013 जीएम 3" के टक्कर की संभावना .018 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि "2013 जीएम 3" का आकार उस उल्कापिंड के लगभग है जो फरवरी में रूसी शहर चेल्याबिंस्क में हवा में फटा गया था और भारी संख्या में लोग घायल हुए थे।