कुख्यात तस्कर श्रवण बाबल गिरफ्तार
आरोपी कुख्यात तस्कर व दिनेश मांजू हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है
सिवाना सिवाना सरहद में डेढ़ माह पूर्व सात सौ कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब से लदी ट्रक को पकडऩे व उस ट्रक को गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए ट्रक के आगे एस्कोर्ट कर रही अल्टो कार से पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए थे। इस मामले में मुख्य आरोपी श्रवण बाबल पुत्र हरसुखराम विश्नोई निवासी फिटकासनी को थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ ने केंद्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ ने बताया कि इस मामले में आरोपी जगदीश, नैनाराम, विकास व गणपत को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
जेल से कराता था तस्करी
जेल से कराता था तस्करी
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि जयपुर केंद्रीय कारागृह में बंद कुख्यात तस्कर श्रवण ने अपने मोबाइल फोन से अपने सहयोगियों के मार्फत तस्करी के लिए हरियाणा से अवैध शराब गुजरात पहुंचाने का कार्य किया था। वह शराब श्रवण की ही थी। उस दौरान तस्करी में प्रयुक्त वाहन अल्टो कार, पिस्टल व कारतूस भी श्रवण के ही थे। श्रवण बाबल आले दर्जे का शराब व मादक पदार्थों का तस्कर है, इसके विरुद्ध कई प्रकरण दर्ज है। लूणी थाने में दर्ज श्यामलाल हत्याकांड का यह मुख्य आरोपी है, जो इसी प्रकरण में जयपुर केंद्रीय कारागृह में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। बाड़मेर में हुए दिनेश मांजू हत्याकांड में भी यह मुख्य आरोपी है। निंबाहेडा, चितौड़, मंदसोर व पाली आदि जिलों में उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हंै। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें