शनिवार, 27 अप्रैल 2013

पीएम खत्री को बाड़मेर संभाग का चीफ इंजीनियर नियुक्त किया

डिस्कॉम ने बाड़मेर को बनाया जोन

जोधपुर जोधपुर डिस्कॉम प्रशासन ने जोधपुर व बीकानेर के बाद बाड़मेर को नया जोन घोषित किया है। यहां पर चीफ इंजीनियर का पद सृजित करते हुए डिस्कॉम मुख्यालय के मुख्य अभियंता पीएम खत्री को बाड़मेर संभाग का चीफ इंजीनियर नियुक्त किया है। डिस्कॉम एमडी एके गुघ्ता ने एक आदेश जारी बाड़मेर को नया संभागीय मुख्यालय बनाया है। इसके तहत अब बाड़मेर सर्कल के अलावा जालोर व जैसलमेर सर्कल को भी इसमें शामिल किया है। इसी तरह जोधपुर जोन के चीफ इंजीनियर के.सी.गोदानी के पास अब जोधपुर शहर व जिला वृत्त, पाली और सिरोही वृत्त रहेंगे। इससे पूर्व डिस्कॉम में बीकानेर व जोधपुर दो जोन थे, जहां पर मुख्य अभियंता स्तर का अधिकारी बैठता था। अब बाड़मेर, जैसलमेर और जालोर की बिजली संबंधी शिकायतों का निवारण करने सहित विभिन्न प्रकार के कार्य निपटाने के लिए बाड़मेर में मुख्य अभियंता स्तर का अधिकारी बैठेगा। इसके लिए मुख्य अभियंता खत्री को लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें