शनिवार, 27 अप्रैल 2013

विधायक पर भ्रमित करने का लगाया आरोप


विधायक पर भ्रमित करने का लगाया आरोप 

बाड़मेर  कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव छगनलाल जाटव ने प्रेस नोट जारी कर विधायक मेवाराम जैन पर जटिया समाज को भ्रमित करने का आरोप लगाया है।

जाटव ने बताया कि जटिया समाज के युवक लालचंद (लालू) हत्याकांड को लेकर नाराज चल रहे समाज के लोगों को लुभाने के लिए विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के नाम से गुरुवार को सफेद आकड़ा में कार्यक्रम प्रायोजित किया। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता कम, सरकारी कर्मचारी और कमठा मजदूर शामिल थे। समाज के युवक लालू की हत्या के आरोपित राजनीतिक संरक्षण के कारण आज भी खुले में घूम रहे हैं और विधायक समाज को भ्रमित कर रहे हैं। जाटोल ने विधायक से लालू हत्याकांड मामले में न्याय के लिए पैरवी करने की अपील भी की है। वहीं जटिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोसांई ने भी विधायक की ओर से समाज के प्रतिनिधि मंडल के नहीं मिलने के बयान पर बताया कि पीडि़त परिवार के साथ कई बार विधायक से न्याय दिलाने की मांग की थी। यदि समय रहते न्याय नहीं मिला तो आगामी चुनाव में जटिया समाज मौजूदा जनप्रतिनिधियों व सरकार के खिलाफ कठोर फैसला लेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें