मंगलवार, 23 अप्रैल 2013

ससुर कर रहा था रेप,हो गए 3 बच्चे

ससुर कर रहा था रेप,हो गए 3 बच्चे

टीकमगढ। मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिले के दिगोडा थाना क्षेत्र में एक बहू के साथ उसके ससुर द्वारा पिछले सात साल से बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है। बहू ने बताया कि उसके तीनो बच्चे ससुर द्वारा किए गए बलात्कार से पैदा हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि दिगोडा थानाक्षेत्र के ग्राम बम्होरी बराना निवासी महिला ने अपने ससुर के खिलाफ पिछले सात साल से उसका बलात्कार करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की छानबीन कर मंगलवार को आरोपी ससुर अमर सिंह दांगी और इस काम में सहयोग करने वाले पति रतिराम दांगी और सास भारतीय देवी डांगी को गिरफ्तार कर लिया।

विवाहित महिला ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि उसका ससुर अमर सिंह पिछले सात साल से उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना रहा था। उसके विरोघ करने पर उसका पति रतिराम और सास भारती उसको प्रताडित करते हैं। महिला ने बताया कि उसके तीनो बच्चे ससुर द्वारा जबरन बनाए गए शारीरिक संबंध से हुए हैं।

30 गेंदों में जड़ा "सबसे तेज शतक"

30 गेंदों में जड़ा "सबसे तेज शतक"
बेंगलूरू। आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक मंगलवार को पुणे के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने जड़ दिया। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था। वर्ष 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यूसुफ पठान ने 37 गेंदों में नौ चौकों और 6 छक्कों की मदद से 270.27 के स्ट्राइक रेट से सैंचुरी लगाई थी।

गेल ने न सिर्फ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि ट्वंटी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले एंड्रयू सायमंड्स का भी रिकॉर्ड तोड़ा है। गेल ने महज 30 गेंदों में शतक पूरा किया।

बारिश के कारण कुछ देर मैच में हुए विलंब को गेल ने चौकों और छक्कों की बरसात से कॉम्पेंसेट किया। 11 छक्के और 8 चौकों की धूआंधार पारी के साथ गेल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे आईपीएल के सुपरमैन हैं।

यही नहीं गेल के नाम इस सीजन के सबसे ज्यादा छक्के और बसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी है। खबर लिखे जाने तक गेल के खाते में कुल 383 रन और 28 छक्के थे।

क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल 24 को



क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल 24 को

जैसलमेर मई माह में आयोजित हा¢ने वाली राज्य स्तरीय अंडर 16 कि्रक¢ट प्रतियोगिता क¢ लिए जैसलमेर टीम का चयन ट्रायल बुधवार को हा¢गा। जिला कि्रक¢ट संÄ क¢ प्रवäा विमल शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम 5 बजे इंदिरा इंडा¢र स्टेडियम सिथत कि्रक¢ट मैदान में टीम का चयन किया जाएगा। ट्रायल क¢ लिए उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश व्यास को प्रÒारी बनाया गया है। चयनकर्ता मदनसिंह राजमथाई, ललित शर्मा एवं विक्रम चूरा हा¢ंगे। उन्हा¢ंने बताया कि टीम क¢ चयन क¢ प्रश्चात प्रशिक्षण शिविर प्रारंÒ किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी जन्म प्रमाण सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों क¢ बुधवार शाम 5 बजे कि्रक¢ट मैदान पुंचे।

2.50 रूपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल

हर रोज सस्ता-महंगा होगा पेट्रोल?

नई दिल्ली। अगर सरकार की चली तो हर रोज पेट्रोल सस्ता-महंगा होगा। एक निजी चैनल के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय चाहता है कि अमरीका की तर्ज पर सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोजाना पेट्रोल के दामों की समीक्षा करे।

पेट्रोलियम मंत्रालय का मानना है कि पेट्रोल की कीमतों की पाक्षिक समीक्षा नाकाफी है। शुरूआत में बीपीसीएल,एचपीसीएल और इंडियन ऑयल हर हफ्ते कीमतों की समीक्षा करे। इसके बाद हर रोज समीक्षा की शुरूआत करे।

मंत्रालय चाहता है कि डीजल की कीमतों की भी ज्यादा बार समीक्षा हो। मौजूदा मासिक समीक्षा से कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के कारण न तो कंपनियों को फायदा हो रहा है,न ही ग्राहकों को। गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने डीजल की कीमत में प्रति लीटर 50 पैसे की बढ़ोतरी कर रही है।

2.50 रूपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल

अप्रेल के अंत तक पेट्रोल और सस्ता हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में आई कमी के बाद तेल कंपनियांं पेट्रोल की कीमतों में कटौती कर सकती है।

कहा जा रहा है कि अप्रेल के अंत तक पेट्रोल 2.50 रूपए और सस्ता हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम फिलहाल 99 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से चल रहे हैं।

15 अप्रेल को पेट्रोल की कीमत में 1 रूपए की कमी गई थी। यह एक महीने में तीसरी कटौती थी। पेट्रोल की कीमत में जो कटौती होगी उसमें स्थानीय सेल्स टैक्स और वैट शामिल नहीं होगा।

वैट को शामिल करने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 66 रूपए 09 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। 2 अप्रेल को पेट्रोल के दाम में 85 पैसे की कटौती की गई थी। इससे पहले 16 मार्च को पेट्रोल 2 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से सस्ता हुआ था।

महिलाओं ने दान किया 62 यूनिट दूध

महिलाओं ने दान किया 62 यूनिट दूध

उदयपुर/जयपुर। राजस्थान के पहले मदर मिल्क बैंक की स्थापना के साथ ही जरूरतमंद बच्चों के लिए दूध दान करने में महिलाओं ने भी उत्साहपूर्ण रूझान दिखाया है। बैंक की स्थापना के पहले ही सप्ताह महिलाओं 62 यूनिट दूध दान किया है। अपनी तरह से इस अनूठे बैंक से सोमवार को दूध की पहली यूनिट 10 दिन से अस्पताल में भर्ती एक बच्ची के लिए जारी की गई।



उल्लेखनीय है कि उदयपुर के पन्ना धाय जनाना चिकित्सालय परिसर में संचालित इस मदर मिल्क बैंक की शुरूआत 14 अप्रेल को की गई थी। इसके बाद सात दिन में ही महिलाओं ने इसमें खासा रूझान दिखाया और 62 यूनिट दूध दान किया गया। बैंक के डॉ.आर.के.अग्रवाल ने बताया कि जरूरतमंद अनजाने बच्चों के लिए महिलाएं खुद आगे आई और जरूरतमंद बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराया।



बता दें कि दिव्य मिल्क बैंक से जरूरतमंद बच्चों को डॉक्टरी सलाह पर मां का दूध नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। बैंक में रोजाना 60 महिलाएं दूध दान कर सकती है। बैंक की क्षमता 6 लीटर प्रतिदिन तक है। अल्पपोषण के शिकार नवजात बच्चों के लिए यह बैंक आशा की नई किरण साबित होगी। मदर मिल्क की समन्यवक अर्चना शक्तावत ने बताया कि बैंक का सपना आने वाले समय में सभी जरूरत मंद शिशुओं को दूध उपलब्ध कराने का है जो माताओं के सहयोग के बिना संभव नहीं। प्रीटर्म बेब्ाीज(समय से पूर्व पैदा) को शुरूआती 2-3 दिन मां का दूध नहीं मिल पाता,ऎसे में बैंक से दूध की उपलब्धता उनके लिए जीवन रक्षक साबित होगी।



25 दिन की "भूरी" रोज 4 यूनिट



मदर मिल्क बैंक से दूध की पहली यूनिट पच्चीस दिन की बेबी भूरी के लिए जारी की गई है। 28 दिन की बेबी भूरी डॉ. देवेन्द्र सरीन की देखरेख में भर्ती है और सेपटिसीमिया से पीडित है। डॉ.सरीन के अनुसार मात्र डेढ़ किलो वजनी बच्ची को दिन में चार यूनिट दूध की जरूरत है। शिशु की माता भूरी बाई और पिता दिनेश इस मौके पर खूब खुश नजर आए और बच्ची के जल्दी ठीक होने की उम्मीद जताई। डॉ.सरीन के अनुसार मां का दूध मिलने से बेबी की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और संक्रमण से जल्द निजात मिल सकेगी।




देश में चौथा मदर मिल्क बैंक


एक गैर सरकारी संगठन "मां भगवती विकास संस्थान" के संस्थापक और राजस्थान में इस अनूठी पहल में भागीदार डॉक्टर देवेन्द्र अग्रवाल के अनुसार "दिव्य मिल्क बैंक" ह्यूमन मिल्क बैंकिंग एसोसिएशन ऑफ अमरीका के साथ जुड़कर इस दिशा में कदम आगे बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि पुणे,मुंबई और सूरत के बाद उदयपुर के पन्ना धाय हॉस्पिटल में यह चौथा मदर मिल्क बैंक स्थापित हुआ है।



42 फीसदी बच्चे अल्पपोषण के शिकार


राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक ताजा सर्वे के मुताबिक प्रदेश में जन्मे बच्चों में से 42 फीसदी बच्चें अल्पपोषण के दायरे में आते हैं,जिन्हे मां के दूध की जरूरत होती है। ऎसे में स्तनपान और डोनेटेड मां के दूध से 22 फीसदी की शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है।

पश्चिमी संस्कृति का प्रभाव,दुष्कर्म की घटनाएं

डूंगरपुर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल सोमवार देर शाम को रामबोला मठ के दिव्य नवकुंडात्मक श्रीराम महायाग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए डूंगरपुर पहुंचे।पश्चिमी संस्कृति का प्रभाव,दुष्कर्म की घटनाएं
शहर के रवींद्रनाथ टैगोर कॉलोनी स्थित वाई के. शर्मा के निवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सिंघल ने देश में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के पीछे पश्चिमी संस्कृति का प्रभाव बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय लोगों में आचरण शिक्षा पद्धति की कमी होने से इस तरह की घटनाएं हो रही है। शिक्षा प्रणाली में नैतिक शिक्षा की कमी से इंसान जानवरों जैसा बनता जा रहा है। उन्होंने अयोध्या रामजन्म भूमि को लेकर कहा कि देश की राजनीति रामजन्म भूमि का निर्माण नहीं होने दे रही है। वर्ग विशेष के वोट बैंक को खुश करने के लिए सरकारें सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही लागू नहीं कर रही है। उन्होंने धर्मांतरण के मामले में हिमाचल प्रदेश का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां के गरीब आदिवासी लोगों को प्रलोभन तथा भय दिखाकर धर्मांतरण करवाया जा रहा है। जिस पर हिंदू संगठनों ने कोर्ट की शरण ली थी। इस पर हाईकोर्ट ने प्रलोभन व भय के आधार पर धर्मांतरण करने पर रोक लगा रखी है। यह रोक पूरे देश में लागू है। इसके बावजूद भी राजनीति के कारण यह फैसला लागू नहीं हो पा रहा है।

विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल के डूंगरपुर आगमन पर विहिप के प्रकाश शर्मा, प्रकाश भट्ट, बजरंग दल के जिला संयोजक विमल सोनी, राजू भाई पंचाल, सहसंयोजक प्रीतेश चौबीसा, अमृत कलासुआ, गौतम भोई, वीरेंद्र भट्ट सहित कई लोगों ने स्वागत किया।

कोटा मुख्यमंत्री वादा निभाओ दिवस ............!!!!!!!

कोटा मुख्यमंत्री वादा निभाओ दिवस  ............!!!!!!! 



कोटा मुख्यमंत्री वादा निभाओ दिवस न्यूज़ ............!!!!!!! 

सेवारत चिकित्सको ने मुख्यमंत्री जी को वादा याद दिलाने के लिए मुख्यमंत्री वादा निभाओ दिवस मनाया एमबीएस हॉस्पिटल ,कोटा मेडिकल कोंलेज ,जिला हॉस्पिटल ,सहित सभी CHC , PHC पर काली पट्टी बंधकर अभूतपूर्ण प्रदर्शन कर चिकित्सक एकता का परिचय दिया ....!!!और कोटा जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री वादा निभाओ अपील सौपी .डॉ वीरेंदर मेवाडा ,डॉ करनेश गोयल ,डॉ प्रदुमन गोयल डॉ अमित गोयल ,डॉ अमित यादव डॉ राजेश समर ,डॉ देवी शंकर नागर ,डॉ अजय शर्मा डॉ जगदीश सोनी ,डॉ नरेन्द्र राजावत ,डॉ के सी जैन ,डॉ मठुराश गुप्ता ,डॉ भारत मरमठ ,डॉ धनराज मेवारा डॉ अनिल सोनी ,डॉ संजय गर्ग ,डॉ मनोज गुप्ता , सेवारत रेजिडेंट डॉ प्रतिनिधि डॉ अंसार सहित 50 से जयादा सेवारत डॉ &RESIDENT DOCTORS मोजूद रहे ......!!!!!!*******$$$$ सेवारत चिकित्सको की लंबित मांगे पद्दोनती ,NPA ,ग्रामीण भत्ता मूल वेतन का 50%,काडर ग्रुप ए सर्विस , सेवारत रेजिडेंट डॉक्टर्स 10 माह बकाया वेतन पुराणी प्रणाली से देने के मांग की ..........!!!! मुख्यमंत्री जी एक साल पूर्व किया वादा निभायगे ताकि हमे मजबूर होकर 2011 दिसम्बर आन्दोलन की पुन्रवेर्ती नहीं करनी पड़े ......!!!! मीडिया और आम जनता बताये चिकित्सक आन्दोलन नहीं तो क्या करे .............!!!!!!!! कोटा संभाग के बूंदी ,बारां ,झालावाड में भी इसी प्रकार उत्साह बुलंद होसले से मुख्यमंत्री जी वादा याद दिलाकर चिकित्सक एकता का एक बार पुनः परिचय दिया की हाडोती के सेवारत चिकित्सक किसी से कम नहीं चिकित्सक एकता जिंदाबाद धन्यवाद

भगवन महावीर जयंती पर शोभा यात्रा निकली

भगवन महावीर जयंती पर शोभा यात्रा निकली


बाड़मेर भगवन महावरी जयंती समारोह समिति की ओर से शहर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर ढाणी ,बाज़ार अहिंसा चौराहा , महावीर चौक ,गाँधी चौक ,कल्याण पूरा से सुबह गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। -घोड़े, ऊंट और भगवान महावीर के जीवन चरित्र से जुड़ी झांकियों के साथ शोभायात्रा ज्योंही रवाना हुई, पूरा वातावरण भगवान महावीर के जयकारों से गंूज उठा। जुलूस में सबसे आगे जैन ध्वज लेकर चल रहे थे। भगवान महावीर के जीवन दर्शन एवं सिद्धांतों तथा जैन संस्कृति को दर्शाती झांकियां, महिला एवं युवामंडल के सदस्य, स्वर्ण मंडित रथ पर भगवान महावीर का चित्र, तथा बड़ी संख्या में भक्तगण नाचते गाते सम्मिलित हुए।


शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर व आरती उतारकर स्वागत किया गया। यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर सुभाष चौक पहुंची। धर्मसभा के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।विभिन प्रतियोगिताओ का भी आयोजन हुआ

पूज्य श्री तन सिंह जी विधानसभा में ऑफ द रिकॉर्ड:जमीन खिसक रही है, हवा नहीं


 








ऑफ द रिकॉर्ड:जमीन खिसक रही है, हवा नहीं






पूज्य श्री तन सिंह जी विधानसभा में 
दूसरी राजस्थान विधानसभा में तनसिंह (बाड़मेर) के भाषण पर उपाध्यक्ष निरंजन आचार्य की चुटकियां सदन को हंसाए बगैर नहीं रहती थीं। टिनेन्सी विधेयक पर चल रही बहस के दौरान जब तनसिंह ने कहा- हम कल्पना नहीं कर सकते कि हमारी आजादी हमको किस प्रकार भूखों मरना सिखा देगी। यदि यही आजादी का मतलब है तो जैसा कि मेरे एक माननीय सदस्य कह रहे हैं कि हवा खिसक रही है उन लोगों का जो शोषण करते आ रहे हैं. उपाध्यक्ष ने तुरंत टिप्पणी की कि ‘जमीन खिसक रही है हवा नहीं कहा’ पूरा सदन हंस पड़ा।


इसी दौरान एक बार तनसिंह ने जब कहा- आप चाहते हो कि जागीरदार और राजा खत्म हो जाएंगे 30 एकड़ जमीन सीलिंग करने पर तो शायद आप यह समझते हैं कि कान कटा तो हमारा सिर काटेंगे यह कोई समाजवादी . उनका कथन पूरा ही नहीं हुआ था कि उपाध्यक्ष आचार्य न फिर चुटकी ली- आप तर्क काटते तो ज्यादा अच्छा रहता बजाय सिर के और कान के। बस फिर क्या था, पूरा सदन ठहाका मार उठा।

बाड़मेर का नाम फिर बुलंदियों पर लिखा कृष्ण ने



बाड़मेर का नाम फिर बुलंदियों पर लिखा कृष्ण ने 



बाड़मेर स्कूली पढ़ाई के दौरान फीस भरने के लिए भी पैसे नहीं थे। स्कूल से लौटकर खेत में जाना व शाम को पिता के साथ दूध बेचना मजबूरी था। इसी संघर्ष के बीच गांव की सरकारी स्कूल से आठवीं 91.75 प्रतिशत अंकों से पास की लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए फीस व खर्चे की समस्या फिर खड़ी हो गई। सीकर के एक स्कूल ने प्रतिभा देखी तो दसवीं तक फ्री में पढ़ाया। ग्यारहवीं के लिए जब जोधपुर आए तो निजी स्कूलों ने यह कहते हुए एडमिशन नहीं दिया कि वे हिंदी के स्टूडेंट हैं। ऐसा संघर्ष करने वाले बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना निवासी कृष्णकुमार विश्नोई अब फ्रांस की पेरिस स्कूल ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स से इंटरनेशनल सिक्यूरिटी में मास्टर डिग्री करेंगे।

800 शब्दों में संघर्ष लिखा, साक्षात्कार के लिए बुलावा आया

कृष्ण ने पेरिस स्कूल ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स में आवेदन के साथ ही 800 शब्दों में अपनी पढ़ाई व जीवन के बारे में लिखा। यह भी लिखा कि उसके लिए एडमिशन कितना जरूरी है। चयन प्रक्रिया की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए तीन नामी लोगों ने उनकी अनुशंसा भी की। कुछ ही दिनों में उन्हें दिल्ली में ही साक्षात्कार के लिए बुला लिया गया।

खुद पर विश्वास के साथ बढ़ते रहे आगे 

किसान सुजानाराम और उनकी गृहिणी पत्नी गंगादेवी के बेटे कृष्ण को जब निजी स्कूलों में प्रवेश नहीं मिला तो वे एयरफोर्स केंद्रीय विद्यालय नं.-1 की प्रिंसिपल से मिले। उन्होंने कृष्ण के कौशल को पहचाना और प्रवेश दिया। यहां 12वीं तक की पढ़ाई करते हुए वे स्कूल कैप्टन भी रहे। कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इसी दौरान वर्ष 2010 में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित यूथ कांग्रेस में दूसरे स्थान पर रहे। इसी वजह से दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज में दाखिला मिला।

दबंग और सिंघम बनेंगे यूपी के पुलिस वाले

दबंग और सिंघम बनेंगे यूपी के पुलिस वाले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पुलिस अपनी छवि सुधारने के लिए नया तरीका इस्तेमाल करने जा रही है। प्रदेश के एडीजी अरूण कुमार (कानून व्यवस्था)ने सभी एसएसपी को पांच पेज का सर्कुलर जारी किया है।

इसमें उन्हें मातहत पुलिस कर्मचारियों को दंबग,सिंघम और अब तक छप्पन जैसी फिल्मों दिखाने को कहा गया है। अरूण कुमार का मानना है कि इन फिल्मों को देखर पुलिस वालों का हौसला बढ़ेगा और वे अपनी डयूटी सही ढंग से निभाने के लिए प्रेरित होंगे। दबंग में सलमान खान,सिंघम में अजय देवगन और अब तक छप्पन में नाना पाटेकर को सुपर पुलिसमैन के रूप में दिखाया गया है।

अरूण कुमार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि फिल्मों में कुछ पुलिस वालों को भ्रष्ट दिखाया गया है। सर्कुलर के मुताबिक जनता चाहती है कि पुलिस वाले अच्छे इरादे से अपनी डयूटी निभाए लेकिन वे जो काम करते हैं वह अस्वीकार्य है। यह स्पष्ट है कि जनता आपकी कमजोरियों और ताकत को अच्छी तरह जानती है।

जनता यही चाहती है कि आप सही तरीके से अपना काम करें। किसी और चीज की परवाह न करें। इससे आपकी छवि सुधरेगी और आपको सम्मान भी मिलेगा। कुमार ने बताया कि एसएसपी को कहा गया है कि वे पुलिस कर्मियों को प्रेरित करने वाली फिल्में देखने के लिए उत्साहित करें। अक्सर फिल्मों में पुलिस वालों को विलेन के रूप में दिखाया जाता है बावजूद इसके फिल्मों का यही संदेश होता है कि पुलिस वालों को जनता के प्रति मित्रवत और संवेदनशील होना चाहिए। गंगाजल और अर्धसत्य भी अच्छी फिल्में हैं।

पुलिस वालों को इन फिल्मों को भी देखना चाहिए। इस सुर्कलर को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एडीजी सपनों की दुनिया में जी रहे हैं। कुंडा के उप पुलिस अधीक्षक जिया उल हक ने प्रतापगढ़ के बलिपुर गांव में दबंग बनने की कोशिश की थी। 2 मार्च को निर्मम तरीके से उनकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद एडीजी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर गए थे। एडीजी अच्छा भाषण दे सकते हैं। पुलिस सुधारों पर वह अच्छा सुर्कलर जारी कर सकते हैं लेकिम हम उसका पालन नहीं कर सकते।

गुड़गांव में भाई ने किया "गुडिया"से रेप

गुड़गांव में भाई ने किया "गुडिया"से रेप

गुड़गांव। दिल्ली में मासूम से बलात्कार का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि अब गुड़गांव में पांच साल की बच्ची से रेप की घटना सामने आई है। रेप का आरोप पीडिता के दूर के रिश्ते के भाई पर लगा है।

पुलिस ने 19 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीडिता की मां बच्ची को युवक के साथ घर छोड़कर गई थी। मेडिकल जांच में बच्ची से बलात्कार की पुष्टि हुई है। गुड़गांव पुलिस ने सोहना पुलिस थाने में आरोपी अजय के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज किया है।

आरोपी अजय राजस्थान का रहने वाला है। एक दिन पहले ही वह अपने मामा के घर सोहना आया था। एक हफ्ते पहले दिल्ली के गांधीनर इलाके में पांच साल की मासूम से सामूहिक बलात्कार हुआ था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बाड़मेर शख्शियत ...इन्दर प्रकाश पुरोहित धार्मिक और सामाजिक कार्यो के प्रेरणापुंज

बाड़मेर शख्शियत ...इन्दर प्रकाश पुरोहित

धार्मिक और सामाजिक कार्यो के प्रेरणापुंज


बाड़मेर बाड़मेर में इन्दर प्रकाश पुरोहित को कौन नहीं जनता .बाड़मेर के पहले मिस्टर थार .सुन्दर काण्ड करवाना हो तो जेहन में सीधे इंदु भा का नाम आता हें ..राजस्थानी भाषा के लिए एक पल में हाज़िर होते हें .इन्दर प्रकाश बाड़मेर के युवाओं के लिए वाकई प्रेरणापुंज बने हुए हें ,दर्जन भर धार्मिक और सामाजिक संगठनो से जुड़कर इन्दर जी बाड़मेर के लोगो की सेवा कर रहे हें ,बजरंग सत्संग समिति के माध्यम से छह सौ से अधिक सुन्दर काण्ड पाठ कर चुके हें ,गोपाल गौ शाला के माध्यम से गौ सेवा में जुटे हें तो पतंजलि योगपीठ से जुड़कर समाज में योग ज्ञान की शिक्षा देते हें ,राजस्थानी भाषा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्दर प्रकाश जी अपने पाँव की समस्या के बावजूद कही भी बुलाओ हाज़िर रहते हें ,सार्वजनित निर्माण विभाग में कार्यरत इन्दर प्रकाश ने फिल्म अल्बम में भी काम किया थुं कांई बोली ...में कम किया था .बाड़मेर के पर्यटन को नै पहचान दी वही थार महोत्सव के आयोजनों से सदा दिल से जुड़ कर बाड़मेर की सेवा की .इन्दर प्रकाश का प्रभावशाली व्यक्तित्व ,सहज ,सरल स्वाभाव और म्रदुभाशी होने के कारन हर एक को अपना बना लेते हें , पुरोहित मंझे हुए रंग और नाट्यकर्मी भी हें .मेरे बड़े भाई की तरह हें उनका स्नेह मुझे निरंतर मिल रहा हें ,वहीं उनका मार्गदर्शन भी राजस्थानी भाषा समिति को मिल रहा हें ,युवाओं के लिए एक आदर्श हें इन्दर प्रकाश पुरोहित .उनकी फेसबुक आई डी ....


अहमदाबाद/जोरदार बारिश सेतीन हजार लोग फंसे

जोरदार बारिश सेतीन हजार लोग फंसे

अहमदाबाद/राजकोट।मौसम में आए बदलाव से आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश से सोमवार को सौराष्ट्र-कच्छ समेत राज्य भर में पानी-पानी हो गया। सुरेन्द्रनगर में चार इंच बारिश होने से झिंझुवाडा में तीन हजार लोग फंस गए। ये लोग झिंझुवाडा में वाछरडा दादा के दर्शन करने गए थे। बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर पानी में फंसे लोगों को निकालने का कार्य शुरू कर दिया। वहीं सौराष्ट्र में अमरेली के धारी, राजकोट में गोंडल भावनगर में, कच्छ में भुज, अंजार और उसके आस-पास के इलाकों में जोरदार बारिश हुई।

बारिश से अमरेली के धारी और उसके आस-पास के इलाकों में आम की फसलों को नुकसान होने की आशंका है। अहमदाबाद में भी सोमवार सुबह से मौसम उमस भरा रहा और बादल छाए रहे। शाम को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। अहमदाबाद जिले की विरमगाम तहसील के आस-पास के गांवों में भी आंधी से मकानों के छप्पर उड़ गए।


अमरेली जिले के राजुला, धारी और लाठी में जोरदार आंधी के साथ बारिश हुई। हिंडोरणा रोड पर बड़े होर्डिग और दुकानों के छप्पर उड़ गए। कई पौधे एवं बिजली के खंभे उखड़ गए। इसके चलते कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। राजुला-धारेश्वर रोड पर पेड़ गिरने से करीब दो घंटे तक यातायात जाम रहा। राजुला के बाबरियाधार, खेराली, बर्बराणा, वावेरा आंगरिया समेत कई इलाकों में एक से डेढ़ इंच तक बारिश हुई। कच्छ में भुज तहसील के खावड़ा से सीमावर्ती नारायण सरोवर-कोटेश्वर में आंधी के साथ हुई बारिश से पानी-पानी हो गया।

भुज में एक घंटे में डेढ़ से दो इंच तक बारिश हुई। बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया। बेमौसम बारिश से खुले मैदान में पड़ा सूखा घास-चारा भीग गया।
आणंद में भी सुबह से बादल छाए रहे और कई इलाकों में बारिश हुई। हालांकि सोमवार को तापमान में गिरावट हुई, लेकिन उमस के कारण लोग परेशान रहे। आणंद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. व्यास पांडे के अनुसार पाकिस्तान एवं राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ के चलते राज्यभर में मौसम में परिवर्तन नजर आ रहा है। इसके अलावा जामनगर में जामजोधपुर के पांच गांवों में भी भारी बारिश हुई। साबरकांठा के भिलोड़ा और उसके आस-पास इलाकों में भी बारिश हुई। पंचमहाल में गोधरा के आस-पास बारिश होने से बाजरा की फसल को नुकसान हुआ।
दर्शनार्थी पानी में फंसे
पाटडी के तहसीलदार आर.के. सोनागरा एवं वाछरडा दादा मंदिर के प्रबंधक वीजूभा के अनुसार झिंझुवाडा से 39 किलोमीटर दूर खारापाट रण में वाछरडा दादा मंदिर पर हर वर्ष एकम से पूनम तक धार्मिक आयोजन होते हैं, जिसमें बड़े संख्या में श्रद्धालु आते हैं। सोमवार दोपहर बारिश होने से शमियाना एवं स्टोल टूट गए, हालांकि कोई भी जानहानि नहीं हुई। डेढ़ घंटे में तीन से चार इंच बारिश होने से क्षेत्र टापू में बदल गया। इसके चलते करीब ढाई से तीन हजार श्रद्धालु फंस गए हैं। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सकुशल पहुंचाने की दिलासा दिलाई है।


आम की फसल को नुकसान
अमरेली जिले के धारी में आंधी और जोरदार बारिश होने से आम की फसल को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। धारी में बड़े पैमाने पर आम के बगीचे हैं, जिसमें किसानों को बड़े पैमाने पर आम होने की आस थी, लेकिन पिछले दिनों से मौसम में आए बदलाव के चलते जोरदार आंधी और बारिश से पेड़ों से आम झड़ गए। धारी के अलावा तलाला में भी आम को नुकसान होने की आशंका है। तलाला से आम निर्यात होता है। राज्य सरकार कपास एवं अन्य फसलों के लिए बीमा देती है लेकिन आम की फसल का कोई भी बीमा नहीं होता है, जिससे किसानों को खासा नुकसान होने का डर है।

अहमदाबाद एसटी बसों में आज से महिला कण्डक्टर

एसटी बसों में आज से महिला कण्डक्टर

अहमदाबाद।राज्य सरकार की परिवहन सेवा (एसटी निगम) की बसों में मंगलवार से महिला कण्डक्टर सेवा देंगी। सफर के दौरान सिनेमा देखने या गीत-संगीत की मनोरंजन सुविधा का लुत्फ उठाने का भी अवसर मिलेगा। फिलहाल अहमदाबाद से गांधीनगर के बीच चलने वाली एसटी बसों में यह व्यवस्था लागू होने जा रही है, किन्तु चरणबद्ध तरीके से इसे एसटी की सभी बसों में लागू करने की योजना है।

181 महिला कण्डक्टरों की नियुक्ति


इस सन्दर्भ में एसटी निगम के सचिव पी.डी. पटेल ने बताया कि वर्तमान में निगम की 8000 बसें रोजाना 40 हजार फेरों के जरिेए 24 लाख से ज्यादा यात्रियों को सफर की सुविधा मुहैया करा रही हैं।


इसमें ग्रामीण छात्राओं के स्कूल आवागमन के लिए नि:शुल्क सफर, विद्यार्थियों को 82.5 फीसदी किराया रियायत, एसटी बसों से नियमित सफर करने वालों को कन्सेशन पास, चार से ज्यादा लोगों के एक साथ टिकट बुकिंग पर पांच फीसदी किराया रियायत, मनपसंद सफर जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं। अब महिला सशक्तिकरण के राज्य सरकार के नवीन अभिगम में हाथ बंटाने के लिए एसटी बसों में महिला कण्डक्टर एवं "यात्रा के साथ मनोरंजन" योजना लागू करने का निर्णय किया गया है।


इसके तहत 181 महिला कण्डक्टरों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें मंगलवार को गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में परिवहन मंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। यात्रा के साथ टीवी स्क्रीन की भी व्यवस्था की गई है। इससे यात्री बस में सफर के दौैरान सिनेमा देखने या गीत-संगीत सुनने का भी लुत्फ उठा सकेंगे।