मंगलवार, 23 अप्रैल 2013

30 गेंदों में जड़ा "सबसे तेज शतक"

30 गेंदों में जड़ा "सबसे तेज शतक"
बेंगलूरू। आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक मंगलवार को पुणे के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने जड़ दिया। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था। वर्ष 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यूसुफ पठान ने 37 गेंदों में नौ चौकों और 6 छक्कों की मदद से 270.27 के स्ट्राइक रेट से सैंचुरी लगाई थी।

गेल ने न सिर्फ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि ट्वंटी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले एंड्रयू सायमंड्स का भी रिकॉर्ड तोड़ा है। गेल ने महज 30 गेंदों में शतक पूरा किया।

बारिश के कारण कुछ देर मैच में हुए विलंब को गेल ने चौकों और छक्कों की बरसात से कॉम्पेंसेट किया। 11 छक्के और 8 चौकों की धूआंधार पारी के साथ गेल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे आईपीएल के सुपरमैन हैं।

यही नहीं गेल के नाम इस सीजन के सबसे ज्यादा छक्के और बसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी है। खबर लिखे जाने तक गेल के खाते में कुल 383 रन और 28 छक्के थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें