मंगलवार, 23 अप्रैल 2013

बाड़मेर शख्शियत ...इन्दर प्रकाश पुरोहित धार्मिक और सामाजिक कार्यो के प्रेरणापुंज

बाड़मेर शख्शियत ...इन्दर प्रकाश पुरोहित

धार्मिक और सामाजिक कार्यो के प्रेरणापुंज


बाड़मेर बाड़मेर में इन्दर प्रकाश पुरोहित को कौन नहीं जनता .बाड़मेर के पहले मिस्टर थार .सुन्दर काण्ड करवाना हो तो जेहन में सीधे इंदु भा का नाम आता हें ..राजस्थानी भाषा के लिए एक पल में हाज़िर होते हें .इन्दर प्रकाश बाड़मेर के युवाओं के लिए वाकई प्रेरणापुंज बने हुए हें ,दर्जन भर धार्मिक और सामाजिक संगठनो से जुड़कर इन्दर जी बाड़मेर के लोगो की सेवा कर रहे हें ,बजरंग सत्संग समिति के माध्यम से छह सौ से अधिक सुन्दर काण्ड पाठ कर चुके हें ,गोपाल गौ शाला के माध्यम से गौ सेवा में जुटे हें तो पतंजलि योगपीठ से जुड़कर समाज में योग ज्ञान की शिक्षा देते हें ,राजस्थानी भाषा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्दर प्रकाश जी अपने पाँव की समस्या के बावजूद कही भी बुलाओ हाज़िर रहते हें ,सार्वजनित निर्माण विभाग में कार्यरत इन्दर प्रकाश ने फिल्म अल्बम में भी काम किया थुं कांई बोली ...में कम किया था .बाड़मेर के पर्यटन को नै पहचान दी वही थार महोत्सव के आयोजनों से सदा दिल से जुड़ कर बाड़मेर की सेवा की .इन्दर प्रकाश का प्रभावशाली व्यक्तित्व ,सहज ,सरल स्वाभाव और म्रदुभाशी होने के कारन हर एक को अपना बना लेते हें , पुरोहित मंझे हुए रंग और नाट्यकर्मी भी हें .मेरे बड़े भाई की तरह हें उनका स्नेह मुझे निरंतर मिल रहा हें ,वहीं उनका मार्गदर्शन भी राजस्थानी भाषा समिति को मिल रहा हें ,युवाओं के लिए एक आदर्श हें इन्दर प्रकाश पुरोहित .उनकी फेसबुक आई डी ....


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें