मंगलवार, 23 अप्रैल 2013

2.50 रूपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल

हर रोज सस्ता-महंगा होगा पेट्रोल?

नई दिल्ली। अगर सरकार की चली तो हर रोज पेट्रोल सस्ता-महंगा होगा। एक निजी चैनल के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय चाहता है कि अमरीका की तर्ज पर सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोजाना पेट्रोल के दामों की समीक्षा करे।

पेट्रोलियम मंत्रालय का मानना है कि पेट्रोल की कीमतों की पाक्षिक समीक्षा नाकाफी है। शुरूआत में बीपीसीएल,एचपीसीएल और इंडियन ऑयल हर हफ्ते कीमतों की समीक्षा करे। इसके बाद हर रोज समीक्षा की शुरूआत करे।

मंत्रालय चाहता है कि डीजल की कीमतों की भी ज्यादा बार समीक्षा हो। मौजूदा मासिक समीक्षा से कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव के कारण न तो कंपनियों को फायदा हो रहा है,न ही ग्राहकों को। गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने डीजल की कीमत में प्रति लीटर 50 पैसे की बढ़ोतरी कर रही है।

2.50 रूपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल

अप्रेल के अंत तक पेट्रोल और सस्ता हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में आई कमी के बाद तेल कंपनियांं पेट्रोल की कीमतों में कटौती कर सकती है।

कहा जा रहा है कि अप्रेल के अंत तक पेट्रोल 2.50 रूपए और सस्ता हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम फिलहाल 99 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से चल रहे हैं।

15 अप्रेल को पेट्रोल की कीमत में 1 रूपए की कमी गई थी। यह एक महीने में तीसरी कटौती थी। पेट्रोल की कीमत में जो कटौती होगी उसमें स्थानीय सेल्स टैक्स और वैट शामिल नहीं होगा।

वैट को शामिल करने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 66 रूपए 09 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। 2 अप्रेल को पेट्रोल के दाम में 85 पैसे की कटौती की गई थी। इससे पहले 16 मार्च को पेट्रोल 2 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से सस्ता हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें