मंगलवार, 23 अप्रैल 2013

अहमदाबाद एसटी बसों में आज से महिला कण्डक्टर

एसटी बसों में आज से महिला कण्डक्टर

अहमदाबाद।राज्य सरकार की परिवहन सेवा (एसटी निगम) की बसों में मंगलवार से महिला कण्डक्टर सेवा देंगी। सफर के दौरान सिनेमा देखने या गीत-संगीत की मनोरंजन सुविधा का लुत्फ उठाने का भी अवसर मिलेगा। फिलहाल अहमदाबाद से गांधीनगर के बीच चलने वाली एसटी बसों में यह व्यवस्था लागू होने जा रही है, किन्तु चरणबद्ध तरीके से इसे एसटी की सभी बसों में लागू करने की योजना है।

181 महिला कण्डक्टरों की नियुक्ति


इस सन्दर्भ में एसटी निगम के सचिव पी.डी. पटेल ने बताया कि वर्तमान में निगम की 8000 बसें रोजाना 40 हजार फेरों के जरिेए 24 लाख से ज्यादा यात्रियों को सफर की सुविधा मुहैया करा रही हैं।


इसमें ग्रामीण छात्राओं के स्कूल आवागमन के लिए नि:शुल्क सफर, विद्यार्थियों को 82.5 फीसदी किराया रियायत, एसटी बसों से नियमित सफर करने वालों को कन्सेशन पास, चार से ज्यादा लोगों के एक साथ टिकट बुकिंग पर पांच फीसदी किराया रियायत, मनपसंद सफर जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं। अब महिला सशक्तिकरण के राज्य सरकार के नवीन अभिगम में हाथ बंटाने के लिए एसटी बसों में महिला कण्डक्टर एवं "यात्रा के साथ मनोरंजन" योजना लागू करने का निर्णय किया गया है।


इसके तहत 181 महिला कण्डक्टरों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें मंगलवार को गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में परिवहन मंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। यात्रा के साथ टीवी स्क्रीन की भी व्यवस्था की गई है। इससे यात्री बस में सफर के दौैरान सिनेमा देखने या गीत-संगीत सुनने का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें