मंगलवार, 23 अप्रैल 2013

भगवन महावीर जयंती पर शोभा यात्रा निकली

भगवन महावीर जयंती पर शोभा यात्रा निकली


बाड़मेर भगवन महावरी जयंती समारोह समिति की ओर से शहर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर ढाणी ,बाज़ार अहिंसा चौराहा , महावीर चौक ,गाँधी चौक ,कल्याण पूरा से सुबह गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। -घोड़े, ऊंट और भगवान महावीर के जीवन चरित्र से जुड़ी झांकियों के साथ शोभायात्रा ज्योंही रवाना हुई, पूरा वातावरण भगवान महावीर के जयकारों से गंूज उठा। जुलूस में सबसे आगे जैन ध्वज लेकर चल रहे थे। भगवान महावीर के जीवन दर्शन एवं सिद्धांतों तथा जैन संस्कृति को दर्शाती झांकियां, महिला एवं युवामंडल के सदस्य, स्वर्ण मंडित रथ पर भगवान महावीर का चित्र, तथा बड़ी संख्या में भक्तगण नाचते गाते सम्मिलित हुए।


शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर व आरती उतारकर स्वागत किया गया। यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर सुभाष चौक पहुंची। धर्मसभा के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।विभिन प्रतियोगिताओ का भी आयोजन हुआ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें