सीमा पार से आते हैं शिकारी बाज
जोधपुर। पाकिस्तान से सटी राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ट्रंासमीटर व एंटीना लगे बाजों का आना सालों से जारी है।
सीमा सुरक्षा बल के जवानों को गश्त के दौरान राजस्थान सरहद पर ऎसे शिकारी बाज पहले भी मिलते रहे हैं। बल के अधिकारियों का कहना है कि अरब के शेख पाकिस्तान में शिकार करने के लिए आते हैं, जो अपने साथ प्रशिक्षित बाज लाते हैं। ये शेख पाकिस्तान के पंजाब में रहीमयार खां और सिन्ध के घोटकी जिले में शिकार करते हैं। ये शिकारी बाज उड़ते-उड़ते जैसलमेर और बाड़मेर तक आ जाते हैं।
आज भी जिंदा है तनोट का बाज
सीमा सुरक्षा बल ने 8 फ रवरी 2011 को तनोट क्षेत्र में एक बाज पकड़ा था, जिसके दांये पैर में एल्युमिनियम का एक छोटा सा छल्ला पड़ा हुआ था, जिस पर “503 Aश्व त्रह्रङक्-ङख्ज्ज् अंकित हो रखा था, जो 9 फ रवरी 2011 को वन विभाग जैसलमेर के सुपुर्द कर दिया गया था। यह बाज आज भी जिंदा है।
बछिया छोर : गुलाबी छल्ला
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 18 जनवरी 2011 को थार की सीमा के बछिया छोर से एक बाज पकड़ा था, जिसके दांये पैर में एल्युमिनियम का गुलाबी रंग का छल्ला था, उस पर 10/4 अंकित था और 22 सीएम का एक एन्टीना लगा हुआ था।
शाहगढ़ बल्ज : एंटीना लगा
बीएसएफ ने 29 जनवरी 2008 को शाहगढ़ बल्ज में भी एक बाज पकड़ा था। उस बाज के शरीर में भी एंटीना लगा हुआ था।
जासूसी का संकेत नहीं
अरब के शेख शिकार करने के लिए आते हैं तो यह तरीका अपनाते हैं। अब तक पकडे गए बाजों में से किसी भी बाज के माध्यम से जासूसी करने का कोई संकेत नहीं मिला है क्यों कि इन बाजों में जो एंटीना और टं्रासमीटर लगे मिले हैं, उनकी रेंज केवल तीन से पांच किलोमीटर ही है।
-आर के थापा, उप महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल राजस्थान सीमांत मुख्यालय जोधपुर
शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013
थप्पड़ मारने वाला एसीपी निलंबित
थप्पड़ मारने वाला एसीपी निलंबित
नई दिल्ली। राजधानी के गांधीनगर इलाके में पांच वर्षीया मासूम के साथ हुए बलात्कार मामले में दिल्ली पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ प्रदर्शन कर रही एक लड़की को सरेआम थप्पड़ मारने वाले अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) बीएस अहलावत को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया तथा उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि अहलावत स्वामी दयानन्द अस्पताल में डयूटी पर थे, जहां बलात्कार पीडिता का इलाज चल रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की नाकामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया। हंगामे के दौरान ही एसीपी ने एक प्रदर्शनकारी लड़की को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके कारण उस लड़की के कान से खून बहने लगा।
मीडिया में इस घटना के उछलने पर अहलावत को आनन-फानन में निलंबित कर दिया गया। हालांकि एसीपी के इस रवैये से लोगों का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया कि उग्र भीड़ ने वहां पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया से बदसलूकी की। बाद में पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस सांसद एवं मुख्यमंत्री के पुत्र संदीप दीक्षित के साथ भी बदसलूकी की गई।
नई दिल्ली। राजधानी के गांधीनगर इलाके में पांच वर्षीया मासूम के साथ हुए बलात्कार मामले में दिल्ली पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ प्रदर्शन कर रही एक लड़की को सरेआम थप्पड़ मारने वाले अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) बीएस अहलावत को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया तथा उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि अहलावत स्वामी दयानन्द अस्पताल में डयूटी पर थे, जहां बलात्कार पीडिता का इलाज चल रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की नाकामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया। हंगामे के दौरान ही एसीपी ने एक प्रदर्शनकारी लड़की को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके कारण उस लड़की के कान से खून बहने लगा।
मीडिया में इस घटना के उछलने पर अहलावत को आनन-फानन में निलंबित कर दिया गया। हालांकि एसीपी के इस रवैये से लोगों का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया कि उग्र भीड़ ने वहां पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया से बदसलूकी की। बाद में पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस सांसद एवं मुख्यमंत्री के पुत्र संदीप दीक्षित के साथ भी बदसलूकी की गई।
"मजबूरी" में ट्रेन के आगे कूदी लड़की
"मजबूरी" में ट्रेन के आगे कूदी लड़की
अलवर/जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले से गुजरने वाली बरेली एक्सप्रेस के आगे कूद कर एक मजबूर लड़की ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। 11वीं क्लास में पढ़ने वाली यह लड़की अपने पीछे आत्महत्या के पीछे अपनी मजबूरी का राज छोड़ गई। 16 साल की इस लड़की के सामान से पुलिस को एक कॉपी मिली है,जिसमें लिखा है,"मुझे माफ कर दो,मैं मजबूर हूं..."।
उल्लेखनीय है कि मृतका के साथ एक युवक का शव भी बरामद हुआ है। जीआरपी थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एफसीआई गोदाम के समीप इन दोनों ने बरेली एक्सप्रेस ट्रेन के आगे खुदकुशी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर एक पॉलीबैग में कॉपी,पानी की बोतल,कान के टॉप्स,क्रीम,नेल पॉलिश और स्कॉर्फ मिले हैं। कॉपी में पीछे से दो पन्ने छोड़कर एक पन्ने में लिखा हुआ था कि "मुझे माफ कर दो,मैं मजबूर हूं..."। साथ ही घटनास्थल पर मृतका को मोबाइल भी मिला,जो टूटा हुआ था। पुलिस ने सभी सामान कब्जे में ले लिया है।
अलवर/जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले से गुजरने वाली बरेली एक्सप्रेस के आगे कूद कर एक मजबूर लड़की ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। 11वीं क्लास में पढ़ने वाली यह लड़की अपने पीछे आत्महत्या के पीछे अपनी मजबूरी का राज छोड़ गई। 16 साल की इस लड़की के सामान से पुलिस को एक कॉपी मिली है,जिसमें लिखा है,"मुझे माफ कर दो,मैं मजबूर हूं..."।
उल्लेखनीय है कि मृतका के साथ एक युवक का शव भी बरामद हुआ है। जीआरपी थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एफसीआई गोदाम के समीप इन दोनों ने बरेली एक्सप्रेस ट्रेन के आगे खुदकुशी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर एक पॉलीबैग में कॉपी,पानी की बोतल,कान के टॉप्स,क्रीम,नेल पॉलिश और स्कॉर्फ मिले हैं। कॉपी में पीछे से दो पन्ने छोड़कर एक पन्ने में लिखा हुआ था कि "मुझे माफ कर दो,मैं मजबूर हूं..."। साथ ही घटनास्थल पर मृतका को मोबाइल भी मिला,जो टूटा हुआ था। पुलिस ने सभी सामान कब्जे में ले लिया है।
जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट पर बवाल
जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट पर बवाल
नई दिल्ली। टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मसौदा रिपोर्ट में क्लिन चिट दिए जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है और विपक्ष ने इस पर गंभीर आपति दर्ज कराने का एलान किया है।
विपक्ष ने इस रिपोर्ट में प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को क्लिन चिट दिए जाने को सिरे से खारिज कर दिया है। पूर्व संचार मंत्री ए. राजा ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री की जानकारी में ही सभी फैसले लिए थे। जेपीसी के अध्यक्ष पीसी चाको ने सदस्यों को भेजी गई मसौदा रिपोर्ट का बचाव करते हुए कहा है कि यह तथ्यों के आधार पर तैयार की गई है और इसमें पक्षपात बरते जाने के आरोप गलत हैं।
उन्होंने कहा कि 25 अप्रेल को समिति की बैठक में इस पर विचार विमर्श किया जाएगा और उन्हें उम्मीद है कि इसे स्वीकार कर लिया जाएगा। मुख्य विपक्षी दल भाजपा और वामपंथी दलों के साथ साथ द्रविडमुनेत्र कष्गम (द्रमुक) ने भी इस रिपोर्ट तथा इसके लीक होने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के दूसरे चरण के ठीक पहले मीडिया में लीक हुई इस रिपोर्ट में स्पेक्ट्रम घोटाले के लिए पूरी तरह ए. राजा को जिम्मेदार ठहराया गया है जबकि प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को क्लिन चिट दी गई है।
नई दिल्ली। टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मसौदा रिपोर्ट में क्लिन चिट दिए जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है और विपक्ष ने इस पर गंभीर आपति दर्ज कराने का एलान किया है।
विपक्ष ने इस रिपोर्ट में प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को क्लिन चिट दिए जाने को सिरे से खारिज कर दिया है। पूर्व संचार मंत्री ए. राजा ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री की जानकारी में ही सभी फैसले लिए थे। जेपीसी के अध्यक्ष पीसी चाको ने सदस्यों को भेजी गई मसौदा रिपोर्ट का बचाव करते हुए कहा है कि यह तथ्यों के आधार पर तैयार की गई है और इसमें पक्षपात बरते जाने के आरोप गलत हैं।
उन्होंने कहा कि 25 अप्रेल को समिति की बैठक में इस पर विचार विमर्श किया जाएगा और उन्हें उम्मीद है कि इसे स्वीकार कर लिया जाएगा। मुख्य विपक्षी दल भाजपा और वामपंथी दलों के साथ साथ द्रविडमुनेत्र कष्गम (द्रमुक) ने भी इस रिपोर्ट तथा इसके लीक होने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के दूसरे चरण के ठीक पहले मीडिया में लीक हुई इस रिपोर्ट में स्पेक्ट्रम घोटाले के लिए पूरी तरह ए. राजा को जिम्मेदार ठहराया गया है जबकि प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को क्लिन चिट दी गई है।
युवती के साथ दुराचार के बाद आरोपी फरार
अजमेर। युवती के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। अलवर गेट थाना पुलिस ने गुरुवार को जेएलएन अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक पंचशील स्थित बी-ब्लॉक निवासी नवीन सिंह राठौड़ के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज किया गया।
पीड़िता ने बताया कि नवीन उसे झांसा देकर जयपुर से जोधपुर, बाड़मेर और फिर जैसलमेर ले गया। आरोपी ने इस दौरान दुराचार किया। उल्लेखनीय है कि पीड़िता 13 मार्च को घर से लापता हुई थी। परिवारजनों ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस के मुताबिक पंचशील स्थित बी-ब्लॉक निवासी नवीन सिंह राठौड़ के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज किया गया।
पीड़िता ने बताया कि नवीन उसे झांसा देकर जयपुर से जोधपुर, बाड़मेर और फिर जैसलमेर ले गया। आरोपी ने इस दौरान दुराचार किया। उल्लेखनीय है कि पीड़िता 13 मार्च को घर से लापता हुई थी। परिवारजनों ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने आधा दर्जन सेवा केन्द्रों का लोकार्पण किया
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने आधा दर्जन सेवा केन्द्रों का लोकार्पण किया
ग्रामीणों से किया ऎतिहासिक विकास का लाभ लेने का आह्वान
जैसलमेर, 19 अप्रेल/राजस्व, उप निवेशन एवं जलसंसाधन मंत्री तथा जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने ग्रामीणों से विकास योजनाओं और कायक्रमों का लाभ लेकर प्रदेश के ऎतिहासिक विकास में भागीदारी का इतिहास रचने का आह्वान ग्रामीणों से किया है और कहा है कि आज आम आदमी के लिए सरकार संरक्षण और पालक की भूमिकाओं का बखूबी निर्वाह कर रही है।
प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न आधा दर्जन गांवों में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का फीता काट कर तथा उद्घाटन पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया और ग्रामीणों को संबोधित किया।
इस मौके पर पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर, सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर एवं जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मूलाराम चौधरी, विकास अधिकारी, समाजसेवी करताराम चौधरी, नैनदान, पंचायत समिति सदस्य जगदीश पुरोहित एवं शिवदान सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय समाजसेवी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने पद्मपुरा, झाबरा, रातड़िया, झलाड़िया, गोमट एवं खेतोलाई में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राजस्व, उप निवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी ने राजस्थान में वर्तमान सरकार के कार्यकाल को सुनहरे विकास का ऎतिहासिक एवं अपूर्व बताया और कहा कि जनता के लिए समर्पित गतिविधियों के साथ सरकार ने सामाजिक सरोकारों के निर्वहन का जो काम किया है वह अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा जगाने वाला तथा अनुकरणीय रहा है।
उन्होंने बाड़मेर में रिफाइनरी सहित पवन एवं सौर ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे आमूलचूल विकास का जिक्र किया और कहा कि आने वाला समय इन सरहदी क्षेत्रों के लिए स्वर्णिम भविष्य का साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने आम आदमी की जरूरतों को पूरी करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखी है और हर वर्ग तथा हर क्षेत्र के लिए विकास की योजनाओं को लागू किया है जिसका असर अब सामने आ रहा है।
जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज गतिविधियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया और कहा कि इससे ग्रामीण विकास का नया दौर शुरू हुआ है जिसमें ग्रामीणोें को जीवनयापन का नया सुकून प्राप्त हुआ है।
पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने राज्य सरकार द्वारा पोकरण-जैसलमेर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को आंकड़ों के माध्यम से बताया और कहा कि पानी-बिजली से लेकर तमाम बुनियादी सुख-सुविधाओं के लिए सरकार ने भरपूर प्रयास किए हैं और ग्रामीणों को विकास के नवीन आयामों से रूबरू कराया है। आज इस विकास का पूरा लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को आगे आना होगा।
प्रधानों वहीदुल्ला मेहर एवं मूलाराम चौधरी ने ग्रामीण विकास के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों, लोक कल्याणकारी नीतियों, बजट घोषणाओं आदि पर जानकारी दी। विभिन्न स्थानों पर कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री तथा अन्य जन प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
राजस्थानी भाषा की मान्यता का अधिकार छीनने का वक़्त आ गया बारहट
राजस्थानी भाषा की मान्यता का अधिकार छीनने का वक़्त आ गया बारहट
बाडमेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश
महामंत्री राजेंद्र सिंह बारहट ने कहा की युवा वर्ग को राजस्थानी भाषा को
मान्यता के मुद्दे पर आगे आना होगा क्योंकि यह मुद्दा युवाओ के सुनहरे
भविष्य से जुड़ा हें ,युवा राजस्थानी भाषा के अभियान को आन्दोलन का रूप
देकर राजस्थान की लोक संस्कृति और इतिहास के सरंक्ष की पहल करे ऐसा नहीं
हुआ तो आने वाले दस सालो में राजस्थानी संस्कृति ख़त्म हो जाएगी ,बारहट
अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा डाक
बंगलो में आयोजित राजस्थानी कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे
इस अवसर पर जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,जिला पाटवी रिड़मल
सिंह दांता ,महेश दादानी ,नरेश देव सारण ,लक्षमण गोदारा ,डॉ
लक्ष्मीनारायण जोशी ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,अशरफ अली ,अशोक सिंह
राजपुरोहित ,भीख दान चरण ,बाबु शेख ,मुबारक खान ,रघुवीर सिंह तामलोर ,भोम
सिंह बलाई , हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश सिंह इन्दा ,दिग्विजय सिंह चुली ,
अवार सिंह सोढा ,सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे ,
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ राजेंद्र बारहट ने
कहा की राजस्थानी भाषा का साहित्य और इतिहास उच्च कोटि का हें ,राजस्थानी
भाषा का शब्द ग्रन्थ सबसे विशाल हें ,उन्होंने कहा की राजस्थान के बारह
करोड़ राजस्थानियों की मायड भाषा हे जिसे अब हर सूरत में मान्यता मिलनी
चाहिए ,इसके लिए राजनितिक दलों को उनके चुनावी गणित बिगाड़ कर दिखाना होगा
,उन्होंने कहा की अब हमें येन केन प्रकरण मान्यता लेनी हें ,शाम दाम दंड
,भेद किसी भी तरह .उन्होंने कहा की राजस्थानी को मान्यता मिलाने पर
राजस्थान के छात्रो को तृतीय भाषा का बेहतरविकल्प मिलेगा ,
इस अवसर पर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने कहा की राजस्थानी भाषा और
हमारी माँ में कोई अंतर नहीं हे ,मायड भाषा का अपमान अब सहन नहीं होगा
.जब छोटी छोटी भाषाओ को केंद्र सरकार मान्यता दे रही हे तो राजस्थानी
भाषा को मान्यता नहीं देकर राजस्थानियों के हितो के साथ कुठाराघात क्यों
कर रही हें सरकार ।,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पाटवी रिडमल सिंह
दांता ने कहा की क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी ने राजस्थानी भाषा को
मान्यता देने की मांग सांसद में उठा कर सराहनीय कार्य किया हें .पूरा
राजस्थान उनका आभार प्रकट करता हें .राजस्थानी भाषा चिंतन परिषद के जिला
सरंक्षक महेश दादानी ने कहा की राजस्थान की पहचान राजस्थानी भाषा से हे
,माँ का दूसरा रूप मायड भाषा में निहित हे ,इस अभियान को महिलाओ के बीच
ले जाया जा रहा हे मातृशक्ति राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने का पूरा
दबाव केंद्र सर्कार पर बनाएगी।अन्होने कार्यकर्ताओ से आहवान किया कि
बाडमेर राजस्थानी भाशा को मान्यता दिलाने में अहम भूमिका निभाने जा रहा
हैं ।आओ अपनी मायड भाशा को मिलकर मान दिलाऐं।,इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ
उपाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश पुरोहित ने कहा की राजस्थानी को मान्यता देकर ही
राजस्थान का स्वाभिमान, राजस्थान की पहचान, अस्मिता, राजस्थानी भाषा,
साहित्य और उसकी संस्कृति, राजस्थान का रोजगार तथा उसके बालकों का भविष्य
बचाया जा सकता है। समिति के जिला सह संयोजक नरेश देव सारण ने कहा की
राजस्थान की विधानसभा में 25 अगस्त 2003 को जो सर्वसम्मत संकल्प प्रस्ताव
पास करके केन्द्र सरकार को भेजा गया वह सम्पूर्ण राजस्थान का जनमत है और
उसी को आधार मानकर राजस्थानी भाषा को तत्काल मान्यता दी जानी चाहिए थी,
मगर उसके आठ वर्षों बाद तक भी उस पर अमल नहीं किया जाना जनमत का अपमान
है। अशरफ अली ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक राजस्थानी
उम्मीद लगाए बैठा था कि संसद के इस सत्र में उनकी मातृभाषा को उसका
वाजिब हक मिल जाएगा, मगर हाल ही में केन्द्र की ओर से यूपीएसी की समिति
की बात सामने आने से उन्हें ठेस पहुंची है और 68 वर्षों से शांतिपूर्ण
आंदोलन कर रहे राजस्थानियों की सब्र का बांध टूट चुका है। उन्होंने सवाल
उठाया कि जब अन्य 22 भारतीय भाषाओं को संवैधानिक मान्यता देने में
यूपीएससी की समिति की जरूरत नहीं पड़ी तो अब राजस्थानी के मामले में ही
ऐसा क्यों? राजस्थानी जनता अपने इस हक के लिए आखिर कितना इंतजार करे। यह
देश की बहुत बड़ी जनसंख्या जो राजस्थानी भाषी है और राजस्थान, देश तथा
विदेश में बसती है उसकी भावनाओं और आत्मसम्मान पर कुठाराघात है ।समिति के
भोम सिंह बलाई ने कहा की आम जुबान की भाषा राजस्थानी हे जिसका अपना
महत्त्व हे ,राजस्थान के लोग सहज और सरल हे शांतिपूर्वक तरीके से 68 सालो
से अपना अधिकार मांग रहे हें ,उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा की मान्यता
का मुद्दा प्रदेश के युवाओं के भविष्य का प्रश्न बन गया हें ,भाषा को अब
संविधान की आठवी सूचि में शामिल कर मान्यता देनी ही पड़ेगी .
--
बाड़मेर आंधी और बरसात .मौसम ने पलटी खाई
बाड़मेर आंधी और बरसात .मौसम ने पलटी खाई
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में गत तीन दिनों से भीशंगार्मी से आज बाड़मेर वासियों को राहत मिली जब शुक्रवार देर शाम मौसम ने अचानक पलटी खाई ,पहले आई काली पिली आंधी ने थार नगरी को अँधेरे की आगोश में सुला दिया .तेज़ हवाओ के साथ बाद में बादलो की गरजना के साथ बारिश शुरू हो गई ,बिजली की चमक के साथ बरसात का दौर समाचार लिखे जाने तक जरी था .
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में गत तीन दिनों से भीशंगार्मी से आज बाड़मेर वासियों को राहत मिली जब शुक्रवार देर शाम मौसम ने अचानक पलटी खाई ,पहले आई काली पिली आंधी ने थार नगरी को अँधेरे की आगोश में सुला दिया .तेज़ हवाओ के साथ बाद में बादलो की गरजना के साथ बारिश शुरू हो गई ,बिजली की चमक के साथ बरसात का दौर समाचार लिखे जाने तक जरी था .
चाचा व तांत्रिक ने 6 महीने किया रेप!
चाचा व तांत्रिक ने 6 महीने किया रेप!
बीकानेर। दोष उतारने के बहाने पुष्कर ले जाकर दुष्कर्म करने और अश्लील बनाकर ब्लेकमेल करने के मामले में एक विवाहित ने अपने चाचा और तांत्रिक के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
पीडिता ने रिपोर्ट में बताया कि वह मूल रूप से राजलदेसर की है लेकिन,वर्तमान में बीकानेर के सुजानदेसर में रहती है। उसके चाचा ओमप्रकाश शिवबाड़ी में रहते हैं। उसके सिर में ज्यादा दर्द होने की बात चाचा से कही। चाचा ने अपने जानकार तांत्रिक चुन्नीलाल से मिलवाया। चुन्नीलाल ने देख कर कहा कि पुष्कर चलना पड़ेगा। वहीं दोष्ा उतरेगा।
चाचा व तांत्रिक एक कार में 20 नवंबर 2012 को पुष्कर ले गए। वहां तांत्रिक माली समाज की धर्मशाला में उसके साथ ठहरा जबकि चाचा व कार चालक अलग ठहरे। अगली सुबह तांत्रिक ने चाचा को सामान लाने भेज दिया। इसके बाद तांत्रिक ने उसे राख जेसी चीज खाने के लिए दी। उसने खाई तो नशा आने लगा। इस दौरान तांत्रिक ने उससे दुष्कर्म किया।
होश आया तो अपनी अस्तव्यस्त हालत देख तांत्रिक को टोका तो उल्टा उसे ही धमकाने लगा। उसकी अश्लील क्लीपिंग बनाई। इसकी आड़ में बदनाम करने की धमकी देकर तांत्रिक चुन्नीलाल जब चाहे उसके घर आकर अथवा बाहर बुला कर दुष्कर्म करने लगा। मामले की जांच एसएचओ सुभाष बिजारणिया कर रहे हैं। इस मामले में चाचा को भी षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में नामजद किया है।
बीकानेर। दोष उतारने के बहाने पुष्कर ले जाकर दुष्कर्म करने और अश्लील बनाकर ब्लेकमेल करने के मामले में एक विवाहित ने अपने चाचा और तांत्रिक के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
पीडिता ने रिपोर्ट में बताया कि वह मूल रूप से राजलदेसर की है लेकिन,वर्तमान में बीकानेर के सुजानदेसर में रहती है। उसके चाचा ओमप्रकाश शिवबाड़ी में रहते हैं। उसके सिर में ज्यादा दर्द होने की बात चाचा से कही। चाचा ने अपने जानकार तांत्रिक चुन्नीलाल से मिलवाया। चुन्नीलाल ने देख कर कहा कि पुष्कर चलना पड़ेगा। वहीं दोष्ा उतरेगा।
चाचा व तांत्रिक एक कार में 20 नवंबर 2012 को पुष्कर ले गए। वहां तांत्रिक माली समाज की धर्मशाला में उसके साथ ठहरा जबकि चाचा व कार चालक अलग ठहरे। अगली सुबह तांत्रिक ने चाचा को सामान लाने भेज दिया। इसके बाद तांत्रिक ने उसे राख जेसी चीज खाने के लिए दी। उसने खाई तो नशा आने लगा। इस दौरान तांत्रिक ने उससे दुष्कर्म किया।
होश आया तो अपनी अस्तव्यस्त हालत देख तांत्रिक को टोका तो उल्टा उसे ही धमकाने लगा। उसकी अश्लील क्लीपिंग बनाई। इसकी आड़ में बदनाम करने की धमकी देकर तांत्रिक चुन्नीलाल जब चाहे उसके घर आकर अथवा बाहर बुला कर दुष्कर्म करने लगा। मामले की जांच एसएचओ सुभाष बिजारणिया कर रहे हैं। इस मामले में चाचा को भी षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में नामजद किया है।
राजस्थानी की जो बात करेगा वही राजस्थान पर राज करेगा ..बारहट
राजस्थानी की जो बात करेगा वही राजस्थान पर राज करेगा ..बारहट
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश
महामंत्री राजेंद्र सिंह बारहट ने बताया आगामी चुनावो में राजस्थानी
भाषा को संवेधानिक मान्यता मुख्य मुद्दा होगा ,जो राजस्थानी की बात करेगा
वही राजस्थान पर राज ,करेगा बारहट आठ नौ जून को बाड़मेर में आयोजित होने
वाले राजस्थानी भाषा साहित्य और संस्कृति महोत्सव के तैयारियों का जायजा
लेने के दौरान डाक बंगलो में आयोजित पत्रकार सम्मलेन को संबोधित कर रहे
थे ,ठेठ राजस्थानी में बोलते हुए उन्होंने कहा की राजस्थान के दोनों
प्रमुख दल सुराज संकल्प और विकास यात्रा निकाल रहे हें ,उन्होंने सवाल
किया की राजस्थान की संस्कृति और भाषा की बात के बगैर कैसा सुराज हो सकता
हें ,उन्होंने कहा की राजस्थानी की बात अब राजनीतिज्ञों को करनी पड़ेगी अब
जनता अपनी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने के लिए जाग गयी हें
,उन्होंने कहा की जब नरेन्द्र मोदी गुजराती में भाषण देकर गर्व महसूस कर
सकते हें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे
को राजस्थानी में भाषण देने में शर्म क्यों आती हें ,उन्होंने कहा की जो
नेता राजस्थान की भाषा और संस्कृति को अपना नहीं सकते उन्हें राज करने का
कोई अधिकार नहीं हें ,बारहट ने कहा की समिति कर्नाटक के विधानसभा चुनावो
में भी प्रवासी राजस्थानियों के माध्यम से राजस्थानी को संवेधानिक
मान्यता दिलाने के लिए एक जुट प्रयास कर रही हें वही संसद के इस माह शुरू
हो रहे सत्र में राजस्थानी भाषा को मान्यता नहीं दी तो सरकार को परिणाम
चुनावो में भुगतने पड़ेंगे उन्होंने कहा की राजस्थान के सांसदों में
राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के प्रति इच्छा शक्ति का आभाव दर्शाता
हें की उन्हें राजस्थान के लोगो की भावना से कोई सरोकार नहीं ,उन्होंमे
कहा की बाहरी प्रान्तों के परीक्षार्थी अपनी प्रांतीय भाषा के सहारे आई ए
एस बनाने में सफल हो कर राजस्थानियों का हक़ छीन रहे हें ,राजस्थानी भाषा
की अहमियत सरक्लर समझ नहीं रही हें ,उन्होंने कहा की आगामी विधानसभा
चुनावों में समिति मायड़ भाषा सम्मान यात्रा निकाल गाँव गाँव ढाणी ढाणी
जाकर वोटो की गणित बिगड़ेगी ,उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक
मान्यता के लिए सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से आठ नौ जून को बाड़मेर
में राजस्थानी भाषा साहित्य और संस्कृति महोत्सव जन सम्मलेन के रूप में
आयोजित कर बीस हज़ार से अधिक लोग जुटाएगी ताकि राजस्थानी भाषा को मान्यता
का राजनितिक मार्ग प्रसस्त हो ,उन्होंने कहा की समिति के प्रभारी
अर्जुनदान देथा दौ सौ से अधिक गाँवो में महोत्सव को लेकर जन संपर्क कर
चुके हें ,इस अभियान को और तेज़ किया जायेगा तथा आम जन को इससे जोड़ा
जायेगा ,उन्होंने कहा की सरकार ने शिक्षा का अधिकार तो दे दिया मगर
प्रारंभिक शिक्षा प्रांतीय भाषा में हो यह अधिकार राज्य सरकार ने अभी तक
नहीं दिया ,उन्होंने अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा की राजस्थान के पेंतीस
संसद राजस्थानी भाषा के मुद्दे पर संसद में प्रभावी पैरवी करने में विफल
रहे ,उन्होंने ने जनप्रतिनिधियों को चेताते हुए कहा की उनके विधायक और
सांसद बनाने का रास्ता हमारे घरो से होकर गुजरता हें इतना जरुर याद रखे
,उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा की समिति सुनले नेता सगल डंके री चोट
पैली भाषा पछै वोट की तर्ज पर अभियान शुरू करेगी ,उनके साथ जोधपुर संभाग
उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,महेश दादानी
,भीखदान चरण ,नरेश देव सारण ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,लक्षमण गोदारा ,रमेश
सिंह इन्दा ,भोम सिंह बलाई ,रघुवीर सिंह तामलोर ,हिन्दू सिंह तामलोर
,सवाई चावड़ा ,बाबू खान शैख़ ,मुबारक खान ,आवड सिंह सोढा ,सहित कई
पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे ,
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश
महामंत्री राजेंद्र सिंह बारहट ने बताया आगामी चुनावो में राजस्थानी
भाषा को संवेधानिक मान्यता मुख्य मुद्दा होगा ,जो राजस्थानी की बात करेगा
वही राजस्थान पर राज ,करेगा बारहट आठ नौ जून को बाड़मेर में आयोजित होने
वाले राजस्थानी भाषा साहित्य और संस्कृति महोत्सव के तैयारियों का जायजा
लेने के दौरान डाक बंगलो में आयोजित पत्रकार सम्मलेन को संबोधित कर रहे
थे ,ठेठ राजस्थानी में बोलते हुए उन्होंने कहा की राजस्थान के दोनों
प्रमुख दल सुराज संकल्प और विकास यात्रा निकाल रहे हें ,उन्होंने सवाल
किया की राजस्थान की संस्कृति और भाषा की बात के बगैर कैसा सुराज हो सकता
हें ,उन्होंने कहा की राजस्थानी की बात अब राजनीतिज्ञों को करनी पड़ेगी अब
जनता अपनी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने के लिए जाग गयी हें
,उन्होंने कहा की जब नरेन्द्र मोदी गुजराती में भाषण देकर गर्व महसूस कर
सकते हें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे
को राजस्थानी में भाषण देने में शर्म क्यों आती हें ,उन्होंने कहा की जो
नेता राजस्थान की भाषा और संस्कृति को अपना नहीं सकते उन्हें राज करने का
कोई अधिकार नहीं हें ,बारहट ने कहा की समिति कर्नाटक के विधानसभा चुनावो
में भी प्रवासी राजस्थानियों के माध्यम से राजस्थानी को संवेधानिक
मान्यता दिलाने के लिए एक जुट प्रयास कर रही हें वही संसद के इस माह शुरू
हो रहे सत्र में राजस्थानी भाषा को मान्यता नहीं दी तो सरकार को परिणाम
चुनावो में भुगतने पड़ेंगे उन्होंने कहा की राजस्थान के सांसदों में
राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के प्रति इच्छा शक्ति का आभाव दर्शाता
हें की उन्हें राजस्थान के लोगो की भावना से कोई सरोकार नहीं ,उन्होंमे
कहा की बाहरी प्रान्तों के परीक्षार्थी अपनी प्रांतीय भाषा के सहारे आई ए
एस बनाने में सफल हो कर राजस्थानियों का हक़ छीन रहे हें ,राजस्थानी भाषा
की अहमियत सरक्लर समझ नहीं रही हें ,उन्होंने कहा की आगामी विधानसभा
चुनावों में समिति मायड़ भाषा सम्मान यात्रा निकाल गाँव गाँव ढाणी ढाणी
जाकर वोटो की गणित बिगड़ेगी ,उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक
मान्यता के लिए सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से आठ नौ जून को बाड़मेर
में राजस्थानी भाषा साहित्य और संस्कृति महोत्सव जन सम्मलेन के रूप में
आयोजित कर बीस हज़ार से अधिक लोग जुटाएगी ताकि राजस्थानी भाषा को मान्यता
का राजनितिक मार्ग प्रसस्त हो ,उन्होंने कहा की समिति के प्रभारी
अर्जुनदान देथा दौ सौ से अधिक गाँवो में महोत्सव को लेकर जन संपर्क कर
चुके हें ,इस अभियान को और तेज़ किया जायेगा तथा आम जन को इससे जोड़ा
जायेगा ,उन्होंने कहा की सरकार ने शिक्षा का अधिकार तो दे दिया मगर
प्रारंभिक शिक्षा प्रांतीय भाषा में हो यह अधिकार राज्य सरकार ने अभी तक
नहीं दिया ,उन्होंने अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा की राजस्थान के पेंतीस
संसद राजस्थानी भाषा के मुद्दे पर संसद में प्रभावी पैरवी करने में विफल
रहे ,उन्होंने ने जनप्रतिनिधियों को चेताते हुए कहा की उनके विधायक और
सांसद बनाने का रास्ता हमारे घरो से होकर गुजरता हें इतना जरुर याद रखे
,उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा की समिति सुनले नेता सगल डंके री चोट
पैली भाषा पछै वोट की तर्ज पर अभियान शुरू करेगी ,उनके साथ जोधपुर संभाग
उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ,जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ,महेश दादानी
,भीखदान चरण ,नरेश देव सारण ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,लक्षमण गोदारा ,रमेश
सिंह इन्दा ,भोम सिंह बलाई ,रघुवीर सिंह तामलोर ,हिन्दू सिंह तामलोर
,सवाई चावड़ा ,बाबू खान शैख़ ,मुबारक खान ,आवड सिंह सोढा ,सहित कई
पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे ,
लेडी पुलिस से मनचलों ने की छेड़छाड़, मार-मार कर किया लहूलुहान
मुजफ्फरनगर. खतौली कोतवाली क्षेत्र के बिद्दीवाड़ा बाजार में खरीददारी कर रही दो महिला पुलिसकर्मियों के साथ तीन मनचलों ने गुरुवार को जमकर छेड़खानी की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मनचलों ने उन्हें मार-मार कर लहूलुहान कर दिया। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी।
एक महिला पुलिसकर्मी ने एक मनचले को पकड़ लिया और घसीटते हुए बाजार से उसे कोतवाली ले आई। बाद में पुलिस ने अन्य दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों मनचलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। खतौली कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी अन्नू और शोभा गुरुवार को ड्यूटी से लौटते समय बिद्दीवाड़ा बाजार में खरीददारी कर रही थीं। इनमें से एक वर्दी में थी। इसी दौरान तीन लड़के उनसे छेड़छाड़ करने लगे। एक सिपाही ने उनमें से एक लड़के को चांटा मार दिया। इतने में तीनों महिला सिपाही पर टूट पड़े। जब दूसरी महिला पुलिसकर्मी ने उसे बचाने की कोशिश की तो वे उसपर भी टूट पड़े। तीनों ने महिला पुलिसकर्मियों को इस कदर मारा कि वे लहूलुहान हो गईँ। इस दौरान उन्होंने लोगों से मदद के लिए गुहार लगाई, लेकिन कोई आगे नहीं आया। तीनों दोनों महिला पुलिसकर्मियों को पीटते रहे। इससे एक महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई।हालांकि, उसने हार नहीं मानीं। उसने एक युवक को दबोच लिया, जबकि दो भाग गए। वह घसीटते हुए युवक को कोतवाली ले आई। मामले की खबर मिलते ही पुलिस ने अन्य दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाबत एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि यह गुरुवार शाम की घटना है। तीन लड़कों ने बाजार में महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़खानी की। इस बात को लेकर महिला कांस्टेबल और लडकों के बीच हाथापाई हो गई। एक लड़के ने महिला कांस्टेबल के मुंह पर तमाचा मारा। उसे काफी चोटें आई हैं। फिर भी हमारी महिला कांस्टेबल हिम्मत रखते हुए उस लड़के को पकड़ कर थाने ले आई। हमने मुकदमा दर्ज करा दिया है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला कांस्टेबल ने बहादुरी का काम किया है। फ़िलहाल, लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है। उनकी बहादुरी के लिए उन्हें इनाम दिया जाएगा
एक महिला पुलिसकर्मी ने एक मनचले को पकड़ लिया और घसीटते हुए बाजार से उसे कोतवाली ले आई। बाद में पुलिस ने अन्य दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों मनचलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। खतौली कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी अन्नू और शोभा गुरुवार को ड्यूटी से लौटते समय बिद्दीवाड़ा बाजार में खरीददारी कर रही थीं। इनमें से एक वर्दी में थी। इसी दौरान तीन लड़के उनसे छेड़छाड़ करने लगे। एक सिपाही ने उनमें से एक लड़के को चांटा मार दिया। इतने में तीनों महिला सिपाही पर टूट पड़े। जब दूसरी महिला पुलिसकर्मी ने उसे बचाने की कोशिश की तो वे उसपर भी टूट पड़े। तीनों ने महिला पुलिसकर्मियों को इस कदर मारा कि वे लहूलुहान हो गईँ। इस दौरान उन्होंने लोगों से मदद के लिए गुहार लगाई, लेकिन कोई आगे नहीं आया। तीनों दोनों महिला पुलिसकर्मियों को पीटते रहे। इससे एक महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई।हालांकि, उसने हार नहीं मानीं। उसने एक युवक को दबोच लिया, जबकि दो भाग गए। वह घसीटते हुए युवक को कोतवाली ले आई। मामले की खबर मिलते ही पुलिस ने अन्य दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाबत एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि यह गुरुवार शाम की घटना है। तीन लड़कों ने बाजार में महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़खानी की। इस बात को लेकर महिला कांस्टेबल और लडकों के बीच हाथापाई हो गई। एक लड़के ने महिला कांस्टेबल के मुंह पर तमाचा मारा। उसे काफी चोटें आई हैं। फिर भी हमारी महिला कांस्टेबल हिम्मत रखते हुए उस लड़के को पकड़ कर थाने ले आई। हमने मुकदमा दर्ज करा दिया है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला कांस्टेबल ने बहादुरी का काम किया है। फ़िलहाल, लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है। उनकी बहादुरी के लिए उन्हें इनाम दिया जाएगा
राज्यकर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ा
राज्यकर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ा
जयपुर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राज्य कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। इस वृद्घि से कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता केन्द्र के समान 80 प्रतिशत हो जाएगा। आदेश के अनुसार राज्य कर्मचारियों को बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता एक जनवरी 2013 से देय होगा। इसका लाभ राज्य कर्मचारियों के अलावा कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति, जिला परिषद् के कर्मचारियों एवं राज्य के पेंशनरों को भी देय होगा।
आदेश के अनुसार एक जनवरी 2013 से 31 मार्च 2013 तक बढे हुए मंहगाई भत्ते की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधाई निधि खातों में जमा की जाएगी तथा एक अपे्रल 2013 से नकद भुगतान किया जाएगा। एक जनवरी 2004 एवं उसके बाद नवनियुक्त राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को बढ़े हुए मंहगाई भत्ते का भुगतान नकद देय होगा। इस वृद्घि के फलस्वरूप राज्य सरकार पर 1167 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वार्षिक वित्तीय भार आएगा। इससे करीब 17 लाख कर्मचारी एवं लगभग 3 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।
जयपुर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राज्य कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। इस वृद्घि से कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता केन्द्र के समान 80 प्रतिशत हो जाएगा। आदेश के अनुसार राज्य कर्मचारियों को बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता एक जनवरी 2013 से देय होगा। इसका लाभ राज्य कर्मचारियों के अलावा कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति, जिला परिषद् के कर्मचारियों एवं राज्य के पेंशनरों को भी देय होगा।
आदेश के अनुसार एक जनवरी 2013 से 31 मार्च 2013 तक बढे हुए मंहगाई भत्ते की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधाई निधि खातों में जमा की जाएगी तथा एक अपे्रल 2013 से नकद भुगतान किया जाएगा। एक जनवरी 2004 एवं उसके बाद नवनियुक्त राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को बढ़े हुए मंहगाई भत्ते का भुगतान नकद देय होगा। इस वृद्घि के फलस्वरूप राज्य सरकार पर 1167 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वार्षिक वित्तीय भार आएगा। इससे करीब 17 लाख कर्मचारी एवं लगभग 3 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।
भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी नागरिक को पाक रेंजरो को सुपुर्द किया
भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी नागरिक को पाक रेंजरो को सुपुर्द किया
बाड़मेर भारतीय सीमा में दो रोज पूर्व घुसे एक पाकिस्तानी नागरिक को आज सुरक्षा एजेंसियों ने उसे शुक्रवार दोपहर को पाकिस्तानी रेंजरो को सुपुर्द कर दिया ,सुरक्षा बल के सूत्रों ने बताया की दो रोज पूर्व बाड़मेर जिले के सरहद्फी बाखासर क्षेत्र से की तारबंदी अवेध रूप से पार कर एक पाकिस्तानी नागरिक घुस गया था ,सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे धर लिया था ,पाकिस्तानी नागरिक से ख़ुफ़िया तथा सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त पूछताछ भी की मगर मानसिक रूप से विक्षिप्त पाक नागरिक कुछ भी बताने की स्थति में नहीं था .जिसके चलते बल ने पाकिस्तानी सेना को इसकी सूचना दी ,जिस पर शुक्रवार को पाकिस्तानी नागरिक को पाक रेंजरो को सुपुर्द कर दिया .
बाड़मेर भारतीय सीमा में दो रोज पूर्व घुसे एक पाकिस्तानी नागरिक को आज सुरक्षा एजेंसियों ने उसे शुक्रवार दोपहर को पाकिस्तानी रेंजरो को सुपुर्द कर दिया ,सुरक्षा बल के सूत्रों ने बताया की दो रोज पूर्व बाड़मेर जिले के सरहद्फी बाखासर क्षेत्र से की तारबंदी अवेध रूप से पार कर एक पाकिस्तानी नागरिक घुस गया था ,सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे धर लिया था ,पाकिस्तानी नागरिक से ख़ुफ़िया तथा सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त पूछताछ भी की मगर मानसिक रूप से विक्षिप्त पाक नागरिक कुछ भी बताने की स्थति में नहीं था .जिसके चलते बल ने पाकिस्तानी सेना को इसकी सूचना दी ,जिस पर शुक्रवार को पाकिस्तानी नागरिक को पाक रेंजरो को सुपुर्द कर दिया .
रिश्तेदार को सेक्स करने से रोकेगा एप
रिश्तेदार को सेक्स करने से रोकेगा एप
लंदन। किसी हैंडसम जैंटलमैन से बार में मिलना और फिर उसे घर ले आना किसी भी घनी आबादी वाले देश में आम बात हो सकती है, लेकिन मात्र 320000 की आबादी वाले देश आइसलैंड में यह बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है। इस कम आबादी वाले देश में ज्यादातर लोग एक दूसरे के रिश्तेदार हैं और हैरत की बात यह है कि अधिकतर लोग इस बात से अनजान रहते हैं।
इस सॉफ्टवेयर को डिजाइन करने वाले इन तीनों डिजाइनर्स के लिए भी यह खतरा था कि कहीं वे अनजाने में किसी रिश्तेदार से शरीरिक संबंध न बना लें। इससे बचने के लिए डिजाइनर्स ने यह स्मार्टफोन एप तैयार किया है। यह एप इस तरह की नजदीकियों से लोगों को बचाता है और उन्हें एक दूसरे से रिश्ते की जानकारी देता है।
अर्नर फ्रेयर ऑलस्टेंसन, हेकन प्रेस्तर जॉर्नसन और एलेक्जेंडर एनास हेलगेसन ने सैड इंजिनीयर स्टूडियो में इस एप को तैयार किया है। यह एप दो फोन के एक दूसरे से टकराने पर अलार्म बजाता है। तीनों डिजाइनर्स ने बताया कि इस एप का मकसद है "बम्प इन द एप बिफोर यू बम्प इन द बैड"
डिजाइनर्स ने बताया, "हमने इसमें रिश्तेदारों का जन्मदिन याद रखने के लिए बर्थडे कैलेंडर भी डाला है। यह एप बर्थडे एंट्री के दिन रिमाइंडर भी देता है। इसके अलावा इसमें बम्प नाम का फीचर है जिसके तहत यूजर्स एक दूसरे से अपना फोन टकरा कर यह जान सकते हैं कि उनमें रिश्ता क्या है।
इन्सेस्ट प्रिवेंशन नाम का फन फीचर यूजर को टैक्स्ट मैसेज और अलार्म के साथ चेतावनी देगा कि वह जिसके करीब जा रहा है वह उसका रिश्तेदार है। गूगल के प्ले स्टोर पर इस एप के लिए एक रिव्यू में लिखा है, "अगर यह एप पहले आया होता तो मैं अनजाने में अपनी ही कजिन के करीब न आता।"
लंदन। किसी हैंडसम जैंटलमैन से बार में मिलना और फिर उसे घर ले आना किसी भी घनी आबादी वाले देश में आम बात हो सकती है, लेकिन मात्र 320000 की आबादी वाले देश आइसलैंड में यह बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है। इस कम आबादी वाले देश में ज्यादातर लोग एक दूसरे के रिश्तेदार हैं और हैरत की बात यह है कि अधिकतर लोग इस बात से अनजान रहते हैं।
इस सॉफ्टवेयर को डिजाइन करने वाले इन तीनों डिजाइनर्स के लिए भी यह खतरा था कि कहीं वे अनजाने में किसी रिश्तेदार से शरीरिक संबंध न बना लें। इससे बचने के लिए डिजाइनर्स ने यह स्मार्टफोन एप तैयार किया है। यह एप इस तरह की नजदीकियों से लोगों को बचाता है और उन्हें एक दूसरे से रिश्ते की जानकारी देता है।
अर्नर फ्रेयर ऑलस्टेंसन, हेकन प्रेस्तर जॉर्नसन और एलेक्जेंडर एनास हेलगेसन ने सैड इंजिनीयर स्टूडियो में इस एप को तैयार किया है। यह एप दो फोन के एक दूसरे से टकराने पर अलार्म बजाता है। तीनों डिजाइनर्स ने बताया कि इस एप का मकसद है "बम्प इन द एप बिफोर यू बम्प इन द बैड"
डिजाइनर्स ने बताया, "हमने इसमें रिश्तेदारों का जन्मदिन याद रखने के लिए बर्थडे कैलेंडर भी डाला है। यह एप बर्थडे एंट्री के दिन रिमाइंडर भी देता है। इसके अलावा इसमें बम्प नाम का फीचर है जिसके तहत यूजर्स एक दूसरे से अपना फोन टकरा कर यह जान सकते हैं कि उनमें रिश्ता क्या है।
इन्सेस्ट प्रिवेंशन नाम का फन फीचर यूजर को टैक्स्ट मैसेज और अलार्म के साथ चेतावनी देगा कि वह जिसके करीब जा रहा है वह उसका रिश्तेदार है। गूगल के प्ले स्टोर पर इस एप के लिए एक रिव्यू में लिखा है, "अगर यह एप पहले आया होता तो मैं अनजाने में अपनी ही कजिन के करीब न आता।"
रेप के खिलाफ प्रोटेस्ट,एसीपी ने मारा चांटा
रेप के खिलाफ प्रोटेस्ट,एसीपी ने मारा चांटा
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बेशर्मी का एक और नमूना सामने आया है। यहां अस्पताल के बाहर प्रोटेस्ट कर रही युवती को एसीपी अहलावत ने चांटा मार दिया। मौके पर मीडिया की मौजूदगी के कारण एसीपी का यह कारनामा पूरे देश ने देखा, जिसके बाद दोष्ाी एसीपी को सस्पेंड कर दिया गया। एसीपी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।
एसीपी के चांटे की शिकार हुई युवती ने बताया कि जिंदगी और मौत के बीच झूल रही बच्ची के परिजनों से मिलने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ए के वालिया अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने उसे रास्ते से हटने के लिए कहा, जब वह नहीं हटी तो एसीपी ने उसे चांटा मार दिया और गालियां दीं।
दिल्ली में दुष्कर्म के बाद एक नन्ही बच्ची जहां जिंदगी की जंग लड़ रही है, वहीं पुलिस है कि बच्ची के पिता को मुंह बंद करने की कीमत ऑफर करने में व्यस्त है। पांच साल की यह बच्ची आईसीयू में भर्ती है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उसके परिवार का कहना है कि बच्ची का गला रेता गया तथा उसके जननांगों को चोट पहुंचाई गई।
बच्ची के पिता के मुताबिक पुलिस ने उसे मुंह बंद रखने के लिए 2000 रूपए की पेशकश की और यह भी कहा कि वे ईश्वर का धन्यवाद अदा करे कि बच्ची जिंदा बच गई। इसी बीच खबर यह भी है कि पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि यह व्यक्ति मुख्य अभियुक्त का पिता है।
बच्ची के एक परिजन के अनुसार - जब उन्होंने पुलिस से पूछा इस मामले में वे क्या कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि हमें खुश होना चाहिए कि बच्ची मिल गई है तथा हम उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करें।
इस बच्ची को दो दिन पहले पूर्वी दिल्ली में गांधी नगर स्थित उसके घर से उठा लिया गया था। उसके परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उसकी तलाश शुरू करने में काफी वक्त लगा दिया।
बच्ची की मां ने न्याय की मांग की है। दो दिन पहले वह खेलने गई थी जहां से उसका अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ता ने उसे कमरे में बंद कर दिया और वहीं उसके साथ दुष्कर्म किया।
वहीं सुबह अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के कुछ लोगों का भी अस्पताल के बाहर सुबह पुलिस से झगड़ा हुआ था। इसी बीच बच्ची की हालत को देखते हुए उसे एलएनजेपी अस्पताल में भी शिफ्ट किए जाने पर चर्चा चल रही है।
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बेशर्मी का एक और नमूना सामने आया है। यहां अस्पताल के बाहर प्रोटेस्ट कर रही युवती को एसीपी अहलावत ने चांटा मार दिया। मौके पर मीडिया की मौजूदगी के कारण एसीपी का यह कारनामा पूरे देश ने देखा, जिसके बाद दोष्ाी एसीपी को सस्पेंड कर दिया गया। एसीपी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।
एसीपी के चांटे की शिकार हुई युवती ने बताया कि जिंदगी और मौत के बीच झूल रही बच्ची के परिजनों से मिलने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ए के वालिया अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने उसे रास्ते से हटने के लिए कहा, जब वह नहीं हटी तो एसीपी ने उसे चांटा मार दिया और गालियां दीं।
दिल्ली में दुष्कर्म के बाद एक नन्ही बच्ची जहां जिंदगी की जंग लड़ रही है, वहीं पुलिस है कि बच्ची के पिता को मुंह बंद करने की कीमत ऑफर करने में व्यस्त है। पांच साल की यह बच्ची आईसीयू में भर्ती है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उसके परिवार का कहना है कि बच्ची का गला रेता गया तथा उसके जननांगों को चोट पहुंचाई गई।
बच्ची के पिता के मुताबिक पुलिस ने उसे मुंह बंद रखने के लिए 2000 रूपए की पेशकश की और यह भी कहा कि वे ईश्वर का धन्यवाद अदा करे कि बच्ची जिंदा बच गई। इसी बीच खबर यह भी है कि पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि यह व्यक्ति मुख्य अभियुक्त का पिता है।
बच्ची के एक परिजन के अनुसार - जब उन्होंने पुलिस से पूछा इस मामले में वे क्या कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि हमें खुश होना चाहिए कि बच्ची मिल गई है तथा हम उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करें।
इस बच्ची को दो दिन पहले पूर्वी दिल्ली में गांधी नगर स्थित उसके घर से उठा लिया गया था। उसके परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उसकी तलाश शुरू करने में काफी वक्त लगा दिया।
बच्ची की मां ने न्याय की मांग की है। दो दिन पहले वह खेलने गई थी जहां से उसका अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ता ने उसे कमरे में बंद कर दिया और वहीं उसके साथ दुष्कर्म किया।
वहीं सुबह अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के कुछ लोगों का भी अस्पताल के बाहर सुबह पुलिस से झगड़ा हुआ था। इसी बीच बच्ची की हालत को देखते हुए उसे एलएनजेपी अस्पताल में भी शिफ्ट किए जाने पर चर्चा चल रही है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)