"मजबूरी" में ट्रेन के आगे कूदी लड़की
अलवर/जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले से गुजरने वाली बरेली एक्सप्रेस के आगे कूद कर एक मजबूर लड़की ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। 11वीं क्लास में पढ़ने वाली यह लड़की अपने पीछे आत्महत्या के पीछे अपनी मजबूरी का राज छोड़ गई। 16 साल की इस लड़की के सामान से पुलिस को एक कॉपी मिली है,जिसमें लिखा है,"मुझे माफ कर दो,मैं मजबूर हूं..."।
उल्लेखनीय है कि मृतका के साथ एक युवक का शव भी बरामद हुआ है। जीआरपी थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एफसीआई गोदाम के समीप इन दोनों ने बरेली एक्सप्रेस ट्रेन के आगे खुदकुशी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर एक पॉलीबैग में कॉपी,पानी की बोतल,कान के टॉप्स,क्रीम,नेल पॉलिश और स्कॉर्फ मिले हैं। कॉपी में पीछे से दो पन्ने छोड़कर एक पन्ने में लिखा हुआ था कि "मुझे माफ कर दो,मैं मजबूर हूं..."। साथ ही घटनास्थल पर मृतका को मोबाइल भी मिला,जो टूटा हुआ था। पुलिस ने सभी सामान कब्जे में ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें