शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट पर बवाल

जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट पर बवाल
नई दिल्ली। टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मसौदा रिपोर्ट में क्लिन चिट दिए जाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है और विपक्ष ने इस पर गंभीर आपति दर्ज कराने का एलान किया है।

विपक्ष ने इस रिपोर्ट में प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को क्लिन चिट दिए जाने को सिरे से खारिज कर दिया है। पूर्व संचार मंत्री ए. राजा ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री की जानकारी में ही सभी फैसले लिए थे। जेपीसी के अध्यक्ष पीसी चाको ने सदस्यों को भेजी गई मसौदा रिपोर्ट का बचाव करते हुए कहा है कि यह तथ्यों के आधार पर तैयार की गई है और इसमें पक्षपात बरते जाने के आरोप गलत हैं।

उन्होंने कहा कि 25 अप्रेल को समिति की बैठक में इस पर विचार विमर्श किया जाएगा और उन्हें उम्मीद है कि इसे स्वीकार कर लिया जाएगा। मुख्य विपक्षी दल भाजपा और वामपंथी दलों के साथ साथ द्रविडमुनेत्र कष्गम (द्रमुक) ने भी इस रिपोर्ट तथा इसके लीक होने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के दूसरे चरण के ठीक पहले मीडिया में लीक हुई इस रिपोर्ट में स्पेक्ट्रम घोटाले के लिए पूरी तरह ए. राजा को जिम्मेदार ठहराया गया है जबकि प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को क्लिन चिट दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें