शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

थप्पड़ मारने वाला एसीपी निलंबित

थप्पड़ मारने वाला एसीपी निलंबित

नई दिल्ली। राजधानी के गांधीनगर इलाके में पांच वर्षीया मासूम के साथ हुए बलात्कार मामले में दिल्ली पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ प्रदर्शन कर रही एक लड़की को सरेआम थप्पड़ मारने वाले अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) बीएस अहलावत को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया तथा उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि अहलावत स्वामी दयानन्द अस्पताल में डयूटी पर थे, जहां बलात्कार पीडिता का इलाज चल रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की नाकामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया। हंगामे के दौरान ही एसीपी ने एक प्रदर्शनकारी लड़की को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके कारण उस लड़की के कान से खून बहने लगा।

मीडिया में इस घटना के उछलने पर अहलावत को आनन-फानन में निलंबित कर दिया गया। हालांकि एसीपी के इस रवैये से लोगों का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया कि उग्र भीड़ ने वहां पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया से बदसलूकी की। बाद में पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस सांसद एवं मुख्यमंत्री के पुत्र संदीप दीक्षित के साथ भी बदसलूकी की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें