नगर परिषद् जैसलमेर के मास्टर प्लॉन 2031 के प्रारूप प्रकाशन पर विस्तार से चर्चा
मास्टर प्लॉन के अनुरूप स्वर्ण नगरी का हो विकास
मास्टर प्लॉन प्रारूप पुस्तिका का विमोचन
जैसलमेर, 2 अप्रैल/ जैसलमेर नगर परिषद् के मास्टर प्लॉन 2011 से 2031 के प्रारूप प्रकाशन पर जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा मंगलवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक के दौरान विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य नगर नियोजक जयपुर एन.के. खरे ने नगर परिषद् जैसलमेर के मास्टर प्लॉन 2031के प्रावधानों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
बैठक के दौरान जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, नगर परिषद् के सभापति अशोक तवंर, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तवंर, पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला, किशन िंसंह भाटी, मुल्तानाराम बारूपाल ने मुख्य नगर नियोजक जयपुर द्वारा जैसलमेर नगर परिषद् के मास्टर प्लॉन 2031 के प्रारूप प्रकाशन पुस्तिका का विमोचन किया गया।
मुख्य नगर नियोजक एन.के खरे ने बताया कि जैसलमेर नगर परिषद् का आगामी 20 वर्ष के विकास को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लॉन को बनाया गया है जिसमें आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक,शैक्षिक, अन्य राजकीय गतिविधियों, कला संस्कृति गतिविधियों एवं ऎतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लॉन का ड्रॉफ्ट तैयार किया गया है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे मास्टर प्लॉन को मुर्त रूप प्रदान करने के लिए एक माह में सुझाव पेश करे ताकि मास्टर प्लॉन को और अधिक सुव्यवस्थित ढंग से बनाया जाकर उसका प्रकाशन करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर मास्टर प्लॉन को अन्तिम रूप प्रदान करने के लिए पुरा अमल किया जायेगा।
इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने सुझाव दिया कि मास्टर प्लॉन में प्रत्येक गतिविधि के लिए क्षेत्र को एकरूपता प्रदान कर उन्हें चिन्हित करें ताकि हर क्षेत्र में एक रूपता के साथ विकास हो। उन्होंने मास्टर प्लॉन के अनुरूप नगर परिषद् द्वारा पालना की जानी चाहिए ताकि इस स्वर्ण नगरी का सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित ढंग से विकास हो सके।
नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तवंर ने राज्य सरकार द्वारा ऎतिहासिक स्वर्णनगरी जैसलमेर का मास्टर प्लॉन तैयार करने पर मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार जताया एवं बताया कि यह तोहफा मिलने से इस पर्यटन नगरी का आधुनिक तरीके से विकास होगा। उन्होंने यातायात सुविधा को बेहतर बनाने के लिए मास्टर प्लॉन में पार्किग स्थलों को आरक्षित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जो भी बुद्धिजीवी या जनप्रतिनिधि सुझाव पेश करे उसको मास्टर प्लॉन में अनिवार्य रूप से जोडे जाने पर बल दिया।
बैठक में पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है टॉउन प्लॉनर द्वारा जैसलमेर नगर परिषद् का 2011 से 2031 तक का मास्टर प्लॉन बनाया है। उन्होंने मास्टर ड्रॉफ्ट प्लॉन में अमरसागर, मूलसागर, बडाबाग, सौरों की ढाणी जियाई, दरबारी, सडियार, आदि गांवों को सम्मिलित करने का सुझाव दिया। पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपाल ने न्यायिक क्षेत्र के लिए अलग से जमीन आरक्षर का प्रावधान करने, कब्रिस्तान, शमशान के लिए भूमि चिन्हित करने का सुझाव दिया।
पूर्व विधायक किशन सिंह भाटी ने बताया कि पूर्व में बनाए गए मास्टर प्लॉन की कडाई से पालना नही होने से पर्यटन नगरी का सुनियोजित ढंग से विकास नही हुआ है इसलिए इस बार यह ध्यान रखा जाए की इस मास्टर प्लॉन की कडाई के साथ नगर परिषद् पालना करे। पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष सुमार खां ने मेडिकल कॉलेज, जैसलमेर-बाडमेर प्रस्तावित रेल लाईन को ध्यान मे रखते हुए उसके लिए भी भूमि आरक्षित करने, गैस गोदामों के लिए भी भूमि का आरक्षण करने की सलाह दी।
बैठक में वयोवृद्ध चिंतक एवं जाने-माने साहित्य मनीषी दीनदयाल ओझा ने मास्टर प्लॉन में केचमेन्ट ऎरिये को सुरक्षित रखने, वरिष्ठ इतिहासकार नन्द किशोर शर्मा ने यहा की कला एवं संस्कृति के विरासत के लिए अलग से स्थल को आरक्षित करने एवं उसको विकसित करने का सुझाव दिया।
बैठक में नगर परिषद् के आयुक्त जयसिंह परिहार ने सभी का स्वागत किया मास्टर प्लॉन प्रारूप के संबंध में सुझाव आमंत्रित किये। बैठक में नगर परिषद् के पार्षदगण के साथ ही यूआईटी के सचिव आर.डी बारठ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
---000---
जैसलमेर में माह अप्रैल से उचित मूल्य दुकानों पर मिलने वाली सामग्री की दरे संशोंधित
उचित मूल्य दुकानदार नवीन दरों से सामग्री उपलब्ध कराएं
जैसलमेर, 2 अप्रैल/ समस्त उपभोक्ताओं और उचित मूल्य दुकानदारों को सूचित किया गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट में की गई घोषणाएं (01 अप्रेल, 2013) - पीडीएस सामग्री की संशोधित दरें माह अप्रेल से आवंटित सामग्री पर 01 अप्रेल, 2013 से प्रभावी होगी। इससे पूर्व का यदि कोई स्टॉक शेष है तो उस पर पुरानी दरें ही लागू होगी।
जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास ने बताया कि उचित मूल्य दुकानों पर बीपीएल एवं अन्त्योदय परिवारों को नवीन दर के हिसाब से 10 रूपये किलोग्राम की दर से चीन उपलब्ध होगी। पूर्व में इन परिवारों को 13.50 रू प्रति किलोग्राम चीनी उपलब्ध कराई जाती थी। इसी प्रकार एपीएल परिवारों को नवीन दर 5 रू प्रति किलोग्राम के दर से आटा वितरित किया जायेगा। पूर्व में यह आटा 8.60 रू प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराया जाता था। इसी प्रकार बीपीएल/स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय परिवारों को नवीन संशोधित दर 1 रू प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं वितरित किया जायेगा। जबकि पूर्व में इन परिवारों को 2 रू प्रति किलोग्राम की दर से गेहू उपलब्ध कराया जाता था।
उन्होंने बताया कि माह अप्रेल, 2013 का कैरोसीन उपभोक्ताओं को बिना कूपन के ही वितरण किया जाऎंगा। उन्होंने सभी दुकानदार नॉन-पीडीएस (राज ब्राण्ड की) वस्तुऎं दुकान पर पर्याप्त मात्र में उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाएगें। सभी वस्तुओं का अलग-अलग स्टॉक रजिस्टर रखा जावेगा तथा प्रत्येक माह की 10 तारीख को विक्रय व स्टॉक की सूचना इस कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।