मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

रिफायनरी सरकारी जमीन पर लगे ..मानवेन्द्र



रिफायनरी सरकारी जमीन पर लगे ..मानवेन्द्र

देष विरेाधी गतिविधियो में शामिल लोगो को बक्षा नहीं जाना चाहिए -मानवेन्द्रसिंह
सुराज यात्रा के दौरान 19 जून को हनुमान चौराहे पर होगी विषाल आमसभा
जैसलमेर । कोर्इ जासूज अकेले जासूसी नहीं कर सकता उसे इस देष विरोधी कार्य के लिये टीम की जरूरत होती हैं इसलिये सम्भावित है कि पिछले दिनो जैसलमेर में जासूसी के आरोप में पकड़े गऐ व्यकित के साथ कोर्इ न कोर्इ शामिल होगा । वह देष विरोधी गतिविधियों में कोर्इ भी व्यकित शामिल हो चाहे व हिन्दु हो या मुसिलमान उसे बक्षा नहीं जाना चाहिये । यह विचार बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद मेजर मानेवन्द्रसिंह जैसोल ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किये । उन्होने कहा कि सुरक्षा ऐजेन्सीयो को इस पुरे प्रकरण में गहरार्इ तक जाकर इसका खुलासा करना चाहिये । रिफाइनरी पर पुछे गये सांवाल पर पूर्व सांसद ने कहा कि किसानों के रोष के देखते हुऐ सरकार को खाली पड़ी सरकारी भूमि पर इसे लगाना चाहिए ताकि राज्य में रिफार्इनरी भी लगे और किसानो की जमीन भी आवाप्त न हो उन्होने कहा कि जैसलमेर में गौचर ओरण व सिवाय चक की भूमि को विन्ड मिल व अन्य कंपनियो को दी जा रही है उसमें नियमो का पालना नहीं हो रहा हैं जो सरासर अन्याय है। इससे ऐसा प्रतीत होता हैं कि सराकर को जनता से कोर्इ लेना देना नहीं है। पूर्व सांसद ने भूमि आंवटन में भी स्थानीय लोगो को प्राथमिकता देने की बात कही । पूर्व सांसद ने राज्य सरकार को विफल बताते हुऐ कहा कि सरकार षिक्षा चिकित्सा सहित अन्य क्षैत्रो में भी खाली पड़े पदो को भर नहीं पार्इ तथा जनता को सही राज नहीं दे पार्इ । कांग्रेस सरकार द्वारा सुरू की गर्इ यात्रा पर विचार व्यकित करते हुऐ पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा यह यात्रा आनन फानन में शुरू की गर्इ हैं पर इससे कोर्इ फर्क नहीं पड़ेगा । प्रधानमंत्री पद पर नरेन्द्र मोदी की उम्मीदवारी को नकारते हुऐ पूर्व सांसद ने कहा कि यह केवल मिडिया द्वारा ही फैलाया जा रहा हैं । पार्टी में इस तरह का कोर्इ चर्चा नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रचार के लिए आये पूर्व सांसद ने यात्रा के बारे में बताते हुऐ कहा कि यह यात्रा 4 अप्रैल से शुरू होगी तथा 19 जून को तनोट माता व बाबा रामदेव के दर्षन से जोधपुर संम्भाग में प्रवेष करेगी । उन्होने बताया किइस यात्रा के तहत 19 जून को सांय 5 बजे हुनमान चौराहे पर विषाल आम सभा होगी तथा इसके अलावा पोकरण षिव व बाड़मेर में भी आम सभाऐ होगी । यात्रा का रास्ते में जगह जगह हर गांव में जोरदार स्वागत होगा । उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक हो उसका पूरा प्रयास किया जायेगा । पूर्व सांसद ने अपने पिता व भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह द्वारा अंतिम बार लड़े जा रहे लोकसभा चुनाव के बारे में बताते हुऐ कहा कि जनता के सम्मान को देखते हुऐ जहां उनकी इच्छा हो वहां चुनाव लड़ेगें । --

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें