मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

पाक में बिजली संयंत्र पर हमला,7 मरे

पाक में बिजली संयंत्र पर हमला,7 मरे

पेशावर। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बिजली संयंत्र पर संदिग्ध आतंकवादियों ने मोर्टार और ग्रेनेड से हमला किया जिसमें सात लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 11 मई को होने वाले आमचुनावों से पहले खैबर पख्तूनखवा प्रांत में किए गए इस हमले के बाद आधे पेशावर में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। पुलिस अधिकारी मोहम्मद इशाक ने बताया कि इस हमले में एक पुलिसकर्मी और एक सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य लोगो का अपहरण कर लिया गय। इन पांचों लोगो के गोलियों से छलनी शवों को बरामद किया गया है।

इशाक ने बताया कि इन आतंकवादियों ने ग्रिड स्टेशन में घुसकर आग लगाना शुरू कर दिया और नौ लोगों को बंधक बना लिया जिनमें से उन्होंने पांच लोगों की हत्या करके उनके शव को खेतों में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि जल और ऊर्जा विभाग के चार अपह्रत कर्मचारियों की तलाश की जा रही है। पेशावर इलेक्ट्रिक आपूर्ति कंपनी के प्रवक्ता शौकत अफजल ने बताया कि आतंकवादियों ने पूरे ग्रिड स्टेशन को ध्वस्त कर दिया है।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोगों को और बिजली की किल्लत से जूझना होगा। इस हमले की अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें