मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

मेवाड़ में 35 सभाएं करेंगी वसुंधरा राजे

मेवाड़ में 35 सभाएं करेंगी वसुंधरा राजे

-चारभुजा से शुरू और उदयपुर में सम्पन्न होगी वसुंधरा की सुराज संकल्प यात्रा
-राजनाथ दिखाएगें हरी झंडी और सुषमा स्वराज होगी समापन समारोह में शामिल

-जयप्रकाश माली / उदयपुर। भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा का शुभारम्भ गुरूवार को मेवाड़ के नाथ चारभुजा जी के प्रागंण से शुरू होगा और 16 अप्रेल को उदयपुर में यात्रा सम्पन्न होगी ,यात्रा के के दौरान वसुंधरा मेवाड़ में 28 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी और 35 स्थानों पर सभाओ को संबोधित करेंगी।


संकल्प यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह रवाना करेगे तथा यात्रा के समापन पर आयोजित समारोह में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज शिरकत करेगी, विपक्ष के नेता गुलाब चन्द कटारिया ने बताया कि यात्रा से जुड़ी सारी तैयारियां हो गई हैं। वसुंधरा की सुराज संकल्प यात्रा की शुरूआत 4 अप्रैल को मेवाड़ के प्रसिद्ध धाम चारभुजा जी से होगी। यात्रा 6 अप्रैल को उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में प्रवेश करेगी,यहां सभा भी होगी।

इसके बाद वसुंधरा राजे की यात्रा जसवंतगढ़, मालवा का चौराहा, देवला, सुराज, जुड़ा, जोगीवड़ होते हुए कटारिया ने बताया की आदिवासी बाहुल्य कोटड़ा में पहुंचेगी। यहां पर वसुंधरा की सभा होगी। वे रात्रि विश्राम झाड़ोल में करेगी, 7 अप्रैल को उनकी झाड़ोल में सभा होगी। इसके बाद यात्रा बाघपुरा, मादड़ी, पीपलवास, बावलवाड़ा होते हुए खेरवाड़ा पहुंचेगी और यहां पर सभा होगी। रात्रि विश्राम ऋषभदेव में होगा।

इसके बाद 8 अप्रैल को सुबह ऋषभदेव से यात्रा रवाना होकर यात्रा परसाद, चावंड होकर सलूंबर पहुंचेगी यहां पर सभा होगी। इसके बाद वसुंधरा करावली होते हुए लसाडिया पहुंच कर यहां पर सभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद यात्रा धामनिया होते हुए धरियावद पहुंचेगी। धरियावद में सभा को संबोधित कर वसुंधरा राजे रात्रि विश्राम धरियावद में करेगी, 9 अप्रैल को धरियावद से प्रस्थान करके सुराज संकल्प यात्रा मानपुर धाम होते हुए डूंगरपुर जिले में प्रवेश करेगी। जिले में जगह-जगह सभाएं होंगी।इसके बाद वसुंधरा की यात्रा 14 अप्रैल को वापस उदयपुर जिले में प्रवेश करेगी।

कानोड़ और भींडर में सभा होगी। यहां से यात्रा कीर की चौकी होते हुए चित्तौड़ जिले में प्रवेश करेगी। वसुंधरा राजे रात्रि विश्राम सांवरियाजी में करेगी। सुराज संकल्प यात्रा 16 को वापस उदयपुर जिले में प्रवेशी करेगी और फतहनगर में सभा होगी। इसके बाद मावली, डबोक, देबारी होते हुए शाम करीब 4.30 बजे वसुंधरा राजे की यात्रा उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर में सभा को संबोधित कर वसुंधरा राजे रात्रि विश्राम करेगी।

यात्रा के संयोजक राजेंद्र सिंह राठोड़ ने बताया की राजस्थान में सुराज लाने की कल्पना के साथ वसुंधरा 33 जिलों में 8458 किमी की यात्रा करेगी यह यात्रा 79 दिनों में सम्पन्न होगी,कांग्रेस की सन्देश यात्रा पर कटाक्ष करते हुए राजेंद्र सिंह ने कहा की सन्देश यात्रा बिन दूल्हें की बारात है ,और इसमें सरकारी मशीनरी का जमकर उपयोग किया जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें