बुधवार, 3 अप्रैल 2013

शीतला माता का पूजन कर ठंडे भोजन का भोग लगाया


शीतला माता का पूजन कर ठंडे भोजन का भोग लगाया 



बाड़मेर जिले भर में मंगलवार को शीतला सप्तमी का पर्व श्रद्धा व उल्लास से मनाया गया। संक्रामक रोगों से मुक्ति दिलाने, चेचक रोग से बचाने वाली शीतला माता को ठंडे का भोजन और पकवानों का भोग लगाया गया। महिलाओं ने शीतला सप्तमी को लेकर एक दिन पहले ही सोमवार को पकवान बना लिए। अगले दिन मंगलवार को जल्दी उठ कर घर के सदस्यों ने सज-धजकर शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और शीतला माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाया।
जो श्रद्धालु मंदिर नहीं जा सके उन्होंने अपने-अपने घरों में पेयजल स्थल 'परींडे' पर मटकी की पूजा-अर्चना की। मटकी पर स्वास्तिक बनाया गया और ठंडे भोजन और भांति-भांति के पकवान माता को प्रसन्न करने के लिए अर्पित किए।
स्वच्छता-आरोग्यता की अधिष्ठात्री शीतला माता: मान्यता है कि भगवती शीतला के इस आधि दैविक स्वरूप के चित्रण में स्वच्छता एवं आरोग्यता की अधिष्ठात्री के दर्शन होते हैं। देवी अपने दाहिने हाथ में झाडू लिए हैं जो स्वच्छता का प्रेरक है। देवी के हाथ में कलश स्वच्छ एवं शीतल जल के सेवन की बात सिखाता है। शीतला माता गर्दभ पर आरूढ़ बताई गई है। इसका तात्पर्य इनके पूजन पर समाज के सभी वर्गों का अधिकार है तथा इनकी आराधना में किसी प्रकार के आडंबर की जरूरत नहीं है।
शीतला सप्तमी यानी ठंडा भोजन
शीतला सप्तमी पर बासी भोजन करने का महत्व है। इस दिन अधिकांश घरों में चूल्हा नहीं जलाया गया। भगवती को बासी भोजन का ही भोग लगाया गया। एक दिन पूर्व महिलाओं ने खाना बना लिया। भोजन में दही, छाछ और घी से कई तरह के पकवान बनाए।नमकीन पूड़ी, मीठी पूड़ी, दाल की पूड़ी, दही, रायता, करबा, हलुवा, लापसी, पुलाव, दही बड़े और कई प्रकार की मिठाइयां छठ के दिन ही बना ली। शीतला सप्तमी के दिन माता को भोग चढ़ाकर प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया गया।
गुड़ामालानीत्न भेडाणा ग्राम पंचायत पर शीतला माता का मेला भरा गया। मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की तथा माता को धोक दी। इस दिन ग्रामीणों ने ठंडा (बासी) भोजन किया। ठंडा खाने की तैयारी घरों में एक दिन पूर्व कर ली गई है। मेले में दिनभर खरीदारी का दौर जारी रहा। प्रशासन एवं पुलिस बंदोबस्त से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। ग्रामसेवक नाहर सिंह ने बताया कि मेले में दुकानदारों को पूर्व में ही दुकानें आवंटित कर दी गई।




 

कनाना में शीतला सप्तमी पर मेले का आयोजन,





मेले सद्भावना के प्रतीक : जिला प्रमुख 

कनाना में शीतला सप्तमी पर मेले का आयोजन, 

दर्जनों गांवों से आए गेर दलों ने मचाई धमचक,हाट बाजार में खरीदारी को उमड़े ग्रामीण, माता के धोक लगाई 
 बालोतरा'मेले में मनोरंजन के साथ आपसी भाईचारा, सद्भावना व मेलजोल बढ़ता है। मेले हमारी संस्कृति के अंग है। मेले न केवल हमारी वैभवपूर्ण संस्कृति में परिचायक है, वरन पुराने समय से चली आ रही लोक परंपराओं को जीवित रखने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है।' ये उद्बोधन मुख्य अतिथि जिला प्रमुख मदन कौर ने मंगलवार को शीतला सप्तमी पर ग्राम पंचायत कनाना की ओर से आयोजित शीतला माता मेला एवं गेर नृत्य पुरस्कार वितरण समारोह में दिया। उन्होंने कहा कि मेला स्थल वर्तमान समय में छोटा पड़ रहा है। इसके लिए प्रशासन को कुछ सोचना चाहिए।

जनता ने किया हल्ला- 

उन्होंने कहा कि हमारे जिले से सरकार को इतनी रॉयल्टी मिल रही है, जिसका राजस्थान के खजाने में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि हर जगह-जगह राजनीति नहीं करनी चाहिए, जिससे बिखराव व उग्रता आए। जिला प्रमुख ने जैसे ही सरकार की विभिन्न योजनाओं को गिनाना शुरू किया तो समारोह में उपस्थित जनसमूह ने हल्ला करना शुरू कर दिया। इससे मजबूर होकर जिला प्रमुख ने अपना उद्बोधन बंद कर दिया। विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि मेलों के आयोजन से संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। इसके साथ छत्तीस कौम के लोगों को एक जाजम पर बैठने का भी अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से हमारे क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि एक सांस्कृतिक कला केंद्र बनाए जाए तो मेरी तरफ से पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। पूर्व गृह राज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि मेले हमारे देश की संस्कृति को जीवंत रखे हुए है। बुजुर्गों ने जो परंपरा बनाई है, उसका हम सब निर्वाह करते हुए बिना भेदभाव मेल जोल करते हैं। इससे प्रेमभाव बढ़ता है। स्वागत भाषण राजेंद्रकरण ने प्रस्तुत करते हुए क्षेत्र की पेयजल समस्या से अतिथियों को अवगत कराया। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान जमनादेवी गोदारा, कार्यवाहक एसडीएम विवेक व्यास, डीएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल, महिला कांग्रेस प्रदेश संयुक्त सचिव शारदा चौधरी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल भाटी, पालिका प्रतिपक्ष नेता रतन खत्री आदि मौजूद थे। समारोह में पूर्व अतिथियों ने शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर मेले का अवलोकन किया। समारोह के दौरान अतिथियों की ओर से ग्राम पंचायत कनाना के सौजन्य से 21 गेर दलों को नकद पुरस्कार व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन वार्ड पंच जेपी दवे ने किया। 

मेलार्थियों ने उठाया लुत्फ 

कनाना स्थित शीतला माता मंदिर के समीप प्रसादी की दुकानों के साथ हाट बाजार, खिलौनों की दुकानों पर भारी भीड़ खरीदारी करते हुए देखी गई। मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए जादूगर, सर्कस, हवाई झूले व मौत का कुआं भी लगाया गया। जिसका मेलार्थियों ने खूब लुत्फ उठाया। शीतला सप्तमी को लेकर घरों में शीतला माता की पूजा-अर्चना करने के साथ ठंडा भोजन प्रसादी के रूप में ग्रहण किया। वहीं शहर के अनेक मंदिरों में शीतला माता की कथा का गुणगान महिलाओं ने सामूहिक रूप से किया। 

इन्होंने की मेले में शिरकत 

मेले में भाजपा प्रदेश समिति सदस्य मालाराम बावरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य देवेंद्रकरण, पंचायत समिति सदस्य भैराराम भील, सरपंच गुणेशाराम चौधरी, उप सरपंच चंद्रकरण, सरपंच नारायण मेघवाल, हेमाराम चौधरी, श्रीराम गोदारा, केवल माली, पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, गोकलराम, लिखमाराम मेघवाल, खेताराम प्रजापत, यूथ कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष ठाकराराम माली, चुन्नीलाल मेघवाल, घीसुलाल चौपड़ा, समाजसेवी मोहम्मद युसुफ भांतगर, बसंत शर्मा, रतनलाल चौधरी, इम्तियाज अली, मगनाराम चौधरी, नरसिंगदान राव सहित बड़ी संख्या में मेलार्थी मौजूद थे।

किसानों का गुस्सा फूटा, कलेक्ट्री पर विरोध प्रदर्शन


किसानों का गुस्सा फूटा, कलेक्ट्री पर विरोध प्रदर्शन

प्लांट प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा 


बाड़मेर.राज वेस्ट पॉवर प्लांट भादरेस में भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसानों की उपेक्षा से खफा हुए किसानों ने सोमवार को कलेक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर राज वेस्ट कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। सोमवार को प्लांट में कार्यरत श्रमिक व ठेकेदार सामूहिक अवकाश पर रहे। कार्यों का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने छह सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही अवाप्ति से प्रभावित किसानों की मांगों पर गौर नहीं करने पर राज वेस्ट पॉवर प्लांट के बाहर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। 

भादरेस के किसान दोपहर एक बजे कलेक्ट्री पहुंचे। जहां पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू किया। कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एमडी के खिलाफ कार्रवाई की आवाज बुलंद की। करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को छह सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि राज वेस्ट की ओर से जमीन अवाप्त की गई थी। उस वक्त समन्वय समिति की बैठक में हुए समझौते के अनुसार स्थानीय किसानों को प्राथमिकता से रोजगार मुहैया करवाने, वाहन किराए पर लगाने तथा ठेके पर कार्य दिए जाने का समझौता हुआ था। लेकिन कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते स्थानीय किसानों की उपेक्षा की जा रही है। किराए पर लगाए वाहनों को बाहर निकालने के साथ श्रमिकों को भी हटाया जा रहा है। इसके अलावा किसानों के पुनर्वास के लिए आवंटित भूखंडों के पट्टे जारी नहीं किए गए है। जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। उन्होंने भूमि अवाप्ति से प्रभावित किसानों को मजदूरी के पेटे 12 हजार रुपए प्रति माह देने, बाहरी ठेकेदारों का कार्य निरस्त कर स्थानीय ठेकेदारों को कार्य देने, 2007 के समझौते के अनुसार स्थानीय लोगों की गाडिय़ां किराए पर लगाने तथा राज वेस्ट में कार्यरत श्रमिकों के अनुपस्थित रहने पर पैनल्टी नहीं लगाए जाने की मांगे रखी।

किसानों ने चेतावनी दी कि हमारी मांगे स्वीकार नहीं की गई तो मंगलवार से राज वेस्ट पॉवर प्लांट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

ये थे मौजूद : ग्राम सेवा सहकारी समिति भादरेस के अध्यक्ष अक्षयदान बारहठ, तनसिंह, मांगाराम, भैरूसिंह, लूणदान, सांगीदान, थानाराम, गोविंदसिंह, गजेन्द्रसिंह,सगतीदान, नेमाराम, संजय जैन, डाऊराम, सुरताराम, राणीदान, जीवणदान, गोमाराम, पुरखाराम, महिपालसिंह, मनोहरसिंह, जगदीश कुमार, दलतपराम, सोहनलाल, किशनदान, भाखराराम समेत बड़ी तादाद में किसान मौजूद थे।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

LIVE: आईपीएल-6 की ओपनिंग सेरिमनी

LIVE: आईपीएल-6 की ओपनिंग सेरिमनी



09:42 PMयह था इस शाम का आखिरी आकर्षण। इसी के साथ शुरू हो चुका है इंडियन प्रीमियर लीग का छठा सीजन। कल होने वाले मैच में भिड़ेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स। यह मैच सुबह 8 बजे से ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।




09:41 PMसॉल्ट लेक स्टेडियम पर आईपीएल की शुरुआत का संदेश देने के लिए इस वक्त ज़ोरदार आतिशबाजी की जा रही है। आज से शुरू होगा फटाफट क्रिकेट यानी आईपीएल का छठा सीजन...




09:39 PMगंगनम स्टाइल पर पिटबुल के साथ थिरक रहे हैं आज की शाम के सारे परफॉ्र्मर्स दीपिका, कटरीना, और शाहरुख...




09:37 PMइस शाम की पिटबुल की आखिरी परफॉर्मेंस... 'Give me everything tonight'




09:26 PMस्टेज पर हैं शाम का प्रमुख आकर्षण इंटरनैशनल रैपर पिटबुल जिनके रैप पर थिरक रहा है पूरा सॉल्ट लेक स्टेडियम।




09:25 PMस्टेज पर पिटबुल

जाने-माने इंटरनैशनल रैपर पिटबुल ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है।


09:18 PMअगली परफॉर्मेंस है इंटरनैशनल रैपर पिटबुल की। थोड़ी ही देर में स्टेज पर होंगे पिटबुल...




09:16 PMसॉल्ट लेक स्टेडियम में इस वक्त गूंज रहे हैं पुराने ज़माने के कई लोकप्रिय गीत और जारी है बप्पी लाहिरी और ऊषा उत्थप की जुगलबंदी।




09:12 PMशाहरुख ने वेटरन संगीतकार व गायक बप्पी लाहिरी और ऊषा उत्थप को स्टेज पर बुलाया। शाहरुख के बाद बप्पी दा और ऊषा जी का गाना...




09:03 PMस्टेज पर हैं बॉलिवुड के किंग खान जिन्होंने इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया है। शाहरुख ही कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं।




08:54 PMटच मी टच मी, माशाअल्लाह, शीला की जवानी और अब चिकनी चमेली... अपने सभी फेमस गानों पर थिरक रही हैं कटरीना कैफ, और उनके साथ झूम रहा है सॉल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद हर शख्स...




08:48 PMस्टेज पर मलिका बनकर उतरी हैं खूबसूरत अदाकारा कटरीना कैफ। पूरा सॉल्ट लेक इस वक्त बॉलिवुड के गानों की धुनों से गूंज रहा है।




08:43 PMदर्शकों का इंतज़ार खत्म हुआ। स्टेज पर लाइव परफॉर्म करने उतरी हैं दीपिका पादुकोण।




08:34 PMIPL के बीते 5 सालों के यादगार लम्हों से दर्शकों को रूबरू करवाने की कोशिश की है रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने। '9 forces join hands' नाम से तैयार किया गया है सभी टीमों का एक इन्ट्रोडक्शन।




08:27 PMसभी टीमों के कैप्टन बारी-बारी से आकर गेम स्पिरिट को बनाए रखने की शपथ ले रहे हैं और हाई-टेक 'शपथ पत्र' पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। शुरुआत की चेन्नै सुपरकिंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने।




08:23 PMस्टेज पर मौजूद हैं मौजूदा चैम्पियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर और उनके हाथ में है IPL की ट्रोफी।




08:20 PMचीन के ड्रमर्स और वायलिन की शानदार जुगलबंदी स्टेज पर जारी है। आईपीएल में खेलने वाली 9 टीमों के सिंबल भी स्टेज पर मौजूद हैं।




08:10 PMकोलकाता का सॉल्ट लेक स्टेडियम जहां अमूमन फुटबॉल मैचों का आयोजन होता है, इस वक्त साक्षी बन रहा है IPL की इस भव्य शुरुआत का। रंग-बिरंगी रोशनी से भरे इस स्टेडियम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद हैं।




08:07 PMइस वक्त हवा में तैरते हुए ड्रमर्स परफॉर्म कर रहे हैं। 'फ्लाइंग ड्रमर्स' का यह ग्रुप रस्सियों की मदद से एक लय में हवा में तैरते हुए परफॉर्म करता है। इन ड्रमर्स की ताल पर स्टेज पर चियरलीडर्स अपने करतब दिखा रही हैं।




08:06 PMपश्चिम बंगाल की मुख्मंत्री ममता बनर्जी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। नोबेल प्राइज विनर और गुरुदेव के नाम से मशहूर रबिन्द्रनाथ टैगोर की रचनाओं पर शानदार परफॉर्मेंस दी गई।




08:03 PMशाहरुख खान म्यूजिक के साथ रबिन्द्रनाथ टैगोर की मशहूर कविता, 'Where the Mind is without Fear' पढ़ रहे हैं।




08:02 PM....इंतजार खत्म। आईपीएल के छटे सीजन की ओपनिंग सेरिमनी शुरू। फ्यूज़न पर भव्य नृत्य प्रस्तुति। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है।




07:59 PMसॉल्ट लेक में इस वक्त 50 हजार से ज्यादा लोग मौजूद हैं। कुछ ही पलों में होगी शुरुआत IPL-6 की ओपनिंग सेरिमनी की...




07:56 PMखूब जमेगा रंग...

माना जा रहा है कि इस बार की ओपनिंग सेरिमनी पिछले सारे रेकॉर्ड तोड़ देगी। आईपीएल के कम होते क्रेज की चिंताओं के बीच बीसीसीआई की तरफ से दर्शकों को बांधे रखने की पूरी कोशिश की जा रही है। यह देखिए फाइनल रिहर्सल के दौरान की तस्वीर...


07:44 PMपूरे कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी शाहरुख खान की प्रॉडक्शन कम्पनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट को दी गई है। जब मेज़बान बॉलिवुड का हो तो ओपनिंग में फिल्मी धमाके की उम्मीद तो रहेगी ही...




07:43 PMकोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में काफी बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची हुई हैं और दर्शक भी बड़ी संख्या में मौजूद है। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। सिलेब्रिटीज़ भी खासे एक्साइटेड दिख रहे हैं।




07:30 PMआईपीएल सीजन-6 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच में होगा। बुधवार को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा पहला मैच।




07:12 PMआईपीएल -6 की कुल इनामी राशि है 25 करोड़ रुपये। आईपीएल में इस बार चैंपियन को दस करोड़ और रनर अप को 7.5 करोड़ रुपये मिलेंगे।




07:11 PMबॉलिवुड ऐक्टर और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ओपनिंग सेरिमनी की मेज़बानी करते नजर आएंगे।




07:10 PMओपनिंग सेरिमनी एकदम रंगारंग रहेगी। फ्लाइंग ड्रमर, चीनी आर्टिस्ट, आतिशाबाजी और देश के जाने-माने फिल्म स्टार्स सॉल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में छटा बिखेरेंगे। बस, थोड़ा सा इंतजार और...




07:10 PMओपनिंग सेरिमनी में इंग्लिश रैपर पिटबुल स्पेशल परफॉर्मेंस देंगे। उनके साथ ही कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण भी स्टेज पर आग लगाने की तैयारी में हैं। ग्लैमर के साथ म्यूजिक का भी तड़का लगेगा, प्रीतम रबिंद्र संगीत पेश करेंगे।




07:08 PMIPL से जुड़े हैं दुनिया भर के 365 प्लेयर्स। आईपीएल से पहले कभी कोई घरेलू टूर्नामेंट इतना कामयाब नहीं रहा।




07:03 PMकुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है IPL सीजन 6

चोर गांव के नन्हें सरदार, 15 राज्यों की पुलिस को दे चुके हैं चकमा !

बिलासपुर-रायपुर। चोरी की कोई उम्र नहीं होती भारतीय कानून में भले ही 10-12 साल के बच्चों के अपराध के लिए कोई सजा न हो, लेकिन इस वारदात को जानकर कानून बनाने वाले भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। छोटे-छोटे मासूम-से दिखने वाले बच्चों ने देश के 15 राज्यों में 500 से अधिक चोरी की वारदातों को शातिराना तरीके से अंजाम दिया है।

PHOTOS: चोर गांव के नन्हें सरदार, 15 राज्यों की पुलिस को दे चुके हैं चकमा !

4 दिसंबर, 2012 को उस समय बिलासपुर के ईस्ट पार्क होटल में सगाई समारोह की तैयारी चल रही थी। यहां अज्ञात चोरों ने 10 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने जब होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस होश उड़ गए।सीसीटीवी फुटेज में चोरी करने वाले की तस्वीरें तो कैद हुईं, लेकिन चोर इतने छोटे थे कि कैमरे में इनकी तस्वीरें बड़ी मुश्किल से कैद हो पाईं। पुलिस के पास इन्हें पकड़ने के लिए इन तस्वीरों के अलावा कुछ भी नहीं था।चार राज्यों में पुलिस इनकी तलाश में जुटी रही, तब जाकर कहीं इन चोरों तक पहुंच पाई। इन्हें पकड़ने के बाद जो जानकारियां सामने आई, वो किसी को भी हैरान कर सकते हैं। सीसीटीवी फुटेज में जो बच्चे चोरी करते दिख रहे हैं, वे मध्य प्रदेश के करिया पांती पचौर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पूछताछ में पता चला कि 8 से 12 साल के इन दोनों बच्चों से देवा और सीताराम नाम के शातिर चोर चोरी करवाया करते थे। इन दोनों बच्चों की मदद से इन चोरों ने देश के 15 राज्यों में 500 से अधिक चोरियों करवाई हैं।इन बच्चों के चोरी का अंदाज बिल्कुल अनोखा है। अच्छे कपड़े पहनकर दोनों बच्चे शादी पार्टी समारोह वाले जगहों में घुस जाया करते थे। बच्चे होने की वजह से इन पर कोई शक नहीं करता था। इसके लिए एक दिन पहले ही जगह की रैकी कर ली जाती थी।बच्चों को समारोह के दौरान यदि पकड़ भी लिया जाता था तो वे यह बता कर भाग निकलते थे कि उन्हें भूख लगी थी, इसलिए वे अंदर आ गए। इन बच्चों की मदद से कई बैंकों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है।चौंकाने वाली बात यह है कि जिस गांव में ये बच्चे रहते हैं, वह सांसी जनजाति के लोगों का गांव है।इस गांव के लगभग सभी घरों के एक-एक सदस्य चोरी को व्यवसाय की तरह करते हैं। यही वजह है कि सांसी जनजाति के गांव में जब पुलिस इन्हें पकड़ने जाती है तो भारी विरोध का सामना करना पड़ता है। मध्यप्रदेश पुलिस की मदद से छत्तीसगढ़ पुलिस ने होटल में चोरी करनेवाले आरोपियों को पकड़ लिया है। उनसे चोरी किए गए 8 लाख के सामान भी बरामद कर लिए गए हैं।

आखिर क्यों बिकते हैं इस स्टेशन पर सबसे ज्यादा कंडोम !

रायपुर। ऐसा माना जाता है कि दुनिया के सभी मेडिकल स्टोर्स में जीवनरक्षक दवाएं सबसे ज्यादा बिकती होंगी, लेकिन एक दुकान ऐसी है जहां दिन भर में उल्टी बुखार सर्दी खांसी की दवा एक दिन में भले ही एक भी न बिके, लेकिन कंडोम की बिक्री हैरान कर देने वाली है।PHOTOS: आखिर क्यों बिकते हैं इस स्टेशन पर सबसे ज्यादा कंडोम !
गौर करने वाली बात यह है कि यह मेडिकल स्टोर रेड लाइट एरिया में नहीं है। यह मेडिकल स्टोर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जैसे बड़े रेलवे स्टेशन में स्थित है। लगभग साल भर पहले प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खुले श्री रामकृष्ण मेडिकल हॉल में दवाओं की बिक्री का सर्वे हैरान कर देता है।इस दवा दुकान में सामान्य बीमारियों की दवाएं रखी गई हैं और जीवनरक्षक दवाएं भी हैं। दुकान संचालक से बात करने पर पता चला कि यहां सबसे अधिक कंडोम बिकता है।

PHOTOS: आखिर क्यों बिकते हैं इस स्टेशन पर सबसे ज्यादा कंडोम !

दुकान में 15 रुपए से लेकर 100 रुपए की कीमत के कंडोम उपलब्ध हैं।बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर यौन उत्तेजना को बढ़ा देने वाला मैन फोर्स और एक्स्ट्रा टाइम जैसा उत्पाद है, भास्कर डॉट कॉम के संवाददाता ने रात को केवल आधे घंटे इस दुकान पर बिना पहचान बताए बिताए तो वहां 14 ग्राहक केवल कंडोम खरीदने पहुंचे। और तीन ग्राहकों ने मैन फोर्स की दवा मांगी।दुकानदार ने बातचीत में बताया कि दवा दुकान में कंडोम के अलावा आई कैन जैसी गर्भधारण जांच के लिए इस्तेमाल होने वाले किट की भी जम कर बिक्री होती है। अनवांटेड-72 और आईपिल जैसी गर्भधारण को रोकने वाली दवाएं खरीदने वाले रेल यात्रियों की कमी नहीं है।दुकानदार का कहना है कि इन उत्पादों को खरीदने वाले ग्राहक ज्यादातर एयर कंडिशन बोगीयों में सफर करने वाले होते हैं, इस मेडिकल स्टोर में बुखार, उल्टी, दस्त, ब्लडप्रेशर, शुगर और खांसी की दवा लेने वाले लोगों की भी कमी नहीं है. लेकिन इन उत्पादों की तुलना में कंडोम चार गुना अधिक बिकता है।जब हमारे रिपोर्टर ने एसी बोगियों के कोच का जायजा लिया तो वहां भी कंडोम के कई यूज्ड मटेरियल दिखाई पड़े। इस संबंध में हमने यात्रियों से बात करने की कोशिश भी कि तो उन्होंने इसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया।एड्स जैसी बीमारी से सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर कंडोम की अधिक बिक्री सु:खद संकेत है लेकिन रेलवे स्टेशन पर औसत से अधिक इसकी बिक्री होना समझ से परे है। ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले एक यात्री का कहना है कि ट्रेन में समलैंगिक और तीसरे जेंडर के लोग इस तरह के काम में लिप्त देखे गए हैं। कंडोम की अधिक बिक्री इसकी भी एक वजह हो सकता है।

सामने आया मोना सिंह के एमएमएस का राज!

मुंबई। पति, पत्‍नी और 'वो' के चक्‍कर में जहां एक नेता जी को मंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी, वहीं एक एमएमएस से बदनाम हुईं टीवी एक्‍ट्रेस मोना सिंह के लिए अच्‍छी खबर आ रही है। हालांकि यह सवाल अभी कायम है कि क्‍या मोना सिंह का कथित एमएमएस होली की मस्‍ती लेने के लिए किया गया मजाक था या फिर खुद मोना ने ही लोगों को अप्रैल फूल बनाने के लिए यह सब किया था? अब तक की जांच से जो पता चला है उसके मुताबिक असल में वह एमएमएस मोना सिंह का नहीं था।
सामने आया मोना सिंह के एमएमएस का राज!
मोना सिंह के कथित अश्‍लील एमएमएस का राज आखिरकार खुल ही गया है। मोना सिंह की शिकायत पर साइबर सेल ने इस एमएमएस की जांच की तो पता चला कि इसमें मोना का चेहरा चिपकाया गया है। इस बात को डिजिटल एक्सपर्ट्‍स ने प्रूव किया है। वहीं, चर्चा इस बात की भी है कि मोना सिंह इस एमएमएस के कारण बिग बॉस में भी जा सकती हैं। धर्मा प्रोडक्‍शन की असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर स्‍नेहल गांधी ने यह चर्चा छेड़ी है। उन्‍होंने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि बिग बॉस को अपना पहला कंटेस्‍टेंट मिल गया है।

बहरहाल, पुलिस के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि हम अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं किएमएमएस का कहां से लिंक है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि इस एमएमएस को दिल्‍ली के किसी इलाके से अपलोड किया गया था। पुलिस का कहना है कि हम उस स्‍थान और व्‍यक्ति का पता लगाने में जुटे हैं। हमने दो ऐसी क्लिप पाई है। लेकिन यह पांच से छह साल पुरानी हैं।

टेलीविजन एक्ट्रेस मोना सिंह के कथित एमएमएस से पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री सकते में थी। बताया जा रहा था कि यह एमएमएस मोना का नहीं बल्कि उनकी हमशक्ल का है और किसी ने मोना को बदनाम करने के लिए यह अश्लील वीडियो लीक कर दिया है। मोना ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस जांच में जुट गई थी। आपत्तिजनक एमएमएस के सिलसिले में पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हुआ है। ‘जस्सी जैसा कोई नहीं’ सीरियल से पहचान बनाने वाली मोना ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। हालांकि, पुलिस अभी भी अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है।

बॉलीवुड में अफवाह ऐसी भी है कि एमएमएस लीक करना मोना सिंह का पब्लिसिटी स्‍टंट है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि जल्‍द ही मोना के ब्‍वॉयफ्रेंड विद्युत की फिल्‍म 'कमांडो' रिलीज होने वाली है। इससे ऐन पहले एमएमएस के जरिए असल में फिल्‍म को प्रचार दिलाने की कोशिश हो रही है। हालांकि, मोना इन अफवाहों कोबकवास करार दे चुकी हैं।

रिफाइनरी हेतु चिनिहत भूमि ग्रीन बैल्ट घोषित करने की कार्यवाही के निर्देश



रिफाइनरी हेतु चिनिहत भूमि के आसपास की 2 किलोमीटर

परिधि
ग्रीन बैल्ट घोषित करने की कार्यवाही के निर्देश

बाडमेर, 2 अप्रेल। राज्य सरकार द्वारा रिफाइनरी बाडमेर के लिये निर्धारित की गर्इ भूमि के आसपास की 2 किलोमीटर की परिधि को ग्रीन बैल्ट के रूप में घोषित करने की कार्यवाही सुनिशिचत करने निर्देश दिए गए है।

जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा रिफाइनरी बाडमेर के लिए निर्धारित की गर्इ भूमि के आसपास निर्धारित सीमा 2 किलोमीटर की परिधि में सुरक्षा कारणों के मददे नजर भविष्य में किसी प्रकार का आवंटन, रूपान्तरण एवं निर्माण नहीं करने के निर्देश दिए गए है तथा रिफाइनरी के उक्त क्षेत्र को ग्रीन बैल्ट के रूप में घोषित करने की कार्यवाही सुनिशिचत करने के निर्देश दिए है। उन्होने इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी बायतु तथा तहसीलदार बायतु को पालना सुनिशिचत करने के निर्देश दिए है।

रिफायनरी सरकारी जमीन पर लगे ..मानवेन्द्र



रिफायनरी सरकारी जमीन पर लगे ..मानवेन्द्र

देष विरेाधी गतिविधियो में शामिल लोगो को बक्षा नहीं जाना चाहिए -मानवेन्द्रसिंह
सुराज यात्रा के दौरान 19 जून को हनुमान चौराहे पर होगी विषाल आमसभा
जैसलमेर । कोर्इ जासूज अकेले जासूसी नहीं कर सकता उसे इस देष विरोधी कार्य के लिये टीम की जरूरत होती हैं इसलिये सम्भावित है कि पिछले दिनो जैसलमेर में जासूसी के आरोप में पकड़े गऐ व्यकित के साथ कोर्इ न कोर्इ शामिल होगा । वह देष विरोधी गतिविधियों में कोर्इ भी व्यकित शामिल हो चाहे व हिन्दु हो या मुसिलमान उसे बक्षा नहीं जाना चाहिये । यह विचार बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद मेजर मानेवन्द्रसिंह जैसोल ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किये । उन्होने कहा कि सुरक्षा ऐजेन्सीयो को इस पुरे प्रकरण में गहरार्इ तक जाकर इसका खुलासा करना चाहिये । रिफाइनरी पर पुछे गये सांवाल पर पूर्व सांसद ने कहा कि किसानों के रोष के देखते हुऐ सरकार को खाली पड़ी सरकारी भूमि पर इसे लगाना चाहिए ताकि राज्य में रिफार्इनरी भी लगे और किसानो की जमीन भी आवाप्त न हो उन्होने कहा कि जैसलमेर में गौचर ओरण व सिवाय चक की भूमि को विन्ड मिल व अन्य कंपनियो को दी जा रही है उसमें नियमो का पालना नहीं हो रहा हैं जो सरासर अन्याय है। इससे ऐसा प्रतीत होता हैं कि सराकर को जनता से कोर्इ लेना देना नहीं है। पूर्व सांसद ने भूमि आंवटन में भी स्थानीय लोगो को प्राथमिकता देने की बात कही । पूर्व सांसद ने राज्य सरकार को विफल बताते हुऐ कहा कि सरकार षिक्षा चिकित्सा सहित अन्य क्षैत्रो में भी खाली पड़े पदो को भर नहीं पार्इ तथा जनता को सही राज नहीं दे पार्इ । कांग्रेस सरकार द्वारा सुरू की गर्इ यात्रा पर विचार व्यकित करते हुऐ पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा यह यात्रा आनन फानन में शुरू की गर्इ हैं पर इससे कोर्इ फर्क नहीं पड़ेगा । प्रधानमंत्री पद पर नरेन्द्र मोदी की उम्मीदवारी को नकारते हुऐ पूर्व सांसद ने कहा कि यह केवल मिडिया द्वारा ही फैलाया जा रहा हैं । पार्टी में इस तरह का कोर्इ चर्चा नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रचार के लिए आये पूर्व सांसद ने यात्रा के बारे में बताते हुऐ कहा कि यह यात्रा 4 अप्रैल से शुरू होगी तथा 19 जून को तनोट माता व बाबा रामदेव के दर्षन से जोधपुर संम्भाग में प्रवेष करेगी । उन्होने बताया किइस यात्रा के तहत 19 जून को सांय 5 बजे हुनमान चौराहे पर विषाल आम सभा होगी तथा इसके अलावा पोकरण षिव व बाड़मेर में भी आम सभाऐ होगी । यात्रा का रास्ते में जगह जगह हर गांव में जोरदार स्वागत होगा । उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक हो उसका पूरा प्रयास किया जायेगा । पूर्व सांसद ने अपने पिता व भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह द्वारा अंतिम बार लड़े जा रहे लोकसभा चुनाव के बारे में बताते हुऐ कहा कि जनता के सम्मान को देखते हुऐ जहां उनकी इच्छा हो वहां चुनाव लड़ेगें । --

रेप के आरोपी को 20 वर्ष की सजा

रेप के आरोपी को 20 वर्ष की सजा

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की एक अदालत ने सोमवार को किशोरी को विवाह का झांसा देकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी अनिल बलाई को 20 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। अभियोजन के अनुसार 24 अक्टूबर 2012 को शहर कोतवाली मंदसौर में किशोरी की मां मंजु बाई ने अपनी 14 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में शंका जाहिर की थी कि पड़ोसी अनिल बलाई उसे कहीं ले गया है।

रेलवे स्टेशन पर लड़की के अभिभावकों के साथ तलाशी के दौरान स्टेशन के गोदाम के पास लड़की बदहवास अवस्था में मिली। आरोपी भी वहीं मिल गया। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल कराया जिसमें रेप की पुष्टि हुई।

आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। इस मामले में मंदसौर के अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार श््रीवास्तव ने आरोपी अनिल बलाई को 20 वर्ष के कारावास तथा 7 हजार के जुर्माने से दंडित किया है।

पाक में बिजली संयंत्र पर हमला,7 मरे

पाक में बिजली संयंत्र पर हमला,7 मरे

पेशावर। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बिजली संयंत्र पर संदिग्ध आतंकवादियों ने मोर्टार और ग्रेनेड से हमला किया जिसमें सात लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 11 मई को होने वाले आमचुनावों से पहले खैबर पख्तूनखवा प्रांत में किए गए इस हमले के बाद आधे पेशावर में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। पुलिस अधिकारी मोहम्मद इशाक ने बताया कि इस हमले में एक पुलिसकर्मी और एक सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य लोगो का अपहरण कर लिया गय। इन पांचों लोगो के गोलियों से छलनी शवों को बरामद किया गया है।

इशाक ने बताया कि इन आतंकवादियों ने ग्रिड स्टेशन में घुसकर आग लगाना शुरू कर दिया और नौ लोगों को बंधक बना लिया जिनमें से उन्होंने पांच लोगों की हत्या करके उनके शव को खेतों में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि जल और ऊर्जा विभाग के चार अपह्रत कर्मचारियों की तलाश की जा रही है। पेशावर इलेक्ट्रिक आपूर्ति कंपनी के प्रवक्ता शौकत अफजल ने बताया कि आतंकवादियों ने पूरे ग्रिड स्टेशन को ध्वस्त कर दिया है।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोगों को और बिजली की किल्लत से जूझना होगा। इस हमले की अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

मानवेन्द्र सिंह छ: अप्रैल से बाड़मेर जिले के दौरे पर



मानवेन्द्र सिंह छ: अप्रैल से बाड़मेर जिले के दौरे पर
बाड़मेर:-02 अप्रैल

भारतीय जनता पार्टी राश्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एंव बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह षनिवार से संसदीय क्षैत्र बाडमेर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षैत्र के गांवों के दौरे पर आयेगें।

पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह अपने कार्यक्रम अनुसार छ: अप्रेल को साय 4 बजे बाड़मेर मे सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकताओं एंव आम जनमा से रूबरू होगें। पूर्व सांसद सात अप्रैल को विधानसभा चौहटन के ग्रांम गंगासरा में 10बजें, फागलिया में 11बजे,तरला में 12 बजे, साता 1बजे बाबरवाला में 2 बजे,बाखासर में 3 बजे, भलगाव में 4 बजे,सुहागी में 5 बजे, व हाथला में 6 बजे ग्रामीणों से रूबरू होगे जन सुनवार्इ एंव कार्यकताओं से रूबरू होगें। इसी तरह पूर्व सांसद 8 अप्रेल को 10 बजे ढोक,11बजे बीजराड़, 12बजे देदूसर, 1बजे नवातला जैतमाल, 2बजे केलनोर, 3बजे मिठडाउ, 4बजे मिये का तला, 5बजे स्वरूपें का तला, 6बजे मीठे का तला एंव 7बजे र्इटादा में गा्रमीणों से रूबरू होगें।

पूर्व सांसद 9 अप्रेल को विधानसभा सिवाना के गांव जेठन्तरी में 11 बजें, 12 बजे सिलोर, 1बजे समदड़ी, 2बजे राणीदेषीपुरा, 3बजे अजीत, 5 बजे रामपुरा, में ग्रामीणों से रूबरू होगें। इसी तरह पूर्व सांसद 10 अप्रेज को 10 बजे मूठली, 11बजे थापन, 12बजे इन्द्राणा,2बजे कुषीप, 3बजे गुड़ानाल, 4बजे पादरड़ीकला एंव 5 बजे सिवाना मुख्यालय पर ग्रामीणों से रूबरू होगें। पूर्व सांसद 11 अप्रेल व 12 अप्रेल को विधानसभा सिवाना के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आम जनता से रूबरू होगें।

पूर्व सांसद 13 अप्रेल को जैसलमेर जिले के गुहड़ा ग्रांम में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगें साथ ही आस पास के गांवों का दौरा के ग्रामीणों से रूबरू होगें। पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह 14 अप्रेल को विधालसभा क्षैत्र षिव के गांव रेडाणा में 10 बजें,11बजे बालेवा, 12 बजे फोगेरा, 1बजे दूधोड़ा, 2बजे जानसिंह की बेरी, 3बजे तिबनियार, 4बजे खारची एंव 5 बजे हरसाणी में ग्रामीणों से रूबरू होगें। इसी तरह पूर्व सांसद 15 अप्रेल को 10 बजे नीम्बला, 11बजे नागड़दा, 12बजे मौखाब, 1बजे काष्मीर, 2बजे उण्डू, 3बजे कानासर, 4बजे आरंग, 5 बजे चोचरा एंव 6 बजे भीयाड़ में आम ग्रामीणों एंव कार्यकताओं से रूबरू होगें साथ ही कर्इ सामाजिक कार्यक्रमों में भी भाग लेगें।










नगर परिषद् जैसलमेर के मास्टर प्लॉन 2031 के प्रारूप प्रकाशन पर विस्तार से चर्चा


नगर परिषद् जैसलमेर के मास्टर प्लॉन 2031 के प्रारूप प्रकाशन पर विस्तार से चर्चा
मास्टर प्लॉन के अनुरूप स्वर्ण नगरी का हो विकास
मास्टर प्लॉन प्रारूप पुस्तिका का विमोचन  
       जैसलमेर, 2 अप्रैल/ जैसलमेर नगर परिषद् के मास्टर प्लॉन 2011 से 2031 के प्रारूप प्रकाशन पर जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा मंगलवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक के दौरान विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य नगर नियोजक जयपुर एन.के. खरे ने नगर परिषद् जैसलमेर के मास्टर प्लॉन 2031के प्रावधानों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
       बैठक के दौरान जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटीनगर परिषद् के सभापति अशोक तवंरनगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तवंरपूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्लाकिशन िंसंह भाटीमुल्तानाराम बारूपाल ने मुख्य नगर नियोजक जयपुर द्वारा जैसलमेर नगर परिषद् के मास्टर प्लॉन 2031 के प्रारूप प्रकाशन पुस्तिका का विमोचन किया गया।
       मुख्य नगर नियोजक एन.के खरे ने बताया कि जैसलमेर नगर परिषद् का आगामी 20 वर्ष के विकास को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लॉन को बनाया गया है जिसमें आवासीयवाणिज्यिकऔद्योगिक,शैक्षिकअन्य राजकीय गतिविधियोंकला संस्कृति गतिविधियों एवं ऎतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लॉन का ड्रॉफ्ट तैयार किया गया है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे मास्टर प्लॉन को मुर्त रूप प्रदान करने के लिए  एक माह में सुझाव पेश करे ताकि मास्टर प्लॉन को और अधिक सुव्यवस्थित ढंग से बनाया जाकर उसका प्रकाशन करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर मास्टर प्लॉन को अन्तिम रूप प्रदान करने के लिए पुरा अमल किया जायेगा।
       इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने सुझाव दिया कि मास्टर प्लॉन में प्रत्येक गतिविधि के लिए क्षेत्र को एकरूपता प्रदान कर उन्हें चिन्हित करें ताकि हर क्षेत्र में एक रूपता के साथ विकास हो। उन्होंने मास्टर प्लॉन के अनुरूप नगर परिषद् द्वारा पालना की जानी चाहिए ताकि इस स्वर्ण नगरी का सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित ढंग से विकास हो सके।
       नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तवंर ने राज्य सरकार द्वारा ऎतिहासिक स्वर्णनगरी जैसलमेर का मास्टर प्लॉन तैयार करने पर मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार जताया एवं बताया कि यह तोहफा मिलने से इस पर्यटन नगरी का आधुनिक तरीके से विकास होगा। उन्होंने यातायात सुविधा को बेहतर बनाने के लिए मास्टर प्लॉन में पार्किग स्थलों को आरक्षित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जो भी बुद्धिजीवी या जनप्रतिनिधि सुझाव पेश करे उसको मास्टर प्लॉन में अनिवार्य रूप से जोडे जाने पर बल दिया।
       बैठक में पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला ने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है टॉउन प्लॉनर द्वारा जैसलमेर नगर परिषद् का  2011 से 2031 तक का मास्टर प्लॉन बनाया है। उन्होंने मास्टर ड्रॉफ्ट प्लॉन में अमरसागरमूलसागरबडाबागसौरों की ढाणी जियाईदरबारीसडियारआदि गांवों को सम्मिलित करने का सुझाव दिया। पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपाल ने न्यायिक क्षेत्र के लिए अलग से जमीन आरक्षर का प्रावधान करनेकब्रिस्तानशमशान के लिए भूमि चिन्हित करने का सुझाव दिया।
       पूर्व विधायक किशन सिंह भाटी ने बताया कि पूर्व में बनाए गए मास्टर प्लॉन की कडाई से पालना नही होने से पर्यटन नगरी का सुनियोजित ढंग से विकास नही हुआ है इसलिए इस बार यह ध्यान रखा जाए की इस मास्टर प्लॉन की कडाई के साथ नगर परिषद् पालना करे। पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष सुमार खां ने मेडिकल कॉलेजजैसलमेर-बाडमेर प्रस्तावित रेल लाईन को ध्यान मे रखते हुए उसके लिए भी भूमि आरक्षित करनेगैस गोदामों के लिए भी भूमि का आरक्षण करने की सलाह दी।
       बैठक में वयोवृद्ध चिंतक एवं जाने-माने साहित्य मनीषी दीनदयाल ओझा ने मास्टर प्लॉन में केचमेन्ट ऎरिये को सुरक्षित रखनेवरिष्ठ इतिहासकार नन्द किशोर शर्मा ने यहा की कला एवं संस्कृति के विरासत के लिए अलग से स्थल को आरक्षित करने एवं उसको विकसित करने का सुझाव दिया।
       बैठक में नगर परिषद् के आयुक्त जयसिंह परिहार ने सभी का स्वागत किया मास्टर प्लॉन प्रारूप के संबंध में सुझाव आमंत्रित किये। बैठक में नगर परिषद् के पार्षदगण के साथ ही यूआईटी के सचिव आर.डी बारठ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
---000---
जैसलमेर में माह अप्रैल से उचित मूल्य दुकानों पर मिलने वाली सामग्री की दरे संशोंधित
उचित मूल्य दुकानदार नवीन दरों से सामग्री उपलब्ध कराएं
       जैसलमेर, 2 अप्रैल/ समस्त उपभोक्ताओं और उचित मूल्य दुकानदारों को सूचित किया गया है कि मुख्यमंत्री  द्वारा बजट में की गई घोषणाएं (01 अप्रेल, 2013) - पीडीएस सामग्री की संशोधित दरें माह अप्रेल से आवंटित सामग्री पर 01 अप्रेल, 2013 से प्रभावी होगी। इससे पूर्व का यदि कोई स्टॉक शेष है तो उस पर पुरानी दरें ही लागू होगी।
       जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास ने बताया कि उचित मूल्य दुकानों पर बीपीएल एवं अन्त्योदय परिवारों को नवीन दर के हिसाब से 10 रूपये किलोग्राम की दर से चीन उपलब्ध होगी। पूर्व में इन परिवारों को 13.50 रू प्रति किलोग्राम चीनी उपलब्ध कराई जाती थी। इसी प्रकार एपीएल परिवारों को नवीन दर रू प्रति किलोग्राम के दर से आटा वितरित किया जायेगा। पूर्व में यह आटा 8.60 रू प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराया जाता था। इसी प्रकार बीपीएल/स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय परिवारों को नवीन संशोधित दर रू प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं वितरित किया जायेगा। जबकि पूर्व में इन परिवारों को रू प्रति किलोग्राम की दर से गेहू उपलब्ध कराया जाता था।
       उन्होंने बताया कि माह अप्रेल, 2013 का कैरोसीन उपभोक्ताओं को बिना कूपन के ही वितरण किया जाऎंगा। उन्होंने सभी दुकानदार नॉन-पीडीएस (राज ब्राण्ड की) वस्तुऎं दुकान पर पर्याप्त मात्र में उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाएगें। सभी वस्तुओं का अलग-अलग स्टॉक रजिस्टर रखा जावेगा तथा प्रत्येक माह की 10 तारीख को विक्रय व स्टॉक की सूचना इस कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।

मेवाड़ में 35 सभाएं करेंगी वसुंधरा राजे

मेवाड़ में 35 सभाएं करेंगी वसुंधरा राजे

-चारभुजा से शुरू और उदयपुर में सम्पन्न होगी वसुंधरा की सुराज संकल्प यात्रा
-राजनाथ दिखाएगें हरी झंडी और सुषमा स्वराज होगी समापन समारोह में शामिल

-जयप्रकाश माली / उदयपुर। भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा का शुभारम्भ गुरूवार को मेवाड़ के नाथ चारभुजा जी के प्रागंण से शुरू होगा और 16 अप्रेल को उदयपुर में यात्रा सम्पन्न होगी ,यात्रा के के दौरान वसुंधरा मेवाड़ में 28 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी और 35 स्थानों पर सभाओ को संबोधित करेंगी।


संकल्प यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह रवाना करेगे तथा यात्रा के समापन पर आयोजित समारोह में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज शिरकत करेगी, विपक्ष के नेता गुलाब चन्द कटारिया ने बताया कि यात्रा से जुड़ी सारी तैयारियां हो गई हैं। वसुंधरा की सुराज संकल्प यात्रा की शुरूआत 4 अप्रैल को मेवाड़ के प्रसिद्ध धाम चारभुजा जी से होगी। यात्रा 6 अप्रैल को उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में प्रवेश करेगी,यहां सभा भी होगी।

इसके बाद वसुंधरा राजे की यात्रा जसवंतगढ़, मालवा का चौराहा, देवला, सुराज, जुड़ा, जोगीवड़ होते हुए कटारिया ने बताया की आदिवासी बाहुल्य कोटड़ा में पहुंचेगी। यहां पर वसुंधरा की सभा होगी। वे रात्रि विश्राम झाड़ोल में करेगी, 7 अप्रैल को उनकी झाड़ोल में सभा होगी। इसके बाद यात्रा बाघपुरा, मादड़ी, पीपलवास, बावलवाड़ा होते हुए खेरवाड़ा पहुंचेगी और यहां पर सभा होगी। रात्रि विश्राम ऋषभदेव में होगा।

इसके बाद 8 अप्रैल को सुबह ऋषभदेव से यात्रा रवाना होकर यात्रा परसाद, चावंड होकर सलूंबर पहुंचेगी यहां पर सभा होगी। इसके बाद वसुंधरा करावली होते हुए लसाडिया पहुंच कर यहां पर सभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद यात्रा धामनिया होते हुए धरियावद पहुंचेगी। धरियावद में सभा को संबोधित कर वसुंधरा राजे रात्रि विश्राम धरियावद में करेगी, 9 अप्रैल को धरियावद से प्रस्थान करके सुराज संकल्प यात्रा मानपुर धाम होते हुए डूंगरपुर जिले में प्रवेश करेगी। जिले में जगह-जगह सभाएं होंगी।इसके बाद वसुंधरा की यात्रा 14 अप्रैल को वापस उदयपुर जिले में प्रवेश करेगी।

कानोड़ और भींडर में सभा होगी। यहां से यात्रा कीर की चौकी होते हुए चित्तौड़ जिले में प्रवेश करेगी। वसुंधरा राजे रात्रि विश्राम सांवरियाजी में करेगी। सुराज संकल्प यात्रा 16 को वापस उदयपुर जिले में प्रवेशी करेगी और फतहनगर में सभा होगी। इसके बाद मावली, डबोक, देबारी होते हुए शाम करीब 4.30 बजे वसुंधरा राजे की यात्रा उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर में सभा को संबोधित कर वसुंधरा राजे रात्रि विश्राम करेगी।

यात्रा के संयोजक राजेंद्र सिंह राठोड़ ने बताया की राजस्थान में सुराज लाने की कल्पना के साथ वसुंधरा 33 जिलों में 8458 किमी की यात्रा करेगी यह यात्रा 79 दिनों में सम्पन्न होगी,कांग्रेस की सन्देश यात्रा पर कटाक्ष करते हुए राजेंद्र सिंह ने कहा की सन्देश यात्रा बिन दूल्हें की बारात है ,और इसमें सरकारी मशीनरी का जमकर उपयोग किया जा रहा है

देवालयों में लिखे जाएँगे जल चालीसा

देवालयों में लिखे जाएँगे जल चालीसा


रेतीले बाड़मेर में होगी नव पहल , सीसीडीयू शुरू करेगा अभियान

बाड़मेर , मंदिर और गिरजे हो या चर्च या मस्जिदे यह सभी बरसो से इन्शानो के लिए आस्था के प्रतिक है । यहा हजारो लोग उम्मीदों और अपने जीवन में सफलता की कामना के लिए आते रहते है . अब यह दर लोगो में पानी को बचाने और उसके अपव्यय को का सन्देश देते नजर आएँगे . सी सी डी यू जिले के ख्यातनाम मंदिरों ,गिरजाघरो , मस्जिदों और गिरजा घरो में जल चालीसा लिखने जा रही है . इस जल चालीसा में आम जनता को इस बात की तरफ समझाईस की जाएगी की अगर जल का इसी तरह अन्धाधुन्ध दोहन चलता रहा तो वह दूर नही जब बिन पानी के मानव सभ्यता का अंत हो जायेगा . सी सी डी यू के आई ई सी कंसल्टेंट अशोक सिंह ने बताया की सरकार जिस तह आम जनता को विभिन्न जलप्रदाय से जोड़ कर साफ़ पानी मुहेया करवा रही है उसी तरह जल के अपव्यय को रोकने के लिए भी कई कार्य कर रही है जिससे आम जनता में पानी को बचाने के पार्टी जागरूकता बढे उसी क्रम में राजस्थान में पहली मर्तबा सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा बाड़मेर के ख्यातनाम मंदिरों ,गिरजाघरो , मस्जिदों और गिरजा घरो में जल चालीसा लिखे जाएँगे . हजरों लोगो की जहा भीड़ लगी रहती है उन जगहों पर सहज नजर आने वाले स्थलों का चयन कर जल चालीसा लिखे जंगे . जिससे की सहजता से लोगो द्वारा इसे पढ़ा जाये और सरकार का पानी बचाने का नारा कई लोगो तक पहुचे . सिंह के मुताबित ‘जल को जाने और पहचाने ’ अभियान का उद्देश्य जल का महत्व, संबंधित विचार, स्रोतों की बुनियादी समझ, पानी के प्रति पारंपरिक व आधुनिक दृष्टि, चुनौती व समाधान जैसे मसलों को लोगों के मध्य ले जाना है। अभियान खासतौर पर शिक्षण संस्थाओं और अन्य युवाओं के बीच पानी की बात पहुंचाने का मन रखता है। जल चालीसा इसी अभियान का मुख्य अंग होगा . सीसीड़ीयू का आईईसी अनुभाग छोटी-छोटी बुनियादी जानकारियों, पानी का काम कर रहे व्यक्तियों, संगठनों के कार्यों से जन-जन को अवगत कराने से लेकर अंतरराष्ट्रीय हो चुके पानी मुद्दों को इस अभियान में शामिल करेगा। विभिन्न स्तरीय प्रतियोगिता, अध्ययन, कार्यशाला, व्याख्यान, शिविर, प्रदर्शनी, कविता पाठ, नुक्कड़ नाटक, फिल्म-स्लाइड शो, सहित्य-पर्चे-बैज आदि का वितरण और यात्राओं के अलावा कई ज़मीनी और श्रम आधारित गतिविधियों को भी इस अभियान का हिस्सा बनाया गया है। आगामी मई, 2013 से मई, 2014 के दौरान एक विशेष अभियान ‘जल को जाने और पहचाने ’ में आम जनता के सामने रखा जायेगा इस अभियान में हर वर्ग को शामिल किया जायेगा . इतना ही नही इस अभियान की शुरुवात तो शहर से होगी लेकिन बात सरहद के आखिरी छोर तक बेठे आम आदमी तक पहुचाई जाएगी जिसमे जल चालीसा लिखना सबसे ख़ास नजर आएगा ..


यह है जल चालीसा


जल मंदिर, जल देवता, जल पूजा जल ध्यान।
जीवन का पर्याय जल, सभी सुखों की खान।।
जल की महिमा क्या कहें, जाने सकल जहान।
बूंद-बूंद बहुमूल्य है, दें पूरा सम्मान।।


जय जलदेव सकल सुखदाता,
मात पिता भ्राता सम त्राता।


सागर जल में विष्णु बिराजे,
शंभु शीश गंगा जल साजे।


इंद्र देव है जल बरसाता,
वरुणदेव जलपति कहलाता।


रामायण की सरयू मैया,
कालिंदी का कृष्ण कन्हैया।


गंगा यमुना नाम धरे जल,
जन्म-जन्म के पाप हरे जल।


ऋषिकेश है, हरिद्वार है,
जल ही काशी मोक्ष द्वार है।


राम नाम की मीठी बानी,
नदिया तट पर केवट जानी।


माता भूमि पिता है पानी,
यही कह रही है गुरबानी।


जन जन हेतु नीर ले आईं,
नदियां तब माता कहलाईं।


सूर्य देव को अर्पण जल से,
पितरों का भी तर्पण जल से।


चाहे हवन करें या पूजा,
पानी के सम और न दूजा।


चाहे नभ हो, या हो जल-थल,
जीव-जंतु की जान सदा जल।


बूंद-बूंद से भरता गागर,
गागर से बन जाता सागर।


नीर क्षीर मधु खिलता तन-मन,
नीर बिना नीरस है जीवन।


नदी सरोवर जब भर जाए,
लहरे खेती मन हरषाए।


तीन भाग जल काया भीतर,
फिर भी चाहिए पानी दिन भर।


तीरथ व्रत निष्फल हो जाएं,
समुचित जल जब हम ना पाएं।


जल बिन कैसे बने रसोई,
भोजन कैसे खाये कोई।


नदियों में जब ना होगा जल,
खाली होंगे सब के ही नल।


घटता भू जल सूखी नदियां,
जाने तो अच्छी हो दुनिया।


पाइप से हम फर्श न धोएं,
गाड़ी पर हम जल ना खोएं।


टूंटी कभी न खुल्ली छोड़ें,
व्यर्थ बहे झटपट दौड़ें।


बिन मतलब छिड़काव करें ना,
जल का व्यर्थ बहाव करें ना।


जल की सोचें, कल की सोचें,
जीवन के पल-पल की सोचें।


बड़ी भूल है भूजल दोहन,
यही बताता है भूकम्पन।


कम वर्षा है अति तड़पाती,
बिन पानी खेती जल जाती।


वर्षा जल एकत्र करेंगे,
इसी बात का ध्यान धरेंगे।


बर्तन मांजें वस्त्र खंगालें,
उस जल को बेकार न डालें।


पौधे सींचें आंगन धोलें,
कण-कण में जीवन रस घोलें।


जीवन जीवाधार सदा जल,
कुदरत का उपहार सदा जल।


धन संचय तो करते हैं सब,
जल-संचय भी हम कर लें अब।


हम सब मिल संकल्प करेंगे,
पानी कभी न नष्ट करेंगे।


सोचें जल बर्बादी का हल,
ताकि न आए संकट का कल।


सुनलें जरा नदी की कल कल,
उसमें कभी नहीं डालें मल।


जीवन का अनमोल रतन जल,
जैसे बचे बचाएं हर पल।


हरे-भरे हम पेड़ लगाएं,
उमड़-घुमड़ घन बरखा लाएं।


पेड़ों के बिन मेघ ना बरसें,
लगें पेड़ तो फिर क्यों तरसें।


जल से जीवन, जीवन ही जल,
समझें जब यह तभी बचे जल।


हम सुधरेंगे जग सुधरेगा,
बूंद-बूंद से घड़ा भरेगा।


जन जन हमें जगाना होगा,
जल सब तरह बचाना होगा।


कूएं नदियां बावड़ी, जब लौं जल भरपूर।
तब लौं जीवन सुखभरा, बरसे चहुं दिस नूर।।
जल बचाव अभियान की, मन में लिए उमंग।
आओ सब मिलकर चलें, “सीसीडीयू ” संग।।