रविवार, 28 अक्टूबर 2012

ट्रक से कुचलकर महिला की मौत


ट्रक से कुचलकर महिला की मौत


आहोर निकटवर्ती कवराड़ा गांव में शनिवार शाम को अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से घर के बाहर अनाज साफ कर रही 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कवराड़ा गांव में ग्राम सहकारी समिति के समीप एक महिला धर्मी देवी पत्नी तुलछाराम मेघवाल अपने घर के बाहर अनाज साफ कर रही थी। इस दौरान चांदराई से वलदरा की ओर जा रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक भूती गांव निवासी सांवलाराम पुत्र चेनाराम देवासी को हिरासत में लिया है। इधर, घटना के बाद पुलिस के देरी से पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा शव उठाने से मना कर दिया। सूचना के बाद आहोर थानाधिकारी नारायणलाल विश्नोई मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण शव उठाने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद जालोर से पुलिस उप अधीक्षक सत्येन्द्रपालसिंह आहोर से एसडीएम रामचंद्र गरवा व नायब तहसीलदार चुन्नीलाल प्रजापत भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। इसके बाद ग्रामीण मान गए। जिस पर पुलिस ने कवराड़ा गांव में ही पोस्टर्माटम करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जांच जारी

कवराड़ा गांव में ट्रक की टक्कर से महिला की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। समझाइश के बाद वे मान गए। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

नारायणलाल विश्नोई, थानाधिकारी, आहोर

करोड़ों की लागत से बनेगी ब्रह्म समाज की धर्मशाला


करोड़ों की लागत से बनेगी ब्रह्म समाज की धर्मशाला



राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी व फलोदी विधायक ओम जोशी ने किया लोकार्पण



 रामदेवरा  व्यक्तिगत स्वार्थों के ऊपर उठकर सार्वजनिक रूप से समाज के लिए कार्य करना अनुकरणीय एवं सराहनीय है। दिनों दिन बढ़ते एकात्मवादिता के युग में वृहद स्तर पर समाज के लिए पुण्य कार्य करना एक मिसाल है। यह उद्गार राजस्व मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने शनिवार को रामदेवरा पोकरण मार्ग पर ब्रह्मक्षत्रिय समाज की धर्मशाला के शिलान्यास समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के कुंभ के नाम से ख्याति प्राप्त बाबा रामदेव मेला अब अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुका है। ऐसे में देश विदेश से यहां दर्शनार्थ श्रद्धालु का आना होता है। ब्रह्म क्षत्रीय समाज द्वारा करोड़ों की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त धर्मशाला के निर्माण से उन्हें उच्च स्तरीय सुविधाएं सहज उपलब्ध हो पाएगी। मंत्री ने अन्य समाज से भी अधिक संख्या में आवेदन कर समाज के लिए भूमि आवंटन करवाने की अपील की। उन्होंने रामदेवसर तालाब को नहरी पानी से जोडऩे की मांग को जायज बताते हुए निजी स्तर पर मुख्यमंत्री से बात करके ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर फलोदी विधायक ओम जोशी ने बताया कि सरकारी की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने रामदेवरा आने वाले पैदलयात्रियों के लिए बाप शेखासर सीहड़ा रोड व देचू ढढू पंच पीपली रोड बनाने को राज्य सरकार की आमजन के प्रति संवेदनशीलता का परिचायक बताया। इससे पूर्व रामदेव अन्नक्षेत्र के महंत प्रेमनाथ, सरपंच भोमाराम, गादीपति राव भोमसिंह तंवर व धीनावास सरपंच परमेश्वर खत्री ने रामदेवरा विकास से संबंधित विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी त्रिलोक चंद्र वैष्णव, विकास अधिकारी छोगा राम विश्नोई, नायब तहसीलदार नारायणगिरी, थानाधिकारी हुकम सिंह शेखावत, ब्रह्म क्षत्रीय समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश मांजू, पूनम प्रकाश, पुखराज खत्री, जुगलकिशोर व्यास, पीतांबर खत्री, कमल छंगाणी, अशोक बोहरा, बायतू सरपंच भीखों देवी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग व ब्रह्म क्षत्रीय समाज के लोग उपस्थित थे।



सहयोग के लिए करोड़ों रुपए आए

रामदेवरा में धर्मशाला निर्माण में सहयोग के लिए सहयोग स्वरूप ब्रह्म क्षत्रीय समाज के लोगों ने करोड़ों रुपए दान किए। मुंबई, मद्रास, कोलकाता, हैदराबाद, बैंगलोर, हरियाणा, डीसा, दिल्ली, पंजाब अलग अलग जगहों से हजारों की संख्या में एकत्रित लोगों ने मौके पर ही लाखों का चंदा देकर लगभग दो करोड़ की राशि की घोषणा की। इस अवसर पर जयकिशन खत्री, कुंदन खत्री, पारस खत्री, सुरेश खत्री, रूकमणि देवी, सुखदेव खत्री, रामेश्वर खत्री, जितेन्द्र कुमार, पितांबरदास, कानमल भूत, राधाकिशन खत्री, गोमट सरपंच इस्माइल खां मेहर, शिक्षक नेता वेणीदान माडवा सहित कई लोग उपस्थित थे।

मां के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब


मां के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

त्रयोदशी के मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, शीश नवाकर मांगी मन्नतें
जसोल (बालोतरा) अश्विन शुक्ला त्रयोदशी शनिवार को जसोल माता राणी भटियाणी के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जसोल पहुंचे। श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। दर्शनार्थियों ने मां के दरबार में शीश नवा, कुंकुम, चुंदड़ी व प्रसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली की कामना की। दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही से मेला-सा माहौल नजर आया।

श्रद्धालुओं ने दिया राती जोगा: मन्नतें पूरी होने पर बहुत से श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में राती जोगा दिया, जिसमें सारी रात महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। त्रयोदशी शनिवार को ब्रह्ममुर्हत में मंदिर के दरवाजे खुलते ही यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां की मंगल आरती कर, शीश नवां व प्रसाद चढ़ा परिवार में जोली भर खुशहाली की कामना की। त्रयोदशी को लेकर मां की प्रतिमा का गहनों, कपड़ों व फूल-मालाओं से विशेष श्रृंगार किया गया। दिन निकलने के साथ बालोतरा सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालुओं माजीसा के भजन गाते व जयकारे लगाते मंदिर द्वार पहुंचे।






जनता की जागरूकता से अपराध मुक्तहोगा समाज : बारहट


जनता की जागरूकता से अपराध मुक्तहोगा समाज : बारहट

  गुड़ामालानी तहसील में  डिप्टी कार्यालय का उद्घाटन  
बाड़मेर गुड़ामालानी तहसील में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने शनिवार को डिप्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर तहसील परिसर में आयोजित सीएलजी की बैठक को संबोधित करते हुए एसपी बारहट ने कहा कि पुलिस के साथ-साथ आमजन को भी जागरूक रहना होगा। उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही समाज को अपराधमुक्त रखने में आमजन आगे आकर पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनता व पुलिस के बीच सामंजस्य से ही अपराध पर अंकुश लगेगा और समाज क्राइम मुक्त रहेगा। उन्होंने कहा समाज में शिक्षा के जरिए विकास को अपनाएं एवं बच्चों को सजग रहकर उच्च शिक्षा से जोडें़, इससे समाज को नई दिशा देने में कामयाबी मिलेगी। समारोह को भवानी सिंह राठौड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन, प्रधान सोहनलाल, पूर्व प्रधान ताजा राम, पर्यावरण व जीव रक्षा कमेटी के जिला महामंत्री बाबूलाल मांजू, पुलिस उप अधीक्षक अर्जुन सिंह ने भी संबोधित किया। समारोह में नगर रावल पृथ्वीराज सिंह, तहसीलदार सुनील कटेवा, सीआई गौरव अमरावत, सीडीपीओ घेवर राठौड़, उप सरपंच दिनेश शर्मा, दिलीप सिंह, एएसआई रावता राम तथा कांग्रेस कार्यकर्ता कांतिलाल सोनी मौजूद थे।

शनिवार, 27 अक्टूबर 2012

100 महिलाओं को पकाकर खाना चाहता था पुलिस अधिकारी

न्यू यॉर्क।। कोई पुलिस ऑफिसर ऐसा प्लान बना सकता है, आप हैरत में पड़ जाएंगे! न्यू यॉर्क का एक पुलिस ऑफिसर लंबे समय से 100 महिलाओं को अवन में पकाकर खाने का प्लान बना रहा था। शुक्र है कि उसके मंसूबों का समय रहते पता चल गया। उसे शुक्रवार को अरेस्ट किया गया। ई-मेल्स ने उसका सारा भांडा फोड़ दिया। अमेरिका की फेडरल अथॉरिटीज ने जानकारी दी है।

gilberto valle

पुलिस के मुताबिक न्यू यॉर्क पुलिस में तैनात जियबैर्तो वाल्ले एक शख्स से महिलाओं की किडनैपिंग कर उनके अंगों को पकाकर खाने की प्लैनिंग कर रहा था। योजना क्लोरोफॉर्म के जरिए महिलाओं को बेहोश करने और फिर वाल्ले के 28 साल पुराने किचन में लाकर उन्हें पकाने की थी। उसने वहां बड़ा सा अवन भी रखा भी था। दोनों चर्चा कर रहे थे कि अगर किसी महिला के पैर फोल्ड कर दिए जाएं तो अवन में वह पूरी तरह से समा जाएगी। इसके अलावा, ओपन फायर में धीमे-धीमे पकाए जाने के ऑप्शन पर भी वे चर्चा कर रहे थे।

बहरहाल, वाल्ले को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन इस प्लैनिंग में शामिल दूसरे शख्स को नहीं पकड़ा गया क्योंकि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। हालांकि, दोनों किसी महिला को अब तक नुकसान नहीं पहुंचा पाए।

एफबीआई की असिस्टेंट डायरेक्टर ने कहा कि यह ऐसा आरोप है जिसपर कॉमेंट करना बेहद मुश्किल है। आरोपी के खिलाफ की गई कंप्लेंट अपने आपमे सबकुछ बयान कर रही है। एफबीआई को सितंबर में वाल्ले के प्लान के बारे में पता चला। वाल्ले ने अपने होम कंप्यूटर से इस प्लान के बारे में कई महीनों तक इमेल्स और इंस्टैंट मैसेजेस के जरिए चर्चा की।

वाल्ले के कंप्यूटर से उन 100 महिलाओं का पूरा डेटाबेस मिला, जिन्हें वह अपना शिकार बनाने की योजना बना रहा था। डाटाबेस में नाम, फोटोग्राफ और पर्सनल डीटेल हर तरह का ब्यौरा था। वाल्ले ने इस डेटाबेस को तैयार करने के लिए गैरकानूनी तरीके से लॉ इंन्फोर्समेंट डेटाबेस का इस्तेमाल किया। कुछ पैसे देकर किडनैपिंग के लिए किसी एक और शख्स का इस्तेमाल करना भी उसकी योजना का हिस्सा था।

सेक्स पर पुजारी को 1 साल की जेल

सेक्स पर पुजारी को 1 साल की जेल

चंडीगढ़। हरियाणा की एक अदालत ने अंबाला जिले में एक शख्स को अपनी पत्नी से सेक्स करने पर 12 महीने की जेल की सजा सुनाई है। मामला जबरन सेक्स का था और पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

जानकारी के अनुसार पत्नी से सेक्स कर फंसा शख्स शिवपुरी एक मंदिर का पूजारी है और खर्चे को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा चल रहा है। मामला अदालत के विचाराधीन है और दोनों एक ही परिसर में अलग-अलग रह रहे हैं। इसी बीच शिवपुरी की पत्नी ने पुलिस में जबरन सेक्स का मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार एक ही परिसर में रहने वाले पति-पत्नी के बीच खर्चे को लेकर झगड़ा चल रहा है। 10 मई की रात शिवपुरी ने नशे की हालत में पत्नी से जबरन सेक्स किया। जिसके बाद युवती ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। मेडिकल रिपोर्ट में बात सच साबित हुई। इसी आधार पर कोर्ट ने पूजारी शिवपुरी को दोषी पाया और 1 साल की जेल की सजा सुना दी। हालांकि,बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

बिहार की जेलों में होंगे जिम और लाइब्रेरी

बिहार की जेलों में होंगे जिम और लाइब्रेरी
पटना। एक अनूठे प्रयोग करते हुए बिहार सरकार ने जेलों में जिम और लाइब्रेरी बनाने का फैसला लिया है। देश में ऎसा पहली बार होगा जब जेलों में जिम और लाइब्रेरी की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। कैदियों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है।

इंस्पेक्टर जर्नल आंनद किशोर का कहना है कि वे यह योजना बिहार की 8 सेन्ट्रल और 31 जिला जेलों में लागू करने वाले हैं। वर्तमान में बिहार की जेलों में लगभग 25,000 कैदी बंद है।

किशार ने यह भी बताया कि सभी सेन्ट्रल जेलों में जिम बनाने के लिए 1 लाख प्रत्येक जेल के लिए मंजूर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अगले महीने तक बिहार की जेलों में जिम और लाइब्रेरी की सुविधा प्राप्त करवा दी जाएगी।

जेल की लाइब्रेरी में धर्म,विज्ञान और मनोरंजन की किताबे होंगी।

अमरीका जा रहे इमरान को प्लेन से उतारा

अमरीका जा रहे इमरान को प्लेन से उतारा

टोरंटो। पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ इमरान खान को टोरंटो एअरपोर्ट पर अमरीकी विमान से उतारकर ड्रोन हमले के उनके विरोध के विषय में पूछताछ की गई। क्रिकेट खिलाड़ी से राजनीतिज्ञ बने इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने इसकी आलोचना की है।


न्यूयार्क जा रहे थे इमरान -

"टोरंटो सन" समाचार पत्र के मुताबिक इमरान लांग आईलैंड सिटी में धन इकट्ठा करने सम्बंधी रात्रिभोज में भाषण देने के लिए अमरीकी एअलाइन्स के विमान से टोरंटो से न्यूयार्क जा रहे थे।


एक घंटे तक हुई पूछताछ -

उन्होंने इससे पहले पाकिस्तान में चल रही हलचल के सम्बंध में ब्रैम्पटन में गुरूवार को भड़काऊ राजनीतिक भाषण दिया था। उनसे टोरंटो के "पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट" पर पूछताछ की गई। यह पूछताछ एक घंटे तक चली जिसके बाद उन्हें न्यूयार्क जाने की इजाजत दे दी गई।


रोके जाएं ड्रोन हमले -

इमरान खान ने इसकी जानकारी टि्वटर पर देते हुए शुक्रवार को लिखा,""मुझे प्लेन से उतार लिया गया और ड्रोन हमले पर मेरी राय जानने के लिए कनाडा में अमरीकी आव्रजन अधिकारियों ने पूछताछ की। ड्रोन हमला रोका जाना चाहिए।""


पर्टी ने की आलोचना -

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक इमरान ने महीने की शुरूआत में पाकिस्तान में ड्रोन हमले के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। पीटीआई के प्रवक्ता शफाकत महमूद ने इमरान से पूछताछ की आलोचना करते हुए कहा,""पीटीआई इमरान को टोरंटो हवाई अaे पर विमान से उतारने एवं ड्रोन हमले के विरोध के विषय में पूछताछ करने की कड़े शब्दों में आलोचना करती है।""


जानकारी देने से इनकार -

इस बीच अमरीकी "कस्टम एंड बार्डर प्रोटेक्शन" (सीबीपी) का कहना है कि गोपनीयता कानून की वजह से वह इस मामले से जुड़ी जानकारी साझा नहीं कर सकते।


वीजा रद्द करने के लिए दबाव डाला था -

सप्ताह की शुरूआत में फीनिक्स के "अमरीकन इस्लामिक लीडरशिप कोअलिशन" ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को पत्र लिखकर तालिबान के प्रति सद्भावपूर्ण नजरिया रखने के कारण इमरान के अमेरिकी वीजा को रद्द किए जाने का दबाव डाला था।

जैसलमेर 15 लाख की अवैध शराब बरामद

15 लाख की अवैध शराब बरामद

जैसलमेर पोकरण पुलिस ने शुक्रवार शाम नाकाबंदी कर गोमट गांव के पास अंग्रेजी अवैध शराब से भरा एक ट्रक जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार किया। ट्रक में विभिन्न ब्रांड की करीब 300 कार्टन अवैध शराब भरी हुई थी। पुलिस की ओर से ट्रक खाली कर कार्टन की गणना की जा रही है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 15 लाख रूपए बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थानाघिकारी रमेशकुमार शर्मा, उपनिरीक्षक गंगाराम चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम पोकरण-रामदेवरा रोड पर नाकाबंदी करवाई गई। करीब पांच बजे रामदेवरा की तरफ से आ रहा एक ट्रक पुलिस ने रूकवाया, तभी ट्रक का चालक व एक अन्य व्यक्ति ट्रक छोड़कर भागने लगे।

पुलिस ने उनका पीछा किया, जिसमें ट्रक चालक उपरला गांव चौहटन जिला बाड़मेर निवासी हेमाराम विश्Aोई को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रक को थाने लाकर उसकी तलाशी ली गई। आधे ट्रक में विभिन्न किस्म की करीब 300 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई पाई गई। उन्होंने बताया कि अवैध शराब हरियाणा से लाई जा रही थी तथा आगे बाड़मेर की तरफ जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बाड़मेर धला जाल के महंत द्वारकागिरी की उखड़ी सांसें


बाड़मेर समदड़ी। ग्राम पंचायत रानीदेशीपुरा सरहद स्थित बालाजी मंदिर धजा जाल के महंत द्वारिकागिरी महाराज की शुक्रवार को मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। ससे श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई। दस अक्टूबर को मंदिर में महंत पर एक जने द्वारा तलवार से किए जानलेवा हमले के बाद से वे उपचार को लेकर चिकित्सालय में भर्ती थे।

ज्ञात रहे कि 10 अक्टूबर को लुदराड़ा निवासी सुुमेरसिंह पुत्र शंकरसिंह अज्ञात बीमारी के उपचार को लेकर झाड़ा फूंक करवाने के लिए बालाजी मंदिर धजाजाल आया था। इस दौरान रात्रि में महाराज द्वारकाधीशगिरी ने सुमेरसिंह को इलाज के लिए अपने कमरे में बुलाया। बाहर से दरवाजा बंद करवा दिया।

इस दौरान सुमेरसिंह ने महाराज पर तलवार से जानलेवा हमला किया जिससे वे गंभीर घायल हो गए। उसके बाद कमरे की पीछे वाली खिड़की तोड़कर वह फरार हो गया। घटना की जानकारी पर मंदिर के श्रद्धालुओं ने घायल महाराज को उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में भर्ती करवाया। शुक्रवार सुबह दस बजे महाराज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महाराज के देवलोक गमन के समाचार सुनकर श्रद्धालुओं में शोक की लहर छा गई। शनिवार को परंपरानुसार मंदिर परिसर में महाराज को समाघि दी जाएगी।

आरोपी हिरासत
इस घटना के मुख्य आरोपी सुमेरसिंह को घटना के दूसरे दिन ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। थानाघिकारी निरंजनप्रतापसिंह ने बताया कि आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है।

कैबिनेट में फेरबदल से पहले इस्‍तीफों की झड़ी!

नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट में रविवार को प्रस्‍तावित फेरबदल से पहले मंत्रियों के इस्‍तीफों की झड़ी सी लग गई है। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के इस्तीफे के बाद शनिवार को छह और केंद्रीय मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया। इनमें अंबिका सोनी, सुबोधकांत सहाय, मुकुल वासनिक, महादेव खंडेला, विंसेंट पाला और अगाथा संगमा शामिल हैं। राष्‍ट्रपति ने अब तक सात मंत्रियों के इस्‍तीफे मंजूर कर लिए हैं।
कैबिनेट में फेरबदल से पहले इस्‍तीफों की झड़ी! 
इस बीच, पवन बंसल से संसदीय कार्यमंत्री का पदभार लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ को संसदीय कार्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। बंसल के पास जल संसाधन मंत्रालय का ही काम रह गया है। हालांकि, इन खबरों की आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं हुई है।

इन इस्तीफों के मद्देनजर मनमोहन सिंह की कैबिनेट में बड़े पैमाने पर फेरबदल की संभावना लग रही है, जिससे न सिर्फ सरकार बल्कि कांग्रेस पार्टी की सूरत भी बदल सकती है। उम्मीद है कि मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश रवाना होने से पहले रविवार को सुबह लगभग 10 बजे अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे और कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल करेंगे। एक और प्रस्ताव के बाबत अटकलें लगाई जा रही हैं जिसके तहत राहुल गांधी को कांग्रेस में महासचिव के मौजूदा पद से तरक्की देकर कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। एनसीपी कोटे से अगाथा संगमा का हटना भी तय माना जा रहा है।

वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा देश के नए विदेश मंत्री बन सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के इस्तीफे के बाद खाली हुई कुर्सी पर आनंद शर्मा के बैठने का रास्ता साफ हो गया है। सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक आनंद शर्मा की जगह डी. पुरंदेश्वरी देश की नई वाणिज्य मंत्री तो दक्षिण के सुपरस्टार चिरंजीवी के देश के नए पर्यटन मंत्री बनने की पूरी संभावना है। पेट्रोलियम मंत्रालय में भी फेरबदल हो सकता है। केंद्रीय खेल राज्य मंत्री अजय माकन और रेल राज्य मंत्री के.एच. मुनियप्पा का प्रमोशन कर दोनों को कैबिनेट रैंक दिए जाने की संभावना है। माकन को सूचना एवं प्रसारण मंत्री का प्रभार सौंपा जा सकता है। अबु हसन खान चौधरी, सूर्यप्रकाश रेड्डी तारिक अनवर और के. कृपारानी को मंत्री बनाया जा सकता है। ये सभी रविवार को शपथ ले सकते हैं।

संघ का ऐलान, RSS गडकरी का गॉडफादर नहीं

संघ का ऐलान, RSS गडकरी का गॉडफादर नहीं

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी का गॉडफादर होने से इनकार करते हुए आरएसएस ने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर भाजपा नेता को पद पर बने रहने या हटाने का निर्णय पार्टी को लेना है।
Image Loading 
संघ को गडकरी का गॉडफादर कहे जाने और भ्रष्टाचार के आरोप के मददेनजर उन्हें हटाने के बारे में संघ के शीर्ष नेतृत्व में दूसरे क्रम के नेता जोशी ने कहा आप मीडिया के लोग ऐसा कहते है। ऐसा नहीं है। गडकरी पर जो आरोप लगे हैं उनके आधार पर उन्हें पद छोड़ने की दरकार नहीं है। गडकरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहना है या उन्हें हटाना है इसका फैसला भाजपा को करना है।आरोग्य भारती के एक कार्यक्रम में आये जोशी ने संवाददाताओं से कहा गडकरी को बनाये रखना या हटाना यह हमारा विषय नहीं है। इसका फैसला भाजपा को करना है। यह भाजपा का अंदएनी मामला है। गडकरी ने स्वयं कहा है कि उन पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।
भ्रष्टाचार का आरोप लगने पर वरिष्ठ नेता लालकष्ण आडवाणी और पूर्व अध्यक्ष बंगाए लक्ष्मण के पद छोड़ने का दबाव बनाने और गडकरी मामले में दोहरा मापदंड के सवाल पर जोशी ने कहा यह संघ का विषय नहीं है। इसका जवाब गडकरी और भाजपा को देना चाहिए।

भाजपा और संघ के बीच संबंध के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा दोनों अलग अलग संगठन हैं। गडकरी की मालिकाना कंपनी पूर्ति समूह में संघ के नेताओं के निवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा संघ का इससे कोई संबंध नहीं है। संघ से जुडे लोगों को जहां अच्छा समझें, किसी भी संगठन में शामिल होने की स्वतंत्रता हैं।

बाड़मेर।जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रवीवार को

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रवीवार को 

बाड़मेर। नईदिल्‍ली में कांग्रेस की प्रस्‍तावित महारैली को देखते हुए उप मुख्‍य सचेतक रतन देवासी और जिला सह प्रभारी भीखाराम की अध्‍यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक का आयोजन रविवार 11 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में किया जाएगा।

जिला अध्‍यक्ष फतेह खान ने बताया कि आगामी 4 नवंबर को दिल्‍ली में कांग्रेस की राष्‍ट्रीय स्‍तर की रैली आयोजित की जाएगी। जिसमें बाड़मेर से अधिक से अधिक संख्‍या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दिल्‍ली ले जाने की तैयारी की जा रही है। इस संबध में विचार विर्मश करने के लिए उप मुख्‍य सचेतक रतन देवासी और जोधपुर संभाग सह प्रभारी भीखाराम की अध्‍यक्षता रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

फतेह मोहम्‍मद ने बताया कि इस बैठक में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, समस्‍त प्रधान, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, पालिकाध्‍यक्ष और वरिष्‍ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होगें।

जैसलमेर शांति भंग के दो आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर शांति भंग के दो आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने शनिवार को दो जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया .पुलिस ने की टेलीफोन ईतला मिली कि जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर परिसर मे दो व्यक्ति शराब पीकर आपस मे झगड रहे है। जिस ईतला पर थाना से नरेश कुमार मुआ 44 मय जाब्ता कानि0 गंगा सिंह न0 105, कानि0 केवलचंद, मय सरकारी जीप आरजे 15 यु 743 चालक तुलछा राम न0 528 के रवाना होकर जवाहिर चिकित्सालय पहुंच तो दो व्यक्ति आपस मे शराब के नशे में झगड रहे हुमिया पुत्र किशोर कुमार जाति हरीजन नि0 कल्लु की हटटो जैसलमेर व दुसरे ने अपना नाम हडमाना राम पुत्र टीकमचंद जाति हरीजन नि0 गिरी थाना सेंदडा जिला पाली हाल कल्लु की हटटो जैसलमेर को 151,107 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया

जैसलमेर जेठानी पर केरोसिन डालकर जलाकर मारने वाली देवरानी गिरफ्तार



जेठानी पर केरोसिन डालकर जलाकर मारने वाली देवरानी गिरफ्तार 

न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया
जैसलमेर जिले ले पोकरण थाना क्षेत्र में गुरूवार को  श्रीमति कमला देवी पत्नि रूपाराम जाति लौहार उम्र 55 साल निवासी रामदेवरा ने बमुकाम सीएचसी पोकरण जैर ईलाज बयान किया कि कुछ जलाने की लकड़िया पड़ी थी जो मैने ले ली थी, तब इसी बात को लेकर गुरूवार को सुबह मेरी देवरानी श्रीमति जेठी देवी पत्नि चौथाराम लौहार निवासी रामदेवरा ने मुझे गालिया देते हुए झगड़ा किया। व मुझे कहा कि तेरे बच्चो को मैं मार दुंगी तेरे को केरोसिन डालकर मार दुंगी। इतना कहते हुए मेरे पर कैरोसिन डालकर मुझे तिल्ली से आग लगायी जिससे मैं जल गई। जेठी के अलावा मेरे साथ झगड़ा करने वाला कोई नही था। वगैरा कमला देवी के बयान पर अपराध जुर्म धारा 307 भादस का पाया जाने पर पुलिस थाना रामदेवरा में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया जाकर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर को उक्त घटना की जानकारी दी गई। जिस पुलिस अधीक्षक द्वारा वृताधिकारी वृत पोकरण कल्याणमल बंजारा एवं हुकमसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा को उक्त मुकदमा में गहनता से अनुसंधान करने के निर्देश दिये गये। दौराने अनुसंधान पुलिस को सुचना मिली की जलने से घायल कमला देवी का जैर ईलाज दिनांक 26.10.2012 को जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में मृत्यु होने पर हुकमिंसह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा मय जाब्ता द्वारा मृतका के कथनो अनुसार मुल्जिम श्रीमति जेठीदेवी पत्नि स्वं चौथाराम जाति लौहार निवासी रामदेवरा को दस्तयाब कर लाई जिससे पुछताछ करने पर मुलजिमा द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर धारा 302 भादस में जेठीदेवी को गिरफ्तार कर आज को न्यायालय में पेश किया गया जॅहा से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।