रविवार, 28 अक्टूबर 2012

मां के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब


मां के दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

त्रयोदशी के मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, शीश नवाकर मांगी मन्नतें
जसोल (बालोतरा) अश्विन शुक्ला त्रयोदशी शनिवार को जसोल माता राणी भटियाणी के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जसोल पहुंचे। श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। दर्शनार्थियों ने मां के दरबार में शीश नवा, कुंकुम, चुंदड़ी व प्रसाद चढ़ाकर परिवार में खुशहाली की कामना की। दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही से मेला-सा माहौल नजर आया।

श्रद्धालुओं ने दिया राती जोगा: मन्नतें पूरी होने पर बहुत से श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में राती जोगा दिया, जिसमें सारी रात महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। त्रयोदशी शनिवार को ब्रह्ममुर्हत में मंदिर के दरवाजे खुलते ही यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां की मंगल आरती कर, शीश नवां व प्रसाद चढ़ा परिवार में जोली भर खुशहाली की कामना की। त्रयोदशी को लेकर मां की प्रतिमा का गहनों, कपड़ों व फूल-मालाओं से विशेष श्रृंगार किया गया। दिन निकलने के साथ बालोतरा सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालुओं माजीसा के भजन गाते व जयकारे लगाते मंदिर द्वार पहुंचे।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें