रविवार, 28 अक्टूबर 2012

जनता की जागरूकता से अपराध मुक्तहोगा समाज : बारहट


जनता की जागरूकता से अपराध मुक्तहोगा समाज : बारहट

  गुड़ामालानी तहसील में  डिप्टी कार्यालय का उद्घाटन  
बाड़मेर गुड़ामालानी तहसील में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने शनिवार को डिप्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर तहसील परिसर में आयोजित सीएलजी की बैठक को संबोधित करते हुए एसपी बारहट ने कहा कि पुलिस के साथ-साथ आमजन को भी जागरूक रहना होगा। उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही समाज को अपराधमुक्त रखने में आमजन आगे आकर पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनता व पुलिस के बीच सामंजस्य से ही अपराध पर अंकुश लगेगा और समाज क्राइम मुक्त रहेगा। उन्होंने कहा समाज में शिक्षा के जरिए विकास को अपनाएं एवं बच्चों को सजग रहकर उच्च शिक्षा से जोडें़, इससे समाज को नई दिशा देने में कामयाबी मिलेगी। समारोह को भवानी सिंह राठौड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन, प्रधान सोहनलाल, पूर्व प्रधान ताजा राम, पर्यावरण व जीव रक्षा कमेटी के जिला महामंत्री बाबूलाल मांजू, पुलिस उप अधीक्षक अर्जुन सिंह ने भी संबोधित किया। समारोह में नगर रावल पृथ्वीराज सिंह, तहसीलदार सुनील कटेवा, सीआई गौरव अमरावत, सीडीपीओ घेवर राठौड़, उप सरपंच दिनेश शर्मा, दिलीप सिंह, एएसआई रावता राम तथा कांग्रेस कार्यकर्ता कांतिलाल सोनी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें