नकली इंजेक्शन मामला
होलसेल भंडार महाप्रबंधक कविया निलंबित
जोधपुर सहकारिता विभाग ने जोधपुर होलसेल भंडार के काउंटर पर नकली इंजेक्शन मेरोसुल, मेरोसीडी, सेलोपेन की बिक्री मामले में भंडार महाप्रबंधक भवानीसिंह कविया को निलंबित किया है। साथ ही 16 सीसीए के तहत चार्जशीट देने के लिए जांच प्रस्तावित की है। विभाग के उपशासन सचिव महेशचंद्र द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि सहकारिता अधिनियम की धारा 55 के तहत करवाई गई जांच व परिणाम के निर्देश (5 अक्टूबर) के अनुसार कविया की ओर से अनियमितता पाई गई है। इसके आधार पर ही यह कार्रवाई हुई है। गौरतलब है कि नकली मेरोसुल, मेरोसीडी, सेलोपेन इंजेक्शन बिकने के मामले को लेकर सहकारिता मंत्री परसादीलाल मीणा ने जांच के आदेश दिए थे। संयुक्त रजिस्ट्रार जवाहरलाल परिहार व जयपुर द्वारा करवाई जांच के आधार पर बुधवार को ही भंडार के सात फार्मासिस्टों को निलंबित किया गया था। जांच में प्रबंधन की अनियमितताएं सामने आई थीं। महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी आरपी ओझा को सौंपा गया है। कविया का मुख्यालय जयपुर किया गया है।
होलसेल भंडार महाप्रबंधक कविया निलंबित
जोधपुर सहकारिता विभाग ने जोधपुर होलसेल भंडार के काउंटर पर नकली इंजेक्शन मेरोसुल, मेरोसीडी, सेलोपेन की बिक्री मामले में भंडार महाप्रबंधक भवानीसिंह कविया को निलंबित किया है। साथ ही 16 सीसीए के तहत चार्जशीट देने के लिए जांच प्रस्तावित की है। विभाग के उपशासन सचिव महेशचंद्र द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि सहकारिता अधिनियम की धारा 55 के तहत करवाई गई जांच व परिणाम के निर्देश (5 अक्टूबर) के अनुसार कविया की ओर से अनियमितता पाई गई है। इसके आधार पर ही यह कार्रवाई हुई है। गौरतलब है कि नकली मेरोसुल, मेरोसीडी, सेलोपेन इंजेक्शन बिकने के मामले को लेकर सहकारिता मंत्री परसादीलाल मीणा ने जांच के आदेश दिए थे। संयुक्त रजिस्ट्रार जवाहरलाल परिहार व जयपुर द्वारा करवाई जांच के आधार पर बुधवार को ही भंडार के सात फार्मासिस्टों को निलंबित किया गया था। जांच में प्रबंधन की अनियमितताएं सामने आई थीं। महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी आरपी ओझा को सौंपा गया है। कविया का मुख्यालय जयपुर किया गया है।