शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2012

पुलिस अधीक्षक द्वारा रामदेवरा थाना का विधिवत उद्घाटन


पुलिस अधीक्षक द्वारा रामदेवरा थाना का विधिवत उद्घाटन


जैसलमेर जगत विख्यात  बाबा रामदेव मंदिर स्थल रामदेवरा में शुक्रवार को नया थाना खुल गया .पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के 14वें पुलिस थाना रामदेवरा का विधिवत उद्घाटन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना रामदेवरा के उद्घाटन के समय विपिन शर्मा वृताधिकारी वृत पोकरण, रमेश शर्मा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण, हुकमसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस रामदेवरा व गॉव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा गॉव के उपस्थित गणमान्य व्यक्ति को रामदेवरा में पुलिस थाना का उद्घाटन होने की शुभकामनाऐ दी तथा सभी गॉव वासियों से से अपील की कि वह पुलिस का हरसम्भव सहयोग करे। पुलिस भी आपकी सुरक्षा के लिए हर वक्त तैयार रहेगी तथा पुलिस अपने ॔॔ आम जन में विश्वास, अपराधियो मे डर ॔॔ ध्येय पर हमेशा कायम रहेगी।

’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें