जैसलमेर अंतरराज्य गिरोह का पर्दाफाश,
गिरोह के पॉचों सदस्य पुलिस की गिरफ्त में
लुट के शातिर आरोपीयों ने उगले राज
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए लूट के अंतराज्य गिरोह को पकड़ा .इस गिरोह ने वाहनों और वाहन चालकों को लूटने की कई वारदातों को अंजाम दिया .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बताया की जिले में पचीस सितम्बर को रणजीत पुत्र श्री लेखराम जाति विश्नोई निवासी सतेरण पुलिस थाना श्री बालाजी जिला नागौर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश कि कि मेरी गाड़ी जायलो आरजे 07 युए 1812 रंग सिल्वर की थी मैं नोखा वर्क शॉप में शीट कवर बनवा रहा था तब मेरे पास पॉच आदमी आये व मेरे को गाड़ी बेचने के बारे में पुछा तब मैने कहा कि गाड़ी बैच दुगा गाड़ी का सौदा सात लाख रूपये में गाड़ी बेचती तय हो जाने के बाद उन्होने कहा कि हमारे को रामदेवरा जाना है व वापस आकर आपको पैसे दे देंगे। व गाड़ी ले लेगे सौदा तय हो जाने के बाद हम गाड़ी लेकर रामदेवरा के लिये रवाना हो गये करीब 7 बजे हम रामदेवरा पॅहुचे व होटल हिंगलाज में रूके मेरे को उन्होने अपने कमरे में बुलाया व ठण्डा पिलाया ठण्डे में कोई निशला पदार्थ मिला होने के कारण मुझे बैहोशी आ गई। व उक्त आदमी मेरी गाडी व गाड़ी के साथ गाड़ी के सारे मुल कागजात फाईल 31000 रूपये मेरा पर्स जिसमें 600 रूपये एटीएम चैक बुक ओरियन्ट बैंक की पैन कार्ड लाईसैंस वोटर कार्ड कानो की बाली दो मोबाईल तीन सिम लेकर चले गये वगैरा पर पुलिस थाना रामदेवरा में मुकदमा दर्ज किया जाकर मुकदमे की सुचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए, वृताधिकारी वृत पोकरण एवं थानाधिकारी रामदेवरा हुकमसिंह को उक्त मुकदमे में मतलुब लूटरो को पकडने के लिए आदेश दिये गये। जिस पर विपीन शर्मा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन में हुकमसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में मगाराम स0उ0नि0, चनणाराम हैड कानि0, जगमालसिंह कानि0, सुरेश कानि0, नारायणदान, जगदान, भागीरथ व फरसाराम की टीम गठित कर वाहन व शातिर बदमाशान की तलाश प्रारम्भ की गई। दौराने अनुसंधान पता चला कि मुल्जिमान हिंगलाज होटल रामदेवरा में रूके जहॉ पर आई डी पु्रफ निर्मल का दिया था जिस पर हुकमसिंह थानाधिकारी रामदेवरा ने ऐलनाबाद हरियाणा पहॅुच निर्मल से अनुसंधान किया तो पाया गया कि उक्त मुल्जिमान निर्मल की इनोवा गाड़ी किराये पर सालासर तक ले गये व कोल्ड ड्कि में निशला पदार्थ पिलाकर इनोवा गाड़ी को लुट कर ले गये थे जिस पर मुकदमा हाजा के मुस्तगीस व निर्मल की निशादेही पर तलाश की गई। तो वारदात मुल्जिम सुरेन्द्र उर्फ छींदा पुत्र श्री सादासिंह जाति जट सिख उम्र 33 साल पैशा मजदुरी निवासी माडीउदो के पु0 था0 खालडा जिला तरणतारण राज्य पंजाब, इन्साफ अली उर्फ राज पुत्र श्री खुदाबक्स जाति मुसलमान उम्र 23साल पैशा ड्राईवरिंग निवासी नवा पु0 था0 हनुमानग जंक्शन जिला हनुमानग, देवेन्द्रसिंह उर्फ जसवीरसिंह उर्फ जसी उर्फ गांधी पुत्र कश्मीरसिंह जाति जटसिख उम्र 28 साल पैशा मजदुरी निवासी कश्मीरसिंह की ाणी रणजीतग पु0 था0 मुक्तसर सदर जिला मुक्तसर राज्य पंजाब, मलकीयत सिंह उर्फ रिंकु पुत्र श्री रूमाल सिंह जाति रायसिख उम्र 22 साल पैशा मजदुरी निवासी धक्का बस्ती वार्ड नं0 21 नई मण्डी पु0था0 घडसाना जिला गंगानगर व आकाश उर्फ प्रकाश उर्फ बिटु पुत्र संजीव कुमार जाति माली उम्र 19 साल पैशा ड्राईवरिंग निवासी नवा पु0था0 हनुमानग जंक्शन जिला हनुमानग द्वारा करना पाया गया। जिस पर उक्त मुल्जिमानों को हुकमसिंह थानाधिकारी मय जाब्ता ने दस्तयाब कर पुछताछ की तो उपरोक्त मुल्जिमानों ने वारदात करना स्वीकार किया उक्त पॉचो मुल्जिमान शातिर गैंग है। उपरोक्त पॉचो मुल्जिमानों के विरूद्व जिला सीकर मुल्जिम सुरेन्द्र उर्फ छींदा के विरूद्व ऐलनाबाद, सिरसा, सीकर, लुणकरणसर, सुरतग, हिसार राजस्थान, पंजाब व हरियाणा आदि जिलो में लग्जरी वाहनो को किराये पर कर कोल्ड डि्क्स में नशिला पदार्थ पिलाकर वाहनो को लुंट कर ले जाते थे वर्तमान में मुल्जिम पुलिस रिमाण्ड पर है। पुछताछ जारी है।
लुट के शातिर आरोपीयों ने उगले राज
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए लूट के अंतराज्य गिरोह को पकड़ा .इस गिरोह ने वाहनों और वाहन चालकों को लूटने की कई वारदातों को अंजाम दिया .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बताया की जिले में पचीस सितम्बर को रणजीत पुत्र श्री लेखराम जाति विश्नोई निवासी सतेरण पुलिस थाना श्री बालाजी जिला नागौर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश कि कि मेरी गाड़ी जायलो आरजे 07 युए 1812 रंग सिल्वर की थी मैं नोखा वर्क शॉप में शीट कवर बनवा रहा था तब मेरे पास पॉच आदमी आये व मेरे को गाड़ी बेचने के बारे में पुछा तब मैने कहा कि गाड़ी बैच दुगा गाड़ी का सौदा सात लाख रूपये में गाड़ी बेचती तय हो जाने के बाद उन्होने कहा कि हमारे को रामदेवरा जाना है व वापस आकर आपको पैसे दे देंगे। व गाड़ी ले लेगे सौदा तय हो जाने के बाद हम गाड़ी लेकर रामदेवरा के लिये रवाना हो गये करीब 7 बजे हम रामदेवरा पॅहुचे व होटल हिंगलाज में रूके मेरे को उन्होने अपने कमरे में बुलाया व ठण्डा पिलाया ठण्डे में कोई निशला पदार्थ मिला होने के कारण मुझे बैहोशी आ गई। व उक्त आदमी मेरी गाडी व गाड़ी के साथ गाड़ी के सारे मुल कागजात फाईल 31000 रूपये मेरा पर्स जिसमें 600 रूपये एटीएम चैक बुक ओरियन्ट बैंक की पैन कार्ड लाईसैंस वोटर कार्ड कानो की बाली दो मोबाईल तीन सिम लेकर चले गये वगैरा पर पुलिस थाना रामदेवरा में मुकदमा दर्ज किया जाकर मुकदमे की सुचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए, वृताधिकारी वृत पोकरण एवं थानाधिकारी रामदेवरा हुकमसिंह को उक्त मुकदमे में मतलुब लूटरो को पकडने के लिए आदेश दिये गये। जिस पर विपीन शर्मा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन में हुकमसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में मगाराम स0उ0नि0, चनणाराम हैड कानि0, जगमालसिंह कानि0, सुरेश कानि0, नारायणदान, जगदान, भागीरथ व फरसाराम की टीम गठित कर वाहन व शातिर बदमाशान की तलाश प्रारम्भ की गई। दौराने अनुसंधान पता चला कि मुल्जिमान हिंगलाज होटल रामदेवरा में रूके जहॉ पर आई डी पु्रफ निर्मल का दिया था जिस पर हुकमसिंह थानाधिकारी रामदेवरा ने ऐलनाबाद हरियाणा पहॅुच निर्मल से अनुसंधान किया तो पाया गया कि उक्त मुल्जिमान निर्मल की इनोवा गाड़ी किराये पर सालासर तक ले गये व कोल्ड ड्कि में निशला पदार्थ पिलाकर इनोवा गाड़ी को लुट कर ले गये थे जिस पर मुकदमा हाजा के मुस्तगीस व निर्मल की निशादेही पर तलाश की गई। तो वारदात मुल्जिम सुरेन्द्र उर्फ छींदा पुत्र श्री सादासिंह जाति जट सिख उम्र 33 साल पैशा मजदुरी निवासी माडीउदो के पु0 था0 खालडा जिला तरणतारण राज्य पंजाब, इन्साफ अली उर्फ राज पुत्र श्री खुदाबक्स जाति मुसलमान उम्र 23साल पैशा ड्राईवरिंग निवासी नवा पु0 था0 हनुमानग जंक्शन जिला हनुमानग, देवेन्द्रसिंह उर्फ जसवीरसिंह उर्फ जसी उर्फ गांधी पुत्र कश्मीरसिंह जाति जटसिख उम्र 28 साल पैशा मजदुरी निवासी कश्मीरसिंह की ाणी रणजीतग पु0 था0 मुक्तसर सदर जिला मुक्तसर राज्य पंजाब, मलकीयत सिंह उर्फ रिंकु पुत्र श्री रूमाल सिंह जाति रायसिख उम्र 22 साल पैशा मजदुरी निवासी धक्का बस्ती वार्ड नं0 21 नई मण्डी पु0था0 घडसाना जिला गंगानगर व आकाश उर्फ प्रकाश उर्फ बिटु पुत्र संजीव कुमार जाति माली उम्र 19 साल पैशा ड्राईवरिंग निवासी नवा पु0था0 हनुमानग जंक्शन जिला हनुमानग द्वारा करना पाया गया। जिस पर उक्त मुल्जिमानों को हुकमसिंह थानाधिकारी मय जाब्ता ने दस्तयाब कर पुछताछ की तो उपरोक्त मुल्जिमानों ने वारदात करना स्वीकार किया उक्त पॉचो मुल्जिमान शातिर गैंग है। उपरोक्त पॉचो मुल्जिमानों के विरूद्व जिला सीकर मुल्जिम सुरेन्द्र उर्फ छींदा के विरूद्व ऐलनाबाद, सिरसा, सीकर, लुणकरणसर, सुरतग, हिसार राजस्थान, पंजाब व हरियाणा आदि जिलो में लग्जरी वाहनो को किराये पर कर कोल्ड डि्क्स में नशिला पदार्थ पिलाकर वाहनो को लुंट कर ले जाते थे वर्तमान में मुल्जिम पुलिस रिमाण्ड पर है। पुछताछ जारी है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें